Ae Dil Hai Mushkil Shayari – दोस्तों बहुत से लोंग जब अपने प्यार को किसी ने किसी वजह से न प पते तब वह बहुत नाराज हो जाते उस समय उनका दिल टूट जाता है। लेकिन जरूरी नहीं की आप अगर अपने इस प्यार को नहीं प सके तो जीवन मे आप किसी का साथ नहीं प सकते है।
क्योंकि इस जीवन मे सबको भगवान ने बनाया और सभी जोड़ी भी भगवान ने बनाई है इस कारण अगर आप ये सोच रहे की इस जीवन मे मुझे अपना प्यार मिलना मुमकिन नहीं तो आप गलत हो क्योंकि अगर आप इस संसार मे आए तो आपका साथ निश्चित होता है।
इस लिए अब हम आपको कुछ Ae Dil Hai Mushkil Shayari आपको सुनाएंगे जो सुनने मे आपको बहुत पसंद आएंगी और जो बहुत ज्यादा आपके दिल को भी छु ले गई तो आइए सुरू करे यह Shayari of Ae Dil Hai Mushkil बिना परेशानी।
Ae Dil Hai Mushkil Shayari Images
अब आइए आपको पढ़ना चालू कर रहे यह Ae Dil Hai Mushkil Shayari Images बस आप एक एक कर सभी शायरी को मन लगा के सुनए ये आपको आपके सभी दुख दर्द को दूर कर देगी क्योंई हमने ये सभी Ae Dil Hai Mushkil Shayari बहुत खोज बिन के आपके लिए प्रस्तुत किया है।
कभी ख्वाबों में उसका आना,
कभी दिल को धड़का जाना,
मुझे बहुत याद आता है,
उसका मुझे शिद्दत से चाहना.,
उसकी चाहत के आगे,
सारा जहाँ कम पड़ जाता है,
मै जब भी याद करूँ उसे,
वो मेरे पास चला आता है.,
जान मेरी थी जो छोड़ कर चली गयी,
जिसे जोड़ा मैने वो मुझे तोड़ कर चली गयी.,
ख्वाब में मेरे ना आया करो,
मुझे सोते हुए ना जगाया करो,
अब लौट कर तो तुम्हें आना नहीं
अपने होने का एहसास न दिलवाया करो.,
कुछ लम्हें बीत जाते हैं,
उनकी यादें रह जाती है,
दिल में कुछ बातें रह जाती हैं,
उनके बिना अकेले रातें रह जाती हैं.,
मेरा आसमान ढूंढें तेरी ज़मीं,
हर कमी को है तू लाज़मी.,
हूँ मैं परवाना मगर कोई शमा तो हो रात तो हो,
जान देने को हूँ हाजिर मगर कोई बात तो हो.,
बात बस से निकल चली है,
दिल की हालत संभल चली है,
अब जनून हद से बढ़ चला है,
अब तबियत निहाल हो चली है.,
अगर बाज़ी इश्क़ की बाज़ी है,
तो जो चाहे लगा लो दिल के सिबा,
तो अगर जीत गए तो क्या कहना,
अगर हारे भी तो बाज़ी मात नहीं.,
तुम्हारा नाम लेने से मुझे सब जान जाते हैं,
मैं वो खोई हुई इक चीज हूँ जिसका पता तुम हो.,
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है अक्सर सीने से लगाने वाले.,
उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं,
ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी.,
ना जाने कौन सी दौलत हैं कुछ लोगों के लफ़्जों में,
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं.,
हमसे भी पूछ लो कभी हाल-ए-दिल हमारा,
कभी हम भी कह सकें की दुआ है आपकी.,
जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता,
जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता,
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता.,
अभी तक मौजूद हैं इस दिल पर तेरे कदमों के निशान,
हमने तेरे बाद किसी को इस राह से गुजरने नहीं दिया.,
आज फिर मौसम नम हुआ, मेरी आँखों की तरह,
शायद बादलों का भी दिल, किसी ने तोड़ा होगा.,
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में,
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको.,
ना दिल से होता है, ना दिमाग से होता है,
ये प्यार तो इत्तेफ़ाक़ से होता है,
पर प्यार करके प्यार ही मिले,
ये इत्तेफ़ाक़ भी किसी-किसी के साथ होता है.,
धड़कते दिल की आवाज तुम हो,
सब से ज्यादा कुछ खास तुम हो,
हर पल एहसास होता है इतना,
जेसे मेरे दिल के पास तुम हो.,
मेरे दिल की धड़कनो को,
तूने दिल बर धड़कना सीखा दिया,
जब से मिली है मोहब्बत तेरी मेरे दिल को,
गम में भी हंसना सीखा दिया.,
उसके सिवा किसी और को,
चाहना मेरे बस में नहीं है,
ये दिल उसका है,
अपना होता तो और बात होती.,
आज भी कितना नादान है,
दिल समझता ही नहीं,
बाद बरसों के उन्हें देखा,
तो दुआएं मांग बैठ.,
तुम चाहे बंद कर लो दिल के दरवाजे सारे,
हम दिल मे उतर आएंगे कलम के सहारे.,
दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम,
जब तक सास है मेरे साथ रहोगी तुम.,
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है.,
इस दिल की सरहद को पार न करना,
नाज़ुक है मेरा दिल इस पर वार न करना,
खुद से बढ़कर भरोसा किया है तुम पर,
इस भरोसे को तुम बेकार न करना.,
इक छोटी सी ही तो हसरत है,
इस दिल ए नादान की,
कोई चाह ले इस कदर,
कि खुद पर गुमान हो जाए.,
हम ने सीने से लगाया,
दिल न अपना बन सका,
मुस्कुरा कर तुम ने देखा,
दिल तुम्हारा हो गया.,
फिर वही दिल की गुज़ारिश,
लेकिन फिर वही उनका ग़ुरूर,
फिर वही उनकी शरारत,
फिर वही मेरा कुसूर.,
ae dil hai mushkil shayari book
दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना,
खामोश से रहने लगे है तुम्हारे बिना,
जल्दी लौट के आ जाओ अब,
वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना.,
तू ही बता ए दिल कि तुझे समझाऊं कैसे,
जिसे चाहता है तू उसे नज़दीक लाऊँ कैसे,
यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा,
मगर उस एहसास को ये एहसास दिलाऊं कैसे.,
ना तसवीर है तुम्हारी जो दीदार किया जाये,
ना तुम हो मेरे पास जो प्यार किया जाये,
ये कौन सा दर्द दिया है तुमने ऐ सनम,
ना कुछ कहा जाये ना तुम बिन रहा जाये.,
शायरी लिखना कौन जाने,
शायरी तो खुद-बा-खुद बन जाती है,
जब दिल भर आता है तो,
कलम खुद-बा-खुद चल जाती है.,
पलकों से रास्ते के कांटे हटा देंगे,
फूल तो क्या हम अपना दिल बिछा देंगे,
टूटने न देंगे हम इस प्यार को कभी,
बदले में हम खुद को मिटा देंगे.,
ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से,
इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा,
टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथो से,
किसने तोड़ा ये भी किसी से कह नहीं पयेगा.,
दिल में हर बात आज भी वही है,
ज़ाहिर है तुझ पे मेरा हक़ नहीं है,
देखते देखते यु मंज़र बदल गया,
तू मेरा होकर भी मेरा नहीं है.,
यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
बस दिलों मे प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए.,
ज़िंदगी तेरे बिना अब कटती नहीं है,
तेरी याद मेरे दिल से मिटती नही,
तुम बसे हो मेरी निगाहो में,
आँखो से तेरी सूरत हटती नही.,
भले ही चले जाओ दूर हमसे,
तेरी यादों को हमनें महफूज़ रखा है,
लौटकर आओगे उम्मीद है दिल को,
दरवाजा इस दिल का खुला रखा है.,
न हम रहे दिल लगाने के काबिल,
न दिल रहा ग़म उठाने के काबिल,
लगे उसकी यादों के जो ज़ख़्म दिल पर,
न छोड़ा उसने मुस्कुराने के काबिल.,
यूँ तसल्ली दे रहे हैं हम दिल-ए-बीमार को,
जिस तरह थामे कोई गिरती हुई दीवार को.,
इजहार-ए-इश्क करूं या पूछ लूं तबियत उनकी,
ऐ दिल कोई तो बहाना बता उनसे बात करने का.,
Conclusion
यही सभी Ae Dil Hai Mushkil Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।