ATM Se Paise Kaise Nikale – दोस्तों आज के आधुनिक भारत मे लग भग आप सभी के पास अपना खुद का बैंक अकाउंट होगा। क्योंकि साल 2014 मे प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत सभी लोगों ने अपना ज़ीरो बैलन्स अकाउंट ओपन कर लिया और इसी के साथ जिन लोगों का बैंक अकाउंट ही नहीं था वो भी बैंक मे अकाउंट खुलवा लिए। इसी के साथ कई लोंग ATM भी बनवा लिए ताकि वह काभी भी किसी भी समय अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते क्योंकि आज के समय मे हमारे शहर मे हर जगह पर ATM मशीन उपलब्ध रहती है।
लेकिन समस्या उन लोगों को रहती है जिनको अपने अकाउंट से ATM मिल गया क्योंकि कुछ बैंक अब आपको अपने अकाउंट से साथ ATM भी दे देती ताकि आप इस ATM की मदद से कही भी कोई भी काम कर सके। लेकिन ATM से समस्या उन लोगों को रहती है जिनको ATM चलना नहीं आता तो आज आप यह पाओसत पढे इसमे हम आपको पूरा बारी – बारी से ATM का इस्तेमाल करना सिखाएंगे।
ATM Se Paise Kaise Nikale से आप अपना समय बचा सकते है क्योंकि आपको तो पता होगा की बैंक म जब पैसे निकालने जो तो काफी समय लगता और पैसे निकालने के लिए काफी ज्यादा फॉर्मैलिटी भी करनी पड़ती लेकिन वही ATM मे बस अपना कार्ड लगाओ पिन दलों बस उसके बाद अपना पैसे आसानी से निकल जाएगा।
इसे भी पढे – Pradhan Mantri Awas Yojana Me Apna Naam Kaise Dekhe
ATM से पैसे निकालना सीखे | ATM Se Paise Kaise Nikale
अगर आप ATM से पहली बार पैसे निकालने वाले हो तो आप सबसे पहले अपना ATM कार्ड और इसका पिन याद कर ले। क्योंकि यह आप ATM Se Paise Kaise Nikale के लिए जाएंगे तब केवल इन्ही का जरूरत पड़ेगा आपको तो आइए सीखिए हमारे साथ की कैसे ATM से पैसे निकले जाते वो भी बस कुछ ही समय के अंदर। वैसे आपको मै एक जानकारी और दे दु की काभी भी किसी अनजान व्यक्ति को अपना ATM ना दे और न ही उसको पिन कोड बताए क्योंकि इन दोनों चीज से आपका ATM कार्ड से कोई भी पैसे निकाल सकता है।
इसे भी पढे – Vidhwa Pension List UP 2020-21
तो आइए पहले सीखिए ATM से पैसे कैसे निकले जाते है?
#1 – ATM मशीन मे सबसे पहले आपको अपना ATM डालना पड़ता है जब आपका कार्ड मशीन रीड कर लेता तो आपको कार्ड निकालने का आदेश देता है नहीं तो कुछ मशीन कार्ड को होल्ड कर लेती पैसे निकालने तक उस समय आप कार्ड को मशीन मे लगा छोड़ दे।
#2 – अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन आएगा इन ऑप्शन मे आपको सबसे ऊपर “Withdraw” का ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।
#3 – जैसे आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक और पेज आएगा जिसमे अपने अकाउंट के टाइप बताए जायेगे वहाँ आपको “Current” सिलेक्ट कर लेना है।
#4 – जैसे आप आकॉउन्ट टाइप सिलेक्ट करेंगे उसके बाद ही आपके सामने पिन का पेज आएगा जहां आपको अपना पिन डालना पड़ेगा जो आपको ATM के साथ मिल था 4 शब्दों का। कई बार कुछ मशीन मे पिन पहले पूछ लेता जिससे आप घबराइए नहीं।
#5 – पिन बताने जे बाद आपके सामने अमाउन्ट का पेज आएगा जिसमे आपको अमाउन्ट भरना पड़ेगा? जो अमाउन्ट आप निकालना चाहते हो अपने अमाउन्ट वाले सेक्शन मे दलों और Next का बटन दबाओ।
#6 – अब कुछ समय मे ATM मशीन से आवाज आने लगती है। जिसका मतलब की आपका पैसे निकल रहा कुछ समय बाद आपको ATM मशीन मे नीचे की तरह एक बॉक्स ओपन होता दिखेगा और वहाँ से पैसे निकलते दिखेंगे।
#7 – जब आपका ट्रैन्सैक्शन पूरा हो जाए आप 1 – 2 बार Cancel बटन पर क्लिक कर दे ताकि आपका अकाउंट क्लोज़ हो जाए।
इसी प्रकार आप कुछ ही मिनट के अंदर अपने ATM Se Paise Kaise Nikale हो वो भी बिना बैंक की लाइन मे धक्का खाए? बस आप अपना ATM हमेशा संभाल कर रखे ताकि इसका कोई गलत इस्तेमाल न कर सके और कोई भी आसानी से कुछ पैसे भी ना निकाल सके।
आपको यह पोस्ट कैसी लागि हमे कॉमेंट करके आप जरूर बताइए साथ मे आप यह भी बताइए की अगली पोस्ट आपको किस जानकारी के ऊपर चहाइए।