Awesome Shayari – दोस्तों आप मे बहुत से लोगों को कुछ ऐसी शायरी की खोज रहती जिसे पढ़ने के बाद उस व्यक्ति को अपने अंदर कुछ नया स फिल अ सके। क्योंकि जब तक आपके मन मे कुछ नया फिल नहीं होगा तब तक आप कुछ नया नहीं कर सकते है।
इस लिए आप सभी को आज हम कुछ Awesome Shayari पढ़ाएंगे क्योंकि यह सभी शायरी आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाली है। इस लिए आप सभी इन शायरी को पढ़ने के बाद अपने दोस्तों को भी शेयर करो ताकि वह आपको भी तारीफ करे इसे पढ़ने के बाद।
Awesome Shayari on Life
दोस्तों अब आइये हम आपको पढ़ाएंगे आपकी जीवन से जुडी कुछ अच्छी और बहतर awesome shayari on Life क्योकि भले ही आपको यह कोई नार्मल शायरी लग रही हो लेकिन असल में यह आपका पूरी तरह से जीवन बदलने के लिए काफी होगा.
—— ( Read ) ——
देखोगे तो मिल ही जाएंगी हर मोड़ पर तुम्हें लाशें,
ढूंढोगे तो इस शहर में क़ातिल एक ना मिलेगा.,
कैसे गुज़र रही है सभी पूछते हैं,
कैसे गुजारता हूँ कोई पूछता ही नहीं.,
मेरे मिजाज़ पर हैरान है ये मेरी ज़िन्दगी अब,
मैं अपनी मौत को भी अक्सर गले लगा कर जो मिला.,
किसी के साथ जो की थीं वफ़ाएं याद करती हैं,
हमारी धूप को ठंडी हवाएं याद करती हैं,
कभी होंठों से हमने उनकी बूंदों को नहीं छूआ,
हमारी प्यास को अब वो घटाएं याद करती हैं.,
जो तुझे देखने से मिलता है,
सारा मसला उसी सुकून का है,
इश्क़ में आसानियाँ नहीं होतीं,
इश्क़ तो नाम ही जूनून का है.,
बस एक खुदा नहीं होती,
वरना माँ क्या नहीं होती.,
सिर्फ तुम्हारी तस्वीर को देखता हूँ मैं,
क़सम से कोई और नशा नहीं करता मैं.,
तू अगर मुझ को छोड़ जाएगा,
दिल मेरा फिर संभल ना पायेगा,
क्यों ना हम दोनों मशवरा कर लें,
कोई हल तो निकल ही आएगा.,
बस एक खुदा नहीं होती,
वरना माँ क्या नहीं होती.,
सोचा नहीं किसी को तुझे सोचने के बाद,
देखा नहीं किसी को तुझे देखने के बाद,
ये इश्क़ है हवस है मोहब्बत है या कुछ और,
चाहा नहीं किसी को तुझे चाहने के बाद.,
मेरी बातें बुरी लगीं तुम को,
इस का मतलब है के बुरा हूँ मैं,
अब ज़रा दूर ही रहो मुझ से,
फिर ना कहना के बे हया हूँ मैं.,
जाने को कहती हो और साथ लिए बैठी हो,
अपने हाथों में मेरा हाथ लिए बैठी हो,
पूछती भी हो मेरा जाना ज़रूरी है क्या,
और आँखों में भी बरसात लिए बैठी हो.,
आपकी दोस्ती और क्या दे गयी,
मेरी अफ़्सुर्दगी को हवा दे गयी,
तेरा एहसान है तेरी बेरुखी,
ज़िन्दगी को मेरे होसला दे गयी.,
उम्र भर एक मसर्रत को तरसा करो,
ज़िन्दगी आज यह बद्दुआ दे गयी.,
ततीरंगी में भटकता था बरसो से मैं,
एक मुलाक़ात उसकी जिया दे गयी.,
हम से आता है बहुत खुद को लुटाते रहना,
मुस्कराहट बुझे चेहरे पे सजाते रहना,
बआज़ बातों पर हमें गुस्सा आता है,
साथ हो तुम तो चलो पानी पिलाते रहना.,
मोहब्बत क्या है,एक बीमारी है,
फैशन है या खरीदारी है,
दो बोल है झूंटे लफ्ज़ो के,
और कितनो ने अपनी ज़िन्दगी हारी हैं.,
मोहब्बत से न मोहब्बत है,
मोहब्बत की बस चाहत है,
दो पल मिलन की आस है ,
और पा लेने की प्यास है.,
फिर एक वक़्त ऐसा आया,
मोहब्बत वालों ने रंग दिखलाया,
अब बस तन्हाइयों का डेरा हैं,
ख़ौफ़ों में बसा सवेरा है.,
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ,
ना तुम समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है.,
तेरा उल्फत कभी नाकाम न होना देंगे,
तेरी दोस्ती कभी बदनाम न होना देंगे,
मेरी ज़िंदगी मैं सूरज निकले या न निकले,
तेरी ज़िंदगी मैं कभी शाम न होने देंगे.,
सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
ज़िंदगी हर पल उदास नहीं होती,
खुदा पे यकीन रखना मेरा दोस्त,
कभी कभी वो भी मिल जाता है,
जिसकी कभी आस नहीं होती.,
हमसे खेलती रही दुनिया,
ताश के पतों की तरह,
जो जीता उसने भी फेंका ,
जो हारा उसने भी फेंका.,
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनने से पहले,
यह सोच लेना भूलने से पहले,
बहुत रोई है यह आँखें मुस्कुराने से पहले.,
कुछ पल की खुशी आपके साथ में थी,
ऐसी कोई लकीर हमारे हाथ में होती,
दूर रहकर भी आपको याद करते है हम,
शायद कोई बहुत प्यारी सी बात हमारी मुलाकात में थी.,
दिल का हाल बताना नहीं आता,
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता,
सुनना चाहते हैं एक बार आवाज आपकी,
मगर बात करने का बहाना नहीं आता.,
यादो का यह कारवा हमेशा रहेगा,
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ़ करना मिल नहीं सके आपसे,
यकीन रखना अखियों में इंतज़ार वही रहेगा.,
सब खुशियाँ तेरे नाम कर जाएंगे,
ज़िंदगी भी तुझ पे कुर्बान कर जाएंगे,
तुम रोया करोगे हमें याद कर के,
हम तेरे दामन मे इतना प्यार भर जाएंगे.,
रोज़ ही आते हैं वो अक्सर तकरार का बहाने,
वो क्या चाहते है ये वो ही जाने,
हम चुप रहकर बस सुनते रहते है,
उनके शिकवा और प्यार के फ़साने.,
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो,
प्यार का तालुक भी अजीब होता है,
आँसू मेरे थे सिसक रहा था वो.,
मेरे दिल में झांक देखिए जरा,
एक चाँद आपसा नजर आएगा,
एक चेहरा जिसे प्यार करता हूँ मैं,
आपके आईने में उतर जाएगा.,
Awesome Love shayari
अब दोस्तों आपको हम कुछ लव से जुड़ी स्पेशल Awesome Love Shayari आपको पढ़ाएंगे जो की आपके मन मे एक लव की फ़ील को उत्तपन कर देगी और बाद मे यही आपको पूरी तरह से बदल देगी इस लिए पढ़ते रहो Awesome Shayari बिना टेंशन।
मेरे दिल की नाजुक धड़कनो को,
तुमने धड़कना सिखा दिया,
जब से मिला है प्यार तेरा,
गम में भी मुस्कुराना सिखा दिया.,
मेरी यादों को तुम चुन लो,
तुम्हारी तन्हाई दूर चली जायगी,
मुझे तुम हर लम्हे में छू लो,
ये रुसवाई करीब कभी न आएगी.,
मेरे पास बच गई तेरी कहानी है,
और खामोश सी एक ज़िंदगानी है,
मेरे रूह की खुशियां तू ले गई,
इन आँखो मैं बस दुखों का पानी है.,
हर ख़ुशी मेरी हराम है,
ये जिन्दगी दर्द भरी शाम है,
खुशियों से क्या मेरा वास्ता,
ये जिन्दगी बस यु ही तमाशा है.,
पलकें भी चमक जाती हैं सोते में हमारी,
आँखों को अभी ख्वाब छुपाने नहीं आते.,
जिस दिन खुद से दोस्ती हो जायेगी,
इस कमबख्त अकेलेपन से निजात मिल जायेगी.,
मैंने तक़दीर पे यक़ीन करना छोड़ दिया है,
जब इंसान बदल सकते है तो ये तकदीर क्यो नही.,
मैं तेरे नसीब कि बारिश नहीं जो तुझपे बरस जाऊं,
तुझे तक़दीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए.,
रोकना मेरी हसरत थी और चले जाना उनका शौक,
वो शौक पूरा कर गए मेरी हसरतें तोड़ कर.,
लोग मुझे पत्थर मारने आये तो वो भी साथ थे,
जिनके गुनाह कभी हम अपने सर लिया करते थे.,
तुम ताल्लुक तोड़ने का जिक्र किसी से भी ना करना,
हम लोगों से कह देंगे कि उन्हें फुर्सत नहीं मिलती.,
मेरी बहादुरी के किस्से मशहुर थे शहर में,
तुझे खो देने के डर ने कायर बना दिया.,
हमें अक्सर उनकी जरुरत होती है,
जिनके लिए हम जरुरी नहीं होते.,
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है, मगर खत्म नहीं.,
कतरा-कतरा तुझे चुनती रही,
कतरा-कतरा ख़ुद बिखर गई.,
शिकायत नहीं है मुझे किसी से,
बस नज़रों से गिर गये है कुछ लोग.,
गिर गए नजरों से कि तुम्हें उठा भी न सकूं,
दे गए इतने जख्म किसी को बता भी न सकूं.,
हमारे जीने का अलग अंदाज़ है,
एक आंख में आंसू और दूसरे में ख़्वाब है.,
मेरे इन होठों पर तेरा नाम अब भी हैं,
भले छीन ली तुमने मुस्कुराहट हमारी.,
हम जिन खतों को पढ़ के ख़ुश होते थे,
अफ़सोस वो तो किसी दूसरे के लिए होते थे.,
यूँ मीले के मुलाक़ात ना हो सकी,
होंठ कांपे मगर कोई बात ना हो सकी,
मेरी खामोश निगाहें हर बात कह गयी,
और उनको शिकायत है की बात ना हो सकी.,
फ़िक्र तो तेरी आज भी करते हैं,
बस ज़िक्र करने का हक़ अब नहीं रहा.,
क्यों किसी के लिए जान लुटा देते हैं लोग,
मुझे मालूम हुआ तुम्हे पाने के बाद.,
कभी किसी को नजर अंदाज़ ना करो,
जो तुम्हारी बहुत परवाह करता है,
वरना तुम्हें किसी दिन अहसास होगा,
पत्थर जमा करते करते तुमने हिरा गवां दिया.,
कुछ लोग कहते हैं कि बदल गया हूँ मैं,
उनको ये नहीं पता कि संभल गया हूँ मैं,
उदासी आज भी मेरे चेहरे से झलकती है,
पर अब दर्द में भी मुस्कुराना सीख गया हूँ मैं.,
ये संग्दलों की दुनियां है यहाँ सभाल कर चलना,
यहाँ पलकों पे बिठाया जाता है नजरों से गिराने क लिए.,
समझ जाता हूँ चलो को मगर कुछ देर लगती है,
वो बाज़ी जीत जाते है मेरे चलाख होने तक.,
अब सफर ज़िन्दगी का खत्म ही हुवा समझो,
उस की बातों से जुदाई की महक आने लगी है.,
कितना दिल्चाप्स होता है वो लम्हा,
जब आप के सामने लोग झोत बोल रहे होते है,
और आप हकीकत में उस बात से वाकिफ रहेते है.,
लोग कहते है समझो तो खामोसियाँ भी बोलती है,
मैं अरसे से खामोश हूँ वो बरसो से बे खबर.,
करें हम दुश्मनी किससे, कोई दुश्मन नहीं अपना,
मोहब्बत ने नहीं छोड़ी, जगह दिल में अदावत की.,
चुभता तो बहुत कुछ मुझको भी है तीर की तरह,
मगर ख़ामोश रहता हूँ, अपनी तक़दीर की तरह.,
देख कर मेरा नसीब मेरी तक़दीर रोने लगी,
लहू के अल्फाज़ देख कर तहरीर रोने लगी,
हिज्र में दीवाने की हालत कुछ ऐसी हुई,
सूरत को देख कर खुद तस्वीर रोने लगी.,
कभी जो मुझे हक मिला अपनी तकदीर लिखने का,
कसम खुदा की तेरा नाम लिख कर कलम तोड दूंगा.,
अफ़सोस तो है तुम्हारे बदल जाने का मगर,
तुम्हारी कुछ बातों ने मुझे जीना सिखा दिया.,
Conclusion
यही सभी Awesome Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।