Behan Bhai Shayari – दोस्तों आज हम आपको भाई – बहन की अनोखी Behan Bhai Shayari पढ़ाने जा रहे क्योंकि एक भाई और बहन की रिश्ता बहुत ही अनोखा होता है। जिसके कभी – कभी लड़ाई तो कभी – कभी प्यार भी होता है। जब भाई अपनी बहन को परेशान करे तो बहन परेशान होकर बही को कभी – कभी कुत्ता भी कह देती है। लेकिन वही बहन रक्षा बंधन के दिन भाई के सुबह जल्दी उठने का इंतज़ार भी करती है।

कुछ इसी तरह बहुत सी बाते एक भाई और बहन के रिश्ते की है जिसे हमने इन Behan Bhai Shayari मे आपके साथ शेयर किया है आप इन सभी Bhai Behan Shayari को पढ़ कर अपने वो दिन याद कर सकते हो जब बहन कभी आपके लिए बहुत रोई है या फिरवो दिन जिस दिन आपकी बहन की लड़ाई हुई है। तो आइए चलिए इन Behan Bhai Shayari की मदद से याद करिए इनके अनोखे रिश्ते को बिना किसी परेशानी।

इन सभी Bhai Behan ki Shayari को हम आपसे निवेदन करेंगे की आप इसे अपनी प्यारी बहन के साथ जरूर शेयर करिए और फिर उनको बताइए की आप उनको कितना मानते हो और एक बाट अगर आपकी बहन से आपकी लड़ाई हो चुकी हो तो आप इन Behan Bhai Shayari की मदद से उनको मना भी सकते है।

 

Bhai Behan Shayari in Hindi

अब आपको हम स्पेशल Bhai Behan Shayari in Hindi पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत अधिक पसंद आएगी और इन सभी Behan Bhai Shayari को पढ़ कर आपका अपने रिश्ते की अहमियत समझ आएगी।

 

बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार.,

 

खुशकिस्मत होती हैं वो बहनें,
जिनके सर पे भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसका साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो रिश्ते में प्यार होता हैं.,

 

घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता,
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता है.,

 

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यारी कभी कम नही होता.,

 

खुशनसिब है वो भाई जिसके सर पर बहन का हाथ होता है,
चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिस्ते हमेशा साथ होता है.,

 

Behan Bhai Shayari

 

दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं.,

 

कितना प्यारा कितना सुंदर ये सारा संसार है,
इस संसार मे सबसे प्यारा भाई बहन का प्यार है.,

 

मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे,
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन’
और कहा सम्भालों ये अनमोल है सबसे.,

 

मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू.,

 

Punjabi Shayari

 

बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा,
बहना तेरा और मेरा रिश्ता,
दूर होकर भी तू दिल में रहती,
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है.,

 

शादी हो गई तो क्या हुआ,
कल भी थी, आज भी है, और कल भी रहेगी,
वो मेरी प्यारी बहन थी, जिंदगी भर मेरी ही बहन रहेगी.,

 

बस मेरी हर पल यही दुआ रहे,
हमेशा हर वक़्त मेरी बहना के,
चहरे पे मुस्कराहट कायम रहे.,

 

बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,
और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है.,

 

Behan Bhai Shayari

 

अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो,
रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए.,

 

फूलों सी मुस्कान है तेरी बहना,
हंसती है तू, दिल मेरा खुश होता है,
तू उद्दास होती है तो दिल मेरा रोता है,
ऐसा प्यारा भाई-बहन का रिश्ता हमारा.,

 

मेरी प्यारी छोटी बहना,
निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना,
मैं हर कदम साथ रहूंगा तेरे,
बस यूं ही हाथ पकड़कर चलना साथ मेरे.,

 

क्या रीत बनाई है दुनिया वालों में,
भाई-बहन का प्यारा रिश्ता तो बनाया,
लेकिन कुछ चंद खुशियों,
का ही साथ हिस्से में आया.,

 

Couple Shayari

 

मंजिल मिल गई, लेकिन बहना कहीं दूर चली गई,
जब भी तू पास तो हर पल सुहाना लगता था,
तेरे बिना जिंदगी का यह सफर रुखा सा लगता है,
आजा बहना राखी बांधने के बहाने आजा.,

 

अगर मैं होता हूं उदास तो तेरा चेहरा याद कर लेता हूं,
लेकिन तू इतनी दूर चली गई है,
अब तू कैसे रहती होगी मेरे बिना,
लिख भेजना भाई के नाम खत बहना.,

 

रिश्तो की गहराई को जो समझती है,
दो परिवारों में जो खुशियां बिखेरती है,
वो बहन नसीब वालों को ही मिलती है.,

 

जब बहना मेरे घर आंगन आयी,
तब खुशियां मेरी घर आयी,
बांधी उसने कलाई पर राखी,
तब मेरे नसीबो ने आसमान छुआ.,

 

Behan Bhai Shayari

 

जान से बढ़कर है मुझको,
ये मुस्कान तेरी है,
है जो बाक़ीब सही,
बस तू बहन एक मेरी है.,

 

तुझसे लाख तकरार होती है पर,
बहना दिल में बस तेरे लिए प्यार होता है.,

 

उम्मीद, विश्वास और प्यार कि वो मूरत है,
मेरी बहना की हर खुशी मेरे लिए जन्नत है.,

 

चांद सा मुखड़ा फुल जाता है,
प्यारी बहना जब रुठ जाती है.,

 

Bhai Behan Sad Shayari

दोस्तों अब आइए आपको हम यह Bhai Behan Sad Shayari की कुछ स्पेशल शायरी पढ़ाने जा रहे क्योंकि जब आपकी बहन अपसे कभी नाराज हो गई हो तो आप आप उसको हमारी यह Behan Bhai Shayari की नाराज वाली शायरी भेज सकते है।

 

फूलों का तारों का सबका कहना है,
हजारों में नहीं लाखों में मेरी एक बहना है.,

 

खुस किस्मत होती है वो बहने,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसका साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो रिश्ते में प्यार होता है.,

 

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा.,

 

खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है.,

 

Behan Bhai Shayari

 

मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन और कहा,
सम्भालो ये अनमोल है सबसे.,

 

अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो,

रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए.,

 

बहना साथ है जो तेरा तो दुनिया जीत लूंगा,

वरना दो कदम भी चलना मुश्किल होगा.,

 

फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है.,

 

दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो,
जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको.,

 

अगर पूरी दुनिया भी आपका साथ छोड़ दे,
आपकी बहन तब भी आपके साथ होगी.,

 

बहुत चंचल, बहुत खुशनुमा सी होती है बहन,
नाज़ुक सा दिल रखती है मासूम सी होती है बहन.,

 

जब एक बहन परेशान होती है,
तो दूसरी बहन उसकी परेशानी पर परेशान हो जाती है.,

 

Behan Bhai Shayari

 

वो तेरा मुझे सुबह स्कूल के लिए जगाना,
अब क्या करे बहना यही है जिन्दगी का तराना.,

 

खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए,
हम तेरे लिए जो दुआ करें वो उसी वक़्त पूरी हो जाए.,

 

अपनी बहन को बहुत चाहते भाई हैं,
पर इनकी किस्मत में होती जुदाई हैं.,

 

भाइयो को तंग करने में जो मज़ा है,
वो किसी और को तंग करने में नहीं.,

 

बहना तेरे हर गम को अपना बनाऊंगा मैं,
खुद रो कर भी तुझको हंसाऊँगा मैं.,

 

आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे बहन दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी.,

 

वो कभी सुनाती है, तो कभी पुचकारती है,
मेरी प्यारी बहन एक पल झगड़ती है,
तो दुसरे पल गले लग जाती है,
यही प्यार भरा रिश्ता है हमारा.,

 

भोली-भाली सूरत है और प्यारी सी मुस्कान,
दिल की है मासूम मग़र मीठी छूरी सी ज़ुबान,
चंचल सी हैं आँखें तेरी तू है थोड़ी शैतान,
पर मेरी राजकुमारी तू तुझमें बसती मेरी जान.,

 

Behan Bhai Shayari

 

बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है,
बहना तेरा और मेरा रिश्ता,
दूर होकर भी तू दिल में रहती है,
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है.,

 

बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,
और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है.,

 

मंजिल मिल गई, लेकिन बहना कहीं दूर चली गई,
जब भी तू पास तो हर पल सुहाना लगता था,
तेरे बिना जिंदगी का यह सफर रुखा सा लगता है,
आजा बहना राखी बांधने के बहाने आजा.,

 

तुझे सताना अच्छा लगता है,
तेरे नए-नए नाम रखना अच्छा लगता है,
तेरे साथ वो पुराने पल जीने का मन करता है,
भाई-बहन का यही रिश्ता अच्छा लगता है.,

 

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता.,

 

आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं.,

 

बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,
और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है.,

 

मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे,
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन’
और कहा सम्भालों ये अनमोल है सबसे.,

 

 

हर बहना करती हैं ईश्वर से दुआ,
भाई को मिले जिंदगी खुशनुमा,
कभी ना हो उसके माथे पर लकीरे,
जीवन की हो सदा सुन्दर तस्वीरें.,

 

दूर हो जाने से भाई बहन का प्यार कम नहीं होता,
तुझे याद न करूँ ऐसा कोई मौसम नहीं होता,
यह वो रिश्ता है जो उम्र भर महकता हैं,
तेरा हाथ सर पे हो तो मुश्किलों में भी गम नहीं होता,

 

जैसे सोनो आँखे एक साथ होते है,

वैसे भाई बहेन के रिश्ते भी खास होते है.,

 

बहन भाई की लड़ाई में तब तक मजा नहीं आता,

जब तक बहन अपने उधार दिये हुए पैसे वापस ना माँग ले.,

 

Bhai Behan Quotes

अब आइए आपको कुछ और भी स्पेशल Bhai Behan Quotes हम पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी आप इन सभी भाई बहन शायरी के quotes को पढ़ कर शेयर कर सकते है।

 

ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे.,

 

दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं.,

 

चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो.,

 

खुस किस्मत होती है वो बहने,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसका साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो रिश्ते में प्यार होता है.,

 

 

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा.,

 

भाई कितना भी तंग कर ले बहनों को,
मगर बहनों के जान होते भाई.,

 

रक्षा उसकी हमेशा करूँगा,
कोई भी आंच उसे आने ना दूंगा,
प्यारी बहन तेरे लिए तो जान भी कुर्बान कर दूंगा.,

 

मांगी थी दुआ मेने खुदा से,
देना मुझे प्यारी सी बहन जो हो लाखो में एक,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन,
और कहा ल संभल ले ये है करोड़ो में एक.,

 

भाई जितना भी तंग करे बहनो को,
मगर बहनो की जान होते है भाई.,

 

अब उस भाई को भी किस चीज की तलाश है,
जब उसकी अपनी बहन उसके पास है.,

 

नजरों में बसाकर तुझे हर पल याद करती है,
वो बहन ही है जो हर हाल में अपने भाई के साथ रहती है.,

 

खत्म करूँ वो सारे कांटे जो तेरे रास्ते में आयेंगे,
भाई भी वही हैं जो बहन की हर मुश्किल मे साथ निभाएंगे.,

 

 

उस बहन को भी क्या रखना दुनिया पर विश्वास है,
जब हर मुश्किल में उसका भाई उसके पास है.,

 

इतने गहनों मे भी खास एक गहना है,
दिलों पर राज करने वाली मेरी प्यारी बहना है.,

 

कभी रुलाती है, कभी हंसाती है,
कोई और नहीं मेरी ही बहन मुझे सताती है.,

 

अपनी बहन होने पर, है खुद पर नाज़ मुझे,
दूर होके भी दूर नहीं हो, है ऐसी आस मुझे.,

 

तुम सदा हँसते रहो करोड़ों के बीच में,
फुल की तरह खिलते रहो लाखों के बीच में,
नाम रोशन रहे आपका हजारो के बीच में,
रहता हैं जैसे हमेशा चाँद सितारों के बीच में.,

 

खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा,
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है.,

 

मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू.,

 

आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस – पास है.,

 

Conclusion

यही सभी Behan Bhai Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *