Bhai Shayari – दोस्तों हमारे जीवन मे अगर हमारा कोई भाई होता है तो हमे ऐसा लगता की अब हमारा बोझ आधा बात चुका है क्योंकि जब आपका कोई सगा भाई होता तो आप किसी भी काम को हमेशा मिल कर करते हो और उस काम को पूरी तरह से खुशी के साथ करते हो और फिर आपस मे एक दूसरे के होने पर बहुत गर्व महसूस भी करते हो तो इस लिए आज हम आपको यह Bhai Shayari पढ़ाने जा रहे जोकी आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी।
इन Bhai Shayari को पढ़ाने का केवल एक ही मकसद है क्योंकि कभी न कभी अपने किसी न किसी वजह से अपने भाई को कुछ बुरा बहाल कह दिया होगा जिससे आपके भाई आपसे नाराज हो गए होंगे और आपसे बाट करना भी बंद कर दिया होगा तो इस समय आप उनको यह Bhai Shayari Hindi भेज कर मन सकते है।
यह भाई शायरी आपके भाई को बहुत पसंद आएगी और फिर आपके भाई इन सभी Bhai Shayari को पढ़ने के बाद आपसे अपनी पूरी नाराजगी खत्म कर देंगे और आपको और भी अधिक मानने लगेंगे तो आइए सुरू करे पढ़ना इन सभी Bhai Bhai Shayari को वो बी बिना किसी परेशानी।
Bhai Shayari in Hindi
अब आपको हम यह Bhai Shayari in Hindi पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी आप इन सभी Bhai Shayari को खुद पढ़ और अपने दोस्तों को शेयर भी कर सकते है ताकि आपके दोस्त भी यह भाई शायरी पढ़ सके।
हमारी शराफत ही आफत है,
कमीनेपन की बात ही मत पूछो.,
केवल एक भाई एक पिता की तरह प्यार कर सकता है,
एक बहन की तरह गुस्सा कर सकता है,
एक माँ की तरह देखभाल कर सकता है,
और एक दोस्त की तरह समर्थन कर सकता है.,
दुनिया में सब चीज मिल जाती हैं,
पर भाई वाला प्यार नहीं मिलता हैं.,
भाई पर मुसीबत आये तो भाई संभाल लेता हैं,
दम इतना होता है कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं.,
दुनिया में कोई नहीं है जो मुझे अपने भाई से बेहतर जानता हो,
मुझे दुःख है कि मैं अपने बड़े भाई को हर दिन देखने को नहीं मिलता.,
एक भाई एक दोस्त नहीं हो सकता है,
लेकिन एक दोस्त हमेशा एक भाई हो सकता है,
भाइयों के साथ जीवन हमेशा बेहतर है.,
बेस्ट फ्रेंड्स एक-दूसरे के दिमाग को पढ़ सकते हैं,
लेकिन केवल भाई ही जो एक दूसरे का दिल महसूस कर सकता हैं.,
यू तो हजारों लोग मिल जायेगे,
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने वाला भाई,
बिना नसीब नही मिलता। हैप्पी बर्थडे भाई.,
मेरा भाई हमेशा मेरी मेरे साथ नहीं हो सकता,
लेकिन वह हमेशा मेरे दिल में रहता है.,
भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समज़ता हैं.,
हमारा प्यार होगा कभी भी काम नहीं होगा,
मेरी ताकत, मेरा वो सहारा है,
भाई तू मुझे जान से भी प्यारा हैं.,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं.,
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पे बस खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा हैं.,
दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं,
भाई-बहन का रिश्ता बडा ही प्यारा होता है,
इस प्यार को तो भगवान भी तरसता है.,
रब ने जब दुनिया को बनाया होगा,
तब इस बात से जरूर घबराया होगा.,
कैसे ख्याल रखूंगा मै इन कुड़ियो का,
तब उसने सब बहनों के लिए भाई.,
जब सर पर भाई का हाथ होता है,
हर एक परेशानी में उसका साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है.,
जिन्दगी में सब कुछ आसान लगने,
लग जाता है जब भाई कह देता है,
की तू डर मत मै हूं ना.,
मिलती है हर तरफ यूँ तो ज़माने की हर ख़ुशी,
लेकिन जो बात भाइयों में है किसी और में कहाँ.,
दिल में भरा होता है प्यार मगर,
होठों पर कड़वे बोल होते हैं,
मुश्किल में हमेशा साथ देने वाले,
भाई बड़े अनमोल होते हैं.,
रख भाई पर विश्वास और खुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहे हो कितनी भी बड़ी,
निकल लेंगे कोई रास्ता.,
भाई अपने ऐटिटूड का ऐसा अंदाज़ रखो,
जो तुम्हे न समझे उसे नजर अंदाज राखो.,
दिल में दबी मोहब्बत को कभी जताया नहीं,
बहि तू मेरी जान है ये तुझे कभी बताया नहीं.,
हमारे भी Attitude की चर्चा,
जब हर किसी की जुबान पर होंगे,
जो आज हमें देखकर माक उड़ाते हैं,
कल वो भी हमारे गुलाम होंगे.,
मैंने अपने भाई पर रखा विश्वास आस्था,
इसलिए मुझे मुश्किलों में मिला रास्ता.,
मैं अपने भाई से कभी नहीं उलझता,
क्योंकि मेरे सिवा उसे और कोई नहीं समझता.,
मैंने मेरे भाई से इतना प्यार किया,
हर कीमती लम्हा उनके साथ जिया.,
पता नहीं मेरे भाई से दुनिया क्यूँ जलती है,
मेरे जीवन की सारी खुशियाँ उन्ही से मिलती है.,
Brother Ke Liye Shayari
दोस्तों अब आपको हम यह Brother Shayari की स्पेशल Brother Ke Liye Shayari पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत पसंद आएगी तो आइए सुरू करे पढ़ना इन सभी भाई शायरी की।
मेरे भाई का प्यार किसी दुआ से कम नहीं,
रहता है मुझसे दूर, लेकिन मुझे कोई गम नहीं,
रिश्ते दूरी से नहीं, दिल से निभाए जाते है,
मेरे भाई का प्यार कभी किसी से कम नहीं.,
भाई की याद मुझे जब आती है,
बातों ही बातों में आँखे भर आती है,
काश वो जल्दी से लौट कर आये,
फिर हम साथ में खुशियाँ मनाएं.,
मेरा और मेरे भाई का रिश्ता है बहुत खास,
क्योंकि वो मेरे दिल के है बहुत पास,
अगर किसी ने देखा मुझे नजरे उठा के,
अगले ही पल हो जायेगा उसका नाश.,
मेरा भाई होता है जब साथ,
तो फिर डरने की क्या बात.,
बचपन में एक भाई, भाई को बहुत रुलाता है,
लेकिन समय आने पर वही भाई हौसला बढाता है.,
हे भगवान, मेरी दुवाओं का असर रखना,
मेरा भाई चाहे कही भी रहे, उसे हमेशा खुश रखना.,
जब जब हमारी लड़ाई होती है,
पूरे परिवार में हमारी हंसाई होती है.,
ऐसी होती है भाई-बहन की यारी,
होती है दुनिया में सबसे न्यारी,
मेरा भाई रखता है मेरा ख्याल,
क्योंकि करता है वो मुझसे बेहिसाब प्यार.,
जब सभी आपके विपरीत खड़े होते है,
तब एक भाई आपके साथ खड़ा रहता है.,
बहन चाहे कितनी भी पतली क्यों ना हो,
एक भाई के लिए हमेशा मोटी ही रहती है.,
पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्तें,
और रिश्तों से बनता हैं कोई ख़ास.,
बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है,
जिन पे बस खुशियों का पेहरा है,
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को,
क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से प्यारा है.,
उम्मीदों की मंजिल डूब गयी,
ख़्वाबों की दुनिया बह गयी,
अबे तेरी क्या इज्जत रह गयी,
जब एक ख़ूबसूरत सी लड़की,
तुझको भईया कह गयी.,
एक लड़की ने एक लड़के को,
आवाज़ लगाईं ओं भाईजान सुनों,
लड़का बोला पहले कन्फर्म कर लो,
भाई या जान कंफ्यूज मत करों.,
बहिन को चाहिए भाई का प्यार,
नही चाहिए सोने के हार,
यू ही बना रहे यह रिश्ता सालो साल,
मिले भाई को खुशियाँ अपार.,
खुदा से मांगा था मैंने,
दिल का सबसे अटूट रिश्ता,
कोई रहे ना रहे साथ मेरे,
भाई जैसा प्यार कोई नहीं करता.,
साथ पढ़ा था मैंने उसके,
जीवन का गणित और विज्ञान,
उतार चढ़ाव सब देखे,
मेरे दुख से नहीं वो अंजान.,
मेरे आंसू देखे,
तो दुनिया से लड़ जाए,
मेरी मुस्कुराहट पर,
सारा जमाना लुटा जाए,
कोई ऐसी हद ही नहीं बनी,
जो मेरे लिए,
मेरा भाई ना पार कर जाए.,
तारों से सजाकर रखी है मैंने,
दुआओं वाली राखी,
मेरा भाई आएगा मिलने,
बस एक यही ख्वाहिश है बाकी.,
दोस्ती से लेकर सहारे तक,
प्यार से लेकर मानने तक,
तुमने हर किरदार निभाया है,
मैं कितना शुक्रिया करू तेरा,
जो ऐसा भाई मैंने पाया है.,
Bhai Bhai Shayari
दोस्तों अब आपको हम यह Bhai Shayari की स्पेशल Bhai Bhai Shayari पढ़ाने जा रहे जो आपको और भी पसंद आएगी और इसे अगर आप अपने भी को सेंद कर देंगे तो यह उनको भी पसंद आएगी।
जो लिखती मैं अम्बर पे,
तू बारिश बन जाएगा,
मेरे आंसू ना बहे जमीन पर,
तू खुशियां बन जाएगा.,
अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं.,
भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं.,
बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है,
जिन पे बस खुशियों का पेहरा हे,
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को,
क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से,
प्यारा है.,
6 माह के बाद से जो साथ रहा, हमेशा हाथों में हाथ रहा,
स्कूल में सभी लोगों से वो मेरे लिए खास रहा,
कभी न मायूस होने दिया हमे, हर पल हंसाता था,
कई मिले बिछड़े पर भाई हमेशा अपने ही पास रहा.,
भाइयों के प्रेम को कम कर दे,
किसी मे इतनि ताकत नही,
भाई हमारे दिल की आवाज है,
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नही.,
ऐ मेरे रब मेरी दुआओ का इतना तो असर रहे,
के मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कराहट रहे.,
आपका मज़बूत स्तम्भ और प्यारी सी परछाई होता है,
जब एक छोटा हो या बड़ा हो मगर भाई होता है.,
भाई जब तेरी याद सताती है,
आँखों से नींद ओझल हो जाती है.,
जिम्मेदारियां जब उसके कंधे पे आई,
माँ-बाप सब कुछ बन गया बड़ा भाई.,
जब भी टूटता हु तो उम्मीद नहीं सहारे देता है,
वो मेरा भाई है जो हर बात पे, एक नई सीख देता है.,
Conclusion
यही सभी Bhai Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।