Bharosa Shayari – दोस्तों आज हम आपको कुछ स्पेशल Bharosa Shayari पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत अधिक पसंद आएगी क्योंकि जब आप इन Bharosa Shayari को पढ़ेंगे तो आपके दिमाग मे एक बात याद आएगी की जिस काम को करने का हम सपना देख रहे क्या वो हम कर पाएंगे लेकिन जैसे ही आप इन सभी भरोसा शायरी को  पढ़ लेंगे आपको अपने ऊपर पूरा भरोसा हो जाएगा की हा हम इस काम को कर सकते है।

इस लिए आज हम आप सभी के लिए यह Bharosa Shayari लेकर आए क्योंकि जब तक आपको अपने कामयाबी पर पूरी तरह से भरोसा नहीं होगा तब तक आप कुछ नहीं कर सकते और भरोसा जगत है केवल अपने सच्चे लगन से क्योंकि आप जब कोई भी काम अपनी पूरी लगन से करते हो तो उस काम मे आपको सफलता जरूर मिल जाती है। लेकिन आपको थोड़ा स उतएजित करना पढ़ता है और उस उसके लिए हमारी यह Shayari on Bharosa काफी है।

तो आइए पहले इसे पढ़ कर खुद की मोतिवेट करे फिर इन Bharosa Shayari की मदद से अपने काम मे लगे और अपनी सभी मुश्किलों का समाधान खोज कर एक अच्छे रह पर चाल कर इन Bharosa Shayri को पढ़ कर मोटिवेट हो और फिर अपने मुकाम पर लगे ताकि वह जल्दी से पूरा हो।

 

Bharosa Shayari in Hindi

अब आपको हम यह Bharosa Shayari in Hindi पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत पसंद आएगी आप इन सभी Bharosa Shayari को अपने दोस्तों मे भी शेयर करके इनको भी मोटिवेट कर के उनकी सफलता के भागीदार बन सकते है।

 

रिश्ते खून के नहीं विश्वास के होते हैं,
अगर विश्वास हो तो पराये भी अपने बन जाते हैं,
वरना अपने भी पराये हो जाते हैं.,

 

यह चमत्कार विश्वास ही कर सकता है,
जो पत्थर को भी भगवन कर सकता है.,

 

प्यार और विश्वास कभी मत खोना,
क्योंकि प्यार हर किसी से नहीं होता,
और विश्वास हर किसी पर नहीं होता.,

 

बहुत अफसोस हुआ मुझ को,
के अब वो खो चुका मुझ को.,

 

तेरी जुस्तजू तेरी आस तेरी ही आरजू है,
आ देख तेरे बग़ैर कोई कितना उदास है.,

 

Bharosa Shayari

 

अपने लहजे पर गौर कर के बता,
लफ्ज़ कितने हैं और तीर कितने हैं.,

 

हमें अपनी मोहब्बत पर इतना यकीन तो है,
वो मुझे छोड़ तो सकता पर भुला नहीं सकता.,

 

सच्ची मोहब्बत में पहला कदम,
एक दूसरे पर यकीन का होता है.,

 

मेरा नाम ही काफ़ी है तेरी महफ़िल में,
हम खुद आ गए तो तुम दीवाने हो जाओगे.,

 

सच्ची मोहब्बत भी हम करते है,
वफ़ा भी हम करते है,
भरोसा भी हम करते है,
और आखिर में तन्हा जीने,
की सजा भी हमे ही मिलती है.,

 

Success Shayari

 

पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं कुछ रिश्ते,
और उन रिश्तों से बनता है कोई खास.,

 

अगर बिछड़ना नही चाहते हो तो,
खुद पर भरोसा करना सीखो,
क्यूंकि सहारे कितने भी मज़बूत हो,
कभी ना कभी साथ छोड़ जाते है.,

 

लोगो के पास बहुत कुछ हैं,
लेकिन मुश्किल यही है कि,
भरोसे पर शक हैं और,
अपने शक पे भरोसा हैं.,

 

मुझे खामोश देखकर इतना हैरान क्यों होते हो दोस्तों,
कुछ नहीं हुआ है बस भरोसा कर के धोखा खाया है.,

 

भरोसा एक छोटा शब्द हैं,
इसको पढ़ने में तो एक सेकंड लगता है,
सोचो तो एक मिनट लगता है,
समझो तो दिन लगता हैं,
पर साबित करने में तो जिन्दगी लग जाती हैं.,

 

Bharosa Shayari

 

रिश्तें और भरोसा दोनों दोस्त हैं,
रिश्ते में या ना करना पर,
भरोसा जरूर बनाये रखना,
क्योकि जहाँ भरोसा होता है,
वहाँ रिश्ते अपने आप बन जाते हैं.,

 

झूठ बोलकर भरोसा तोड़ने से बेहतर है,
सच बोलकर रिश्ता तोड़ दिया जाए,
क्योंकि रिश्ता चाहे फिर जुड़ जाए,
मगर भरोसा कभी नहीं जुड़ता.,

 

मोहब्बत और भरोसा जिंदगी में कभी मत खोना,
क्योंकि मोहब्बत हर किसी से नहीं होती और,
भरोसा हर किसी पर नहीं होता.,

 

तुम्हारे पास यदि यकीन का पत्ता हो तो बतलाना,
हमारे भरोसे के तो सारे पत्ते जोकर निकले.,

 

रिश्ते पर नाज करो,
कल जितना भरोसा था उतना आज करो,
रिश्ते वो नहीं जो खुशी में साथ दे रिश्ते तो वो है,
जो हर पल अपनेपन का अहसास दे.,

 

Propose Shayari 

 

रखा करो नजदीकियां ज़िंदगी का कुछ भरोसा नहीं,
फिर मत कहना चले भी गए और बताया भी नहीं.,

 

सब पर भरोसा है,
पर कुछ नहीं हासिल है,
जिस तरफ पीठ करो,
वहीं खड़ा कातिल है.,

 

जिन्हें फ़िक्र थी कल की वो रोयें रात भर,
जिन्हें यकीन था रब पर वो सोयें रात भर.,

 

बेशक किसी को माफ बार-बार करो,
लेकिन भरोसा सिर्फ एक बार करो.,

 

भरोसा तब नहीं टूटता जब कोई रूठ जाता है,
भरोसा तब टूटता है जब कोई दिल तोड़ जाता है.,

 

Bharosa Shayari

 

लोगो के पास बहुत कुछ हैं,
मगर मुश्किल यही है कि,
भरोसे पर शक हैं और,
अपने शक पे भरोसा हैं.,

 

उम्मीदें तैरती रहती हैं, कश्तीयां डूब जाती हैं,
कुछ घर सलामत रहते हैं, आँधियाँ जब भी आती हैं,
बचा ले जो हर तूफां से उसे आस कहते हैं,
बड़ा मजबूत है ये धागा जिसे विश्वास कहते हैं.,

 

भरोसा था भरोसा कर लिया मैंने जो तुम या,
मैं समझो वो इशारा कर दिया मैंने किनारा,
करने वालों से किनारा कर लिया मैंने,
सिर्फ तुम्हारा भरोसा था भरोसा कर लिया मैंने.,

 

घर और रिश्ते दोनों को मैंने भरोसे,
की कमी और गलतफ़हमी का शिकार,
होते देखा है।मैंने ईंट से बने घर को,
ताश से बने घर की तरह ढहते देखा है.,

 

जिंदगी तेरे प्यार के साये मे गुजरती रहेगी,
भरोसा यही है कि मौत भी सँवर जायेगी.,

 

Shayari on Bharosa

अब आइए आपको हम यह कुछ स्पेशल Shayari on Bharosa पढ़ाने जा रहे जो आपको और भी अधिक पसंद आएगी आप इन सभी Bharosa Shayari की मदद से खुद की एक अच्छी मुकाम पर ले जा सकते है।

 

भरोसा दुनिया की सबसे नाज़ुक भी और सबसे भी,
एक भावना जो एक बार टूट जाए फिर,
चाहे जितने भी जतन करो नहीं जुड़ती.,

 

भरोसा जिसपर करों वह निभाता नहीं है,
और जो निभाता है उसपे हमें भरोसा नहीं हैं.,

 

कितना आसान था उसके लिए भरोसा तोड़ देना,
मेरे मन की सब जान लेना और अपनी एक ना कहना.,

 

भरोसा तो भर भर के किया था उसपर,
सच मे कुछ भी हासिल नही हूआ,
अगर भरोसा करता थोडा खुदपर,
कम से कम कुछ तो मिल जाता.,

 

भरोसा रख अपने कदमों पर,राहें
सही होंगी तो मंजिलें पाकर ही थमेंगी.,

 

Bharosa Shayari

 

मेरी निगाह में फिर कोई दूसरा चेहरा नहीं आया,
भरोसा ही कुछ ऐसा तुम्हारे लौट आने का.,

 

जरा आहिस्ता से छिटकना उम्मीदों का दामन,
जब “भरोसा” टूटता है तो शोर बहुत होता है.,

 

मैंने मन में भरोसा रखा, तूने मन में दगा,
और फिर हमारी कहानी चल निकली,
मैंने सोचा, कि इस जनम के बाद भी चलती रहेगी,
तूने सोचा कि बस कुछ रातों की ही बात है.,

 

सभी को छोड़ कर खुद पर भरोसा कर लिया मैंने,
वो मैं जो मुझमें मरने को था ज़िंदा कर लिया मैंने.,

 

भरोसा वो डाली है, जो एक बार सूख जाती है,
तो फिर कभी हरी नही हो सकती.,

 

भरोसा क्या करे किसी और पे यहां तो खुद
की ज़िनदगी का ही कुछ भरोसा नही है.,

 

अगर भरोसा ऊपर वाले पर है तो,
जो लिखा है तकदीर में वही पाओगे,
मगर भरोसा अगर खुद पर है तो,
वो वही लिखेगा जो आप चाहेंगे.,

 

भाग्य के भरोसे बैठे रहने वाले आलसी,
हमेशा पराजय को गले लगाता है.,

 

उनका भरोसा मत करो,
जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाए,
भरोसा उनका करो,
जिनका ख्याल तब भी वैसा ही रहे,
जब आपका वक्त बदल जाए.,

 

पेड़ की शाखा पर बैठा पक्षी,
कभी भी डाल हिलने से नहीं घबराता,
क्योंकि पक्षी डाली पर नहीं,
अपने पंखों पर भरोसा करता है.,

 

Bharosa Shayari

 

कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब सिलसिला है ये ज़िंदगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा कर के रोया.,

 

दिल को तेरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है,
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता.,

 

भरोसा जितना कीमती होता है,
धोखा उतना ही महँगा हो जाता है.,

 

आज मैने अपने प्यार को हारते देखा है,
प्यार पे भरोसा था वो आज टूटते देखा है,
उनको देखकर दिल कभी जो मुस्कुराया करता था,
आज उनसे दूर होकर दिल को मैने रोते देखा है.,

 

बड़े नादान हैं वो लोग जो इस दौर,
मैं भी वफ़ा की उम्मीद करते हैं,
यहाँ तो दुआ क़बूल ना होने पर लोग,
भगवान बदल दिया करते हैं.,

 

Bharosa Shayari 2 Line

दोस्तों अब आपको हम 2 लाइन वाली शायरी पढ़ाने जा रहे जिसे हमे Bharosa Shayari 2 Line का नाम दिया है जिसे आप खुद पढे और फिर उसको अपने दोस्तों मे शेयर भी करे।

 

जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं.,

 

भरोसा क्या करना गैरों पर,
जब गिरना और चलना है अपने ही पैरों पर.,

 

यकीन था हमें उन पर,

तोड़ दिया उन्हों ने भरोसा हस कर,

उन्हों ने सोचा भी नहीं,

क्या गुज़रेगी इस दिल पर.,

 

जो चाहे वो पा लेता है इंसान,

विश्वास में इतना दम होता है,

जो इंसान को ईश्वर देता है,

वो कभी भी कम नहीं होता हैं.,

 

कीमत पानी की नहीं, प्यास की होती हैं,
कीमत मौत की नही, साँस की होती हैं,
प्यार तो बहुत करते हैं, दुनिया मे,
कीमत प्यार की नही, विश्वास की होती है.,

 

 

खुद पर विश्वास हैं तो खुदा तेरे साथ हैं,
अपनों पे विश्वास हैं तो दुआ तेरे साथ हैं,
ज़िन्दगी में कभी मत होना उदास मेरे दोस्त,
क्यूँकि तू खुद ही खुद तेरे साथ हैं.,

 

भरोसा दूसरों पर रखो तो गम दे जाता हैं,
भरोसा ख़ुद पर रखो तो ताकत बन जाता हैं.,

 

सफलता की महत्वपूर्ण कुंजी आत्मविश्वास का होना है,
और आत्मविश्वास की एक महत्वपूर्ण कुंजी तैयारी का होना है.,

 

जब जीवन आपको कठिन परिस्थितियों में डालता है,
तो अपना विश्वास खुद पर बनाये रखना.,

 

आत्मविश्वास एक देवीय शक्ति हैं,
जब आप इसपर विश्वास करते हैं,
तो आपके साथ जादू होने लगते हैं.,

 

खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो जनाब,
सहारे कितने भी अच्छे हो एक दिन साथ छोड़ ही देते हैं.,

 

कीमत पानी की नहीं, प्यास की होती हैं,
कीमत मौत की नही, साँस की होती हैं,
प्यार तो बहुत करते हैं, दुनिया में,
कीमत प्यार की नही, विश्वास की होती हैं.,

 

ईमानदार व्यक्ति का साथ नहीं छोड़ना चाहिए,
कभी भी उसका विश्वास नही तोडना चाहिए.,

 

जमाने का यही दस्तूर है निभाते रहो,
दिल मिले या न मिले, हाथ मिलाते रहो,
खुदा तुम्हारा साथ हमेशा देगा,
तुम सबका साथ सच्चे दिल से निभाते रहो.,

 

खुद पर विश्वास हैं तो खुदा तेरे साथ हैं,
अपनों पे विश्वास हैं तो दुआ तेरे साथ हैं,
ज़िन्दगी में कभी मत होना उदास मेरे दोस्त,
जब तक हम तेरे साथ हैं.,

 

 

चाहत हमारी वो समझ नहीं पायें,
आँखों में छिपी बातें वो पढ़ नहीं पायें,
मालूम है उन्हें वो जान है हमारी,
पर हम पर वो भरोसा कर नहीं पायें.,

 

हर रिश्तें में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज हैं जिन्दगी जीने का,
न ख़ुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो.,

 

मोहब्बत करने वालों के दिल टूट ही जाते है,
हाथ अक्सर हाथों से छूट जाते है,
जिनकी वफा पर होता है भरोसा,
अक्सर वही सनम रूठ जाते हैं.,

 

मालिक पर भरोसा रख
अपने गमों की तू नुमाईश न कर,
अपने नसीब की यूँ आजमाईश न कर,
जो तेरा है वो खुद तेरे पे चल के आएगा,
रोज उसे पाने की ख्वाहिश न कर.,

 

प्यार और विश्वास कभी भी,
मत खोना क्योकि प्यार हर,
किसी से नही होता और,
विश्वास हर किसी पे नही होता.,

 

जो चाहे वो पा लेता है इंसान,
विश्वास में इतना दम होता है,
जो इंसान को ईश्वर देता है,
वो कभी भी कम नहीं होता हैं.,

 

हाथों की लकीरों पर ऐतबार कर लेना,
भरोसा हो तो हदों को पार कर लेना,
खोना पाना तो नसीबों का खेल है,
दिल जिसे अपना ले उसी से प्यार कर लेना.,

 

दिल तोड़ देना हमारी आदत नहीं,
और दिल हम किसी का दुखाते नहीं,
विश्वास रखना मेरी वफा पे,
दिल में बसाकर हम किसी को भुलाते नहीं.,

 

खुद हार जाते है इरादा टूट जाता है,
जब किसी का भरोसा टूट जाता है,
बनाने वाले का हुनर बरसों का हो भले,
हाथ से छूटा तो खिलौना टूट जाता है.,

 

अधिक भरोसा करके,
खुद का नुकसान मत करना,
दोस्त भले ही रूठ जाएँ,
मगर जरूरत से ज्यादा विश्वास मत करना.,

 

Conclusion

यही सभी Bharosa Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *