Busy Shayari – दोस्तों आज के समय मे आपको बहुत से ऐसे लोग मिलेंगे जो अपने काम मे इतने ज्यादा बिजी रहते की उनके पास किसी काम के लिए भी समय नहीं होता है। हालांकि ये सभी लोग अपने जीवन मे सफल होने के लिए इतनी ज्यादा महनत करते ताकि वो अपने जीवन मे उस मुकाम तक पहुचे जहा उनके पास सब कुछ हो।
लेकिन अगर आप अपने जीवन मे इसी तरह से बिजी रहेंगे तो आपके पास किसी दूसरे के लिए समय नहीं होगा जोकी एक तरह से बुरी बात होगी। आज के जीवन मे हर कोई यही सोचता की हमे बस अपने जीवन मे सफल होना लेकिन कोई यह नहीं सोचता की जीवन मे सब कुछ पैसा ही नहीं बल्कि सब कुछ अपना व्यवहार होता है।
आप अगर आज अपने बिजी टाइम मे से किसी को समय दोगे तो कल अगला आपको अपने बीजी समय मे टाइम देगा जिसे आपका काम भी होगा और आपकी दोस्ती भी रहेगी। इस लिए आज हम आपको यह Busy Shayari आपके पढ़ने के लिए पेस कर रहे जिससे आप यह समझ सके की जीवन मे बीजी होना ठीक लेकिन किसी दूसरे को समय देना यह भी बहुत जरूरी है।
इस लिए आप सभी लोग अगर अपने जीवन मे बहुत बूस्ट रहते या फिर आपका कोई ऐसा दोस्त, पति, पापा अपने काम मे बीजी रहते तो आप उनको यह Busy Shayari भेज सकते हो बिना किसी परेशानी।
Busy Shayari in Hindi
अब आइए आपको कुछ स्पेशल Busy Shayari in Hindi हम पढ़ाने जा रहे जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए और इसे अपने दोस्तों मे शेयर भी करना चहाइए। ताकि इसे पढ़ने के बाद वो आपको अपने बीजी टाइम से निकाल कर कुछ समय दे सके।
अपनी तो ज़िन्दगी है अजीब कहानी है,
जिस चीज़ की चाह है वो ही बेगानी है,
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए,
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है.,
समझ ना आया ऐ जिंदगी तेरा ये फलसफा,
एक तरफ कहती है सबर का फल मीठा होता है,
और दूसरी तरफ कहती है,
वक़्त किसी का इंतजार नही करता.,
मैंने जिन्दगी से पूछा,
सबको इतना दर्द क्यों देती हो,
जिन्दगी ने हंसकर जवाब दिया,
मैं तो सबको ख़ुशी ही देती हुँ,
पर एक की ख़ुशी दुसरे का दर्द बन जाती है.,
किस्मत पर नाज़ है तो वजह तेरी रहमत,
खुशियां जो पास है तो वजह तेरी रहमत,
मेरे अपने मेरे साथ है तो वजह तेरी रहमत,
मैं तुझसे मोहब्बत की तलब कैसे न करूँ,
चलती जो ये सांस है तो वजह तेरी रहमत.,
कागज़ के नोटों से आखिर,
किस किस को खरीदोगे,
किस्मत परखने के लिए यहाँ आज भी,
सिक्का ही उछाला जाता है.,
इतना बिजी भी ना रहा करो,
कभी हमें भी याद कर लिया करो,
शेरो शायरी ना आती हो ना सही,
आये हुए एस एम एस ही फारवर्ड कर दिया करो.,
व्यस्त रहना तो बस एक बहाना है साहब सच तो ये है,
की आज कल बेवजह किसी से कोई मतलब नहीं रखता.,
कोई Busy नहीं है आज की तारिख में सच तो ये है की कोई बेवजह मिलना नहीं चाहता.,
हर कोई यहाँ अपनी ज़िन्दगी में व्यस्त है किसी को कोई फ़िक्र नहीं की तुम ज़िंदा हो भी या नहीं.,
सबको अपने से मतलब है इसलिए सब व्यस्त हैं, जिस दिन तुम से होगा सब मिलने आ जाएंगे.,
आज कल लोग अपने आराम में इतना व्यस्त हो गए है की उनके पास अपनों से मिलने का वक़्त ही नहीं है.,
चारो और देख लिया मैंने ना मुझे मेरा कोई दिखा ना मेरे जैसा कोई दिखा.,
वक़्त की ताक़त तुम क्या समझोगे ये उसका भी हो जाता है जिसका कोई नहीं होता.,
ऐशो-आराम कमाने में इतने भी व्यस्त मत हो जाना की आपके अपने आपसे ही दूर हो जाए.,
जन्मदिन के मौकों पर भी वो जो मिलने नहीं आते मुझसे वो काम के मौकों पर ज़रूर मिलते हैं.,
हम क्या थोड़ा सा व्यस्त हो गए ये रिश्तों के रास्ते मेरे लिए बंद हो गए.,
जहाँ देखो वहाँ सब जल्दी में हैं,
व्यस्त दुनिया में यहाँ वहाँ भाग रहे हैं.,
कितना अच्छा लगता है ये सुनना,
जब कोई ब्यस्त होने पर भी ये बोले,
आप से ज्यादा जरूरी नही है कुछ भी मेरे लिये.,
समझ नहीं आता सब लड़कियां फ़ोन पे ब्यस्त हैं,
सब लड़के सिंगल है फिर ये सेट किसके साथ है.,
उसने एक ही बार कहा दोस्त हूँ,
फ़िर मेने कभी नहीँ कहा व्यस्त हूँ.,
जिसे याद कर हम रो रहे हैं वो किसी और को खुश करने में व्यस्त हैं.,
मेरे पास समय नहीं है उन लोगो के लिए,
जो मुझसे नफरत करते हैं,
मै तो व्यस्त हूँ उन लोगो के साथ,
जो मुझे प्यार करते हैं.,
कुछ इस क़दर तेज़ रफ़्तार है ज़िंदगी की ऐ ग़ालिब,
कि सुबह का दर्द भी शाम को पुराना लगता है बिज़ी लाइफ़.,
छोटे थे तो बड़े मस्त थे हम, बड़े क्या हुए अस्त-व्यस्त हो गए हम.,
आजकल कुछ ज्यादा व्यस्त रहता हूँ में, अब हर बात खुद से ही कहता हूँ मे.,
लोगों के पास खाली टाईम होना चाहिए, फिर बिजी तो वो ख़ुद ब ख़ुद हो ही जायेंगे.,
थोडा सा व्यस्त क्या हुआ, ऐसा लगने लगा जैसे वक्त ने अपनी गति ही बढ़ा ली है.,
ना बोली आज सारा दिन पता नहीं कहाँ बिजी थी,
मैं तेरा इन्तजार करता रह गया तेरी आवाज सुनने को.,
न व्यस्त हो न नाराज़ हो तुम,
फिर किन गलियों में आज हो गुम,
तुमसे बात करते हुए डर लगता है,
बड़ी जल्दी ही बदलती मिजाज हो तुम.,
आज इस दौर में, हसीं में छुपी मस्ती कहाँ,
और लबो की मुस्कान इतनी सस्ती कहाँ.,
हम इतने व्यस्त, मतलबी और बेदिल हो चुके है की,
बेवजह किसी से बात करना भी अजीब लगता है.,
आजकल इतना Busy हर इन्सान हो गया,
और सब कुछ तो पाया, बस सुकून खो गया.,
जहाँ देखो वहाँ सब जल्दी में हैं,
व्यस्त दुनिया में यहाँ वहाँ भाग रहे हैं.,
जिसे दूर जाना हो, वो बस Busy होने का बहाना बनाता है
तोड़कर किसी का दिल, किसी और से प्यार जताता है.,
मोबाइल Busy होने पर भी अब तो रिश्तों में दरार आ जाते हैं,
ना जाने प्यार से बचने के लिए लोग कितने बहाने बनाते है.,
उसने एक ही बार कहा दोस्त हूँ,
फ़िर मेने कभी नहीँ कहा व्यस्त हूँ.,
कहते हैं दोस्त बनाना ज़िन्दगी है,
दोस्ती निभाना ज़िन्दगी है,
कितने भी व्यस्त क्यों न रहो दिन भर,
मगर एक पल मुस्कराना ही जिंदगी है.,
जहाँ देखो वहाँ सब जल्दी में हैं,
व्यस्त दुनिया में यहाँ वहाँ भाग रहे हैं.,
आजकल कुछ ज्यादा व्यस्त रहता हूँ में,
अब हर बात खुद से ही कहता हूँ में,
सब कहते हे बहुत व्यस्त हूँ में,
पर सच कहूँ, इसी हाल में मस्त हूँ में.,
Conclusion
यही सभी Busy Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।