दोस्तों आज हम आपको कुछ स्पेशल चाय की ही तरह स्पेशल Chai Shayari पढ़ाने जा रहे क्योंकि आपको तो पता है चाय के बिना तो हम सब की ज़िंदगी मानो अधूरी सी है। हमारे देश मे यह चाय की परंपरा अंग्रेजों से आई थी जब अंग्रेज वापस गए तब तक उन्होंने भारतीयों को भी चाय का दीवाना बना दिया था
चाय आज एक ऐसा शब्द हो चुका की अगर हम इसका नाम ले ले तो ही हमारे मन मे तरोताजगी या जाती है। लेकिन अगर यही चाय हम सब के सामने अ जाए तो हम इससे इस तरह आनंद ले कर पीते जैसे मानो की यह एक अमृत हो जिसे पीने के बाद हम अमर हो जाएंगे।
इस लिए आज हम आपको यह Chai Shayari की कुछ स्पेशल शायरी पढ़ाने जा रहे जिसे आप आपने सोशल मीडिया के स्टैटस या फिर अपने आनंद के लिए पढ़ और शेयर कर सकते है। इस Chai Shayari मे आपको चाय का पूरा मजा मिलेगा जैसे आप चाय पीने के बाद आप को पूरी तरह से रेलेक्स मोड मे पते हो वैसे ही इसे पीने के बाद आपको लगेगा।
Chai Shayari in Hindi
तो आइए चलिए पढिए हमारे साथ इन सभी Chai Shayari in Hindi को और फिर इन सभी चाय शायरी को अपने दोस्तों को भी शेयर करिए वो भी इन Chai Shayari की मदद से अपनी तलब को मिटा सके और अपने चाय के साउख को पूरा कर सके।
कुल्हड़ वाली और भी सवादिस्ट हो जाती है,
जब मेरे देश की मिट्टी की खुशबु उसमे घुल जाती है.,
हर लड़की को दिल बोले हेल्लो-हाय,
टेंशन में अक्सर पीता हूँ अदरक वाली चाय.,
उफ्फ चाय की तरह चाहा है मैने तुझे,
और तुने बिस्कुट की तरह डुबो दिया अपनी यादो मे मुझे.,
जितना अच्छा तुम मुँह बनती हो,
काश तुम चाय भी उतना ही अच्छा बनाती.,
सुनो सुबह खड़ी है चौखट पर,
तुम रात को ठीक से रवाना तो कर दो,
चाय भी तैयार है सज धज के,
तुम बस आने का कोई बहाना तो कर दो.,
छोड़ जमाने की फ़िक्र यार,
चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है.,
चाय के कप से उठते हुए धुँए में,
मुझे तेरी शक्ल नजर आती है,
तेरी इन्ही खयालो में खो कर,
अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है.,
हलके में मत लेना तुम सावले रंग को,
मेने दूध से कही जादा देखे है चाय के सोकिन.,
अब तो चाय को भी खुद पर गुरुर होता है,
बखूबी जानती है वो हम पर उसका सुरूर होता है.,
जनत का एक लमहा जीकर आया हूँ,
मैं उसकी झूठी चाय पीकर आया हूँ.,
चसका जो लग जाये एक बार तो हर दफा कम आएगी,
चाय ह यारो महोबत नहीं जो बेवफा हो जाएगी.,
हलके में मत लेना तुम सवाले रंग को मेने,
दूध से जयादा चाय के दीवाने देखे है.,
अक्सर में तेरे प्यार के नगमे गुनगुनाता हूँ,
होठ मुस्कुराते है जब में चाय का कप उठाता हूँ.,
मिलो कभी इस ठंड में चाय पर कुछ किस्से बुनेंगे,
तुम खामोशी से कहना और हम चुपचाप सुनेंगे.,
मिलो कभी चाय पर फिर किस्से बुनेगे,
तुम खामोसी से कहना हम चुपके से सुनेगे.,
ज़िन्हे चाय से लगाव होता है,
उसके दिल में जरूर घाव होता हैं.,
ठण्ड का मौसम हो और किसी की यादे हो सीने में,
फिर ऐसे मौसम में मजा आता है गर्मा गरम चाय पीने में.,
एक चाय ही तो है जिसे,
हर एक मजहब से प्यार है.,
हर रोज़ होता है मुझे इश्क़ तुमसे,
तुम मेरी सुबह की पहली चाय से हो गए हो.,
वो चाय बहुत अच्छी बनाती है,
एक यही वजह काफी है उससे मोहब्बत करने के लिए.,
उसने बात चाय से शुरू की,
फिर हमने कभी ख़त्म ना होने दी.,
अब से ज़िंदगी कुछ इस तरह जीनी है,
रोज़ सुबह तुम्हारे हाथों की चाय पीनी है.,
अब चाय पर क्या लिखूं,
चाय पिऊ तो कुछ लिखू.,
चाय के कप से उठते हुए धुँए में,
मुझे तेरी शक्ल नज़र आती है,
तेरे इन्हीं ख्यालों में खो कर,
अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है.,
ख़बर तब फैली मोहल्ले में तेरे-मेरे इश्क़ की,
जब मेरे चाय के कप पर तेरे होंठों के निशान मिले.,
Shayari on Chai
दोस्तों आज हम आपको यह Shayari on Chai की कुछ स्पेशल शायरी पढ़ाने जा रहे जिसे पढ़ने के बाद आप पूरी तरह से तरोताजा हो जाओगे और फिर आपको केवल यह Chai Shayari पढ़ने के बाद ही चाय पीने का आनंद मिलने लगेगा।
इश्क़ और चाय दोनों का अजीब रिश्ता है,
एक को बनाना और दूसरे को मनाना पड़ता है.,
मैं तुम्हें कुल्हड़ वाली चाय पिला सकता हूँ,
सूरज, जुगनू, चांद-सितारे, ये सब झूठी बातें हैं.,
वो मोहब्बत अपने अंदाज मे जताता है,
जब खुश होता है मेरे लिए चाय बनाता है.,
जलाकर अपना कलेजा चाय को बांहों में भरता है,
कुल्हड़ जैसा इश्क़ भला कौन करता है.,
आज लफ्जों को मैने शाम की चाय पे बुलाया है।
बन गयी बात तो ग़ज़ल भी हो सकती है.,
इश्क़ के धुएं से इश्क़ नही करना हमे कम्भख्त चाय बुरा मान जाएगी.,
आदत नहीं कुछ , लाइलाज बीमारी है, चाय से मेरी कुछ इस कदर यारी है.,
जब ये लब चाय और तेरे लबों को छू लेते है, तो हम एक पल में सदियां जी लेते है.,
यादों में आप और हाथ में चाय हो, फिर उस सुबह की क्या बात हो.,
चंद लम्हों को सदियों में जीना है, मुझे तुम्हारे होठो से लगी चाय पीना है.,
महंगी गाड़ी में भी सस्ती ‘चाय’ पीया करते है
अपनी ख्वाबो की दुनिया में हम इस तरह जीया करते है.,
तपते अंगारों की गरमाइश से पकती है,
ये चाय है जनाब फरमाइश से पकती है.,
चलो इस बेफिक्र दुनिया को खुल कर जी लेते हैं,
काम छोडो, पहले चाय पी लेते हैं.,
गर्मी में भी सर्द हवा जैसी है,
मेरी चाय बिल्कुल दवा जैसी हैं.,
कि सवाल करने लगी हैं अब चाय भी मुझसे,
अगर मैं ना होती तो तुम्हारा कौन होता.,
बरसात में घुल रही है महक अदरक की,
आज बूंदो को भी चाय की तलब लगेगी.,
इंतजार का वक़्त इतना प्यारा ना होता,
अगर साथ में चाय का सहारा ना होता.,
किताबों से परे भी एक ज़िन्दगी जी कर देख,
सुकून किसे कहते हैं, वो आप चाय पी कर देखो.,
अपने वतन के लिये जीते हैं,
विदेशी कॉफ़ी नहीं देसी चाय पीते हैं.,
जरूरी नही,हर चाय बेचने वाला देश संभाले,
ज्यादा तर,चाय बेचने वाले परिवार संभालते हैं.,
काश कोई मुझे भी ऐसे चाहे,
जैसे कोई सिर दर्द में चाय चाहता है.,
मिलते रहना सबसे किसी ना किसी बहाने से,
रिश्ते मजबूत होते हैं चाय पीने पिलाने से.,
चाय की टपरी पर एक छोटी सी मलाकात,
और उम्र भर का साथ बन गई तुम.,
अब बात बहुत आगे बढ़ चुकी है,
चाय बस चाय नही मोहब्बत बन चली है.,
चाय का कप हाथों में लेकर तुम्हे सोचना,
मेरे बेहतरीन लम्हों में से एक लम्हा है.,
मेरी खूबसूरती का सबब पूछते हैं लोग,
में मुस्कुरा के कह देता हूं, चाय पीता हू.,
Chai Quotes in Hindi
अब आइए आपको हम इन चाय शायरी के साथ – साथ कुछ Chai Quotes in Hindi भी पढ़ा दे रहे क्योंकि बहुत से लोग गूगल पर हमेशा Chai Shayari भी सर्च किया करते है तो उनके लिए यह सब कुओटेस पेस है।
कॉफी से ज्यादा चाय पसन्द करता हु,
पगली में तेरी दोस्ती को नही तुझे पसन्द करत.,
कुछ नहीं बचा कहने को हर बात हो गई,
आओ कहीं चाय पिये रात हो गई.,
मेरे गले के हर रास्ते से वाकिफ है मेरी चाय,
ये वह मोहल्ला है, जो चाय का जाना पहचाना है.,
कभी देखा ही नहीं कोई मौसम,
मैंने चाहा है तुम्हे चाय की तरह.,
चाय सा इश्क़ किया है तुमसे,
सुबह शाम ना मिलो तो दर्द सा बना रहता है.,
बेशुमार चाय पीते तो भी निखर जाते,
2 घूंट मोहब्बत क्या पी ली बीमार हो गए.,
इक चाय सा नशा है तुझमें भी यारा,
सुबह होते ही तुम्हारी तलब लग जाती है.,
हम तो गर्मी आने पर चाय भी नहीं छोड़ते,
यकीन मानिए आपको छोड़ने का तो सवाल ही नहीं.,
ना मंगनी की,ना ही बारात की बात होगी,
चाय कैसी बनाती हो पहले इस पर बात होगी.,
कभी दिल माने तो करना मुलाकात हमारे साथ,
सस्ती चाय के साथ महँगी यादें पिलाकर भेजेंगे.,
वो कभी यूँ आकर के हमे बुलाते क्यों नही,
कब से चाय बना रखी है मैंने तुम आते क्यों नही.,
तेरे लबों को छूकर जो आई है वो चाय मिल जाए,
तू कह देना जुठा उसे मुझे तो अमृत मिल जाए.,
चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है,
जो मुझे साॅवला अच्छा लगता है.,
जागने की इजाज़त नहीं देते तेरे ख्वाब मुझे,
वो तो हम चायके बहाने उठ जाया करते हैं.,
इस कदर वो दुनिया के सामने अपना इश्क़ दिखाती है ,
चाय की एक चुस्की लेकर मुझे झूठी चाय पिलाती है.,
वो बनारस का किस्सा नहीं कहानी है,
मैं कुल्हड़ की चाय वो गंगा का पानी है.,
Chai Status
चाय शयरी की ही तरह बहुत लोग Chai Status को सर्च किया करते है क्योंकि वह इन Chai Shayari को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते अपने फालोअर और फैन फॉलोइनग बढ़ाने के लिए तो उनके लिए यह स्टैटस पेस है।
उसे मोहब्बत खूबसरती से थी जनाब,
मैं ठहरा चाय पीने वाला ज़रा सांवले से रंग का लड़का.,
छोड़कर जा रहा हूं मै हमसफ़र तेरा शहर,
हो सके तो मुझको चाय पिलाकर रवाना कर.,
जब – जब कमबख्त तेरी याद ज़हन में आती है,
पतीले में चाय चढ़ा दी जाती है.,
अज़ीब सा नशा है उसका मुझमें साहिब,
कोई मोहब्बत कहता है मुझे चाय सुनाई देता हैं.,
रिश्तों में मिठास आखिर क्यूं न हो,
आपके महबूब को चाय जो पसंद है.,
किसी का स्वागत हो , या किसी को कहें अलविदा,
चाय ही ऐसी चीज़ है ,जिससे कभी न होंगे हम जुदा.,
आप भी कतई चाय हो रही हो ,
ठंड हो या बरसात माँग बस आपकी है.,
उसकी हर घूंट हर चुस्की भी कमाल है.,
सांवली रंग की चाय ही जिंदगी में बवाल है.,
शिकायतें वहां होती हैं ,जहाँ हिसाब होते हैं,
चाय तो मोहब्बत है ,जिसका प्यार बेहिसाब है.,
इश्क, मोहब्बत, प्यार_ सब ऐसे जताता हूं,
मैं हर मर्ज़ की दवा सिर्फ चाय बताता हूं.,
गर्म चाय पीते हुए अक्सर बीते वक्त में पहुंच जाते हैं,
कितने ही लोग चंद पैसो में ट्रैवल का मज़ा पाते हैं.,
अदाएं तो देखिए बदमाश चायपत्ती की,
थोड़ी दूध में क्या डाली शर्म से लाल हो गयी.,
आओ न सुबह की चाय पिलाते हैं, मीठे में शक्कर की जगह इश्क मिलते हैं.,
जुर्म एक संगीन किया जाए आप के साथ, सुबह को रंगीन किया जाए चाय के साथ.,
गरीबों के चेहरे पर दिखती है लाली, क्योंकि वो चाय पीते है काली.,
महकती हुई सुबह की चाय अब बेस्वाद सी हो गयी, तेरे मेरे बिच मे जब से ये दुरिया आ गयी.,
सुनिए मोहब्बत से बस काम नही चलेगा, आपको मेरे लिए चाय भी बनानी पड़ेगी.,
सुना है तेरे आगे सब हार जाते हैं, ऐ चाय तेरा नाम मोदी रख दू क्या.,
Conclusion
यही सभी Chai Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।