Couple Shayari – दोस्तों आज हम आपको स्पेशल कपल को बधाई के तौर पर भजने के लिए स्पेशल Couple Shayari आपको पढ़ाने जा रहे जिसे आप पहले तो खुद पढे और फिर इन सभी Shayari for Couple को आप अपनी किसी भी खास कपल को जिसकी जोड़ी आपको बहुत अच्छी लगती है उसे आप बधाई के तौर पर भेज दे जिसे पढ़ने के बाद आपके वो कपल आपको बहुत ही ज्यादा पसंद करेंगे आपके यह Couple Shayari को पढ़ने के बाद।
क्योंकि कोई भी कपल अपने जोड़े की सलामती के लिए सभी से आशीर्वाद की कामना करते है और अगर आप उन्हे यह Couple Shayari भेज कर आशीर्वाद देते हो तो आप उनके जीवन के साथ की तो कामना कर ही रहे साथ मे आप उन Couple Shayari की मदद से उनका दिल भी जीत रहे है।
तो आइए और पढिए हमारे साथ यह Couple Shayari जो आपको बहुत ज्यादा पसनद आएगी साथ मे आप इन Couple Love Shayari को अपने आपके खास कपल को भेज कर उसका भी दिल जीतिए।
Love Couple Shayari in Hindi
अब आपको हम यह Love Couple Shayari in Hindi पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत पसंद आएगी तो आइए पढिए हमारे साथ और फिर शेयर भी करिए इसको अपने दोस्तों के साथ ताकि वह भी किसी भी कपल को इन Couple Shayari की मदद से बधाई दे सके।
यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो,
मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो.,
क्या पता था कि महोब्बत ही हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था.,
दिल तो हर किसी के पास होता हैँ,
लेकिन सब दिलवाले नहीँ होते.,
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी.,
ख़्वाहिश ए ज़िंदगी बस इतनी सी है के,
साथ तुम्हारा हो ओर ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो.,
बदल जाती है ज़िंदगी की हक़ीक़त,
जब तुम मुस्कुराकर कहते हो तुम बहुत प्यारे हो.,
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता.,
सुनो कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे,
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा देना.,
जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है,
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है.,
धागा ख़त्म हो गया मन्नतो में तुझे मांग कर,,
धड़कने बांध के आया हूँ अब की बार तेरे नाम पर.,
उन्हें हर कोई देख रहा था महफिल मे सरेआम,
उनकी एक नज़र हम पर क्या पड़ी हम तो मशहूर हो गए.,
शराबी आँखों में उनकी अजीबसा नूर हैं,
बस यही मेरे दिल के कातिल की पहचान हैं.,
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम जान तो दे देते हैं मगर जाने नहीं देते.,
पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे,
वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को.,
तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है.,
अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं.,
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो,
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो.,
तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद.,
क़यामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर,
जाने क्या हस्र होगा जब वो खुलकर मुस्कुरायेंगे.,
कह दो अपने दांतों को क़ि हद में रहें,
तेरे लबों पे बस मेरे लबों का हक़ है.,
मोहब्बत कि ज़ंज़ीर से डर लगता हे,
कुछ अपनी तफलीक से डर लगता हे,
जो मुझे तुजसे जुदा करते हे,
हाथ कि वो लकीरो से डर लगता हे.,
कभी हम पे वो जान दिया करती थी,
जो हम कहते थे मान लिया करती थी,
अब पास से अनजान बनकर गुजर,
जाती है, जो दूर से पहचान लिया करती थी.,
माना की तुम्हें मुझसे ज्यादा ग़म होगा,
मगर रोने से यह ग़म कभी न काम होगा,
जीत ही लेंगे दिल की नाकाम बाजियां हम,
अगर मुहब्बत में हमारी दम होगा.,
ना आना लेकर उसे मेरे जनाजे में,
मेरी मोहब्बत की तौहीन होगी,
मैं चार लोगो के कंधे पर हूंगा,
और मेरी जान पैदल होगी.,
ना जाने वो कौन तेरा हबीब होगा,
तेरे हाथों में जिसका नसीब होगा,
कोई तुम्हें चाहे ये कोई बड़ी बात नहीं,
लेकिन तुम जिसको चाहो वो खुश नसीब होगा.,
Shayari for Couples
दोस्तों अब आपको हम यह Shayari for Couple के लिए स्पेशल शायरी पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी साथ मे इन couple Shayari मे किसी का कामना करने के सभी गुण मिल जाएंगे।
हज़ारों लोग मिले, मौज़ों की रवानी में,
तुम ही बस याद रहे, ज़िन्दगी की कहानी में.,
जनाजा रोक कर वो मेरा,
कुछ इस अन्दाज़ मे बोले,
गली छोड्ने को कहा था,
तुमने तो दुनियां ही छोड दी.,
इस प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा है,
क्या बताये ये राज़ कैसा है,
कौन कहता है कि आप चाँद जैसे हो,
सच तो ये है कि खुद चाँद आप जैसा है.,
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं,
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं,
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ,
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं.,
दिल एक है तो कई बार क्यों लगाया जाए,
बस एक इश्क ही काफी है अगर निभाया जाए.,
दिल के समन्दर में एक गहराई है,
उस गहराई से तुम्हारी याद आई है,
जिस दिन हम भूल जाए आपको,
समझ लेना हमारी मौत आई है.,
लिपट कर तेरी जुल्फों में बादलों में खो जाना,
फिर से तेरी आँखों में डूब कर पार हो जाना.,
तुम पूछ लेना सुबह या शाम से,
यह दिल धड़कता है सिर्फ तेरे नाम से.,
मेरे दिल में एक धड़कन तेरी है,
उस धड़कन की कसम तू जान मेरी है.,
दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता,
हर रास्ते का मुकाम नही होता,
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ,
तो कसम से कोई रिश्ता नाकाम नही होता.,
सब ने कहा मेरी आँखें बड़ी कमाल है,
मैंने कहा इसमें बसने वाली भी बेमिसाल है.,
अपनी मोहब्बत की खुशबू से नूर कर दे,
जुदा ना हो सकू इतना मगरूर कर दे,
मेरे दिल में बस जाएँ वफ़ा तेरी,
किसी और को ना देखू इतना मजबूर कर दे.,
मैं, तुम और वक़्त तीनों एक जगह हो,
इतनी गुंजाइश शायद अब मुमकिन ना हो.,
तेरे मेहँदी वाले हाथों पर मेरा नाम लिखा हो,
जरा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा हो.,
मैं कैसे कहूँ की उसका साथ कैसा है,
वो इक सख्स तो पूरी कायनात जैसा है.,
वो मजा नही दुनिया के किसी कोने में,
जो मजा आता है अपनी जान की गोद में सोने में.,
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो दिल पर राज उसी का रहता हैं.,
दिल में रहो या जिगर में रहो,
बस उम्र भर के लिए मेरी नजर में रहो.,
दिल के समन्दर में एक गहराई है,
उस गहराई से तुम्हारी याद आई है,
जिस दिन हम भूल जाए आपको,
समझ लेना हमारी मौत आई है.,
बेताब सा रहते है तेरी याद में अक्सर,
रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर
जिस्म में दर्द का बहाना बना के,
हम टूट के रोते है तेरी याद में अक्सर.,
तेरी आँखों में अपने लिए प्यार देखूँ,
बस यहीं ख्वाब मैं बार बार देखूँ.,
तेरा ज़िक्र जहा हो रहा हो वह
हम अक्सर तेरा हाल पूछते है,
तू भुला नही अभी भी उसे लोग,
मुझसे अक्सर ये सवाल पूछते है.,
फुर्शत मैं याद करके
रिश्ता मत बनाये रखना,
बता दे की तनहा ज़रूर,
है हम लेकिन फ़िज़ूल नहीं.,
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता.,
Best Couple Shayari
दोस्तों अब आपको हम कुछ Best Couple Shayari पढ़ाने जा रहे जो आपको और भी अधिक पसंद आएगी साथ मे आप इन Shayari on Couple को आसानी से कॉपी करके शेयर भी कर सकते है।
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो.,
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं,
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं,
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ,
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं.,
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है.,
मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको.,
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है.,
तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है.,
साथ साथ घूमते है,
हम दोनों रात भर,
लोग मुझे आवारा,
और तुझे चाँद कहते है.,
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ.,
इस दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है,
बड़ी मुस्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है,
किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो,
पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है.,
बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर,
रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर,
जिस्म में दर्द का बहाना बना के,
हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर.,
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह.,
दिल एक है तो कई बार क्यों लगाया जाए,
बस एक इश्क ही काफी है अगर निभाया जाए.,
इस जहां में तेरा हुस्न मेरी जां सलामत रहे,
सदियों तक इस जमीं पे तेरी कयामत रहे.,
ए दिले नादान तुझे हुआ क्या है,
आखिर इस दर्द की दवा क्या है,
हमको उनसे है उम्मीद वफ़ा की,
जो जानते ही नहीं वफ़ा क्या है.,
जो सूरुर है तेरी आँखों में वो बात कहां मैखाने में,
बस तू मिल जाए तो फिर क्या रखा है ज़माने में.,
किस किस की महफिल में,
किस किस ने किस किस को किस किया,
एक वो है जिसने हर मिस को किस किया,
एक आप है जिसने हर किस मिस किया.,
इस प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा है,
क्या बताये ये राज़ कैसा है,
कौन कहता है कि आप चाँद जैसे हो,
सच तो ये है कि खुद चाँद आप जैसा है.,
तुझे पलकों पे बिठाने को जी चाहता है,
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इंतेहा हैं तू,
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है.,
जब रात में किसी की याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
और हम आपके ख्वाबों में आ जाये.,
फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते,
ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है.,
होंठो से तेरे होठ को गिला कर दूँ,
तेरे होंठो को मैं और भी रसीला कर दूँ.,
कहने को तो मेरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया है
वो हज़ारों में एक है.,
पहले मैं अच्छा था अब बुरा कैसे हो गया,
तुम तो बदले हो मगर लफ्ज तो मत बदलो.,
अब वही करने लगे दिदार से आगे की बात,
जो कभी कहते है सिर्फ दिदार ही काफी है.,
लोग कहते है मेरा यार चाँद का टुकडा है,
मैं कहता हूँ चाँद मेरे यार का टुकडा है.,
अब वही करने लगे दिदार से आगे की बात,
जो कभी कहते है सिर्फ दिदार ही काफी है.,
हम अपनी जात में ऐसा कमाल रखते है,
के लोग खुद हम्हे याद रखते है.,
हर रोज तुझे को देख तो सकते है,
तेरी गली के लोग बडे खुश नसीब है.,
जिस्म इसका मिटटी का है मेरी तरह,
फिर मेरा ही दिल तडपता है इसके लिए.,
बदनाम हो गए है हम तेरे इश्क में इस कदर,
अब पानी भी पियें तो लोग शराबी कहते है.,
मोहब्बत इबादत बन जाती है मुद्दत के बाद,
पर शर्त ये है के दिल बार बार ही नाम पुकारे.,
Conclusion
यही सभी Couple Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।