Crush Shayari – दोस्तों आज के समय मे बहुत से लोग जब किसी को पहली पर देखते तो वह उन्हे अपना crush मान लेते है। लेकिन उनको भी इस बात का अहसास होता की जिसे हम अपना crush बना रहे वो मुझे मुस्किल से मिलेगी वो भी देखने को अगली बार लेकिन लोग भी न ऐसे से दिल लगते जो मुस्किल हो।
इस लिए आज हम आपको कुछ स्पेशल crush shayari पढ़ाने जा रहे जो आपको अपनी crush की याद मे डूबने देगा और किसी ने खूब कहा की जब आप किसी को सच्चे दिल से याद करते तो वह आपको भी सच्चे दिल से याद करने लगता है।
इस लिए आप इन सभी Shayari on Crush को सही से पढे ताकि आप इन Crush shayari को पढ़ कर उन चहरे को याद कर सको जिन्हे आप पहली बार देखते ही दीवाने हो गए थे। लेकिन अपने कुछ न बोलने की वजह से वह आपसे कुछ देर बाद दूर भी हो गए थे।
Shayari For Crush
अब आइए आपको हम यह स्पेशल Shayari For Crush in Hindi पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत अधिक पसंद आने वाली और इन Shayari For Crush को आप अपने दोस्तों मे भी शेयर कर सकते है।
सीधा सा सवाल था मेरा इश्क़ क्या है तुम्हारे लिए,
उसने तुम कहकर बोलती बंद कर दी मेरी.,
छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमिया,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी.,
दिल दुखाया करो इजाजत है,
भूल जाने की बात मत करना.,
ये इश्क़ की बेबसी है या वफ़ा-ए-आसार है,
मैं हिचकियाँ रोकता हूँ, तेरा नाम लेकर.,
गलत सुना था कि इश्क आँखों से होता हैं,
दिल तो वो भी चुराते है जो पलके तक नहीं उठाते.,
क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी,
कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया.,
डरता हूं कहने से कि मोहब्बत है तुम से,
कि मेरी जिंदगी बदल देगा तेरा इकरार भी और इनकार भी.,
चलते चलते मुलाक़ात हो गयी उनसे राहों में,
मदहोश हो गए हम जब देखा उनकी निगाहों में.,
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गई,
फ़िर से आज जीने की वज़ह मिल गई.,
कितना भी खराब हो मेरा मूड तुम्हारा,
एक मैसेज आ जाये तो सब अच्छा लगता है.,
बहुत दूर है तुम्हारे घर से हमारे घर का किनारा,
पर हम हवा के हर झोंके से पूछ लेते हैं क्या हाल है तुम्हारा.,
दूरियों से ही एहसास होता हैं की,
नजदीकिया कितनी खास होती हैं.,
सोचा था आज तेरे सिवा कुछ और सोचूँ,
पर इसमे भी तो बस तुझे ही सोच रहा हूँ.,
वो साथ थे तो एक लफ़्ज़ ना निकला लबों से,
दूर क्या हुए कलम ने क़हर मचा दिया.,
दिल की तमन्ना इतनी है कुछ ऐसा मेरा नसीब हो,
मैं जहाँ जिस हाल में रहुँ बस तू ही तू मेरे करीब हो.,
ज़ख़्म खरीद लाया हूं बाज़ार-ए-इश्क़ से,
दिल ज़िद कर रहा था मुझे इश्क चाहिए.,
दुनिया में लोग तो बहुत है लेकिन,
मेरे लिए तेरा होना ही सब कुछ है.,
असल मोहब्बत तो वो पहली ही मोहब्बत थी,
इसके बाद तो हर शख्स में सिर्फ उसी को ढूँढ़ा है.,
लफ्जों से क्या मुकाबला नजरों के वार का,
असर अक्सर गहरा होता है, बेजुबाँ प्यार का.,
लम्हा दर लम्हा साथ ऊमर बीत ज़ाने तक,
मोहब्बत वहीं हैं ज़ो चले मौत आने तक.,
वो पत्थर कहाँ मिलता है बताना जरा ए दोस्त,
जिसे लोग दिल पर रखकर एक दूसरे को भूल जाते हैं.,
मै उसका रिप्लाई ना करूँ तो,
वो मुझसे नाराज़ हो जाया करे,
ना जाने मेरा सपना कब सच्च होगा,
ना जाने मेरी क्रश को मुझपर कब क्रश होगा.,
“डिअर क्रश” पूरी दुनिया को छोड़ सिर्फ तुझे चाहा है,
पहली नज़र में देखते ही तुम्हें दिल तुझ पर आया है.,
बोल दिया जो मैने तुम मान लिया करो,
सीधा नहीं बोल सकता बातों से ही जान लिया करो,
मै चाहता हूँ तुझे यह मजाक मजाक में कहता हूँ,
तुम ऐसा करो मेरे मज़ाक को सच्च मान लिया करो.,
दोस्त से बढ़कर तुझे मान रखा है मैने,
तुझे चाहता हूँ मै बहुत तुम समझ जाओ,
जो तेरे ना हुए तो किसी के ना हो पाएंगे,
अब मर्जी है तुम्हारी तुम हमें चाहो या ना चाहो.,
दिल कहता है कि बोल दूँ तुम्हे,
के कुछ दिन के लिए तेरा साथ चाहिए,
जब तक है इस जिस्म में जान,
तब तक हर वक़्त तू मुझे मेरे पास चाहिए.,
ना जाने मेरे साथ ऐसा क्यों होने लगा है,
तुझे देख कर मेरा दिल खोने लगा है,
हर वक़्त तेरा ख्याल दिल में आता है ऐसे,
जैसे मुझे तुम पर क्रश होने लगा है.,
तुम्हें जितनी बार देखूं तुझसे प्यार हो जाता है,
तो क्या लोग झूठ बोलते हैं कि प्यार एक बार होता है,
तुझे देख कर दिल भरता ही नहीं कभी,
रात को दिल सिर्फ तेरे सपने देखने के लिए सोता है.,
वो दोस्त मानती है और मुझे उसपे क्रश है,
वो ना भी मिले में फिर भी इंतेज़ार करता हूँ,
आखिर एक तरफा इश्क़ किया है,
इस लिए मोहब्बत का ना इज़हार करता हूँ.,
तेरी आवाज़ पर मरते हैं,
तेरे हर अंदाज़ पर मरते हैं,
तुझे बताया नहीं कभी लेकिन,
एक तरफा इश्क़ तुमसे करते हैं.,
Crush Shayari in Hindi
दोस्तों अब आइए आपको हम कुछ और अच्छी Crush Shayari in Hindi पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत पसंद आएंगी क्योंकि यह Crush Shayari हम आपके लिए बहुत ही अच्छे – अच्छे जगह से बिन कर लाए है।
नशीली आंखों में काजल लगा कर,
तुम लगती बवाल हो,
ऊपर से तुम पर क्रश है,
इस लिए जैसी भी हो कमाल हो.,
तुमने खुदा से क्या हुस्न पाया है,
नशीली आँखों से अपना दीवाना बनाया है,
कभी किसी पर नहीं हुए फिदा,
तुझे देखते ही तुम पर क्रश आया है.,
वो बहुत अलग है हमसे,
हमारे साथ चलने में उसकी शान जाएगी,
डरते हुए इज़हार नहीं करते इश्क़ का,
दोस्ती टूट गयी तो हमारी जान जाएगी.,
हमारे अरमान कभी नहीं जागेंगे,
अब वो हमेशा के लिए सो गए,
में हमेशा किस्मत के इंतेज़ार में रहा,
वो किसी और के हो गए.,
तुझसे चाह कर भी बोल नहीं पाता हूँ,
के मै तुम्हें दोस्त से बढ़कर चाहता हूँ,
तुम समझ नहीं पाती हो मेरी बातों को,
मै तुझे बातों ही बातों में बताता हूँ.,
जादू सा है उसकी मीठी आवाज़ में,
उसके सपने आते है हर रात में,
याद तो सुबह शाम आती ही है,
लेकिन सपने में भी उसका हाथ होता है मेरे हाथ में.,
अकेले मर जाना पर किसी पर भरोसा मत करना,
बात अब बंद है उनसे उनकी ख़ुशी के लिए .,
अब उनसे बात भी नहीं होती जिन्हें हर बात बता चुके है हम.,
पहले लोग दिल से बात करते थे ,
अब मूड और मतलब से करते है.,
पहले लोग दिल से बात करते थे,
अब मूड और मतलब से करते है.,
उन्होंने पूछा क्या करते हो आजकल,
मैने मुस्करा कर जबाब दिया सबर.,
चेहरों पर मरने वाले क्या जाने,
दिल की खूबसूरती क्या चीज़ है.,
दुनिया में जितनी भीड़ बढ़ती जा रही है,
लोग उतने ही अकेले हो जा रहे है.,
बातों को भूल जाना भी,
सुकून देता है कभी कभी.,
दिल की बात दिल में मत रखना ये दोस्त,
जो भी पसंद हो उससे I love you केहना,
कगार वो ग़ुस्से में में आ जाये तोह दरना मट,
राखि निकलना और कहना प्यारी बहना मिलती रेहना.,
आज मौसम में अजीब सी बात है,
बेकाबू से हमारे खयालात हैं,
जी चाहता है चुरा लूँ आप को आपसे,
पर मम्मी कहती है चोरी करना पाप है.,
पहली बार आपको देखते ही लगा कि क्या आप ही हो मेरी जिंदगी के हमसफ़र.,
कोई और तरीक़ा बताओ जीने का साँसे ले ले कर थक गया हूँ.,
वजह नफरतों कि तलाशी जाती है, मोहब्बत तो बेवजह ही हो जाती है.,
बोलो ना ? तेरे बिना जी नहीँ सकते हम इसी बात का फायदा उठाते हो ना.,
यूँ तेरा मुस्कुरा कर मुझे देखना, मानो जैसे सब कुछ कुबूल है तुझे.,
आजकल हर पल मुझे यू सताते हो तुम ख्वाब हकीकत हर जगह बस नजर आते हो तुम.,
कुछ तो बता ए-जालिम शाम, किस तरह जाऊ में उनके पास.,
आंसुओं ने मेरा दामन है पकड़ा, क्यूंकि ग़मों से मैंने खुद था रिश्ता जोड़ा.,
लज़्ज़ते ग़म बढ़ा दीजिये, आप फिर मुस्कुरा दीजिये.,
पहली बार आपको देखते ही लगा कि क्या आप ही हो मेरी जिंदगी के हमसफ़र.,
आज तो दिन बन गया, मैंने उसे देखा, और वह मुझे देखकर मुस्कुराया.,
जिस क्षण मैं उनसे मिली, मुझे पता था कि इनके साथ ही मेरा भविष्य है.,
काश कि मैं वास्तव में जो सोच रही हूं, उसे अपने स्टेटस में डाल सकती.,
Crush Quotes
अब आपको हम वो सभी अच्छी – अच्छी Crush Quotes पढ़ने जा रहे जो आपको बहुत अधिक पसंद आएगी क्योंकि इन Quotes for Crush मे आपको बहुत ही अच्छी अच्छी शायरी मिलेंगी जो अपने पहले कभी नहीं देखि होगी।
अगर आपके लिए मेरा प्यार अपराध है, तो मैं अपराधी बनने के लिए तैयार हूं.,
मेरा crush जब मेरे सामने से निकलता है तो मेरा साँस लेना भी मुस्किल हो जाता है.,
जब भी आपका कोई मैसेज आता है तो मेरी ख़ुशी का ढिकाना ही नहीं रहता.,
तुम्हारे मुस्कुराने के तरीके को देखने के लिए मेरा दिल बेताब रहा है.,
प्यार की किस्मत यह है कि यह हमेशा बहुत कम या बहुत अधिक लगता है.,
मैं तुम्हारे लिए पागल हूँ और इस बात को सभी जानते हैं, लेकिन तुम नहीं.,
तुम्हारी दोस्ती की मुझे चाह थी, और तुम्हारा प्रेमी बनने का मेरा सपना था.,
मुझे लगता है कि मेरा दिल किसी ने चुरा लिया है! इसके लिए मुझे आपकी जेब देखनी होगी.,
मुझे सिर्फ आपसे बात करनी थी। मीठा मेरी कमजोरी है.,
मैं हमेशा के लिए तुम्हारा हो जाऊंगा, बस मुझे बताओ कब शुरू करना है.,
मेरा पहला नाम और आपका अंतिम नाम एक साथ बहुत अच्छा लगेगा.,
दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त उसकी बस एक बार वो कह दे कि मैं अमानत हूं तेरी.,
एक महफ़िल में कई महफ़िलें होती हैं शरीक,
जिस को भी पास से देखोगे अकेला होगा.,
जिस जिस ने मुहब्बत में,
अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर दिया.,
वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नही,
Vo मोहबत ही क्या जिसमे यादें नही,
वो यादें क्या जिसमे तुम नही,
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नही.,
भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी.
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी.,
माना उलझने कम नही होती, हुनरमंद होने से,
जिंदगी थम नही जाती,किसी की जरूरत बन्द होने से,
लेकिन एक जरिया है ये,मन हल्का होता,
लफ्ज चंद लिखने से,जब हो जाती है अति,
फिर कलम से कागज पर,उनसे द्वंद लिखने से.,
तजुर्बे ने हमें एक बात तो सिखाई है,
एक नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है.,
जाने क्या मुझसे ज़माना चाहता है,
मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हसाना चाहता है,
जाने क्या बात झलकती है मेरे इस चेहरे से,
हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है.,
रोने की सजा है न ये रुलाने की सजा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सजा है,
हँसती हुई आँखों में आ जाते हैं आँसू,
ये उस शख्स से दिल लगाने की सजा है.,
गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है,
फिर उस ने किताबों पे मेरा नाम लिखा है,
ये दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा,
कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है.,
तुम्हारे प्यार की दास्तान हमने अपने दिल में लिखी है,
ना थोडी ना बहुत बे-हिसाब लिखी है,
किया करो कभी हमे भी अपनी दुआओं में शामिल,
हमने अपनी हर एक सांस तुम्हारे नाम लिखी है.,
इज़हार ए मोहब्बत बेधड़क होना चाहिए,
इश्क़ हो या चाय हो ‘कड़क’ होना चाहिए.,
एक सिलसिले की उम्मीद थी जिनसे,
वही फ़ासले बनाते गये,
हम तो पास आने की कोशिश में थे,
ना जाने क्यूँ वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये.,
ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते,
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते,
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है,
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते.,
पढ़ लीजिये निगाहो की किताब,
कब तक मुझे तुम,
लब्जो से तरासते रहोगे,
चांद हो, फूल हो या खुदा हो तुम,
रब से जिसे मांगा वो दुआ हो तुम.,
एक सिलसिले की उम्मीद थी जिनसे,
वही फ़ासले बनाते गये,
हम तो पास आने की कोशिश में थे,
ना जाने क्यूँ वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये.,
याद है मुझे मेरे सारे गुनाह एक मोहब्बत करली,
दूसरा तुमसे कर ली तीसरा बेपनाह कर ली.,
बातों में तेरे इतना दम नहीं,
औकात की क्या बात करते हो,
हम भी किसी से कम नही.,
उसके जैसी कोई और कैसे हो सकती है,
और अब तो वो खुद भी अपने जैसी नहीं रही.,
कह देता अगर जो उस शाम ने रौशनी बिखेरे होतें,
इसी उम्मीद में जीना अच्छा है के तुम मेरे होते.,
इन होठों पे मुस्कुराहट तेरे आने से है,
वरना इस ज़िन्दगी में गम हर बहाने से है.,
अफसानों के आशियाने में जब दिन ढ़लती थी,
तेरी जुल्फों से हमारी अकसर बातें चलती थीं.,
तस्वीर से निकल कर कभी सामने आजाना,
के सबकुछ हार जाएगा फिर तेरा ये दीवाना.,
तू गीत है कोई प्यारी और में एक फूल आवारा,
तंज़ मगर ये देखो में गाता तुझे चलूं.,
उनके हसरत के मोती हम आंखों में पिरोए,
जब जागते हैं तो सारी रात जागते हैं.,
बीत जाती है लम्हें उनके यादों में,
और हर रात तेरे सपनों की बरसात आती है.,
हिस्से में हमारे तुम जो मिल गई,
दुनिया ये हमारी खुशियों में बदल गई.,
दिल दीवाना की ख्वाहिश तुम हो,
रंजिश भी तुम फरमाइश भी तुम हो.,
मैं सोचता हूँ बस तुझसे ही वफ़ा होगा,
इससे ज्यादा मेरा इम्तिहान तू और क्या लेगा.,
हो तुम हसीन ये माना मगर,
चर्चे मेरे भी इस शहर में काम तो नहीं.,
पहली दफा मेरी धड़कन ने मुझसे दगा किया,
मैं ये जान गया के ये तेरा हो चूका.,
Conclusion
यही सभी Crush Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।