दोस्तों आज हम आपको इस विडिओ मे Crying Shayari पढ़ाने जा रहे क्योंकि आज के समय मे अगर कोई कभी नाराज हो जाता या फिर कोई काभी दुखी हो जाता तो वह रो कर अपने दुख और दर्द करने की कोशिस करता क्योंकि उसको पता होता की उसके रोने से जो अंशु निकलेंगे उसी से उसके अंदर के सब दर्द और दुख निकल जाएंगे।

इस लिए अगर आपका भी किसी बात को लेकर दिल टूट या फिर दिल दुखी हुआ है और आप भी अपने दुख को कम करना चाहते हो तो आप भी इन सभी Crying Shayari की मदद से अपने दुख को आँशु के सहारे से बाहर निकाल सकते हो वैसे तो आँसू पर किसी का कंट्रोल नहीं होता वो तो खुद ही निकल जाते जब दिल दुखी होता लेकिन तभी अगर आपका रोने का मन हो और आप रो नहीं रहे तो बस आप इन Crying Shayari को पढे और फिर आप अपने दुख को दूर करे।

 

Crying Status for Whatsapp in Hindi

अब आइए आपको हम यह Crying Status for Whatsapp in Hindi पढ़ाने जा रहे जोकी आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी आप बस इन सभी Crying Status को दिल से पढे और अपने दर्द को कम करे बिना किसी के सहारे के।

 

बहुत मज़बूत थे हम,
मगर वो कहते है ना,
मोहब्बत अच्छे-अच्छों को रुला देती है.,

 

आँखों में हर पल आंसू हैं,
चाहत का क्या खुब सिला दिया है मुझे.,

 

मेरी आँखों से गिरे हैं चन्द लम्हे,
तेरे लिये हैं पानी मेरे लिये हैं आंसूं.,

 

बेवक्त,बेवजह, बेहिसाब सी बेरुखी तेरी,
हमें आंसूं बहाने का बहाना दे जाती है.,

 

छलक गई आँख मेरी जब भी तेरा नाम आया,
इश्क़ नाकाम सही फिर बहुत काम आया,
तेरी उल्फ़त में गुज़रती हैं ऐसे रातें,
जब तक आंसूं ना गिरे दिल को ना आराम आया.,

 

Crying Shayari

 

वो दर्द ही क्या जो जुबां से अदा हो जाए,
वो नज़र नहीं जो तुझ पे फ़िदा न हो जाए ,
कभी तो सुन मेरी ख़ामोशी को,
वो बात ही क्या जो लफ़्ज़ों में बयाँ हो जाए.,

 

ऐ मोहब्बत तिरे अंजाम पे रोना आया,
जाने क्यूँ आज तिरे नाम पे रोना आया,

 

अश्क जब दीदा-ए-तर से निकला,
एक काँटा सा जिगर से निकला.,

 

आँखों से आँसुओं के मरासिम पुराने हैं,
मेहमाँ ये घर में आएँ तो चुभता नहीं धुआँ.,

 

Student Shayari

 

दिल की बर्बादियों का रोना क्या,
ऐसे कितने ही वाक़यात हुए.,

 

लोग कहते हैं बदलता है ज़माना लेकिन,
दिन हमारा न गया रात हमारी न गई.,

 

गुलशन सारे शहर के पड़े वीराने हैं,
तेरे बाद खाली पड़े सब पैमाने हैं.,

 

जब से छोड़ गई है वो बेवफा,
मुझे तनहाई में तड़पता.,

 

Crying Shayari

 

बरसात होती हैं आँखों में जब याद तेरी आती हैं,
बहुत रोता हैं ये दिल मेरा जब दूर तू जाती हैं.,

 

रोने से दिल के जख्म भर जायेंगे,
वरना हम तो जीते जी मर जायेंगे.,

 

मेरे आँखों का आंसू तुम्हे पानी सा क्यों लगता है,
टूट कर मेरा चाहना तुम्हे नादानी सा क्यों लगता है.,

 

गम में निकले आसुओं को जो न समझा,
वो मोहब्बत को क्या ख़ाक समझेगा.,

 

Bedardi Shayari

 

जो तुमसे मोहब्बत करें उसे कभी रोने मत देना,
लड़ाई-झगड़े कितने भी हो उसे खोने मत देना.,

 

उसकी आखों में आँसू और पैरों में छालें हैं,
इस दुनिया में कितने लोग उसूलों पर चलने वाले हैं.,

 

मालूम जो होता हमें अंजाम-ए-मोहब्बत,
लेते न कभी भूल के हम नाम-ए-मोहब्बत.,

 

दिल टूटता है तो आँखों में आँसू होते हैं,
मगर हकीकत में दिल बहुत रोता हैं.,

 

Crying Shayari

 

दिल को शीशा मत बनाइयें,
कि कोई भी तोड़ दे,
दिल को पत्थर मत बनाइयें,
कि कोई भी छोड़ दे.,

 

इस दिल में इश्क़ की आहट न होगी,
रो लिया बहुत अब जिन्दगी में राहत होगी.,

 

दर्द है दिल में पर एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता.,

 

पुछा था हाल उन्होंने बड़ी मुद्दतों के बाद,
कुछ गिर गया है आँख में कह कर हम रो पड़े.,

 

Crying Shayari in Hindi

दोस्ती अब आइए आपको हम इस पोस्ट मे कुछ और भी अच्छे और स्पेशल Crying Shayari पढ़ाने जा रहे जोकी आपको बहुत ज्यादा पसंद आएंगे आप बस इन सभी Crying Shayari को पढे और शेयर करे।

 

जिन्दगी में तन्हाई सबको सताती है,
दिल तोड़ने वालों को भी सबक सिखाती है.

 

मोहब्बत है हमें उनसे इसलिए खामोश रह जाते हैं,
वरना थोड़े बहुत सवाल जवाब हमें भी आते हैं.,

 

अब से हर पल को एक नई रंगत से भरा करूँगा मैं,
हर मौसम में एक दर्द को हँस के रुसवा करूँगा मैं.,

 

खामोशियों से मिल रहे हैं खामोशियों के जवाब,
कैसे कहें कि उनसे बात नहीं हो रही हैं.,

 

Crying Shayari

 

इश्क़ दिल ने किया, ख़ुशी पाने के लिए,
दर्द, आँसू, तड़प, तन्हाई तुमने क्यों दिए.,

 

तुझे याद कर लू तो मिल जाता है दिल को सुकून,
इस दिल के दर्द का इलाज कितना सस्ता है.,

 

आँखें रोती है तो दिल को सुकून मिलता हैं,
क्योंकि मोहब्बत की शुरूआत इसने ही की थी.,

 

राह तकते हुए जब थक गई मेरी आँखें,
फिर तुझे ढूढ़ने मेरी आँख के आँसू निकले.,

 

मुझे मालूम है तुमने बहुत बरसात देखी है,
मगर मेरी इन्हीं आँखों से सावन हार जाता है.,

 

आँखों में आँसुओं की लकीर बन गयी,
जैसी चाही थी वैसी ही तकदीर बन गयी,
हमने तो चलाई थीं रेत में उँगलियाँ,
गौर से देखा तो आपकी तस्वीर बन गयी.,

 

प्यास इतनी है मेरी रूह की गहराई में,
अश्क़ गिरता है तो दामन को जला देता है.,

 

जिसे ले गई है अभी हवा,
वो वरक़ था दिल की किताब का,
कहीं आँसुओं से मिटा हुआ,
कहीं आँसुओं से लिखा हुआ.,

 

 

हँसने की जुस्तजू में दबाया जो दर्द को,
आँसू हमारी आँख में पत्थर के हो गए.,

 

वो अश्क़ बन के मेरी चश्म-ए-तर में रहता है,
अजीब शख़्स है पानी के घर में रहता है.,

 

आँसू भी मेरी आँख के अब खुश्क हो गए,
तू ने मेरे खुलूस की कीमत भी छीन ली.,

 

बारिशें हो ही जाती हैं शहर में फ़राज़,
कभी बादलों से तो कभी आँखों से.,

 

हमें आँसुओं से ज़ख्मों को धोना नहीं आता,
मिलती है ख़ुशी तो उसे खोना नहीं आता,
सह लेते हैं हर ग़म को जब हँसकर हम,
तो लोग कहते है कि हमें रोना नहीं आता.,

 

अभी से क्यों छलक आये तुम्हारी आँख में आँसू,
अभी छेड़ी कहाँ है दास्तान-ए-ज़िन्दगी मैंने.,

 

वो इस तरह मुस्कुरा रहे थे,
जैसे कोई गम छुपा रहे थे,
बारिश में भीग के आये थे मिलने,
शायद वो आँसू छुपा रहे थे.,

 

सदियों बाद उस अजनबी से मुलाकात हुई,
आँखों ही आँखों में चाहत की हर बात हुई,
जाते हुए उसने देखा मुझे चाहत भरी निगाहों से,
मेरी भी आँखों से आँसुओं की बरसात हुई.,

 

 

अश्क़ से आज आँखों में क्यों हैं आये हुए,
गुजर गया है ज़माना तुझे भुलाये हुए.,

 

बारिशें कुछ इस तरह से होती रहीं मुझ पे,
ख्वाहिशें सूखती रहीं और पलकें भीगती रहीं.,

 

वहाँ से पानी की एक बूँद भी न निकली,
तमाम उम्र जिन आँखों को झील लिखते रहे.,

 

प्यार कर के कोई जताए ये जरूरी तो नहीं,
याद कर के कोई बताये ये जरूरी तो नहीं,
रोने वाले तो दिल में ही रो लेते हैं अपने,
कभी आँख में आँसू आये जरूरी तो नहीं.,

 

Conclusion

यही सभी Crying Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *