Desi Shayari – दोस्तों आप सभी को जब कोई आपके अंदाज व अपने रहने के ढंग के लिए ठोकता होगा तो आपको उस व्यक्ति की बाट बहुत अधिक बुरी लगती होगी। लेकिन आप उस व्यक्ति को कभी कुछ कह नहीं पाते और अपने अंदाज को बदलने लगते है।

इसी तरह जब किसी देसी व्यक्ति को कोई उसके अंदाज के लिए कुछ कहता तो वह कभी कभी तो गुस्सा करता लेकिन अधिकतर लोगों दूसरे की बाट को मन कर अपने व्यवहार को बदलने लगते है। लेकिन ऐसा क्यों करते हो आप सब इस लिए की दूसरे व्यक्ति को अपने साथ रहने मे शर्म न महसूस हो।

लेकिन एक देसी व्यक्ति भले ही अपने अंदाज को बदल देता हो लेकिन उसका मन नहीं बदलता तो इस चीज के लिए हम आपको यह कहेंगे की आप जैसे हो वैसे रहो जरूरी नहीं सब एक सामन हो जाए। एक देसी व्यक्ति अपने जीवन मे जितनी परिश्रम करता उतना एक आम आदमी सोच भी नहीं सकता है।

इस लिए अब हम आपको कुछ Desi Shayari पढ़ाने जा रहे जिस देसी शायरी को आप अपने उन दोस्तों को शेयर कर सकते जिसे आपके देसी लुक से परेशानी है तो आइए मिल कर इस Punjabi Desi Funny Shayari को पढे और फिर इन सभी शायरी को अपने दोस्तों को शेयर करे ताकि आप उनको यह बाट सको की देसी व्यक्ति कोई साधारण व्यक्ति नहीं होता है।

 

Desi Jatt Shayari in Hindi

अब आइए आपको Desi Jatt Shayari in Hindi हम पढ़ाने जा रहे जिसे आप आसानी से पढे और इसे पढ़ने के बाद आपको अपने देसी होने पर गर्व होगा तो आइए सुरू करे पढ़ना ये सभी Desi Jatt Shayari बिना परेशानी।

 

बहुत गौर से देखने पर ज़िन्दगी को जाना मैंने,
दिल से बड़ा दुश्मन पूरे ज़माने में नहीं है.,

 

 तू पानी पी पी के थक जाएगी,
मै हिचकिया बन बन के सताऊंगा.,

 

 जिसकी सज़ा सिर्फ तुम हो,
मुझे ऐसा कोई गुनाह करना है.,

 

कितने अनमोल होते है ये यादों के रिश्ते,
कोई याद ना भी करे, चाहत फिर भी रहती है.,

 

बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का,
लेकिन बचपन खत्म और शौक भी खत्म.,

 

desi shayari

जाट का बेटा कितना भी निकम्मा और कमीना क्यू ना हो पर वो कहलाता तो चौधरी साहब ही है.,

 

बदमासी की बात मत कर साले हमने लडाई झगडे छोड रखे वरना तेरे जैसोको तो हम बिना वजह ही मार देते है.,

 

औकात मे रहकर बात कर बेटा, जो जाट के सामने अटकते है, वो फिर शमशान मे भटकते है.,

 

 खेत में सांप का, खानदान में बाप का, घर में खाट का,और दुनिया मे जाट का बड़ा महत्त्व है.,

 

चौधर का हुक्का स अर जाट का रुक्का स असली खौफ तो जाट का स  बाक़िया का टोरा सुक्का स.,

 

वा पिस्टल ए के, जो  खड़कै ना। अर वो जाट ए के जो किसे कै रड़कै ना.,

 

मत उलझो हमसे , हम खुद नहीं समझ पाए अपने आप को, तुम क्या ख़ाक समझोगे हमें.,

 

 तेरी अकड़ मेरे पैरों की धूल हम जाट हैं बेटा ये मत भूल.,

 

जाट खुद नहीं सोचता दूसरो को मजबूर करता है सोचने के लिए.,

 

 अपनी हैसियत ऐसी की लोग देखके अपनी औकात भूल जाये और.,

 

punjabi desi funny shayari

 

अगर फुर्सत के लम्हों मे तुम मुझे याद करते हो तो अब मत करना.,

 

एक बार अपने दिल के दरवाज़े तो खोलो, अगर कब्ज़ा ना करले तो कहना.,

 

तुम जो आए ज़िन्दगी में, ज़िन्दगी बकवास बन गयी,

सफाई देना छोड़ दो जो गलत करे उसे ठोक दो,

अपने आप में खुश रहो, किसी से उम्मीद मत रखो,

गलतियाँ करना और किसी के साथ गलत करने में बहुत फर्क होता है.,

 

कामयाबी एक नशा है, और आजकल मैं नशे में हूँ.,

 

जिन्दगी जीते है हम शान से,
तभी तो दुश्मन जलते है हमारे नाम से.,

 

Punjabi Desi Funny Shayari

दोस्तों अगर आप पंजाबी हो तब तो आपका देसी लुक पूरी दुनिया को पसंद है तो इसी खुसी मे हम अब आपके लिए Punjabi Desi Funny Shayari आपके लिए लेकर आए जो आपको बहुत अधिक पसंद आयेगी तो आइये पढ़े यह Desi shayari Hindi बिना किसी परेशानी.

 

मेरा Attitude तो मेरी निशानी है,
तू बता तुझे कोई परेशानी है.,

 

हम मौत भी पीछे से धोखा देकर आती है हमें,
दुश्मन की क्या औकात जो सामने से वार करे.,

 

सॉरी पगली तू तो लेट हो गयी,
तेरे चककर में तेरी सहेली सेट हो गई.,

 

आप मुझे जैसा सोचते हो वैसा मैं हु नहीं,
जैसा मैं हु वैसे तुम सोच भी नहीं सकते.,

 

हीरो वाली नफरत और गुंडों वाली हरकत
हम अकसर वक़्त आने पर ही करते हैं.,

 

desi jatt shayari

 

दुनिया में रहकर,
दुनिया के साथ तो लोग चलते है,
हम तो Attitude में रहकर,
दुनिया में छाती ठोक कर चलते है.,

 

बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटा होता है,
हम तो माफ़ करके दिल से निकाल देते है.,

 

ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी हैं,
की इंसान पल भर में याद बन जाता हैं.,

 

झूठ भी कितना अजीब है,
खुद बोलो तो अच्छा लगता है,
दूसरे बोले तो गुस्सा आता है.,

 

बहुत गौर से देखने पर जिंदगी को जाना मैंने,
दिल से बड़ा दुश्मन पूरे जमाने में नहीं है.,

 

दिल में सबको आने देता हूं,
पर शक ना करना तू जहाँ बस्ती हे,
वहाँ किसी को जाने नही देता.,

 

हारे हम बस उन्ही लोगो से है,
जो मेरे हारने से पहली बात जीते है.,

 

खुद पर इतना गुरुर मत कर क्योकि मै वो हु,
जो बड़े से बड़े घमण्डी बादशाहों को भी दफनाया है.,

 

मेरी हिम्मत को पहचान ने की कोशिश ना कर,
पहले भी कही तुफानो ने उनका रास्ता बदल दिया हे.,

 

मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब,
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता.,

 

 

जलील न किया करो किसी फ़क़ीर को अपनी चौखट से  साहब,
वो सिर्फ भीख लेने नहीं  दुआ देने भी आता है.,

 

दुआ लफ़्ज़ोंसे नहीं दिल से होनी चाहिए क्योंकि
खुदा उनकी भी सुनते है जो बोल नहीं पाते.,

 

हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ,
तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम.,

 

दुशमनो  कि क्या औकात हमे डरा सके,
हम तो पैदा ही शेरो की बस्ती मे हुए है.,

 

मशहुर होने की खवाहिश नही हमारी,
आप हमे पहचान लो बस इतना ही काफी है.,

 

मोत भी दो कदम पिछे चलती है,
क्योंकि उसको भी पता है,
Desi लड़के अपनी मजी से जीते है.,

 

 

बहुत मजाक हुआ अब तनिक serious बात करता है,
ये attitude है तुम्हारा अब तरी औकात दिखाते है.,

 

है प्यार वतन से इतना की लहू बहा देंगे
देशी हूँ देश के लिया अपनी जान लुटा देंगे.,

 

ये दिल है देशी का कोई Titanic Ship नहीं,
इसमे एक की जगह है हजारो की नहीं.,

 

हो जा खामोस वो काके,
अभी देशी की बारी आनि बाकि है.,

 

सुना है घमंड है काफी तारे विच,
आन दे हवेली विच तेरी वकत दिखानी है.,

 

तारे नाल दिल है मेरा सो तू इतरारी है,
देखती जा कल अपनी नयी वाली आरी है.,

 

Conclusion

यही सभी Desi Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *