Dil Shayari – दोस्तों दिल जोकि हमारे मानव शरीर का सबसे मुख्य अंग मन जाता जिससे हमे अपने आप मे ही मानव कहा जाता है लेकिन ये दिल आपके शरीर मे केवल आपको जींद रखने के लिए ही नहीं बनाया गया।
बल्कि हम जब भी कुछ सोचते या फिर जब हम कोई काम करते तो समय हमारे दिमाग मे उस काम को लेकर बहुत से खयाल आते कभी जब हम कोई बुरा का करते तो हमे ये सचेत करता और जब कोई अच्छा काम करते तो ये हमारे अंदर एक जोश ला देता है।
इसी के साथ आपको यह भी बात दे की जब आप किसी लड़की को देखते तब जब आपके दिमाग मे और आपके दिल मे उस लड़की की तस्वीर बन्नाने लगती तो यह सब भी इस दिल के कारण ही होता है।
जब आप किसी से प्यार करते तो आप उसकी बहुत अच्छे से केयर करने लगते भले ही आप पहले कितने भी बुरे हो तो वह सब भी इस दिल का ही कमाल होता है। इस लिए अपने आप को बदलने के लिए आप अपने दिल को साफ रखे और इसी के लिए हम आपको आप Dil Shayari सुन्नाने जा रहे है।
यह सभी Dil Shayari भले ही आपको तुरंत न पसंद आए लेकिन यह आपके दिल को साफ करने मे मदद करेगी और जिस की वजह से आप अपने पार्टनर की अच्छे से केयर कर सकोगे और एक अच्छा जोड़ा बन सकोगे। तो इस लिए इन सभी Zakhmi Dil Ki Shayari को जरूर पढ़ना अभी के अभी।
Dil Shayri in Hindi
अब आइए आपको एक के बाद एक अच्छी सी Dil Shayri in Hindi हम सुन्नाने जा रहे बस आप इसे अच्छे से पढे और फिर दिमाग मे सोचे की इसमे जो भी बताया गया वो सही की नहीं तो इन सभी Dil Love Shayari को पढ़ने की प्रक्रिया सुरू करे।
यूँ तसल्ली दे रहे हैं हम दिल-ए-बीमार को,
जिस तरह थामे कोई गिरती हुई दीवार को.,
आज किसी ने बातों बातों में,
जब उन का नाम लिया,
दिल ने जैसे ठोकर खाई,
दर्द ने बढ़कर थाम लिया.,
दिल में अब यूँ तेरे भूले हुये ग़म आते हैं,
जैसे बिछड़े हुये काबे में सनम आते हैं.,
दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।.,
इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तू दूर भी रहकर यूं दिल के पास नही होता,
इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
इक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता.,
जुल्फों में फूलों को सजा के आयी,
चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी किसी ने,
पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है,
हमने कहा शायद आज नहा के आयी.,
अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते,
बिन कहे भी जी नहीं सकते ऐ खुदा,
ऐसी तकदीर बना कि वो खुद हम से आकर,
कहे कि, हम आपके बिना जी नही सकते.,
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में,
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो.,
हुस्न पर तो हर कोई मर जाता है,
रूह सुनहरी लगे तो समझना इश्क हैं.,
दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने.,
अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल,
किसी दिलासे की जरूरत नही है,
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल.,
पेहली दफा सही उनसे बात हो गई,
यु गरीब पर खुदा की इमदाद हो गई.,
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में,
सलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो.,
ये जरूरी तो नही जिन्दगी को,
हंसने की ही आदत हो जाऐ,
क्या फर्क पडता है जिन्दगी,
को तन्हाईयो से प्यार हो जाऐ.,
तेरी हर बात मेरे दिल को छू कर निकलती हैं,
इसीलिए मुझसे सोच समझ कर बात करना,
कही आप की बातें मेरा दिल को तोड़ न दे.,
वो जिंदगी ही क्या जिसमें मोहब्बत नहीं,
वो मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें नहीं,
यादें ही क्या जिसमें तुम नहीं,
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नही.,
नशा था उनके प्यार का जिसमें हम खो गए,
हमें भी नहीं पता चला कि कब हम उनके हो गए.,
मै शायर हूं मुहब्बत का इश्क़ से नज़्म सजाता हूं,
कभी पढ़ता हूं मुहब्बत को कभी मुहब्बत लिख जाता हूं.,
कौन कहता है कि दिल सिर्फ सीने में होता है,
तुझको लिखूँ तो मेरी उंगलियाँ भी धड़कती है.,
तेरे इश्क का स्वाद भी कुछ हवा जैसा ही है,
कम्बखत सिर्फ महसूस होता है कि छूके गुजरा है.,
हमसे भी पूछ लो कभी हाल-ए-दिल हमारा,
कभी हम भी कह सकें की दुआ है आपकी.,
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता.,
ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते,
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते,
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है,
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते.,
ख़ामोशी इकरार से काम नहीं होती,
सादगी भी सिंगार से काम नहीं होती,
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त,
वर्ना दोस्ती भी प्यार से काम नहीं होती.,
बात बात मे जो रुठ जाते हैं,
अनजाने मे उनसे हाथ छूठ जाते है,
कहते है बड़े कमजोर होते हैं प्यार के रिश्ते,
इसमे हँसते हँसते दिल टूट जते हैं.,
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते है,
लोगो ने हमे महफ़िल में हस्ते हुए देखा है.,
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.,
चलो दिल की अदला-बदली कर लें,
तड़प क्या होती है समझ जाओगे.,
ले गया छीन के कौन आज तेरा सब्र-ओ-करार,
बेक़रारी तुझे ऐ दिल कभी ऐसी तो न थी.,
दुश्मन बने दुनियां तो इतना याद रखना भाईयों,
तेरे यार जिंदा है तो तेरे हतियार जिंदा है.,
Dil Love Shayari
दोस्तों अगर बाट हो दिल की और इस दिल मे अगर बात न हो प्यार की तो मानो सब फीका स लगने लगता तो आज हम आपको dil shayari के साथ – साथ Dil Love Shayari भी पढ़ने के लिए कुछ अच्छी शायरी पेस कर रहे है।
रिश्ते कभी भी कुदरती मौत नहीं मरते,
इनको हमेशा इंसान कतल करता है,
नफरत से नजर से गलत फ्हेमी से.,
वक़्त सब को मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए,
लेकिन ज़िन्दगी दुबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए.,
तेरे लहजे में लाख मिठास सही मगर,
जहर लगता है तेरा औरों से बात करना.,
मिलना है तो आ जीत ले मैदान में मुझ को,
हम अपने काबिले से बगावत नहीं करते.,
ये क्या सितम है,क्यूं रात भर सिसकता है,
वो कौन है जो “दियों” में जला रहा है मुझे.,
दिल टूटा है सम्भलने में कुछ वक्त तो लगेगा,
हर चीज़ इश्क़ तो नहीं कि एक पल में हो जाये.,
सभी को सब कुछ नहीं मिलता,
नदी की हर लहर को साहिल नहीं मिलता,
यह दिल वालों की दुनिया है दोस्त,
किसी से दिल नहीं मिलता तो कोई दिल से नहीं मिलता.,
दिल से तुम्हे चाहा था,
शिद्दतों से अपना बनाया था,
फिर भी तुम मुझे छोड़ गए,
क्या मैंने कम प्यार जताया था.,
दिल की ना सुन्ना दिल को
दुनिया की पहचान नहीं होती है,
दिल तो हर किसी का हो जाता है,
बस उसे धड़कने की जरुरत होती है.,
इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तू दूर भी रहकर यूं दिल के पास नही होता ,
इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
इक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता.,
कभी मोहब्बत करो तो हमसे करना,
दिल की बात जुबाँ पर आये तो हम से कहना,
न कह सको कुछ तो आँखें झुका लेना,
हम समझ जायेंगे हमें तुम न कुछ कहना.,
भरोसा उसे नहीं कहते,
जो वक़्त के साथ बदलता हो,
दिल दे दिया तुमने तो,
अब फिर टूट भी जाने दो.,
दिल जो टुटा किसी के प्यार में,
वो आज तक संभाले ना संभाला,
तेरे इश्क़ का खुमार था सर पे,
जो आज तक उतारे ना उतरा.,
क्यों ये मोहब्बत कम नहीं होती,
क्यों मेरी कभी तुम नहीं होती,
मेरा हाल पोशीदा तो नहीं तुझसे,
फिर क्यों तेरी आँख नम नहीं होती.,
नाम को तेरे नाम से अपने जोड़ लिया,
यादों को तेरे दिल से लगाकर अपने रो लिया,
दूर हो तुम मुझसे तो क्या हुआ,
एहसास को तेरे रूह में अपने पिरो लिया.,
कभी किसी के दिल से खिलवाड़ मत करना,
कभी किसी के दिल का दर्द मत बनना,
जो न दे सको किसी का साथ जिंदगी भर,
कभी किसी से झूठा प्यार मत करना.,
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो प्यार जीने की वजह बन जाता है.,
अपने दिल को एक मंदिर बना रखा है,
उस के अंदर बस तुझ को बसा रखा है,
रखता हूँ तेरी चाहत की तमन्ना रात दिन,
तेरे आने की उम्मीद का दिया जला रखा है.,
दिल की हर बात जमाने को बता देते हैं,
अपने हर राज पर से परदा उठा देते हैं,
आप हमें चाहें न चाहें इसका गिला नहीं,
हम जिसे चाहें उस पर जान लुटा देते हैं.,
चलते चलते हमसे पूछा पाऊँ के छालो ने,
बस्ती कितनी दूर बसा ली, दिल में बसने वालो ने.,
परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादे आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में है.,
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में,
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको.,
दिल के लिये हयात का पैगाम बन गईं,
बैचैनियाँ सिमट के तेरा नाम बन गईं.,
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी,
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी.,
वो फैसले कर लेते है और हम मजबूर है यह जिंदगी ना सही दिल पर हुक्म तो उनका है.,
दिल पर जो यादगार रहे उस के मक्र की ऐसा भी कोई नक़्श बना लेना चाहिए.,
उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नहीं,
तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं,
झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास,
और सच कहूँ तो तेरे सिवा कुछ नहीं.,
सब कुछ है मेरे पास पर दिल की दवा नहीं,
दूर वो मुझसे हैं पर मैं खफा नहीं,
मालूम है अब भी वो प्यार करते हैं मुझसे,
वो थोड़ा सा जिद्दी है, मगर बेवफा नहीं.,
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है.,
इस दिल की सरहद को पार न करना,
नाज़ुक है मेरा दिल इस पर वार न करना,
खुद से बढ़कर भरोसा किया है तुम पर,
इस भरोसे को तुम बेकार न करना.,
Zakhmi Dil Ki Shayari
दोस्तों आपको तो पता ही होगा की ये जो हमारा दिल है यह बहुत बार जखमी भी हो जाता क्योंकि आज के समय मे दिल तोड़ने वाले बहुत से लोंग हो गए तो आज हम आपको Zakhmi Dil Ki Shayari जो की इस shayri dil se की आखरी पेस कस है.
इक छोटी सी ही तो हसरत है,
इस दिल ए नादान की,
कोई चाह ले इस कदर,
कि खुद पर गुमान हो जाए.,
दिल में हर बात आज भी वही है,
ज़ाहिर है तुझ पे मेरा हक़ नहीं है,
देखते देखते यु मंज़र बदल गया,
तू मेरा होकर भी मेरा नहीं है.,
लाखों में इंतेखाब के काबिल बना दिया,
जिस दिल को तुमने देख लिया दिल बना दिया,
पहले कहाँ ये नाज थे यह इशवा-ओ-अदा,
दिल को दुआएं दो तुम्हे कातिल बना दिया.,
वादे वफ़ा करके क्यों मुकर जाते हैं लोग,
किसी के दिल को क्यों तड़पाते हैं लोग,
अगर दिल लगाकर निभा नहीं सकते,
तो फिर क्यों दिल लगाते हैं लोग.,
ना तसवीर है तुम्हारी जो दीदार किया जाये,
ना तुम हो मेरे पास जो प्यार किया जाये,
ये कौन सा दर्द दिया है तुमने ऐ सनम,
ना कुछ कहा जाये ना तुम बिन रहा जाये.,
शायरी लिखना कौन जाने,
शायरी तो खुद-बा-खुद बन जाती है,
जब दिल भर आता है तो,
कलम खुद-बा-खुद चल जाती है.,
सारी उम्र में एक पल भी आराम का न था,
वो जो दिल मिला किसी काम का न था,
कलियाँ खिल रही थी हर गुल था ताज़ा,
मगर कोई भी फूल मेरे नाम का न था.,
दिल में हर बात आज भी वही है,
ज़ाहिर है तुझ पे मेरा हक़ नहीं है,
देखते देखते यु मंज़र बदल गया,
तू मेरा होकर भी मेरा नहीं है.,
माना के किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही,
पर ये सच है के मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही,
उस के दिल मे, उसकी यादो मे कोई और है लेकिन,
मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही.,
यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
बस दिलों मे प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए.,
तुम्हारी याद के साए मेरे दिल के अँधेरे में,
बहुत तकलीफ देते हैं मुझे जीने नहीं देते,
अकेली राह में हमराह कोई मिल तो जाता है,
मगर कुछ दर्द हैं जो दिल बहलने नहीं देते.,
भले ही चले जाओ दूर हमसे,
तेरी यादों को हमनें महफूज़ रखा है,
लौटकर आओगे उम्मीद है दिल को,
दरवाजा इस दिल का खुला रखा है.,
हो जाऊ तुमसे दूर फिर मौहब्बत किससे करूं,
तुम हो जाओ नाराज फिर शिकायत किससे करूं,
इस दिल में कुछ भी नहीं तुम्हारी चाहतों के सिवा,
अगर तुम्हें ही भूला दूं तो फिर प्यार किसे करूं.,
नज़रें मिलते ही दिल लगाया नहीं जाता,
हर मिलने वाले को अपना बनाया नहीं जाता,
और जो दिल में बस जाये एकबार,
उन्हें उम्रभर भुलाया नहीं जाता.,
कौन कहता है कि दिल सिर्फ सीने में होता है,
तुझको लिखूँ तो मेरी उंगलियाँ भी धड़कती है.,
रौशनी में कुछ कमी रह गई हो तो बता देना,
ऐ सनम दिल आज भी हाजिर है जलने को.,
मुहब्बत नहीं है नाम सिर्फ पा लेने का,
बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ.,
दिल पर चोट पड़ी है तब तो आह लबों तक आई है,
यूँ ही छन से बोल उठना तो शीशे का दस्तूर नहीं.,
तुम चाहे बंद कर लो दिल के दरवाजे सारे,
हम दिल मे उतर आएंगे कलम के सहारे.,
दिल के दो हिस्से जो कर डाले थे इश्क़ ने,
एक सहरा बन गया और एक गुलशन हो गया.,
कुछ ठोकरों के बाद, नजाकत आ गयी मुझमे,
अब दिल के मशवरों पे मैं भरोसा नहीं करत.,
उतर जाते हैं कुछ लोग दिल में इस कदर,
जिन्हें दिल से निकालो तो जान निकल जाती है.,
बहुत देता है तू उसकी गवाहियाँ और सफाईयां,
समझ नहीं आता तू मेरा दिल है या उसका बकील.,
ग़म-ए-दिल अब किसी के बस का नहीं,
क्या दवा क्या दुआ करे कोई तेरे लिए.,
न पूछ दिल की हकीक़त मगर ये कहता है,
वो भी बेक़रार रहे जिसने बेक़रार किया.,
इस दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है,
बड़ी मुश्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है,
किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो,
पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है.,
अब जिसके जी में आये वही पाये रौशनी,
हमने तो दिल जला कर सरेआम रख दिया.,
फिर वही दिल की गुज़ारिश वही उनका ग़ुरूर,
फिर वही उनकी शरारत वही मेरा कुसूर.,
काश उसे चाहने का अरमान न होता,
मैं होश में रहते हुए अनजान न होता,
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको,
या फिर कोई पत्थर दिल इंसान न होता.,
बहुत आसान है पहचान इसकी,
अगर दुखता नहीं तो दिल नहीं है.,
अगर मैं भी मिजाज़ से पत्थर होता,
तो खुदा होता या तेरा दिल होता.,
अभी कमसिन हो रहने दो
कहीं खो दोगे दिल मेरा,
तुम्हारे ही लिए रक्खा है,
ले लेना जवाँ हो कर.,
Conclusion
यही सभी Dil Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।