Dua Shayari – दोस्तों जब आप किसी मुसीबत मे होते हो या फिर कोई दूसरा जब मुसीबत मे होता तब आप उस समय उस मुसीबत से निकालने के लिए किसी की दुआ का इंतज़ार करते ताकि उस दुआ के सहारे आप इन सभी मुसीबत को पार कर एक अच्छे और खुशहाल जीवन की तरफ जा सको तो आज हम आपको यह Dua Shayari पढ़ाने जा रहे जिसे आप अपने घर के बड़ों को भेज कर उनकी दुआ ले सकते हो।

बड़ों की दुआ आपके लिए एक तरह क आशीर्वाद होगा जो आपको इन मुशीबत के समय से निकाल कर एक अच्छे समय मे आएगा और इस दुआ को पाने मे मदद करेगा हमारी यह Dua Shayari क्योंकि इन Dua Ki Shayari के सहारे आप अपने बड़ों की दुआ ले सकते हो जिसके बाद आपका रुका काम मिनटों मे पूरा हो जाएगा तो आइए सुरू करे पढ़ना इन सभी Best Dua Shayari Hindi को बिना परेशानी।

 

Dua Shayari in Hindi

अब आपको हम यह Dua Shayari in Hindi पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा जिसके बाद आप इन्हे अपने घर के बड़े लोगों को शेयर करके उनका आशीर्वाद ले और अपने आप की इस मुसीबत की घड़ी से बाहर निकाल लाए।

 

किसी ने चूम के आँखों को ये दुआ दी थी,

ज़मीन तेरी ख़ुदा मोतियों से नम कर दे.,

 

मै आशना हू अपने नसीब से बहुत,

वो दुआ से मुझ को कभी मिलता भी नही.,

 

किसी को प्यार इतना देना की हद न हो,

पर ऐतबार भी इतना रखना की शक न हो,

वफ़ा इतनी करना की बेवफाई न हो,

और दुआ बस इतनी करना की जुदाई न हो.,

 

ना जाने कोई मेरे हक में दुआ पड़ता है,

डूबता भी हु तो समुंदर उछाल देता है.,

 

हम है वफा और वफ़ा ही करते रहेगे,

यदि है ये गुनाह तो इसे हम करते रहेगे.

ऐ दोस्त तुझे खुदा सलामत रखे,

हम आपके लिए सदा यही दुआ करते रहेगे.,

 

Dua Shayari

 

प्यार ने उसके ज़िंदगी से तालुक करवाया है,

तूफ़ानो से वो मुझको फिर लौटा के लाया है,

खुदा से बस इतनी ही दुआ करते हैं हम,

बुझ ना कभी ये दिया जो हमने जलाया है.,

 

फिर कर ना बैठे मेरी ज़िदगी की दुआ कोई,

मेरे शत्रुओं मेरे जनाज़े मे तुम साथ रहना.,

 

जब दिल करता है कुछ करू,

तो आपके लिए दुआ कर देता हू.,

 

मेरे होंठो पर जो आया बनके दुआ आया,

जिक्र मेरा उसके गालो पर बनके हया आया,

जब भी देखा मैने महकता हुआ गुलाब कहीं,

आँखों मे सदा उसका चेहरा बार-बार आया.,

 

दुआ तो एक ही काफी है गर कबूल हो जाए

हज़ारो दुआओ के बाद भी मजर तबाह देखे है.,

 

Jokes Shayari

 

मेरा मजहब तो ये दो हथेलियाँ बताती है,

जुड़े तो पूजा और खुले तो दुआ कहलाती है.,

 

ऐ दिल न अक़ीदा है दवा पर न दुआ पर,

कम-बख़्त तुझे छोड़ दिया हम ने ख़ुदा पर.,

 

नाम होंटों पे तेरा आए तो राहत सी मिले,

तू तसल्ली है, दिलासा है, दुआ है क्या है.,

 

लोग जिस हाल में मरने की दुआ करते हैं,

मैं ने उस हाल में जीने की क़सम खाई है.,

 

जिस के मरज़ पे सेहत-ए-आलम निसार हो,

किस तरह वो मरीज़ दुआ-ए-शिफ़ा करे,

मैं शहर में किस शख़्स को जीने की दुआ दूँ,

जीना भी तो सब के लिए अच्छा नहीं होता.,

 

Dua Shayari

 

उस से मिले ज़माना हुआ लेकिन आज भी,

दिल से दुआ निकलती है ख़ुश हो जहाँ भी हो.,

 

अब और क्या तिरा बीमार बाप देगा तुझे,

बस इक दुआ कि ख़ुदा तुझ को कामयाब करे.,

 

मेरे हम-नफ़स मेरे हम-नवा मुझे दोस्त बन के दग़ा न दे,

मैं हूँ दर्द-ए-इश्क़ से जाँ-ब-लब मुझे ज़िंदगी की दुआ न दे.,

 

दुआ-ए-तौबा भी हम ने पढ़ी तो मय पी कर,

मज़ा ही हम को किसी शय का बे-शराब न था.,

 

दुनिया मेरे पड़ोस में आबाद है मगर,

मेरी दुआ-सलाम नहीं उस ज़लील से.,

 

Kiss Shayari 

 

जो दोस्त हैं वो माँगते हैं सुल्ह की दुआ,

दुश्मन ये चाहते हैं कि आपस में जंग हो.,

 

वो सुनता है सबकी दुआ कर तो देखो,
तुम अपनी नशीब आजमा कर तो देखो,
सियाही गुनाहों की धुल जाए दिल से,
तुम आँखों से आँसू बता कर तो देखो.,

 

करम ही करना है तुझको तो ये करम कर दे,
मेरे खुदा तू मेरे खावाहिसो को कम कर दे.,

 

वफाओं ​की बातें की जफ़ाओं के सामने​,
​ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने​,
​उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें​,
​मजबूर है ​खुदा भी दुआओं के सामने​.,

 

हज़ार बार जो माँगा करो तो क्या हासिल,
दुआ वही है जो दिल से कभी निकलती है.,

 

Dua Shayari

 

तू ही मिल जाए मुझे बस इतना ही काफी है​,
मेरी हर साँस ने बस ये ही दुआ माँगी है​,
जाने क्यूँ दिल खिंचा जाता है तेरी तरफ​,
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ माँगी है​.,

 

ऐ ख़ुदा मेरे रिश्ते में कुछ ऐसी बात हो,
मैं सोचूँ उसको और वो मेरे साथ हो,
मेरी सारी ख़ुशियाँ मिल जाएं उसको,
एक लम्हें के लिए भी अगर वो उदास हो.,

 

लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली,
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है.,

 

न जाने किसने पढ़ी है मेरे हक़ में दुआ,
आज तबियत में जरा आराम सा है.,

 

खुदा से आपकी हंसी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी मोहब्बत मांगते हैं,
सोचते हैं और क्या मांगे खुदा से,
चलो सातो जनम आपका साथ मांगते हैं.,

 

Dua Shayari for Love

दोस्तों आइए आपको हम यह Dua Shayari for Love के लिए पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा क्योंकि जब कोई प्यार से दुआ देता तो वह दुआ जरूर लगती इस लिए आइए पढिए इन सभी Meri Dua Shayari को बिना किसी परेशानी।

 

ए खुदा मेरी हर दुआ में इतना असर कर दे,
हर ख़ुशी उन्हें और उनका दर्द मुझे नज़र कर दे.,

उनके दिलो में कोई गिला हो तो मिटा दे,
उनके हर मुश्किल को ख़त्म कर दे.,

 

हमेशा दूर रहो दर्द की परछाइयों से,
ज़िन्दगी में कभी मुलाकात न हो तन्हाइयों से,
हर सपना हर ख्वाइश आपकी पूरी हो,
यही मांगते हैं दिल के गहराइयों से.,

 

किस्मत लिखने वाले एक एहसान कर दे,
मेरी महबूबा की किस्मत में मुस्कान लिख दे,
न रोये वो ज़िन्दगी में किसी से हाल में,
भले ही उसकी ज़िन्दगी का दर्द मेरे नाम लिख दे.,

 

ज़िन्दगी में न कोई मुकाम चाहिए,
न कोई खुद की पहचान चाहिए,
बस इतना ही ख्वाब हैं मेरा,
मेरी मोहब्बत के चेहरे पर मुस्कान चाहिए.,

 

हर जगह हर किसी से प्यार मिलता हैं,
लगता हैं ये मेरे माता पिता की,
दुआओं का असर हैं.,

 

Dua Shayari

 

मुस्कुराने की किसी ने हमे वजह दी हैं,
हमारी ख़ुशी के लिए उसने दुआ की हैं,
ए ऊपर वाले उसे ज़िन्दगी भर का आराम देना,
आखिर उन्होंने अपने दिल में हम पनाह दी हैं.,

 

जब भी मेरी जान आपकी याद आती हैं,
तब मेरी जुबा पर बस आपकी बात आती हैं,
बस ऊपर वाला आपको हर ख़ुशी दे,
क्योकि मेरी खुशिया आपके साथ आती हैं.,

 

जब भी तन्हाई में आपकी याद आती है,

तब मेरे होंठों पर बस एक ही फ़रियाद आती है,

खुदा आपको जिंदगी में हर ख़ुशी दे दे,

क्योंकि हमारी ख़ुशी आपके बाद आती ह.,

 

ज़िंदगी में न कोई राह आसान चाहिए,

न कोई अपनी ख़ास पहचान चाहिए,

बस एक ही दुआ माँगते हैं रोज भगवान से,

आपके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान चाहि.,

 

कामयाबी के हर शिखर पर तुम्हारा नाम होगा,

तुम्हारे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,

हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना दोस्त,

दुआ है कि वक़्त एक दिन तुम्हारा गुलाम होगा.,

 

हम दुआओं में दिल से दुआ करते हैं,

हाथ फैलाये रब से इल्तज़ा करते हैं,

उन पर गम का साया न आने पाए,

जो दिल से हमें अपना कहा करते है.,

 

न जाने किसने पढ़ी है मेरे हक़ में दुआ,

आज तबियत में जरा आराम सा ह.,

जब कभी दिल दुआ देगा,

तो नफरत को मिटा देगा,

ये बेचारा इंसान क्या देगा,

जो भी देगा खुदा देग.,

 

लौट आती है हर बार मेरी दुआ खाली,

जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता ह.,

 

पलभर की भी तन्हाई तुम्हें नसीब ना हो,

कोई भी गम तुम्हारे करीब ना हो,

रब तुम्हारी ज़िन्दगी में इतनी खुशियाँ दे,

कि तुमसे बढ़कर कोई खुशनसीब ना हो.,

 

Dua Shayari

 

भूल न जाऊं माँगना उसे हर नमाज़ के बाद,

यही सोच कर हमने नाम उसका दुआ रक्खा ह.,

 

रब से आपकी खुशी मांगते हैं,

दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,

सोचते हैं क्या मांगें आपसे,

चलो उम्र भर की मोहब्बत मांगते है.,

 

चाँद निकलेगा तो सब लोग दुआ मांगेंगे,

हम भी अपने मुकद्दर का लिखा मांगेंगे,

। हम तलबगार नहीं दुनिया की दौलत के,

हम तो रब से बस आपकी वफ़ा मांगेंगे.,

 

दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे,

जो रंज की घड़ी भी खुशी से गुजार दे.,

 

ये खुशबू ये हवा आपकी हुई,

मौसम की हर एक अदा आपकी हुई,

दिल ने चाहा कुछ ख़ास तोहफा दूँ आपको,

चलो आज से मेरी हर दुआ आपकी हुई.,

 

फूल बिछते रहें ज़िन्दगी की राह में,

हँसी चमकती रहे आपके चेहरे पर,

कदम कदम पर मिले खुशी हज़ार आपको,

दिल देता है यही दुआ बार बार आपको.,

 

कम निगाही ही रवा थी शायद,

आँख पबंदे हया थी शायद,

मेरी आँखों में अगर आँसू थे,

मेरे होंठो पे दुआ थी शायद.,

 

या खुदा मेरी दुआओं में इतना असर करदे,

खुशियाँ उसे दर्द उसका मुझे नजर कर दे,

दिलों से दूरियों का एहसास मिटा दे या मौला,

नहीं तो उसके आँचल को मेरा कफ़न कर दे.,

 

उनके साथ जीने का एक मौका दे दे ए खुदा,

तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे.,

 

दिल से भेजी है दुआ रब से जरूर टकराएगी,
मेहनत कर रहा हूँ न जाने कब तक़दीर बदल जायेगी.,

 

 

जिसे बेटे ने माँ-बाप को भला बुरा सुनाया है,
माँ-बाप ने उसके लिए खुशियों का दुआ फ़रमाया है.,

 

सुनते है कि मिल जाती है हर चीज दुआ से,
वो क्यों नहीं मिलता जिसे माँगा था खुदा से.,

 

न जाने कौन मेरे हक़ में दुआ पढ़ता है,
डूबता भी हूँ तो समुन्दर उछाल देता है.,

 

दुआओं में खुदा से कब तक तुम्हें माँगू,
इस दोस्त को अपना जीवनसाथी बना लो.,

 

कामयाबी के हर शिखर पर तुम्हारा नाम होगा,
तुम्हारे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना दोस्त,
दुआ है कि वक्त एक दिन तुम्हारा गुलाम होगा.,

 

Dua Wali Shayari

अब आइए आपको हम यह Dua Wali Shayari पढ़ाने जा रहे जो आपको और भी ज्यादा पसंद आएगी साथ मे जिसे आप यह Dua Shayri भजेंगे उनको भी यह बहुत ज्यादा पसंद आएगी।

 

तू ही मिल जाए मुझे बस इतना ही काफी है,
मेरी हर सांस ने बस यही दुआ मांगी है,
जाने क्यूँ दिल खिंचा जाता है तेरी तरफ,
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ मांगी है.,

 

वफ़ाओ की बातें की जफ़ाओ के सामने,
ले चले हम चिराग हवाओं के सामने,
उठे है जब भी हाथ बदली है किस्मतें,
मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने.,

 

तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए,
मै जिंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए,
कर लेना लाख शिकवे हमसे,
मगर कभी खफा न होना खुदा के लिए.,

 

जीने की उस ने हमे नई ऐडा दी है,
ख़ुश रहने की उसने हमे दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है.,

 

या ख़ुदा मेरी दुआओं में इतना असर कर दे,
खुशियाँ उसे दर्द उसका मुझे नजर कर दे.,

 

मैं उसकी जिन्दगी से चला जाऊं यह उस की दुआ थी,
और उस की हर दुआ पूरी हो यह मेरी दुआ थी.,

 

Dua Shayari

 

उल्फत-ए-यार में खुदा से और माँगू क्या,
ये दुआ है कि तू दुआओं का मोहताज न हो.,

 

जब भी तन्हाई में आपकी याद आती है,
तब मेरे होठों पर बस एक ही फ़रियाद आती है,
खुदा आपको जिन्दगी में हर ख़ुशी दे दे,
क्योंकि हमारी ख़ुशी आपके बाद आती है.,

 

जो लोग दूसरों को अपनी दुआओं में शामिल करते है,
खुशियाँ सब से पहले उन्ही के दरवाजे पे दस्तक देती है.,

 

सिर झुकाने की खूबसूरती भी क्या कमाल की होती है,
धरती पर सिर रखा और दुआ आसमान में क़ुबूल हो जाती है.,

 

कुछ लोग किस्मत की तरह होते है,
जो दुआ से मिलते है,
और कुछ लोग दुआ की तरह होते हैं,
जो किस्मत से मिलते है.,

 

दुनिया में रहने की दो सबसे अच्छी जगह है,
या तो किसी के दिल में या किसी की दुआओं में.,

 

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो मुझसे खफ़ा नहीं होती.,

 

काश कि बचपन में ही तुझे मांग लेते,
हर चीज मिल जाती थी दो आँसू बहाने से.,

 

दुआएँ मिल जाये यही काफी है,
दवाए तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती हैं.,

 

मेरे अश्को से तू अपना दामन साफ कर,

अकेले तड़पता हूँ ऐ खुदा इन्साफ कर,

उनकी बेवफाई में कुछ राज छुपा है,

मेरे खुदा तू उनके हर गुनाह माफ़ कर.,

 

 

धागा ही समझ तू अपनी मन्नत का मुझे,
तेरी दुआओ के मुकम्मल होने का दस्तूर हूँ मैं.,

 

रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं क्या मांगें आपसे,
चलो उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं.,

 

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
अगर आप मांगे आसमा का एक तारा,
तो खुदा देदे सारा आसमा आपको.,

 

खुदा करे के अचानक वो सामने आकर,
मेरे लबों को नए कुछ सवाल दे जाये.,

 

चाँद निकलेगा तो सब लोग दुआ मांगेंगे,
हम भी अपने मुकद्दर का लिखा मांगेंगे,
तलबगार नहीं दुनिया की दौलत के,
हम तो रब से बस आपकी वफ़ा मांगेंगे.,

 

Love Dua Shayari

दोस्तों अगर दुआ मे किसी का हमे प्यार मिले तो वह दुआ ज्यादा असर करती हमे मुसीबत से निकालने मे तो आइए आज हम आपको यह Love Dua Shayari पढ़ाएंगे जो आपको और भी पसंद आएगी तो आइए पढिए इन सभी Shayari on Dua को इस पोस्ट के मध्यम से।

 

तेरी मोहब्बत की तलब थी तो हाथ फैला दिए वरना,
हम तो अपनी ज़िन्दगी के लिए भी दुआ नहीं करते.,

 

न कोई गिला करता हूँ न शिकवा करता हूँ,
तुम सलामत रहो बस यही दुआ करता हूँ.,

 

बस तू मिल जाये मुझे ये ही काफी है,
मेरी हर सांस ने ये ही दुआ मांगी है,
जाने क्यों दिल खिंचा सा जाता है तेरी तरफ,
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ मांगी है.,

 

उनके साथ जीने का एक मौका दे दे ए खुदा,
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे.,

 

ये खुशबू ये हवा आपकी हुई,
मौसम की हर एक अदा आपकी हुई,
दिल ने चाहा कुछ ख़ास तोहफा दूँ आपको,
चलो आज से मेरी हर दुआ आपकी हुई.,

 

 

 

अंधेरों के लिए कुछ आफताब मांगे हैं,
अपने लिए हमने दोस्त कुछ ख़ास मांगे हैं,
जब भी दुआ में कुछ माँगा है रब से,
तो आपके लिए खुशी के लम्हात मांगे हैं,

 

दुआओं की भीड मे एक दुआं हैं हमारी,
जिस मे मागीं हैं हर खुशी तुम्हारी,
जब भी मुस्कुराये आप दिल से,
समझना दुआं कबूल हुई हमारी.,

 

खामोशियों मे एक अदा बडी प्यारी लगी,
दुनिया मे आपकी दोस्ती सबसे न्यारी लगी,
दुआं करते है ये ना टूटे कभी,
क्योंकि इस दुनिया मे यही हमको हमारी लगी.,

 

किसी की चाहत पर जिन्दा रहने वाले हम ना थे,
किसी पर मर मिटने वाले हम ना थे,
आदत सी पड गयी हैं तुम्हें दुआओं मे मागनें की,
वरना किसी को याद करने वाले हम ना थे.,

 

चहरें से आपके प्यारी सी लाली नही जाती,
कोई रात आपकी याद से खाली नही जाती,
मागें जो आप तो ये जान भी दे दूं मैं,
क्योंकि हमसे आपकी कोई बात टाली नहीं जाती.,

 

किसी के पैगाम को जरा प्यार से पढ़ा कीजिए,
किसी की चाहत का एहसास किया कीजिए,
कोई दिल से दुआएं मांगता आपकी,
आप कम से कम हमें याद तो किया कीजिए.,

 

वफाओं की बातें की जफ़ाओं के सामने,

ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने,

उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें,

मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने.,

 

हज़ार बार जो माँगा करो तो क्या हासिल,

दुआ वही है जो दिल से कभी निकलती है.,

 

चाँद निकलेगा तो लोग दुआ मांगेंगे,

हम भी अपने मुकद्दर का लिखा मांगेंगे,

तलबगार नहीं दुनिया की दौलत के,

हम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे.,

 

माँगा करेंगे अब से दुआ हिज्र-ए-यार की,

आखिर को दुश्मनी है दुआ की असर के साथ.,

 

Dua Shayari

 

वो आ गए मिलने हमसे एक शाम तन्हाई मिटाने,

और हम समझ बैठे इसे अपनी दुआओं का असर.,

 

ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए,

दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं.,

 

जीने की उसने हमें नई अदा दी है,

खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है,

ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,

जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है.,

 

हमारे सब्र का इम्तिहान न लीजिये,

हमारे दिल को यूँ सजा न दीजिये,

जो आपके बिना जी न सके एक पल,

उन्हें और जीने की दुआ न दीजिये.,

 

ना जाने कोई मेरे हक में दुआ पड़ता है,

डूबता भी हु तो समुंदर उछाल देता है.,

 

दिल दे आवाज़ और काश आपको खबर हो जाए,

हमारी दुआओं मे काश के इतना असर हो जाए,

रब से बस इतनी सी दुआ है मेरी कि,

आप जिसे चाहो वो आपका हमसफर हो जाए.,

 

मौत मांगी थी, खुदाई तो नहीं मांगी थी,

ले दुआ कर चुके अब तरके-दुआ करते है.,

 

खुदा करे कोई किसी पे फिदा ना हो,

करे तो क़यमत तक वो जुदा ना हो,

ये माना की कोई मरता नही जुदाई मे,

लेकिन फिर भी कोई कभी तन्हा ना हो.,

 

आरज़ू है वफ़ा बन के तेरे साथ रहूँ,

दिल की धड़कन बन के तेरे साथ रहूँ,

मेरे होंठों से जिसे मौत भी ना छु सके,

वो ज़िंदगी की दुआ बन के तेरे साथ रहूँ.,

 

कोई रहे ना रहे तेरी मोहब्बत का सहारा रहे,

तेरे इश्क मे डूबा हमेशा ये दिल हमारा रहे,

सारे गम मेरे हो खुशियाँ तुम्हारी, दुआ ये है

मेरी आँखों में सदा चेहरा तुम्हारा रहे.,

 

मिल जाए तू ही मुझे ये ही काफ़ी है,

हर साँस ने मेरी ये ही दुआ माँगी है,

दिल तेरी तरफ ना जाने क्यू खिंचा जाता है,

क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ माँगी है.,

 

कभी कभी मुझे भी याद कर लिया करो,

मेरी तस्वीर भी देख कर चूम लिया करो,

सुना है तुम्हारी हर दुआ क़ुबूल हो जाती है,

मुझे भी कभी अपनी दुआ मे माँग लिया करो.,

 

हर पल प्यासी निगाहो ने उनका दीदार माँगा,

अमावस की हर रात ने जैसे चाँद माँगा,

खुदा भी हमसे देखो रूठ गया,

अपनी हर दुआ मे जब उनका साथ माँगा.,

 

मुस्कान तेरे होंठों से कभी जाए ना,

आंसू तेरी पलकों पे कभी आए ना,

पुर हों तेरे सारे ख्वाब,

जो पूरा ना हो वो ख्वाब कभी आए ना.,

 

हमारी तो दुआ है कोई गिला,

नहीं वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,

आज के दिन वो सब कुछ मिले,

जो आज तक किसी को मिला नहीं.,

 

Conclusion

यही सभी Dua Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *