Eid Shayari – दोस्तों आज हम आपको ईद के त्योहार के लिए बहुत से अच्छे अच्छे Eid Shayari आपके लिए लेकर आए है जिसे आप अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों को ईद की बधाई देने के लिए भेज सकते और इस ईद के पर्व पर आप उनको अपने घर मे ईद मिलने के लिए अच्छे अच्छे और नई तरह से संदेश भेज सकते है।

हर मुसलमान भाइयों को ईद एक बहुत ही अच्छा और प्रमुख पर्व माना जाता जिसमे वह अपने घरों को सजा कर लोगों को अपने घर ईद मिलने के लिए बुलाते और उन्हे अच्छे – अच्छे पकवान खिलते बाद मे सभी महमन घर मे विदा लेने के वक्त घर से सभी सदस्यों को ईदी देते जिसमे अधिकतर लोगों पैसे का इस्तेमाल करते है।

इस लिए आप सभी इस ईद के पर्व पर इन सभी Eid Shayari को अपने सभी चाहने वालों को भेजो साथ मे आप उन लोगों को भी यह Eid Shayari for Lovers भजे जो आपसे बहुत दूर रहते और इस समय वह आपके घर नहीं अ सकते है।

 

Eid Mubarak Shayari in Hindi

अब आइए आपको हम कुछ अच्छी और बढ़िया Eid Mubarak Shayari in Hindi आपको पढ़ाने जा रहे जिसे आप पढ़ने के साथ – साथ आप इस Eid Mubarak Shayari को अपने दोस्तों मे शेयर भी कर सकते है।

 

कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना,
कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाए तो बताना,
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे,
कोई हमारी तरह कहे तो बताना.,

 

चुपके से चांद की चांदनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको.,

 

ईद का दिन है, गले आज तो मिल ले ज़ालिम,
रस्म-ए-दुनिया भी है, मौका भी है और दस्तूर भी है.,

 

सर-ए-शब फलक पे चांद, आलम तन्हाई का,
मौका भी है दस्तूर भी दीद हो तेरी तो ईद हो मेरी.,

 

मेरी ख़ुशियों से वो रिश्ता है तुम्हारा अब तक,
ईद हो जाए अगर ईद-मुबारक कह दो.,

 

Eid Shayari

 

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा है खुदा,
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा.,

 

हवा को खुशबू मुबारक,
फिज़ा को मौसम मुबारक,
दिलों को प्यार मुबारक,
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक.,

 

आपको ईद के मुकद्दस मौके पर,
तमाम खुशियां अता फरमाए,
और आपकी इबादत कुबूल करे.,

 

दीए जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको इसी तरह याद आते रहें,
जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी,
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें.,

 

रात का नया चांद मुबारक,
चांद की चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आप को ईद मुबारक.,

 

Dhokebaaz Shayari

 

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ आपको मुबारक हो ईद.,

 

दिए जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको इसी तरह याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी,
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें.,

 

हर पल अल्लाह को याद हो तुम,
हर लम्हा अल्लाह की पनाह में हो तुम,
वक्त अल्लाह के अमान में हो तुम,
क्योंकि मेरी दुआओं में हो तुम.,

 

यह दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन,
बाकी ने रहे आपका कोई गम ईद के दिन,
आपके आंगन में उतरे हर रोज खुशियों का चांद,
और बेहतर है फूलों का चमन ईद के दिन.,

 

महक उठी है फिज़ा पैरहन की ख़ुशबू से,
चमन दिलों का खिलाने ईद आयी है.,

 

eid mubarak shayari

 

यूँ तो इबादत बहुत की तुमने,
रोजे में खुदा से मोहब्बत की तुमने,
चलो अब वक्त आया है इबादत का सिला पाएं,
मुबारक हो चाँद तुमको, चलो ईद का जश्न मनाएं.,

 

जन्नत से नजराना भेजा है,
खुशियों का खजाना भेजा है,
कुबूल फरमाए दिल की दुआ है,
ईद मुबारक का फरमान भेजा है.,

 

नजर का चैन दिल का सुरूर होते हैं,
कुछ ऐसे लोग जहाँ में जरूर होते है,
सदा चमकता रहे इन की ईद का त्यौहार,
करीब रह के भी जो दिल से दूर होते हैं.,

 

ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियाँ,
ईद मिटा देती है इन्सान में दूरियां,
खुदा का एक नायाब तोहफा,
इसी लिए कहते हैं सब ईद मुबारक.,

 

मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक ईद हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे,
उसी की दीद हो तुझको.,

 

Crush Shayari

 

ईद का त्यौहार आया है,
खुशियाँ अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है.,

 

कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना,
कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना,
ईद मुबारक हो हर कोई कह लेगा,
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना.,

 

सोचा किसी अपने से बात करूँ,
अपने किसी ख़ास को याद करूँ,
किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का,
दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरूआत करूँ.,

 

रात को नया चाँद मुबारक,
चाँद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आपको ईद मुबारक.,

 

सदा हँसते रहो जैसे हँसते है फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरह फैलाओं खुशियों का गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हें ईद मुबारक.,

 

shayari on eid

 

आज के दिन क्या घटा छायी है,
चारों और खुशियों की फिजा छायी है,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को,
तुम भी कर लो बंदगी आज ईद आयी है.,

 

अल्लाह की करते हैं तहे दिल इबादत,
दोस्त हो या दुश्मन रखे सब को सलामत,
कुबूल फरमाए ये शायरी का नजराना,
ईदी चाहिए तो घर जरूर आना.,

 

ईद का दिन है सो कमरे में पड़ा हूँ असलम,

अपने दरवाज़े को बाहर से मुक़फ़्फ़ल कर के.,

 

वादों ही पे हर रोज़ मिरी जान न टालो,

है ईद का दिन अब तो गले हम को लगा लो.,

 

ईद अब के भी गई यूँही किसी ने न कहा,

कि तिरे यार को हम तुझ से मिला देते हैं.,

 

Eid Shayari for Lovers

दोस्तों अब हम आपको कुछ स्पेशल Eid Shayari for Lovers के लिए पेस किया है जिसे वो पढ़ाने जा रहे इस लिए आप सभी इन Shayari on Eid को जरूर पढ़ना और इसे शेयर भी करना।

 

 

उस से मिलना तो उसे ईद-मुबारक कहना,

ये भी कहना कि मिरी ईद मुबारक कर दे.,

 

जिस तरफ़ तू है उधर होंगी सभी की नज़रें,

ईद के चाँद का दीदार बहाना ही सही.,

 

तुझ को मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी,

ईद अब के भी दबे पाँव गुज़र जाएगी.,

 

जो लोग गुज़रते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से,

दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से.,

 

ईद तू आ के मिरे जी को जलावे अफ़्सोस,

जिस के आने की ख़ुशी हो वो न आवे अफ़्सोस.,

 

 

हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएँ,

जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक.,

 

मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी,

अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं.,

 

कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना,

कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाए तो बताना,

ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे,

कोई हमारी तरह कहे तो बताना.,

 

जो लोग गुज़रते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से,

दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से.,

 

हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएँ,

जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक.,

 

ये दुआ मांगते है हम ईद के दिन,
बाकी न रहे आपका कोई ग़म ईद के दिन,
आपके आँगन में उतरे हर रोज़ खुशियों भरा चाँद,
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन.,

 

दिए जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको इसी तरह याद आते रहें,
जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी,
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें.,

 

ईद का त्यौहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है,
आप सभी को दिल से ईद मुबारक.,

 

चुपके से चांद की रोशनी छु जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं मिल जाए आपको.,

 

कोई इतना चाहे हमें तो बताना,
कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना,
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा,
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना.,

 

 

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा,
फ़ना हो लब्ज़-ए-ग़म यही हैं दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा.,

 

समुन्दर को उसका किनारा मुबारक,
चाँद को सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको ईद का त्यौंहार मुबारक.,

 

हम आप की याद में उदास हैं,
बस आप से मिलने की आस हैं,
चाहे पास कितने ही क्यों न हो,
मेरे लिए तो आप ही सब से ख़ास हैं.,

 

कुछ अच्छा करना चाहता हूँ,
दूसरों का भला करना चाहता हूँ,
इस ईद पर आपसे मिलकर,
ईद मुबारक कहना चाहता हूँ.,

 

ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम ना हो,
आपको हर दिन ईद के दिन से कम ना हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो.,

 

दोस्तों चुपके से चाँद की रौशनी छू जाए आपको,
धीरे से या हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते है, मिल जाए वो आपको.,

Conclusion

यही सभी Eid Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *