दोस्तों आज हम आपको यह स्पेशल Emotional Shayari पढ़ाने जा रहे जोकि आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा आप इन सभी Emotional Shayari को उन लोगों को भेज सकते हो जो आपकी कही बात से ईमोशनल हो जाते है।
क्योंकि किसी के ईमोशन पर किसी का कोई कंट्रोल नहीं होता जब आपके दिल को लगता की यह गलत हुआ तो वह खुद मे गिल्टी फ़ील करने लगता लेकिन वही अगर लगता की यह सही हुआ तो दिल खुद ही खुश हो जाता और दिल का डायरेक्ट कनेक्शन होता आपके ईमोशन से जोकि हर दिल के भाव पर अलग अलग भाव देता हमारे चहरे पर वैसे मे यह Emotional Shayari आपको बहुत पसंद आएगी आपके व किसी और के दिल के भाव को हमेशा खुश रखने के लिए।
तो आइए पढिए इन सभी Emotional Shayari को जोकि आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा आप इन Emotional Shayari को उन लोगों को तो जरूर भेजे जोकि आपके बातों को सुन कर बहुत बार नाराज हो जाते है तो आइए सुरू करिए पढ़ना हमारे साथ इन सभी Sad Emotional Shayari को ताकि उनके दुख को इन शायरी के मदद से कम किया जा सके।
Emotional Shayari in Hindi
अब आइए आपको हम यह Emotional Shayari in Hindi पढ़ाने जा रहे जोकि आपको और भी अधिक पसंद आएंगे आप बस इन सभी Emotional Shayari in Hindi को पढिए और शेयर करिए।
किसी के दिल पे क्या गुजरी हे वो अनजान क्या जाने,
प्यार किसको कहते हे वो नादान क्या जाने,
हवा के साथ उठा ले गया घर का परिंदा,
केसे बना था ये घोसला वो तूफान क्या जाने.,
दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं,
मेरी गली से गुज़रते हैं छुपा के खंजर,
रु-ब-रु होने पर सलाम किया करते हैं.,
एक पल भी सोती नहीं है आँखे चले आईये,
आँसुओं के संग गुजरती है राते चले आईये,
इन्तजार के मोती रोज लुटाती है आँखे,
बड़ा सताती है तुम्हारी बाते चले आईये.,
भीड़ भाड़ को छोड़ आए हैं बस तन्हाई भाई है.
वहां बहुत बेचैनी भोगी यहां खुमारी छाई है.
वो सवाल अब यहां नहीं हैं जिनके उत्तर मुश्किल थे.
जितनी हमने इच्छा की थी उतनी राहत पाई है.,
जख्म तुम देते रहे, हम दवा करते रहे,
आह हम भरते रहे, तुम सितम करते रहे,
मेरा दावा है की, दीवाना रहेगा बन के,
उसकी आँखों से अगर आँख मिला दे कोई.,
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है.,
एक अजीब सा मंजर नज़र आता है,
हर एक आँसूं समंदर नज़र आता हैं,
कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना,
हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता हैं.,
मुझे को अब तुझ से भी मोहब्बत नहीं रही,
आई ज़िंदगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही,
बुझ गये अब उस के इंतेज़ार के वो जलते दिए,
कहीं भी आस-पास उस की आहट नहीं रही.,
इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं,
कफ़न में लिपट कर कुछ अरमान जा रहे हैं,
जिन्हें मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई,
वफ़ा की तलाश में वो कब्रिस्तान जा रहे हैं.,
कलम उठाई है, लफ्ज नही मिलता,
जिसे ढूँढ रहा हूँ वो शक्स नही मिलता,
फिरते हो तुम जमाने की तलाश में,
बस हमारे लिए तुम्हें वक्त नही मिलता.,
मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं,
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं,
और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए,
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं.,
हमें कोई ग़म नहीं था ग़म-ए-आशिक़ी से पहले,
न थी दुश्मनी किसी से तेरी दोस्ती से पहले,
है ये मेरी बदनसीबी तेरा क्या कुसूर इसमें,
तेरे ग़म ने मार डाला मुझे ज़िन्दग़ी से पहले.,
तू नहीं तो ये नज़ारा भी बुरा लगता है,
चाँद के पास सितारा भी बुरा लगता है,
ला के जिस रोज़ से छोड़ा है तुने भवँर में मुझको.
मुझको दरिया का किनारा भी बुरा लगता है.,
के जिंदगी बहुत ही खूबसूरत है,
कभी हंसाती है, तो कभी मुझे रुलाती है,
लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में खुश रहता है,
जिंदगी उसी के आगे सिर झुकाती है,
दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद.,
वक़्त बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं,
मेरी गली से गुज़रते हैं छुपा के खंजर,
रु-ब-रु होने पर सलाम किया करते हैं.,
ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नही हूँ मैं,
हैरत से ना देख कोई मंज़र नही हूँ मैं,
उनकी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही,
मगर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नही हूँ मैं.,
शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
शम्मा परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वाले को तकलीफ तो होती है मगर,
ठोकर इंसान को चलना सिखाती है.,
हर वक़्त का हँसना तुझे बर्बाद न कर दे,
तन्हाई के लम्हों में कभी रो भी लिया कर,
ए दिल! तुझे दुश्मनों की पहचान कहाँ,
तू हल्क़ा-ए-यारां में भी मोहतात रहा कर.,
वो तो अपना दर्द रो-रो कर सुनाते रहे,
हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे,
हमें ही मिल गया खिताब-ए-बेवफा क्योंकि,
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे.,
रोने से किसी को पाया नहीं जाता,
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता,
वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए,
पर जिन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए.,
याद में तेरी आहें भरता है कोई,
हर सांस के साथ तुझे याद करता है कोई,
मौत तो ऐसी चीज़ है जिसको आना ही है,
लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज मरता है कोई.,
याद करते है तुम्हे तनहाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत धुन्ड़ना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे में तुम्हे तुम्हारी परछाई में.,
प्यार में कोई तो दिल तोड़ देता है,
दोस्ती में कोई तो भरोसा तोड़ देता है,
ज़िंदगी जीना तो कोई ग़ुलाब से सीखे,
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है.,
हर बार मेरे सामने आती रही हो तुम,
हर बार तुम से मिल के बिछड़ता रहा हूँ मैं,
तुम कौन हो ये खुद भी नहीं जानती हो तुम,
मैं कौन हूँ ये खुद भी नहीं जानता हूँ मैं.,
यह आरज़ू नहीं कि किसी को भुलाएं हम,
ना ही तमन्ना है की किसी को रुलाएं हम,
बस इतना चाहिए हम जिसको जितना याद करते हैं,
उसको भी उतना ही याद आएं हम.,
Emotional Shayari in Hindi on Life
दोस्तों अब आइए आपको हम यह Emotional Shayari in Hindi on Life पढ़ाने जा रहे जो की आपको और भी अधिक पसंद आने वाली है बस आपको अब इन सभी Emotional Shayari की यह स्पेशल शायरी को पढ़ना चाहिए।
ज़िन्दगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी ना सही तो गम गले लगा लेना,
और अगर कोई कहे की मोहब्बत आसान है,
तो उसे मेरा हाल बता देना.,
तुम्हारी याद के डर से अपना शहर नहीं बदलूंगा,
तन्हाई से घिरा हुआ वो घर नहीं बदलूंगा,
जिंदगी के किसी भी मोड़ पर तुम्हारा फोन आ सकता है,
इसी आस में मै अपना नबर नहीं बदलूंगा.,
एक वक़्त अाएगा जब मुझसे मिलने आओगे तुम.
पर सायद मै कफ़न ओढ़ कर सो जाऊंगा,
तु डर मत , तेरे बिना जीना सिख जाऊंगा.,
आज भी हमे वजह पता ना चली,
लेकिन जिंदगी से उसका दूर जाना याद है,
हम नींद में भी याद करते है उसको,
उसका जागते हुए भी मुझे भुलाना याद है.,
दिलो को बाहर निकालो देखो मौसम क्या छाया है,
लगता है,बादल अपने सनम से रूठ कर आया है.,
उड़ जायेंगे तस्वीरों से रंगो की तरह हम,
वक़्त की टहनी पर हैं परिंदो की तरह हम.,
यहीं है बस ज़िन्दगी हंस के गुज़ार लोंगे तो बेहतर है,
वरना दिल में दर्द लिए तो सभी जी ही रहे है.,
मांगा नहीं था ज्यादा कुछ,
जो मेरा सब कुछ छीन लिया,
बस दुआ में एक शख्स को ही,
तो हमेशा मांगा करता था.,
मेरे गीत सुने दुनिया वालों ने,
मगर मेरा दर्द कोई ना जान सका,
एक तेरा सहारा था दिल को पर,
तू भी मुझे ना पहचान सका.,
जब हम किसी को दिल से याद कर रहे होते है,
तोह उसकी फोटो ज़ूम करके देख लेते है.,
ज़िंदगी में लोग दर्द के सिवा दे भी क्या सकते है,
मरने के बाद दो गज़ कफ़न देते है वो भी रो रो कर.,
छोड़ दिया बेवज़ह सबको परेशां करना जब कोई,
अपना ही नहीं समझता तो उसे अपनी याद क्यों दिलाना.,
करके अकेला हमको वो इन राहों में,
रह गए हम तो बस उनकी यादों में,
छोड़कर मेरी बाहों की छाया को,
चले गए वो किसी और की पनाहों में.,
दिल मासूम था मेरा तभी आज दिल से रो रहे हैं,
थे वो मेरे पहले भी नहीं तभी वो चैन से सो रहे हैं,
जब देखा आज मैंने किसी और के बाहों में उसको,
तो क्यों लगने लगा मुझे कि फिर कुछ खो रहे हैं.,
ना उसने मुड़ कर देखा, ना हमने पलट कर आवाज़ दी,
एक अजीब सा वक़्त था जिसने हम दोनोँ को पत्थर बना दिया.,
रोकना मेरी हसरत थी और जाना उसका शौक़,
वो अपना शौक़ पूरा कर गया मेरी हसरते तोड़ कर.,
यहीं है बस ज़िन्दगी,
हंस के गुज़ार लोंगे तो बेहतर है,
वरना दिल में दर्द लिए,
तो सभी जी ही रहे है.,
मुझे किसी के बदल जाने,
का कोई गम नहीं,
बस कोई था जिससे,
ये उम्मीद नहीं थी.,
जब कोई रूठ जाए तो समझ लेना वो तुमसे,
उस इंसान को तुमसे आज भी प्यार है,
चुप चाप तुम्हारे किसी बात का बुरा ना माने तो,
समझ लो सिर्फ रिश्ता बचा है प्यार नहीं.,
दिलो को बाहर निकालो देखो मौसम क्या छाया है,
लगता है,बादल अपने सनम से रूठ कर आया है.,
इश्क़ सबकी नजरों में गिरता चला,
जाता है, जब किसी के प्यार में मारे,
मर मर के जीते नजर आते है.,
कुछ रूठे हुए लम्हें कुछ टूटे हुए रिश्ते,
हर कदम पर काँच बन कर जख्म देते हैं.,
उड़ जायेंगे तस्वीरों से रंगो की तरह हम,
वक़्त की टहनी पर हैं परिंदो की तरह हम.,
Love Emotional Shayari in Hindi
दोस्तों अब आइए आपको हम यह Love Emotional Shayari in Hindi पढ़ाने जा रहे जोकी अब आपको और भी पसंद आएगी बस अब आप इन सभी Love Emotional Shayari को पढिए और शेयर करिए।
हमारा क़त्ल करने की उनकी साजिश तो देखो
गुज़रे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया.,
कुछ रिश्ते उम्र भर अगर बेनाम रहें तो अच्छा है,
आँखों आँखों में ही कुछ पैगाम रहे तो अच्छा है.,
हालात कह रहे है, अब मुलाकात नहीं होगी,
मगर उम्मीद कह रही है, ज़रा इंतज़ार कर.,
बहुत अजीब हो गए हैं ये रिस्ते आज कल,
सब फुरसत में हैं पर वक़्त किसी के पास नहीं.,
भर आयी मेरी आँखे जब उसका नाम आया,
इश्क नाकाम सही फिर भी बहुत काम आया,
हमने मोहब्बत में ऐसी भी गुजारी कई रातें,
जब तक आँसू न बहे दिल को आराम न आया.,
वो सिलसिले वो शौक वो ग़ुरबत न रही,
फिर यूँ हुआ के दर्द में सिद्दत न रही,
अपनी जिंदगी में हो गये मशरूफ वो इतना,
कि हमको याद करने कि फुरसत न रही.,
अजीब सी वेताबी रहती है तेरे बिना,
रह भी लेते हैं और रहा भी नहीं जाता.,
अगर कोई तुम्हें रुलाए तो यह सोच कर सब्र कर लेना
कि जिंदगी के किसी मोड़ पर वह तुमसे ज्यादा रोएगा.,
ना चाँद अपना था और ना तू अपना था,
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था.,
तबाह होकर भी तबाही दिखती नही,
ये इश्क़ है इसकी दवा कहीं बिकती नहीं.,
ज़हर का भी अजीब हिसाब है मरने के लिए ज़रा सा,
मगर जिंदा रहने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है.,
मेरी तन्हाईया गवाह है इस बात की,
अब तक तेरी जगह कोई नहीं ले पाया.,
मुझे यकीन है एक दिन तुम लौट आओगे,
फिर चाहे वो दिन मेरी मौत का ही क्यों न हो.,
लड़ के पूरी दुनिया से तुम्हे अपना बनाया था,
पर तुम वही निकले जो दुनिया ने बताया था.,
ज़िन्दगी बोहुत खुबसूरत होती है सुना था मैंने,
जिस दिन तुझे देखा यकीन भी हो गया.,
ज़िन्दगी तेरे इंतज़ार यूँ ही गुजर जाएगी,
पर तेरी कमी हमेशा रहा जाएगी.,
तेरी यादें ही इबादत है पेरी फिर,
क्यूँ कहेते है हो दुआओं में याद रखना.,
लकी होते है वो लोग,
जिनके पार्टनर मुश्किल हालातों में,
भी उस का साथ नहीं छोड़ ते.,
साथ तेरे ही चलना है मुझे,
ज़माना चाहे कुछ भी कहे.,
आग लगाने वालो को कहाँ खबर है,
रुख हवाओं ने बदला तो खाख वो भी होंगे.,
कहा था न की दिल भर जायेगा हमसे एक दिन,
मेरी इस्सी बात पर तुम लड़ा करते थे.,
Conclusion
यही सभी Emotional Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।