Exam Shayari – दोस्तों आप सभी स्टूडेंट जब कोई भी इग्ज़ैम देने जाते हो तब आपके मन मे एक डर बन जाता है वैसे कहा जाए तो डर बनाना कोई बड़ी बाट नहीं क्योंकि पेपर का कोर्स ही इतना लम्बा होता की हम जितना भी पढे लेकिन कुछ न कुछ छूट जाता है।
फिर हम सभी तो जब तक पेपर मिल नहीं जाता तब तक यही डर सताता राहत की काही ऐसा न हो जाए की जो हमने नहीं पढ़ा वही हमारे पेपर मे अ जाए। लेकिन ऐसा होता नहीं अधिकतर केस मे तो सबसे बड़ा दर होता हर इग्ज़ैम मे अगर आप अपने डर को खतम कर देते हो तो आप अपने इग्ज़ैम मे अच्छे नंबर स्कोर कर सकते हो।
अब आप पूछोगे डर कम कैसे करे तो आज हम आपको कुछ स्पेशल Exam Shayari आपके लिए लेकर आए जिसे आप अपने इग्ज़ैम से पहले पढे ताकि आपके मन मे जितना भी डर हो इग्ज़ैम का वो सब बाहर अ जाए तो आइए मिल के सभी स्टूडेंट इन सभी Exam Shayari को एक साथ पढे और अपने दोस्तों को भी इसे शेयर करके उन्हे भी डर से दूर रखे।
Exam Shayari in Hindi
यह सभी Exam Shayari in Hindi आपके अंदर के डर को बड़ी ही आसानी से निकाल देगी जिसके बाद आप आसानी से अपने इग्ज़ैम मे अच्छे नंबर स्कोर कर सकते हो तो आइए सुरू करे पढ़ना इन सभी Exam Time Shayari को वो भी बिना किसी समस्या।
जिन्दगी की इन राहों में हर शख्स,
कुछ खुशियां और कुछ गम दे जाता है,
कुछ यूं ही चलता रहता है,
इम्तिहानों का दौर जिन्दगी में और,
हर इम्तिहान एक नया सबक दे जाता है.,
बड़े इत्मीनान से हर इम्तिहान पार किया हमने,
कुछ इसी तरह से अपना हर सपना साकार किया हमने.,
हर पल तैयार रहना हर इम्तिहान के लिए,
जरूरी है ये बनाने को अपनी पहचान के लिए,
उतार-चढ़ाव ही तो पड़ाव हैं जिन्दगी के,
मगर तुम बढ़ते रहना अपने हर अरमान के लिए.,
अर्ज इतनी सी है ए जिन्दगी,
मेरे होठों से तू ये मुस्कान न ले,
या तो जीने दे चैन से या ख़ाक कर दे,
मगर इस कदर मेरे सब्र का इम्तिहान न ले.,
कभी है ढेरों खुशियाँ तो कभी गम बेहिसाब हैं,
इम्तिहानों से भरी जिन्दगी इसी लिए लाजवाब है.,
जिन्दगी की इस भाग-दौड़ में मैं,
हर इम्तिहान के लिए तैयार था,
पार कर कई दरिया पा ही लिया मैंने,
मुझे मेरी जिस मंजिल से प्यार था.,
मंजिलों को पाने से पहले,
अपने हौसलों को चट्टान किया है मैंने,
यूं ही नहीं परखना सीखा इंसानों को,
जिंदगी का हर इम्तिहान दिया है मैंने.,
कोई फर्क नहीं पड़ता अगर दिल में अरमान बहुत हैं,
अभी तो शुरुआत भर है जिंदगी में इम्तिहान बहुत हैं.,
मुश्किलों से हंसते हुए गुजार जाए जो,
इस जहाँ में वही एक असल इंसान है,
पानी है मंजिल तो हर पल तैयार रहना,
हर कदम एक नया इम्तिहान है.,
कामयाबी वक़्त मांगती है,
जो मुझे देना पड़ेगा,
जो ऊंचाई हासिल करनी है,
तो एक बार फिर प्रयास करना पड़ेगा.,
कोई इम्तिहान कैसे रोक सकता है,
उसे, जिसमें आग है लड़ने की,
जिसका हौसला पत्थर को पिघला दे,
जो मंजिल को पाने अपनी जान लगा दे.,
आज एक बार हारा है,
कल जीत भी जाएगा,
तेरी काबिलियत कोई और नहीं,
तेरा सब्र और तेरा परिणाम बताएगा.,
इम्तिहान वो कागज़ है,
जो साबित तेरा कल करेगा,
और मेहनत वो हथियार है,
जिससे तू मंजिल पे राज करेगा.,
सच हो जाएंगे सपने,
तू भरोसा रखना,
कल इम्तिहान होगा तेरा,
तू अपनी मेहनत पर,
सबसे अधिक यकीन करना.,
तेरी मेहनत का परिणाम,
तेरा भविष्य बना देगा,
तेरे सपने जितने ऊंचे होंगे,
ये खुदा उतने ही बड़े इम्तिहान लेगा.,
ना वक्त है इतना कि सिलेबस पूरा किया जाए,
ना तरकीब कोई की परीक्षा पास किया जाए,
न जाने कोन-सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने,
ना रोया जाए और ना सोया जाएँ.,
लिखना पढ़ना छोड़ दे बन्दे नेकियों पर रख आस,
चादर उठा और आराम से सो जा भगवान करेंगे पास.,
जोर का झटका हाय जोरो से लगा,
पढाई बन गयी उम्र कैद की सजा,
ये हे उदासी जान की प्यासी,
एग्जाम से अच्छा दे दो फसी,
कॉपी मिलेना छुपाओ ऐसी जगह.,
एग्जाम की रात को किताब मेरी मुझे देखती रही,
नींद मुझे अपनी तरफ खींचती रही,
नींद का झोका मेरा मन मोह गया,
और इस रात को फिर से ये बच्चा बिना पढ़े सो गया.,
लिखना पढ़ना छोड़ दे बन्दे नेकियों पर रख आस,
चादर उठा और आराम से सो जा भगवान करेंगे पास.,
ये एग्जाम के रिश्ते भी अजीब होते हैं,
जो प्रश्न न आये वही करना जरुरी होते हैं.,
मत छीनो इन बच्चों से मोबाइल,
ये अकेले रहने से डरते हैं,
ले लो एग्जाम भी फेसबुक से,
क्योकि ये ही वो चीज है जो ये मन लगाकर पढ़ते हैं.,
अर्ज़ किया है-ये एग्जाम का रिश्ता भी अजीब होता है,
सब अपना अपना नसीब होता है,
रह जाता है जो निगाहों से दूर,
वही प्रश्न कंपल्सरी हो जाता है.,
कही ऐसी किताब मिले जिस पर दिल दे देते,
सब ने हमारा दिमाग़ खाया किसको जवाब देते,
अब तो ये सिलेबस देख के लगता है हमें की,
एक महीना और होता तो दुनिया हिला देते.,
रात को किताब मेरी मुझे देखती रही,
नींद में अपनी ओर घसीटती रही,
नींद का झोंका मेरा मन मोह गया,
और एक रात फिर ये जीनियस बिना पढ़े सो गया.,
गुज़रे हुए एग्जाम को याद न करना,
आंसर शीट में जो लिखा है उसकी फरियाद न करना,
जो होगा वो तो होगा,
उसकी फ़िक्र में अपने हॉलीडेज बर्बाद न करना.,
लम्हा लम्हा वक़्त गुज़र जायेगा,
चंद लम्हों में एग्जाम आ जायेगा,
अभी भी वक़्त है,
दो लाइन पढ़ लो वरना पास क्या मुन्ना भाई करवाएगा.,
इस Exam का सितम देता हैं बहुत पीड़ा,
अच्छे-अच्छे को बना देता हैं किताबी कीड़ा.,
कठिन परिश्रम हमें वहाँ पहुंचा सकता है,
जहाँ किस्मत हमें नहीं पहुंचा सकता है.,
जिंदगी की परीक्षा भी कितनी वफादार हैं,
इसका पेपर कभी लीक नही होता.,
परीक्षा का परिणाम तो तब आता है,
जब आप परीक्षा देना सीख जाते हैं.,
लिखना पढ़ना छोड़ दे बन्दे नेकियों पर रख आस,
चादर उठा और आराम से सो जा भगवान करेंगे पास.,
मैं एग्जाम में फेल नहीं हुआ बस मेरी डिग्री,
कुछ समय के लिए पोस्ट फोन हो गयी हैं.,
याद नहीं कब आखरी बार किताब को देखा,
था और तुम पास होने की बात करते हो.,
मैं सिर्फ ये सोच कर पेपर खाली दे आता हूँ,
की कहीं टीचर ये न कहें की बड़ो को जवाब देता है.,
इम्तेहान- जो ज़िन्दगी रोज़ लेती है,
परिणाम- जो ज़िन्दगी छुपाए बैठी है.,
ये एग्जाम के रिश्ते भी अजीब होते हैं,
जो प्रश्न न आये वही करना जरुरी होते हैं.,
ना वक़्त ही इतना की सिलेबस पूरा किया जाए,
ना तरकीब ही कोई ऐसी की एग्जाम पास किया जाए,
कौन सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने,
ना रोया जाए ओर ना सोया जाए.,
मेहनत से लकीरें बनती हैं,
मेहनत से तकदीरें संवरती हैं,
मुश्किलों का हल मिलता है,
मेहनत से हीं सफलता का कमल खिलता है.,
हद है मेरी जिंदगी तुझसे दिया तो कुछ नहीं,
बस छिनती रही मुझे आजमती रही हर मोड़ पर,
और मेरी परिक्षा लेती रहीं मैं पूछती रहीं क्या चहिये,
तुझे मुझसे और तू मुझसे तिनकों मे मेरी जान मांगती रहीं.,
ना वक्त है इतना कि Syllabus पूरा किया जाएँ,
ना तरकीब कोई की Exam पास किया जाएँ,
न जाने कोन-सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने,
ना रोया जाए और ना सोया जाएँ.,
एग्जाम के टाइम पढ़ते है सब बनके उल्लू,
इसलिए मिलता हैं सबको बाबा जी का ठुल्लू.,
लिखना पढ़ना छोड़ दे बन्दे नेकियों पर रख आस,
चादर उठा और आराम से सो जा भगवान करेंगे पास.,
Exam की रात को Book मेरी मुझे देखती रही,
नींद मुझे अपनी तरफ खींचती रही,
नींद का झोका मेरा मन मोह गया,
और Exam रात को फिर ये Genius बिना पढ़े सो गया.,
प्यार साथ हो तो तन्हाई नहीं होती,
सच्चे प्यार में कभी बेवफ़ाई नहीं होती,
लेकिन ! एक बार सच्चा प्यार हो जाए तो,
कितने ही कोचिंग ज्वाइन कर लो,
पर पढ़ाई नहीं होती.,
रात भर पढ़ाई कर आँख कितनी दर्द सहता हैं,
मगर Exam में पेन रूक-रूक कर चलता हैं.,
Exam में मैंने भी बदल दिए अपने उसूल,
जो अपनी कॉपी दिखायेगा वही मेरा देख पायेगा.,
इस Exam का सितम देता हैं बहुत पीड़ा,
अच्छे-अच्छे को बना देता हैं किताबी कीड़ा.,
इतना सुकून कही नहीं मिलता हैं,
जितना एग्जाम में लम्बे उत्तर लिखने के बाद मिलता है.,
Conclusion
यही सभी Exam Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।