Family Shayari – दोस्तों परिवार एक ऐसा स्वर्ग होता जिसमे अगर कोई एक मुसीबत मे होता उसके साथ उस मुसीबत को हाल करने के लिए ऊपर परिवार एक साथ खडा हो जाता है क्योंकि परिवार की यही परंपरा होती की किसी को भी कभी भी अकेले नहीं छोड़ना भले ही वो कितनी भी मुसीबत मे क्यों न हो।

इस लिए पहले के लोग कभी भी एक दूसरे से अलग नहीं होते थे क्योंकि वह जताने थे जैसे ही हम अलग होंगे हमारी ताकत काम हो जाएगी और तब हमे कोई भी हर देगा। इसी वजह से पहले के लोंग कभी भी अलग नहीं होते और हमेशा एक दूसरे के साथ देते थे।

इसी वजह से परिवार को धरती का स्वर्ग कहा जाता क्योंकि यह भले ही धरती पर हो लेकिन इसमे रहने वालों लोंग यक दूसरे को अपना देवता समझते इस लिए इसे स्वर्ग बोलते जोकि आज के समय मे देखना बड़ा ही मुश्किल हो चक है।

इस लिए आह हम आपको कुछ Family Shayari पढ़ाने जा रहे यह शायरी आपको यह अहसास दिलाएगी की एक परिवार की क्या कीमत होती और क्यों लोंग परिवार से अलग नहीं होना चाहते है।

 

Family Shayari Hindi

इन सभी के लिए आप हमारी यह Family Shayari Hindi जरूर पढे क्योंकि यह पढ़ने मे जितनी सरल होजई उतनी ही आपको समझ आएगी और आपका दिमाग मे परिवर्तन लाएगी जिससे आप भी अपने परिवार की कीमत को समझोगे। तो आइए सुरू करे पढ़ना इन सभी Shayari on Family को बिना कोई परेशानी।

 

मिट्टी के मटके की कीमत और परिवार की कीमत सिर्फ वही जानते है जो इन्हें बनाते है.,

 

लोग सिर्फ पैसा कमाने पर ध्यान देते है। खुशनसीब होते है वो लोग जो अपने परिवार का प्यार कमाते है.,

 

लोग सच कहते है की प्यार अंधा होता है, क्योंकि हमारी माँ ने हमारा चेहरा देखे बिना ही हमसे प्यार करना शुरू कर दिया था.,

 

रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए,

एक छोटा सा उसूल बनाते हैं,

रोज कुछ अच्छा याद रखते हैं,

और कुछ बुरा भूल जाते है.,

 

माँ-बाप का दिल जीत लो,

कामयाब हो जाओगे,

वरना सारी दुनिया जीत

कर भी हार जाओगे।

 

family shayari

 

वो मुंह से कहती नही पर दिल से बयां करती है, एक माँ ही है जो सबसे प्यार करती है.,

 

मेरे जीवन की हर तकलीफ जो बेअसर है, मेरी माँ की ही दुआ का असर है.,

 

उन्हें वक़्त ज़रूर देना जिन्होने अपना सारा वक़्त तुम्हे दिया हो। आपके माता पिता.,

 

आज जो व्यवहार आप अपने माता पिता के साथ कर रहे हो, कल वही व्यवहार आपके बच्चे आपके साथ करेंगे.,

 

महंगे गद्दों में भी वो नींद नही आती जो नींद बचपन में माँ की गोद में आ जाया करती थी.,

 

जो माँ बाप के आगे सर झुकाता है, उसे किसी और के सामने सर झुकाने की ज़रूरत नहीं पड़ती.,

 

Dil Shayari

 

अंजाम सबका एक ही राह का सहारा है इश्क़,
कुछ देखना है मुझ में तो तेवर वफ़ा देख.,

 

किसी का इश्क़ किसी का ख्याल थे हम,
गए वो दिन मैं बहुत बे कमल थे हम.,

 

भगवान की पूजा करने से पहले,

आप अपने माँ – बाप की पूजा करों,

क्योंकि माँ – बाप भगवान का ही रूप है,

वो अपने बारे में सोचने से पहले,

आपके ही बारे में सोचते है.,

 

जहां पर आंगन में पूरा परिवार होता है,

वहां पर खुशियों की बहार होती है.,

 

family shayari hindi

 

जहां सब चीजों से बड़ा बस संस्कार होता है,

हर एक बात का कोई ना कोई आघार होता है,

रिश्ते जहां आपस में मिलकर खिलखिलाते है,

एक ऐसी जगह जिसका नाम परिवार होता है.,

 

जहां सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है,

और जहां प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है.,

 

दुःख में जो अपनों के साथ खड़ा होता है,

असल में वहीं परिवार में सबसे बड़ा होता है.,

 

अब परिवार ही तेरी जान है,

परिवार के बिना तू पुरा बेजान है,

जी ले हर लम्हा ख़ुशी से उनके साथ,

क्योंकि परिवार ही तेरी शान है.,

 

परिवार से बड़ा कोई घन नहीं,

पिता के बिना कोई सलाहकार नहीं,

माँ की छांव से बड़ी कोई दुनिया नहीं,

भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं,

बहन से बड़ा कोई शुभ चिंतक नहीं,

इसलिए परिवार के बिना जीवन.,

 

Yaari Shayari

 

अपने परिवार के साथ स्वादिष्ट भोजन करना और,
आराम करना ही दुनिया का सबसे बड़ा सुख है.,

 

परिवार हमारे जीवन में एक तेल की तरह है,
जो घिसाव को कम करता है,
और सीमेंट की तरह एक दूसरे से बांधे रखता है.,

 

अगर आप एक कुशल परिवार का हिस्सा हैं,
तो आप हर तस्वीर में जरूर मुस्कुराएंगे.,

 

परिवार हमें हर मुश्किल से बचाता है,
अपने पन का एहसास कराता है.,

 

परिवार वही है जहां प्यार और दोस्ती का संगम है,
यहां वह अपनापन है जो सबसे भरोसेमंद है.,

 

shayari on family

 

मेरा परिवार ही मेरा अभिमान है,
मेरा अभिमान कोई तोड़ नहीं सकता,
क्योंकि मैं अपना परिवार छोड़ नहीं सकता.,

 

आज और कल सिर्फ अपने परिवार का सोंचे,
परिवार से कितना प्यार है दिखाने से न रोकें,
अपने परिवार की खुलकर तारीफ करें.,

 

आप क्या हैं, परिवार को फर्क नहीं पड़ता,
परिवार टूटकर प्यार करता है,
परिवार मुस्कुराता हुआ देखना चाहता है,
आप जैसे हैं अपने परिवार के लाडले हैं.,

 

परिवार सच्ची सफलता और मजबूती की जड़ होता है,
जहां पर बच्चों के सिर पर बड़ों का आशीर्वाद होता है.,

 

परिवार कम्पास की तरह है,
जो हमें मार्गदर्शन देता है,
हमें ऊंचाइयों तक पहुंचाता है,
हमें भटकने से बचाता है,
और लड़खड़ाने से भी बचाता है.,

 

Shayari on Family

दोस्तों अब हम सभी के फॅमिली के लिए कुछ अच्छे से शायरी आपके सामने पेस करने जा रहा हु क्योंकि आप सभी गूगल पर बहुत बार Shayari on Family सर्च कर चुके होंगे लेकिन आपको वो सभी Shayari on family relations वाली यही मिलेगी.

 

घर में साथ-साथ रहना परिवार नहीं,
लगाव, परवाह और एक साथ जीना ही परिवार है.,

 

जिंदगी एक खूबसूरत जमीन है,
इस जमीन पर परिवार एक घनी छांव है,
इस छांव में हर पल खुशी का है,
हर पल त्यौहार का है.,

 

जिस दिन आप पैदा होते हैं,
और जिस दिन मरते हैं,
सबसे पहला आंसू,
आपका परिवार ही बहाता है.,

 

मैं कितना भाग्यशाली हूं,
मैं ऐसे परिवार में रहता हूं,
जहां हर रोज त्यौहार मनाया जाता है.,

 

मेरे दोस्त और परिवार मेरे सपोर्ट सिस्टम हैं,
वो मुझे बताते हैं कि मुझे क्या सुनना चाहिए,
न कि मैं जो सुनना चाहता हूं,
वो मेरे अच्छे और बुरे समय में हमेशा साथ हैं.,

 

shayari on family relations

 

जीवन की खूबसूरत जमीन पर,
परिवार के साथ आनंद लेना,
सबसे अच्छा नसीब होता है.,

 

अपने परिवार से प्यार करो,
परिवार के साथ समय बिताओ,
एक दूसरे का आदर और सेवा करो,
क्योंकि परिवार का साथ हर किसी को नहीं मिलता.,

 

दुनिया के लिए खुद को बदलना आसान है,
लेकिन, परिवार के लिए बदलना असंभव है.,

 

दुनिया में सबसे ज्यादा मायने रखता है विश्वास,
जो सिर्फ परिवार और सच्चे दोस्त से मिलता है.,

 

परिवार जीवन का केंद्र है,
यही  है  सुख की कुंजी है.,

 

परिवार के बंधन हमें बांधते हैं,
हर घड़ी हमारा साथ देते हैं,
और इस बंधन से खुद को,
निकालना मुश्किल है.,

 

गलती तो सिर्फ जीवन का एक पन्ना है,
लेकिन परिवार का रिश्ता पूरी किताब है,
जरूरत पड़ने पर वो पन्ना फाड़ देना,
लेकिन, किताब कभी खो न देना.,

 

पता है अब तक नही बदला,

हमारा वही घर है वही किस्सा हमारा.,

 

माँ – बाप हमे शहजादो की तरह पालते है,

लिहाजा हमारा फर्ज है की,

बुढ़ापे में हम उन्हे बादशाहो की तरह रखे.,

 

भगवान की पूजा करने से पहले अपने माँ – बाप की पूजा करो,

क्योकि माँ-बाप भगवान का ही रूप है,

वह अपने बारे मे बाद मे पहले तुम्हारे बारे मे सोचते है.,

 

 

दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति है,

लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है,

इसलिए आप अपना ख्याल रखे.,

 

परिवार घड़ी की सुईयो जैसा होना चाहिए,

भले एक फास्ट हो,

भले एक स्लो हो भले एक बड़ा हो एक छोटा हो,

पर किसी के 12 बजाने हो तो ये सब एक साथ हो जाते है.,

 

हर घर में खुशी की फुहार हो,

हर आंगन मे सुबह शाम मस्ती की बहार हो,

खुशियो की नदियाँ बहती रहे सब के दिलो में,

ऐसे ही सदा हंसता और मुस्कुराता घर परिवार हो.,

 

इस प्यारी सी दुनिया मे एक छोटा सा मेरा परिवार है,

खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्योहार है.,

 

कौन छोटा , कौन बड़ा , नही होना चाहिए यह झगड़ा,

परिवार तभी फले-फूले जब सभी सदस्य दोस्त बने.,

 

जहाँ सूर्य की किरण हो वही प्रकाश होता है,

और जहां प्रेम की भाषा हो वही परिवार होता है.,

 

लपेट कर मैले कपड़े मे अपनी रोटी वो बांध लाता है,

बहुत खुशी से अपनी माँ के हाथो का पकवान वो खाता है.,

 

जब कोई नया आता है तो परिवार भूल जाता है,

और जब कोई नया धोखा देता है तो परिवार याद आता है.,

 

घर के सदस्य परिवार बनाते है,

एक दूजे का साथ निभाते है,

मुश्किलो मे हिम्मत बांधते है,

और हर जश्न मिलकर मनाते है.,

 

हर खुशी नही मिलती मोबाइल के पास,

कुछ वक्त बैठा करो माँ-बाप के पास.,

 

माँ मेरी ममता की मूरत ,पिता जी ज्ञान के सागर,

बहने घर का सम्मान ,मेरा भाई मेरी शान,

इसके बिना मै कुछ नही , मेरा परिवार मेरी जान.,

 

मुसीबत मे खड़ा जो साथ बन दीवार होता है,

हमारा हौसला हिम्मत वही परिवार होता है,

कबड़े मजबूत दुनिया मे लहू के रिश्ते होते है,

कहाँ सबके नसीबो मे लिखा ये प्यार होता है.,

 

 

ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से,
अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए.,

 

साथ नही रहने से रिश्ते नही टूटा करते,
वक्त की धुंध से लम्हें नही टूटा करते,
लोग कहते हैं मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद हैं सपने नही टूटा करते.,

 

बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें,
इनको तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई,
घर के आँगन में दीवार ना कर.,

 

अजनबी दुनिया की उलझी हुई सी राहों में,
जाने कैसे फंस गई रिश्तों की गुफाओं में,
मेरी साँसों पर भी मेरे अपने हक़ जताते हैं,
बहुत घुटन हैं मेरे आशियाने की हवाओं में.,

 

रिश्ते संजोने के लिये एक इंसान झुकता चला गया,

और लोगो ने इसे उसकी औकात समझ लिया.,

 

किस्मत से मिला है प्यार भरा परिवार,
मिले यही जन्म-जन्म है बस दरकार,
रखूंगी मैं अपने परिवार को संभालकर,
नहीं तो यह रह जाएगा बिखरकर.,

 

आपको लाखों लोग मिल जायेंगे लेकिन,

लाखों गल्तियों को बार-बार माफ़ करने वाले,

परिवार वाले कभी नहीं मिलेंगे.,

 

माता-पिता घर की शान है,
बड़ा भाई घर की पहचान है,
एक-दूजे पे जान निसार है,
ऐसा मेरा घर-परिवार है.,

 

ये जिन्दगी की जंग ही कुछ ऐसी है,

अगर हार गए तो पीछे छूट जाओगे,

और अगर जीत गए तो,

तुम्हारे अपने पीछे छूट जायेंगे.,

 

परिवार में एक-दूजे का साथ है होता,
कोई सदस्य कभी हिम्मत ना खोता,
ख़ुशक़िस्मत होते है वो जिन्हे परिवार मिला,
वरना यह हर किसी के नसीब में नहीं होता.,

 

ज़िन्दगी में सबसे ख़ास होता है परिवार,
हर सदस्य करता एक-दूजे को प्यार,
आपस में एक-दूजे को समझा करते है,
कैसी भी हो घडी साथ दिया करते है.,

 

परिवार में गर हो विश्वास और समझदारी,
तो कोई भी कष्ट ना लगे भारी,
और जहाँ विश्वास की डोर हिले ,
वहां होने लगे बेफिजूल शिकवे-गिले.,

 

परिवार में जब एक-दूसरे का साथ होता है,

फिर कोई सदस्य कभी भी हिम्मत नहीं खोता है.,

 

परिवार तो इनायत है भगवान की,
जो किसी-किसी पर बरसती,
अगर बरस जाये किसी इंसान पर,
तो ज़िन्दगी उसकी फूलों-सी महकती.,

 

न जाने कितनो से मैंने इश्क किया,
पर हर किसी ने मेरे दिल को तोड़ा,
अच्छे हो या बुरे हो हालात पर,
मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा.,

 

बड़े अनमोल है ये भाई के रिश्तें,
इनको तू बदनाम ना कर,
मेरी जायदाद भी तू ले ले मेरे भाई,
घर के बीचो बीच में दीवार ना कर,
माँ बाप के प्यार का अपमान न कर.,

 

वो हर बार तुम्हे अपनाएंगे,
चाहे हर बार उन्हें ठुकरा देना
अगर माँ बाप से बड़ी कोई मोहब्बत मिली,
तो मुझे जिन्दा दफना देना.,

 

आज परिवार ही तेरी जान है,
परिवार के बिना तू पूरा बेजान है,
जी ले  हर लम्हा खुशी को उनके साथ,
क्योंकि परिवार ही तेरी शान है.,

 

दुनिया सच कहती है love अंधा होता है,
क्योंकि माँ ने हमें बिना देखे ही,
हमें अपनी जिंदगी में अपना लिया था,
और बिना जाने ही प्यार किया था.,

 

मुझे प्यार है अपनी माँ के हाथो से,
न जाने कितने बार मुझे गिरने से संभाला होगा.,

 

Conclusion

यही सभी Family Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *