Famous Shayari – दोस्तों जब आप किसी खास जगह पर घूमने जाते हो तब आप आप वहाँ की सभी खूबसूरत चीज जो की बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध होती है उस देखने जरूर जाते हो साथ मे आप उन सभी जगह की खूबसूरती को अपने कैमरा मे भी रिकॉर्ड करते हो जिसके बाद आप उन्हे सभी खूबसूरत फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हो।
लेकिन एक फोटो तब तक बेकार है जब तक उसके साथ मे कोई ऐसा Famous Shayari न हो जिसे देखने वाले फोटो के साथ पढ़ सके तो आइए आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्पेशल Famous Shayari पेस कर रहे जिसकी शायरी को आप अगली बार अपने फोटो के साथ पोस्ट करके सभी को उस खूबसूरती को जिसे अपने एक फोटो मे उतार है उसकी तरफ घिच सकते हो।
इस लिए आइए अब हम आपको यह Famous Hindi Shayari पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा साथ मे आप इन सभी Famous Shayri को शेयर करके अपने दोस्तों को भी यह पढ़ा सकते है।
Famous Shayari in Hindi
अब आइए आपको हम यह स्पेशल Famous Shayari in Hindi पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी साथ मे आप इसे अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हो जो काफी ज्यादा घूमता राहत और फोटो अपलोड करता राहत है।
धूप के एक ही मौसम ने जिन्हें तोड़ दिया,
इतने नाज़ुक भी ये रिश्ते न बनाये होते।.,
करीब है यारो रोज़े-महशर, छुपेगा कुश्तों का खून क्योंकर,
जो चुप रहेगी ज़ुबाने–खंजर, लहू पुकारेगा आस्तीं का.,
कैस जंगल में अकेला है मुझे जाने दो,
खूब गुज़रेगी जो मिल बैठेंगे दीवाने दो.,
बड़े गौर से सुन रहा था जमाना,
तुम्ही सो गये दास्तां कहते कहते.,
उम्र सारी तो कटी इश्के-बुतां में मोमिन,
आख़िरी वक़्त में क्या ख़ाक मुसलमां होंगे.,
लोग टूट जाते हैं एक घर के बनाने में,
तुम तरस नहीं खाते बस्तियां जलाने में.,
चल साथ कि हसरतें दिल-ए-महरूम से निकले,
आशिक का जनाज़ा है, ज़रा धूम से निकले.,
यहां लिबास की कीमत है आदमी की नहीं,
मुझे गिलास बड़ा दे, शराब कम कर दे.,
बर्बाद गुलिस्तां करने को बस एक ही उल्लू काफी था,
हर शाख पे उल्लू बैठें हैं अंजाम ऐ गुलिस्तां क्या होगा.,
मेरा अपना तजुर्बा है तुम्हें बतला रहा हूँ मैं,
कोई लब छू गया था तब कि अब तक गा रहा हूँ मैं.,
मैं इक फकीर के होंठों की मुस्कुराहट हूँ,
किसी से भी मेरी कीमत अदा नहीं होती.,
कल रात ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गई,
लब थर-थरा रहे थे मगर बात हो गई.,
मेरे होठों पे अपनी प्यास रख दो और फिर सोचो,
कि इस के बाद भी दुनिया में कुछ पाना ज़रूरी है.,
बुझे लबों पे है बोसों की राख बिखरी हुई,
मैं इस बहार में ये राख भी उड़ा दूँगा.,
सिर्फ़ उस के होंठ काग़ज़ पर बना देता हूँ मैं,
ख़ुद बना लेती है होंठों पर हँसी अपनी जगह.,
ज़िन्दगी कभी आसन नही होती इसे आसान करना पड़ता है,
कुछ नजर अंदाज करके कुछ को बर्दास्त करके.,
छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.,
थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें,
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ.,
उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से,
मैं भुल चुका हूं उड़ना मुझे आजाद न कर.,
मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया,
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया.,
Famous Urdu Shayari
दोस्तों अब हम आपको यह Famous Urdu Shayari पढ़ाने जा रहे जो आपको और भी ज्यादा पसंद आयेगी क्योकि इन सभी Famous Urdu Shayari में आपको खूबसूरती को परखने वाले सभी गुर्ण मिलेंगे.
मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों,
पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं.,
एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी,
जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते है,
हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं.,
तेरी याद में हुआ जब से गम तेरे गुमशुदा का ये हाल है,
ना दूर है न करीब है ना फ़िराक है न विसाल है.,
धुप हैं किस्मत में लेकिन,
छाया भी कही तो होगी,
जहाँ मंजिले होगी अपनी,
कोई तो ऐसी ज़मीं होगी.,
लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से,
तेरी आंखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से.,
बदल जाते है दिन, नया सवेरा आता है,
वो शख्स, ना जाने क्यों साथ चला आता है,
खुशियों के कदम तो चले, वो चार थे,
ग़म का कारवाँ है देखो, खत्म नहीं हो पाता है.,
फलसफा समझो न असरारे सियासत समझो,
जिन्दगी सिर्फ हकीक़त है हकीक़त समझो,
जाने किस दिन हो हवायें भी नीलाम यहाँ,
आज तो साँस भी लेते हो ग़नीमत समझो.,
समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई,
कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता.,
जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता,
मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता,
काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त,
फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता.,
अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे,
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे,
ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे,
अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे.,
कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी,
चंद सिक्कों की खातिर तूने क्या नहीं खोया है,
माना नहीं है मखमल का बिछौना मेरे पास,
पर तू ये बता कितनी रातें चैन से सोया है.,
हमारा ज़िक्र भी अब जुर्म हो गया है वहाँ,
दिनों की बात है महफ़िल की आबरू हम थे,
ख़याल था कि ये पथराव रोक दें चल कर,
जो होश आया तो देखा लहू लहू हम थे.,
जरुरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो,
जरुरी तो नहीं हम जिनके हैं वो हमारा हो,
कुछ कश्तियाँ डूब भी जाया करती हैं,
जरुरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो.,
आईना क्यूँ न दूँ कि तमाशा कहें जिसे,
ऐसा कहाँ से लाऊँ कि तुझ सा कहें जिसे.,
पानी में अक्स और किसी आसमाँ का है,
ये नाव कौन सी है ये दरिया कहाँ का है.,
अदा से देख लो जाता रहे गिला दिल का,
बस इक निगाह पे ठहरा है फ़ैसला दिल का.,
अजीब लुत्फ़ कुछ आपस के छेड़-छाड़ में है,
कहाँ मिलाप में वो बात जो बिगाड़ में है.,
बात उल्टी वो समझते हैं जो कुछ कहता हूँ,
अब की पूछा तो ये कह दूँगा कि हाल अच्छा है.,
चले तो पाँव के नीचे कुचल गई कोई शय,
नशे की झोंक में देखा नहीं कि दुनिया है.,
Conclusion
यही सभी Famous Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।