Farewell Shayari – दोस्तों जब आप किसी जगह जैसे स्कूल व कॉलेज जहां पर हम कितने सारा टाइम बिताते और फिर आखिर मे हम अपने कॉलेज से पढ़ाई पूरी करके विदाई ले कर चले जाते है। लेकिन कॉलेज का वह आखिरी दिन जिस दिन हमको फेर्वेल मिलता और हम सब दोस्त बड़ी ही खूबशूरती से अपने कॉलेज मे प्रवेश करते जैसे मानो की हम कोई नेता हो।

लेकिन भेल ही हम उस समय नेता न हो लेकिन बाद मे तो बन ही जाते है लेकिन कॉलेज का वह आखिरी दिन जब समय बड़ी ही जल्दी से बीतने लगता और हमको यह अहसास होने लगता की अब हम सब दोस्त अलग हो जायेगे।

इसी तरह पार्टी खत्म हो जाती और हमारे जूनियर हम सभी का बड़ी ही धूम धाम से स्वागत करके हमारा पुराना समय याद दिल कर हम सब को लॉट पोट करते है लेकिन इस लोट पोट मे Farewell Shayari ना हो तो सर मजा फीका लगता है।

इस लिए आह आपको यह स्पेशल Farewell Shayari पढ़ाने जा रहे जिसे आप किसी की भी आखिरी विदाई के लिए इस्तेमाल करके उसे इन Hindi Shayari For Farewell की मदद से सुभकामना दे सकते हो की वो अब अपने जीवन मे एक अच्छे मुकाम पर पहुचने की तैयारी करे। इन्ही के साथ इनको भी पढे UPSC Me Kitne Subject Hote Hai जानकारी के लिए।

Farewell Shayari for Seniors in Hindi

इस लिए आइए आज हम आपको यह स्पेशल Farewell Shayari for Seniors in Hindi पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत अधिक पसंद आएगी और जिसे आप किसी की आखिरी विदाई के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।

यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई,

हो रही है आज आपकी विदाई,

हम करते है ईश्वर से प्रार्थना,

पूरी हो जीवन की हर कामना.,

कभी-कभी जिंदगी के कुछ पल कितने खास बन जाते है,

कि वो हमसे हमेशा के लिए जुड़ जाते है,

ना चाहते हुए भी वह हमसे दूर चले जाते है,

सिर्फ कुछ यादें इस जहन में कुछ इस कदर समा जाती है,

कि जिंदगी के हर मोड़ पर वो लम्हे याद आते है.,

Also Read – Neend Shayari 

बस रुँधे कंठ है यूँ विकल कर दिया,

दिल हुआ तरबतर मन तरल कर दिया,

आपकी ये जुदाई कठिन हो गई,

इस विदाई ने हमको सजल कर दिया.,

विदाई का ये दिन है, माहौल थोड़ा गमगिन,

लेकिन दुआ है रब से, आप यूं ही हंसते रहो,

महकते रहो, सबके दिल में बसते रहो.,

था आपका साथ तो बेहिचक चल पड़े हम,

गिर भी पड़े हम तो साथ खड़े नजर आए हो आप,

जिन से सीखा है जिंदगी जीना कैसे कर दें विदा,

क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े.,

Farewell Shayari

भीगा भीगा सा क्यों है यह संमा,

आज तो आसमान में बादल भी नहीं है,

सुना है आज आपकी है विदाई,

इसलिए सबकी आंखें भर आई.,

आप थे तो सफल हो गये,

आप थे तो सारे गम दूर हो गये,

हम अकेले चले तो बहुत बेचैन थे,

आप के साथ राहों में गुल हो गये.,

जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दिया,

जमीं से उठाकर सिहासन पर सजा दिया,

और क्या तारीफ करूं आपकी आपने तो,

खुद को जलाकर हमें बना दिया.,

यादों की झड़ी सी छाई,

हो रही आज आपकी विदाई,

कर लेना हमे याद कभी,

जो याद हमारी आई.,

कोर पलकों की भीगी आपके लिये,

हो मोहब्बत सभी की आपके लिये,

आपकी शोहरतें इत्र बनकर उड़े,

हर ख़ुशी हो ज़मीं की आपके लिये.,

भोर गमगीन होकर ख़बर लाई है,

दिन भी बैचेन है धूप घबराई है,

आप सभी को हम विदाई दे दें मगर,

दिल सुबकने लगा,आँख भर आई है.,

आपकी सोच को आवाज हम देंगे,
आपके ख्वाब को आगाज हम देंगे,
जाने पर इतना भरोसा दिलाते हैं,
आपके इरादों को परवाज हम देंगे.,

कांटों की राह को आपने,
गुलों का बिछौना कर दिया,
बड़ा था पहाड़ मुश्किलों का,
आपने उसे बौना कर दिया.,

बहुत सीखा आपसे और नए-नए काम मिले,
आपने हमेशा यही चाहा कि हमें नई पहचान मिले,
सच कहूं, तो कुछ नहीं था मैं आपसे मिलने से पहले,
निकले थे सफर पर एक ही और तज़ुर्बे तमाम मिले.,

आपकी विदाई की इस बेला में,
कहता हूं सच, रह जाऊंगा अकेला मैं,
फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ,
आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात.,

Farewell Shayari

क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,
महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,
जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,
लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर.,

आप जैसा बॉस देखा ही नहीं कहीं,
आप जैसा व्यवहार किसी में भी नहीं,
आपको विदा आज कर तो दें मगर,
आप जैसा किरदार जहां में कहीं नहीं.,

हाथों को थाम कर मंजिल की ओर ले चले,
कामयाबी और तरक्की की एक सौगात दे चले,
आज यहां से विदा होकर चले जाओगे,
फिर भी हम सब को खुशियाें का भंडार दे चले.,

वक्तकी होधूप यातेज़ होआँधियाँ,

कुछक़दमों केनिशाँ कभीनहीँ खोते,

जिन्हेंयाद करकेमुस्कुरा देंये आँखें,

वोलोग दूरहोकर भीदूर नहींहोते.,

आपके साथसब प्रश्नहल होगये,

आपथे तो हवा सारेछल होगये,

हमअकेले चलेतो बहुतखार थे,

आपके साथराहों में गुल होगये.,

भोरगमगीन होकरखबर लाईहै,

दिनभी बेचैनहै, धूपघबराई है,

आपकोहम विदाईदे दे,

मगरदिल सुबकनेलगा, आंखभर आईहै.,

आपकेवास्ते कुछभी करजायेंगें

आपकर देंइशारा तोमर जायेंगें,

आपकीहर खुशी हमको मंज़ूरहै,

परविदा आपको हम नाकर पायेंगें.,

दोस्तोंसे हीदोस्ती कीशान होतीहै,

नाहो दोस्ततो महफिलभी अनजानहोती है,

दोस्तीसे हीजहाँ हैकायम यारो,

दोस्तीही रिश्तोंकी पहचानहोती है.,

यादों की झड़ी सी है,
आँखों में छाई सी हो रही है,
आज आपकी विदाई,
हम करते हैं रब से पराथना,
पूरी हो जीवन की हर कामना.,

स्कूल एक परिवार होता है,
जहाँ हर रविवार होता है,
हर दिल में प्यार होता है,
पर आखरी दिन बेकार होता है.,

Farewell Shayari

मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ,
शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये,
कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत.,

जब ज़रूरत थी परिवार की मिल गया,
जब ज़रूरत पड़ी प्यार की मिल गया,
यूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहाँ ,
जब ज़रूरत पड़ी यार की मिल गया.,

कोर पलकों की भीगी, तुम्हारे लिये,
हो मोहब्बत सभी की, तुम्हारे लिये,
आपकी शोहरतें, इत्र बनकर उड़े,
हर ख़ुशी हो ज़मीं की, तुम्हारे लिये.,

आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं,
आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं,
आपको हम विदा, आज कर दें मगर,
सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं.,

कहाँ से शुरू करें, कुछ समझ नहीं आता है,
आपकी विदाई के ज़िक्र से, दिल भर आता है,
आपकी ज़िंदादिली के, किस्से इतने मशहूर हैं,
कि सम्मान से हम सबका, सर झुक जाता है.,

Farewell Quotes in Hindi

दोस्तों अब आपको हम यह Farewell Quotes in Hindi पढ़ाएंगे जो आपको और भी ज्यादा पसंद आएगी और अब इसी मे आपको Farewell Party Shayari भी पढ़ाएंगे जो की आपको और भी ज्यादा पसंद आएगी।

हमने मांगा था साथ उनका,
वो जुदाई का गम दे गए,
हम यादों के सहारे जी लेते,
वो भूल जाने की कसम दे गए.,

अगर तालाश करूँ तो कोई मिल जायेगा,
मगर आपकी तरह कौन हमें चाहेगा,
आपके साथ से ये मंजर फरिश्तों जैसा है,
आपके बाद में मौसम बहुत सतायेगा.,

आप का साथ धूप में छांव है,
आप का साथ समंदर में नाव है,
साथ अंधकार में प्रकाश है,
कर रहे है आज आप को विदा,
पर दिल में आपका ही नाम है.,

हर कदम हर पल साथ हैं,
दूर होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,
आपकी कमी का हर पल अहसास है.,

आप थे तो सफल हो गये,
आप थे तो हवा सारे गम हो गये,
हम अकेले चले तो बहुत खार थे,
आप के साथ राहों में गुल हो गये.,

Farewell Shayari

चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ,
हम आपकी याद कभी नहीं खोते,
तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे,
इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते.,

बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ था,
बे हिसाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब था,
विदा तो कर दूंगा आज आपको,
लेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा.,

इन रास्तो की शुरुवात हमने साथ-साथ की थी,
एक दुसरे से कितनी प्यारी-प्यारी बातें भी की थी,
उन पलो को भी हमने एक साथ गुजारा था,
जिन लम्हों ने गम और ख़ुशी दोनों से मुलाकात की थी.,

मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है,
इस रीत को ख़ुशी से निभाते रहो,
पता नहीं कब किससे दिल मिल जाए,
जो भी मिले राहों में दोस्त बनाते रहो.,

कल न हम होंगे, और ना कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे हैं चलो हँस कर बितालें,
जाने जिन्दगी का कल क्या फैसला होगा.,

तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी,
तुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगी,
कभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त,
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी.,

उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में,
जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ.,

यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई,
हो रही है आज आपकी विदाई,
हम करते है ईश्वर से प्रार्थना,
पूरी हो जीवन की हर कामना.,

भीगा भीगा सा क्यों है यह संमा,
आज तो आसमान में बादल भी नहीं है,
सुना है आज आपकी है विदाई,
इसलिए सबकी आंखें भर आई.,

जब वादा क्या है तो निभाएंगे,
सूरज किरन बन कर छत पर आयेंगे,
हम हैं जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फुलो सजायेंगे.,

हर फ़ूल बाग़ में लगाए नहीं जाते,
हर लोग महफ़िल में बुलाए नहीं जाते,
कोई तो पास होकर भी याद नहीं आता,
कुछ दूर होकर भी भुलाये नहीं जाते.,

ना जाने कुछ लोग कब अपने बन जाते है,
यूं ही चलते फिरते दिल में बस जाते है,
एक पल में ना जाने क्यों छोड़ कर चले जाते है.,

उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में,
जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ.,

यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई,
हो रही है आज आपकी विदाई,
हम करते है ईश्वर से प्रार्थना,
पूरी हो जीवन की हर कामना.,

है विदाई की ये बेला,
लगा है आँसुओं का रेला,
पर है खुशी साथ है आगे,
दुनिया बड़ी जहाँ मिलेगी,
तुम्हे जीवन की नई सौगात.,

बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ था,
बे हिसाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब था,
विदा तो कर दूंगा आज आपको,
लेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा.,

ना जाने क्यूँ एक ऐसा अहसास है,
दूर होकर भी आप हमारे साथ है,
आपको शायद ना हो लेकिन तुम्हारी कसम,
हमे आपका हर पल अहसास है.,

आप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं,
हमारे दिल के पास आ रहे हैं,
आप जहाँ में जहाँ भी रहे,
मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे.,

विदा कर रहे है और देते है ये शुभकामना,
जीवन में ढेर सारे पैसे कमाना,
फिर मुझसे जरूर मिलने आना,
और बढियाँ सी पार्टी दे जाना.,

चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ,
हम आपकी याद कभी नहीं खोते,
तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे,
इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते.,

वक्त की हो धूप या तेज़ हो आँधियाँ,
कुछ क़दमों के निशाँ कभी नहीँ खोते,
जिन्हें याद करके मुस्कुरा दें ये आँखें,
वो लोग दूर होकर भी दूर नहीं होते.,

श्रेय इनका बड़ा कुछ जो हम कर सके,
बेफिकर हो के अध्यन गहन कर सके,
यूँ कदम दर कदम मार्गदर्शन मिला,
मुश्किलें ढेर थीं पर सहन कर सके.,

सुबह गमगीन होकर खबर लाई है,
दिन भी बेचैन है धूप घबराई है,
आपको हम बिदाई दे दे मगर,
दिल धड़कने लगा आंख भर आई है.,

जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दिया,
जमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दिया,
और क्या तारीफ करूं आपकी आपने तो,
खुद को मिटा कर हमें बना दिया.,

Conclusion

यही सभी Farewell Shayari  आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *