Flirt Shayari – दोस्तों अगर आप किसी को बहुत पसंद करते हो और आप उससे बाट करना चाहते हो लेकिन आप आगे का सोच कर अपने दिल के अरमानों को अपने दिल मे ही छुपा लेते हो तो आज हम आपको यह बताएंगे की कैसे आप हमारी इन Flirt Shayari की मदद से किसी भी लड़की से अपनी दिल की बात कह सकते हो वो बी बिना किसी परेशानी।

तो सुनो जब आपको अपने दिल की बात को बताने मे बहुत डर लगे तो आप उसे अपने दिल की बाट लिख कर भी बता सकते हो और अब तो आप हमारी इन Flirt Shayari की मदद से अपने दिल की बात को आप पहले मैसेज के मध्यम से बता सकते हो जिसके बाद अगर सामने वाली आपकी यह Flirting Shayari पढ़ कर आपको एक प्यारी नजर से देखे तो आप उससे तुरंत बाट कर लो और इन Flirt Shayari को सुक्रिया करो।

लेकिन वही अगर आप की यह Hindi Flirt Shayari पढ़ कर सामने वाली लड़की आपको बुरी नजर स देखे तो आप तुरंत वह से कट लो वरना बहुत पिटाई होगी।

तो आओ पढ़ो इन सभी Flirt Shayari को और फिर इन सभी Flirty Shayari मे से वह शायरी खोजों जिसे आप शेयर करना चाहते हो अपनी पसंद वाली लड़की को।

 

Flirt Shayari in Hindi for Girlfriend

अब आपको हम यह Flirt Shayari in Hindi for Girlfriend पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा साथ मे आप इन सभी फ्लर्ट शायरी को अपने दोस्तों की भी शेयर कर सकते ताकि वह भी इन Flirt Shayari की मदद से अपने आप को रीलैशन्शिप मे ला सके।

 

हम हो गए तुम्हारे तुम्हें सोचने के बाद,
अब न देखेंगे किसी को तुम्हें देखने के बाद,
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हें छोड़ने के बाद,
खुदा माफ मुझे इतना झूठ बोलने के बाद.,

 

अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,

मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद,

मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैने खा लिए,

एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद.,

 

उन्हें नही थी मेरे प्यार की खबर,

उन्हें नही थी मेरे प्यार की खबर,

शायरी ग़लत हो गयी रब्बर दो रब्बर.,

 

नींद आती है तो खाब आता है,

खाब में एक लड़की आती है,

लड़की के पीछे उसका बाप आता है,

फिर ना नींद आती है ना खाब आता है.,

 

नशीली आँखो से वो जब हमें देखते हैं,

हम घबराकर आँखें झुका लेयटे हैं,

कौन मिलाए उन्न आँखों से आँखें,

सुना है वो आँखो से अपना बना लेयटे है.,

 

Flirt Shayari

 

चाँदनी ने कहा के तू प्यार कर,

शमा ने कहा आँखें चार कर,

गोरी को छेड़ा तो बोली मुस्काराकार,

अभी तू नादान है कुछ इंतेज़ार कर.,

 

आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे,
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम.,

 

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो.,

 

काश मेने तुझे बचपन में ही,
मांग लिया होता पगली,
क्योंकि बचपन में सिर्फ मेरे रो देने से,
मेरे माँ बाप मुझे सब कुछ ला कर दे देते थे.,

 

Husband Wife Shayari

 

मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो.,

 

करनी है खुदा से दुआ की,
तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ न मिले,
ज़िन्दगी में तू मिले सिर्फ तू,
या फिर ज़िन्दगी न मिले.,

 

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
सांसों में छुपी ये हयात तेरी हैं,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,
धड़कनो की धड़कती हर आवाज़ तेरी हैं.,

 

प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई,
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई,
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई,
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई.,

 

Flirt Shayari

 

हम हो गए तुम्हारे तुम्हें सोचने के बाद,
अब न देखेंगे किसी को तुम्हें देखने के बाद,
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हें छोड़ने के बाद,
खुदा माफ मुझे इतना झूठ बोलने के बाद.,

 

शुक्र है तुम मेरी ज़िन्दगी में हो,
क्युकि तुम्हारे साथ ही यह दुनिया,
मुझे खूबसूरत नजर आती है.,

 

सुबह आँखे खुली तो समझ में आया,
वो ख्वाब था जिसमें मैं तेरे साथ था.,

 

बहुत सी बातें ऐसी होती है के इन के जवाब में हम सिर्फ,
ठीक है के इलावा कुछ नहीं कहे सकते,
हाला के वो किसी भी तरह से ठीक नहीं होते.,

 

Narazgi Shayari

 

आंसू तेरे निकले और आँखें मेरी हो,
दिल तेरा धड़के और धड़कन मेरी हो,
खुदा करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
की नौकरी तुम करो और सैलरी मेरी हो.,

 

तुम दूर सही मजबूर सही,
पर याद तुम्हारी आती है.,
जब साँस वहां पर लेटी हो,
तो बदबू यहां तक आती है.,

 

तेरी खुशबू तेरी चाहत से दिल यूँ महरूम रहा,
बनारस रहकर भी कोई जैसे गंगा से दूर रहा.,

 

जबसे मैं तुमसे मिला हूँ,
तब से खुद से बिछड़ गया हूँ.,

 

Flirt Shayari

 

मिलावट है तेरे इश्क मे इत्र और शराब की,
वरना हम कभी महक तो कभी बहक क्यों जाते.,

 

मेरी साँसों पर नाम बस तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा हैं.,

 

अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैने खा लिए,
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद.,

 

आँखो मे आँसू, चेहरे पर हँसी है,
सांसो मे आहें, दिल मे बेबसी है,
हले क्यूँ नही बताया की,
दरवाजे में उंगली फाँसी है.,

 

Flirting Shayari for Girlfriend

दोस्तों अब आइए आपको हम एक लड़की को फ़्लर्ट करने वाली Flirting Shayari for Girlfriend पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत पसंद आएगी क्योंकि यह Flirt Shayari for Girlfriend आपको बहुत ही ज्यादा स्पेशल शायरी होगी जो हम आपके लिए लाए है।

 

उन्हें नही थी मेरे प्यार की खबर,
उन्हें नही थी मेरे प्यार की खबर,
शायरी ग़लत हो गयी रब्बर दो रब्बर.,

 

याद है हम पहले कहाँ मिलते थे,
ट्रेन रुकी, खिड़की खुली,
नज़रो से नज़रे मिली और आपने कहाँ,
अल्लाह के नाम पे कुछ दे दे बाबा.,

 

कुछ इस तरह वो मेरा इम्तिहान लेती है,
मेरी जान होकर, रोज़ मेरी जान लेती है.,

 

यूँ दवा लेने से तेरी हिचकियाँ नहीं थमने वाली,
इलाज़ चाहिए तो मेरी मौत की दुआ किया कर.,

 

Flirt Shayari

 

लोग कहते है की वक़्त किसी का ग़ुलाम नहीं होता,
फिर तेरी मुस्कराहट पे वक़्त क्यूँ थम सा जाता है.,

 

हम ना रहे कल तो हमारी यादें वफा करेंगी तुमसे,
ये ना समझना की तुम्हे चाहा था बस दो दिन के लिए.,

 

ए रात तुम तो मोहब्बत के आगोश में सो जाया करो,
हमारी तो आदत है चाँद की रखवाली करना.,

 

टूटे हुए दिल में रहने की कोशिश ना कर ऐ अजनबी,
क्यूंकि सूखे हुए पेड़ पर तो परिन्दे भी बसेरा नहीं करते.,

 

चाँद भी झांकता है अब खिड़कियों से,
मेरी तन्हाइयों का चर्चा अब आसमानों में है.,

 

जिस्मो के लिए तो मिल जाते है आजकल लोग हजारो,
मैँने एक शख्स को चुना था सिर्फ मोहब्बत के लिए.,

 

होता है अगर तो होने दो मेरे क़त्ल का सौदा,
मालूम तो हो की बाज़ार में क्या किंमत है मेरी.,

 

कुछ खूबसूरत पलों की महक सी है तेरी यादें,
सुकून ये भी है की ये कभी मुरझाती नहीं है.,

 

Flirt Shayari

 

अपने दिल से कह दो किसी और से मोहब्बत की ना सोचे,
एक मैं ही काफी हूं सारी उम्र तुम्हे चाहने के लिए.,

 

मैं सिर्फ़ लोगों का दिल बहला सकता हूँ दोस्तो,
किसी के दिल में जगह नहीं बना सकता.,

 

सिसकियाँ लेता है वजूद मेरा गालिब,
नोंच नोंच कर खा गई है तेरी यादें मुझे.,

 

तुमने ही सफर कराया था मोहब्बत की कश्ती में,
अब नज़र न चुरा मुझे डूबता हुआ भी देख.,

 

मुझे खामोश देखकर इतना हैरान क्यूँ होते हो ऐ दोस्तो,
कुछ नहीं हुआ है बस भरोसा करके धोखा खाया है.,

 

अपनी मुस्कुराहट को आप ज़रा क़ाबू में कीजिए,
ये कमजोर दिल कहीं इस पर शहीद ना हो जाए.,

 

तुम्हारा ? तो गुस्सा भी इतना प्यारा हे के,
दिल करता हे ‎दिन भर तुम्हे तंग करते रहैं.,

 

अगर तुम चलते हुए थक जाओगे,
तुम्हारे क़दमों में फूलों के ढेर लगा देंगे,
एक बार तुम मेरी बन के तो देखो,
हर ख़ुशी तुम्हारे क़दमों में बिछा देंगे.,

 

Flirt Shayari

 

जिस दिन से इस दिल को प्यार का रोग लगा है,
ना नींद आती है, ना सो पाते हैं,
ना हंस पाते हैं और न ही रो पाते हैं.,

 

उनकी नज़रों में कुछ खास बात है,
उनके चेहरे में कुछ अलग सा एहसास है,
आपसे दिल हम यूँ ही नहीं लगा बैठे,
इसलिए तो हमारी पसंद में सबसे अलग और कुछ खास है.,

 

हर सुबह जब आंख खुले, तो तू मेरे सामने हो,
हर रात जब भी में सोने जाऊं, तो तू मेरे सामने हो.,

 

अगर तू वजह ना पूछे तो एक बात कहूँ,
बिन तेरे अब हमसे जीया नहीं जाता.,

 

Hindi Flirting Shayari

तो आइए अब आपको और भी स्पेशल Hindi Flirting Shayari हम पढ़ाएगे जो किसी को भी शेयर करने मे और पढ़ने मे दोनों ही चीज मे मज़ा देने वाली है तो आइए सुरू करे पढ़ना इन सभी Flirt Shayri को पढ़ना।

 

तेरे मेरे प्यार के लम्हे कभी ख़तम न हो,
और हर लम्हें में तेरी मुस्कराहट कभी कम न हो.,

 

तुम्हारी स्माइल से शुरू हुई हमारी प्रेम कहानी,
स्माइल तुम्हारी कभी कम न हो यही है तमन्ना हमारी.,

 

जब भी में किसी रोमांटिक गाने को सुनता हूँ,
में तुम्हारे बारे क्यों सोचने लगता हूँ.,

 

जब भी उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा देकता हूँ,
तब तब अपने सारे दुख दर्द भूल जाता हूँ.,

 

 

सकून मिलता है जब उनसे बात होती है,

 हज़ार रातों में वो एक रात होती है,

 निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ.,

 

तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं,

 तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है.,

 

वो मोहब्बत की ऐसी मिसाल रखता है,

 कि मुझसे ज्यादा Hi मेरा ख्याल रखता है.,

 

टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से,

 मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती.,

 

संभाले नहीं संभलता है दिल,

 मोहब्बत की तपिश से न जला,

 इश्क तलबगार है तेरा चला आ,

 अब ज़माने का बहाना न बना.,

 

तेरी रजा रहे और तू ही तू रहे,

 बाकी न मैं रहूँ न मेरी आरजू रहे,

 जब तक कि तन में जान रगों मे लहू रहे.,

 

किसी को उनसे मिल के इश्क़ हुवा,

 किसी को उनको देख के इश्क़ हुवा,

 एक हम ही थे जो उनको न देखे न मिले,

 हमको तो उनसे हुई बातों से ही उनसे इश्क़ हुवा.,

 

बिन बुलाये किसी के घर जाया नहीं करते,
महफिल में इश्क बहाया नहीं करते,
आज फिर उन्ही के आने का करार है ,
वर्ना किसी के इंतजार में राहे यूँ सजाया नहीं करते.,

 

 

ये लडकियों के बाल,
लडको को फ़साने के जाल,
चूस लेती है खून जिस्म का सारा,
इसी लिए होते है इनके होठ लाल.,

 

तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है,
तेरे बिना दिल को चेन किसको आता है,
तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन,
तेरे बिना यह संसार आवारा नज़र आता है.,

 

वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हु मैं ये सोचकर नींद से अक्सर के,
एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी.,

 

दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने,
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने,
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का,
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने.,

 

Flirt Hindi Shayari

दोस्तों ऐयर इस पोस्ट के आखिरी मे आपको हम थोड़ा अच्छा स Flirt Hindi Shayari पढ़ा दे जिसे आप अपने दोस्तों मे जरूर शेयर करे ताकि वह भी तो आपकी तरह डबल हो सके।

 

दुनिया में कोई किसी के लिए कुछ नहीं करता,
मरने वाले के साथ हर कोई नहीं मरता,
अरे मरने की बात तो दूर रही,
यहाँ तो जिंदगी है फिर भी कोई याद नहीं करता.,

 

मेरी जात एक ऐसा फूल हुई जिससे खुशबु तो सब ने चाहा,
मगर पानी देने का ख्याल किसी को ना आया.,

 

बहुत सी बातें ऐसी होती है के इन के जवाब में हम सिर्फ,
ठीक है के इलावा कुछ नहीं कहे सकते,
हाला के वो किसी भी तरह से ठीक नहीं होते.,

 

कुछ लोग इतना अच्छा सबक सीखा देते है,
के फिर सारी ज़िन्दगी किसी और से कुछ,
सीखिने की तलब महेसूस ही नहीं होती.,

 

आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे,
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम.,

 

 

सुबह आँखे खुली तो समझ में आया,
वो ख्वाब था जिसमें मैं तेरे साथ था.,

 

अगर तू वजह ना पूछे तो एक बात कहूँ,
बिन तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता.,

 

तेरी खुशबू तेरी चाहत से दिल यूँ महरूम रहा,
बनारस रहकर भी कोई जैसे गंगा से दूर रहा.,

 

दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू.,

 

खुद से कभी इतनी मोहब्बत नहीं की,
जितनी मोहब्बत मैंने तुझ पर लुटा दी.,

 

दिल के बाजार में दौलत नहीं देखी जाती,
प्यार आगर हो जाए तो सूरत नहीं देखी जाती.,

 

स्टेटस लगाकर अपने दिल की बात का इज़हार करते है,
सीधे-सीधे क्यों नहीं कह देते आप मुझसे प्यार करते हैं.,

 

जो कहीं का नहीं रहता वो कहाँ जाये,
इश्क़ में दिल टूट जाए तो क्या किया जाये.,

 

मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम.,

 

कभी ये मत सोचना कि,
याद नहीं करते है हम,
रूठे सिर्फ तुम हो,
पर आज भी प्यार करते है हम.,

 

डूब के तेरी आँखों में पल भर के लिए,
हसरत है तेरी हो जाने की हर पल के लिए.,

 

न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे,
बस सुलझी हुई आँखों में उलझी रही मोहब्बत.,

 

सितम सारे हमारे छाँट लिया करों,
नाराजगी से अच्छा है डांट लिया करों.,

 

Conclusion

यही सभी Flirt Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *