Gajab Shayari – दोस्तों आज हम आपको कुछ स्पेशल Gajab Shayari पढ़ाने जा रहे जो की आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी साथ मे आप इन सभी Gajab Shayari को अपने हास्य और अपने मनोरंजन के लिए पढ़ सकते है। इन सभी गजब शायरी मे आपको हास्य और जीवन मे खुसी प्राप्त करने वाले सभी मनोरंजन से युक्त शायरी पढ़ने को मिल जाएगी  जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

तो आइए सुरू करे पढ़ना इन सभी सभी Gajab Shayari को और फिर इन गजब शायरी की मदद से खुद को मनोरंजन से जोड़े और फिर इसी मनोरंजन से अपने जीवन की तमाम खुसियों को दुबारा से याद करे तो आइए सुरू करे पढ़ना इन सभी Gajab Shayari को जो आपको बहुत अच्छी लगेगी और जिसे आप अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकोगे।

 

Gajab Shayari on Life

अब आइए आपको हम यह Gajab Shayari on Life पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत अधिक पसंद आएगी और जिसे आप आसानी से हमारे इस पोस्ट मे पढ़ सकते है।

 

ज़िंदगी अब फिर उसी मोड से शुरू करनी है,
जहां बाजार पूरा अपना था और तू अजनबी.,

 

बाबू, शोना और जान से अब हम आम हो गए,
बेवफा वो निकली, और बदनाम हम हो गए.,

 

बात तो सही है, मैं बराबरी का नहीं,
तुम तक पहुँचने में, मेरा और गिरना बाकी है.,

 

जो गुमान करते हैं अपने अंगूर होने पर,

 वो याद रखें एक दिन किशमिश हो जाना है.,

 

बचपन डूबा प्यार में फिर आई ये मदहोश जवानी,
रब ने बनाया तुझे मेंरे लिए थे जज्बात ये मेरे जुबानी,
अजब प्रेम की गजब कहानी,
तू थी मेरे सपनो की रानी.,

 

Gajab Shayari

 

छूटा तेरा साथ टूटे मेरे सपने,
बस बात है यही बतानी,
अजब प्रेम की गजब कहानी,
तू थी मेरे सपनो की रानी.,

 

तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से.,

 

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं.,

 

खतम हो गई कहानी, बस कुछ अलफाज बाकी हैं,
एक अधूरे इश्क की एक मुकम्मल सी याद बाकी है,

 

Indian Army Shayari

 

ये इश्क जिसके कहर से डरता है जमाना,
कमबख्त मेरे सब्र के टुकडों पर पला है.,

 

तू होश में थी फिर भी हमें पहचान न पायी,
एक हम हैं कि पी कर भी तेरा नाम लेते रहे.,

 

डरता हूं कहने से कि मोहब्बत है तुम से,
कि मेरी जिंदगी बदल देगा तेरा इकरार भी और इनकार भी.,

 

हमें तो प्यार के दो लफ्ज भी नसीब नहीं,
और बदनाम ऐसे हैं जैसे इश्क के बादशाह थे हम.,

 

Gajab Shayari

 

यादें उनकी ही आती है, जिनसे कोई ताल्लुक हो,
हर शख्श मौहब्बत की, नज़र से देखा नहीं जाता.,

 

हकीकत में खामोशी कभी भी चुप नहीं रहती,
कभी तुम ग़ौर से सुनना बहुत किस्से सुनाती है.,

 

असल मोहब्बत तो वो पहली ही मोहब्बत थी,
इसके बाद तो हर शख्स में सिर्फ उसी को ढूँढ़ा है.,

 

लगता है खुदा मुझे बुलाने वाला है,

रोज़ मेरी झूटी कसमे खा रही है वो.,

 

Success Shayari 

 

हमारे इश्क़ को यूं न आज़माओ सनम,

पत्थरों को धड़कना सिखा देते हैं हम.,

 

सुन पगले इतने भी प्यारे नही हो तुम,

बस मेरी चाहत ने तुम्हे सर पर चढा रखा है.,

 

उतरा था चाँद मेरे आँगन मे,

यह सितारों को गवारा ना था,

मैं तो सितारों से बग़ावत कर लेता,

पर चाँद भी कहा हमारा था.,

 

बस थोडा इंतजार कर लो,

मोहब्बत भी मिलेगी और,

मोहब्बत करने वाली भी.,

 

Gajab Shayari

 

मेरे इश्क का पागलपन तो देखो,

मुझे नफरत और मोहब्बत बस तुझसे ही है.,

 

आपकी आँखें उची हुई तो दुआ बन गई.

नीची हुई तो हया बन गई.

जो झुक कर उठी तो खता बन गई.

और उठ कर झुकी तो अदा बन गई.,

 

प्यार में हमारे सब्र का इम्तेहा तो देखो,

वो मेरी बाहों में सो गई रोते-रोते किसी और के लिए.,

 

कर लूं आत्म हत्या अब सहा न जाता,
गोरी तुम बिन एक पल मुझसे रहा न जाता.,

 

ऐडा मेरी कटी यह था किसी जन्मों का कर्म,
विनती न सुनते भगवान करता हूँ फिर भी धर्म.,

 

छोड़ों ये सब बाते नियति का खेल निराला है,
तेल हो दीपक में तो सोचों वहां उजाला है.,

 

सही समझती हो तुम प्यारी लोग हंसी उड़ाते है,
शांति चाहता हूँ मगर जहाँ सीधा पर बोझ चड़ाते है.,

 

ठीक हो जायेगा सब कुछ दिन संघर्ष करो,
विपत्ती में धैर्य धरो और दिल में हर्ष करो.,

 

Gajab Shayari

 

दुनिया हमें क्या दिखाएगी,

हम दुनिया को दिखाने आये हैं,

क्या होता है Attitude यारों,

ये सबको सिखाने आये है.,

 

शौक ऐसा हो कि सारी दुनिया को पता चले,

कारनामा ऐसा हो की सारी दुनिया को पता चले,

भौकने की आदत तो कुत्तों की होती है,

ख़ामोशी भी ऐसी हो कि सारी दुनिया को पता चले.,

 

Attitude जो भरी है मुझमें,

उसे जमाने को दिखाया करता हूँ,

मत टकराना भूलकर भी मुझसे,

तेरे जैसे को हवा में फूंक कर उड़ाया करता हूँ.,

 

देखकर हमें सारा जमाना,

उल्फ़त मेरे नाम करता है,

हम वो हैं यारों जिसे,

जलता सूरज भी रूककर सलाम करता है.,

 

ये वक्त कह रहा है हमसे,

ठहर जा मुझे देखकर,

इसकी गुस्ताख़ी क्या बयां करूँ,

ये जलता है मेरी रफ़्तार देखकर.,

 

जो वक्त हमें दे,

वो शायद अच्छा होगा,

लेकिन जो हम वक्त को देंगे,

वो सबसे अच्छा होगा.,

 

धधकते शोलों को शबनम में बदल दे,

ऐसी तक़दीर हैं हम,

वह खुदा भी तरसे दीदार के लि

ऐसी तस्वीर है हम.,

 

सारी कायनात में खौफ किसका होता है,

डरता है जिससे सारा जमाना,

हमें शौक उसी का होता है.,

 

Gajab Shayari

 

आँधियों से टकराने में,आसियाना कम लगता है,

धधकती आग है जो मेरे सीने में,

उसे बुझाने में समंदर भी कम लगता है.,

 

क्यों तुझे अपने दिल में बसा लूँ,

तुझमें ऐसी कोई बात नहीं,

ये मेरा सोने का दिल है दिल,

कोई खैरात नहीं.,

 

न कार चाहिए ना ही मोबाइल चाहिए,

ज़माने को बस यारों Killer सी स्माइल चाहिए.,

 

कैरेक्टर पे यारों मेरी सवाल हो जाने दे,

सबको फाड़ के रख दूंगा, मेरा रोल तो आने दे.,

 

तरसती हैं लहरें सागर की,

हमें बाहों में भरने को,

हमें भी ख्वाहिश है मेरे ग़ालिब,

उनकी सरजमीं में उतरने को.,

 

सुबह कैसी भी हो यारों,

लेकिन हम शाम से जाने जाते हैं,

लोग कहते हैं अरमान मुझे,

लेकिन हम अपने मुक़ाम से जाने जाते हैं.,

 

हमने सूरज को जलना और आसमां को झुकना सिखाया है,

ये ज़माना भी तरसता है गुफ्तगू को मुझसे यारों,

क्योंकि हमने आँधियों को भी रुकना सिखाया है.,

 

समोसे के साथ मिर्ची तीखी लगती है,

अपने Attitude के आगे,

ऐश्वर्या रॉय भी फीकी लगती है.,

 

Gajab Shayari

 

इश्क में तेरे सनम, मुझे हद से गुज़र जाने दे,

चाहते हैं हम भी क़यामत की औक़ात देखना,

ज़रा उसे खुलकर तो आने दे.,

 

वफा की जंग मत लड़ना ये बेकार जाती है,

ज़माना जीत जाता है  मोहब्बत हार जाती है.,

 

उसके जाने की अदा से यकीन हो गया,

लौटकर आने का वादा वो भूल जाएगा.,

 

पाँव में अब कोई ज़ंजीर नहीं डालते हम,

दिल जिधर ठीक समझता है उधर जाते हैं.,

 

लो चल दिये वो हमको तसल्ली दिए बग़ैर,

आज फिर बार – बार हमको अनकहा कर.,

 

जाते हुए उसको भी मलाल नहीं था,

हमने भी मुड़ते हुए सिगरेट जला ली.,

 

तुम्हे भी नींद सी आने लगी है थक गए हम भी,

 चलो हम आज ये किस्सा अधूरा छोड़ देते है.,

 

ये किसने बाग़ से उस शख्स को बुला लिया है,

परिंदे उड़ गए पेड़ों ने मुँह बना लिया है.,

 

 

आप से गुफ्तगू करने का बहुत मन करता है,

पर कभी वक़्त नही होता,कभी तुम नही होती.,

 

नजरों से इशारे और लबों पर नकाब होता हैं,

थोड़ा थोड़ा तो यारों हर कोई खराब होता हैं.,

 

ख्वाहिशों का काफिला भी बड़ा अजीब है,

अक्सर वहीं से गुज़रता है जहां रास्ता ना हो.,

 

आंखें भी खोलनी पड़ती है उजाले के लिए,

केवल सूरज के निकलने से अंधेर नहीं जाता.,

 

बहाने और भी होते जो ज़िंदगी के लिए,

हम एक बार तेरी आरज़ू भी खो देते.,

 

ज़रा एहतियात बरत ए ज़िंदगी चोट देने में,

जान बसती है मुझमें कोई पत्थर नहीं हूँ.,

 

कांच के दिल थे जिनके उनके दिल टूट गए,

हमारा दिल था मोम का पिघलता ही चला गया.,

 

चली जाऊँगी मैं धुंध के बादल की तरह,

देखते रह जाओगे मुझे किसी पागल की तरह.,

 

एक रोज़ इक ग़ुलनार से मुहब्बत हुई,

सांसे तमाम उम्र शूल सी चुभती रही.,

 

शक्कर बराबर थी फिर भी चाय फीकी लगी,

तुम्हारी यादें धुंधली होने लगी हैं शायद.,

 

ज़माना हो गया देखो मगर चाहत नहीं बदली,

तेरी ज़िद नहीं बदली, मेरी आदत नहीं बदली.,

 

पाँव भले ही थके हैं, पर हार नहीं मानी है,

क्या होता है Attitude, ये सारी दुनिया को दिखानी है.,

 

 

शनिवार की रात के बाद इतवार की सुबह आती है,
आप हमें याद करें न करें हमें आपकी याद आती है.,

 

मै नहीं हूँ बेवफ़ा मेरा ऐतवार कर ले,
दे दे मुझे मौत या फिर प्यार कर ले.,

 

बरकत ही तो होती है औरत के कदमों की,
दर-ओ-दीवार को लोग घर कहते है.,

 

ये और बात है की जख्मों से दिल्लगी है मुझे,
मगर जो वार तुमने किये है उसकी दाद दूँगी मैं.,

 

है एक कर्ज जो हरदम सवार रहता है,
वो माँ का प्यार है सब पर उधार रहता है.,

 

अब तो इतवार में भी कुछ यूँ हो गयी है मिलावट.
छुट्टी तो दिखती है पर सुकून नजर नहीं आता.,

 

ये मत समझ तेरे काबिल नहीं है हम,
तड़प रहे हैं वो जिन्हे हासिल नहीं है हम.,

 

हम बसा लेंगे एक दुनिया किसी और के साथ,
तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम.,

 

माना कि नसीब में मेरे कोई सनम नहीं,
फिर भी कोई शिकवा कोई गम नहीं,
तन्हा थे ओर तन्हा ही जिये जा रहे है,
बदनसीब तो वो है जिनके नसीब में हम नहीं.,

 

सनम तेरी नफरत में वो दम नहीं,
जो मेरी चाहत को मिटा दे,
ये मोहब्बत है कोई खेल नहीं,
चो आज हंस के खेले और कल रो के भुला दे.,

 

रेस वो लोग लगाते है जिसे अपनी किस्मत आजमानी हो,
हम तो वो खिलाडी है जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है.,

 

के तुम रूठ गए तो दिकात हो जाए गी,
अगर मेंने मनाया तो महावात हो जाएगी,
कुछ फासला यूही बरकरार रहने दो,
तू जो मरजी करली लेकिन प्यार रहने दो.,

 

तेरे इश्क़ के तरीके बेहाद जुदा है औरों से,
कभी खफा होते हो मुझसे,
तो कभी बेइंतेहा प्यार करते हो.,

 

मुझे अक्षर ख्वाबों में दिखा करती है,
जिसको हम पन्ने पर लिखा करते है,
एक दिन होगी हसीन मुलाक़ात उससे,
इस बात का इंतज़ार रहता है.,

 

नसीब वालों को मिलते है फिकार करने वाले,
मेरे नसीब देखो, मुझे तुम मिल गए.,

 

ना जाने किस बात से खफा रहते है वह,
के ख्वाबों में भी आए तो बात नहीं करते है हमसे,

 

माना के प्यार जरूरी है मगर इतना भी जरूरी नहीं किसी,
के रिप्लाइ के लिए घंटो तक इंतज़ार करे.,

 

Conclusion

यही सभी Gajab Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *