Ghamand Shayari – दोस्तों अपने देखा होगा जब बहुत से लोगों को किसी काम मे अच्छी मुकाम हासिल हो जाती तो वह फिर अपने आप मे घमंड करने लगते क्योंकि फिर उनको यह लगने लगता की केवल वही एक इस संसार मे है जो वह काम को कर सकते बाकी सब तो केवल ऐसे ही समय खराब करने के लिए आए है। इसी के साथ वह अपने साथ के कई लोगों को भी उल्टा सीधा कहने लगते क्योंकि वह यह समझते यह हमसे बात करने के अब काबिल नहीं है।

तो इस प्रकार के घमंडी लोगों का अहंकार तोड़ना हमारे लिए एक बहुत ही जरूरी चीज बन जाती है लेकिन वो कहते है न की लोहा को सिर्फ लोहा ही काट पता है तो बस आज आप अपने उस मुकाम पर लग जाइए और अपना एक निश्चित लक्ष्य बना लीजिए की आप भी वहा तक जा कर दिखाएंगे जहा पर वह घमंडी इंसान पहुच कर आपकी इज्जत नहीं कर रहा और उस घमंडी इंसान को हम यह Ghamand Shayari शेयर करेंगे और उसे याद दिलायेंगे की जहा तुम हो वहाँ हम पहुच सकते है।

तो आइए पढिए हमारे साथ यह Ghamand Shayari को और फिर इन सभी Shayari on Ghamand को शेयर करिए अपने उन घमंडी दोस्तों को जो आपकी इज्जत करना भूल जुके है तो आइए सुरू करिए पढ़ना यह Ghamand Shayari और शेयर करके उस घमंडी इंसान को यह याद दिलाइए की वो दिन अब दूर नहीं जब तुम्हर घमंड को मै तोड़ के दिखाऊँगा।

 

Shayari on Ghamand

अब आइए आपको हम यह Shayari on Ghamand पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत पसनद आएगी साथ मे आप इन सभी Ghamand Shayari की मदद से उस घमंडी का घमंड तोड़िए और उसको अपने भविष्य के बारे मे कुछ बताइए।

 

जिस ज्ञानी को अपने ज्ञान पर घमंड हो,
वह इस दुनिया का सबसे बड़ा मूर्ख है.,

 

घमंड घट कर घटा हो गया,
जब इंसान को गजब का गुरूर चढ़ने लगा.,

 

मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत है इस दुनिया में,
बाद में पता चला की सब चाहते है अपनी ज़रूरत के लिए.,

 

मुझे लगा तू मेरे प्यार से अंजानी है,
पर मैं नहीं जानता था कि घमंड तेरी निशानी है.,

 

वक्त तो सबका बदलता रहता है,
इस पर घमंड क्या करना,
कुर्सी तो वही रहेगी,
बस आने जाने वाले लगे रहेंगे.,

 

Ghamand Shayari

 

इस छोटी सी ज़िन्दगी में काम बड़े बड़े करना,
पर कभी गलती से घमंड मत करना.,

 

हमें लगा रूठे हो तुम तभी हमसे झगडे हो तुम,
सोचा लौट कर आओगे पर बेहद घमंडी हो तुम.,

 

घमंड का पारा जब सर पर चढ़ जाता है,
इंसान अपनी हद से आगे बढ़ जाता है.,

 

घमंड न करना जिन्दगी मे तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वही रहता है बस तस्वीर बदलती रहती है.,

 

Maafi Shayari

 

रिश्तों में घमंड नहीं प्यार रखो,
सबकी तरफ अपना विशिष्ट व्यवहार रखो,
रिश्तों में खुद-ब-खुद सुधार होगा,
अगर अपना अच्छा आचार विचार होगा.,

 

हमें लगा रूठे हो तुम तभी हमसे झगड़े हो तुम,

सोचा लौट कर आओगे पर बेहद घमंडी हो तुम.,

 

जब घमंड इंसान के सिर पे चढ़ जाता है,

तब इंसान कुछ देख नहीं पाता है,

और जब घमंड चूर-चूर होता है,

तो हर रिश्ता उस इंसान से दूर होता है.,

 

किस बात का बन्दे तुझे गुरूर है,

कि पैसा और शोहरत चारो ओर है,

एक दिन ये सब कुछ छूट जाएगा,

तब तू किस बात का घमंड दिखाएगा.,

 

Ghamand Shayari

 

आईना उतना ही देखो जितनी देर में संवर सको,

पल पल में आईना देखना आरज़ू-ए-घमण्ड है.,

 

मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत हैं इस दुनिया में,

बाद में पता चला की सब चाहते हैं अपनी ज़रूरत के लिए.,

 

घमंड हो जाता है इंसान को छोटी-छोटी बात पर,

इंसान का घमंडी होने के लिए बड़ा होना ज़रूरी नहीं है.,

 

इस छोटी सी ज़िन्दगी में काम बड़े-बड़े करना,

पर कभी गलती से घमंड मत करना.,

 

Bashir Badr Shayari

 

न मेरा एक होगा, न तेरा लाख होगा,
न तारीफ़ तेरी, न मेरा मजाक होगा,
गुरूर न कर शाह-ए-शरीर का,
मेरा भी खाक होगा, तेरा भी ख़ाक होगा.,

 

अहंकार में आ के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है,

माफ़ी माँग के वही रिश्ता निभाया जाए.,

 

घमंड से हर कोई दूर होता है,

एक ना एक दिन तो घमंड चूर होता है.,

 

मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत है इस दुनिया में,

बाद में पता चला की सब चाहते है अपनी ज़रूरत के लिए.,

 

Ghamand Shayari

 

खुद की छत पर खड़े हुए खुद का मकान नहीं दिखता,

घमंड में इंसान को सामने खड़ा इंसान नहीं दिखता.,

 

लोगो से कह दो हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे,

हम घर से दवा नही माँ की दुआ लेकर निकलते है.,

 

राज करना है तो किसी के दिल पर करो,

लेकिन किसी को अपने घमंड से मजबुर मत करो.,

 

गुरुर-ए-हुस्न की मदहोशी में उनको ये भी नहीं खबर,

कौन चाहेगा सिवा मेरे उनको उम्र ढल जाने के बाद.,

 

Ghamand Shayari in Hindi

दोस्तों जब आप अपने घमंडी दोस्त का घमंड तोड़ने का सोच रहे हो तो आपको उसके अभिमान को तोड़ने के लिए कुछ स्पेशल Ghamand Shayari in Hindi का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि यह Ghamand Shayari शायरी उसके अभिमान को तोड़ने के लिए सबसे अच्छी है।

 

न मेरा एक होगा, न तेरा लाख होगा,
न तारीफ़ तेरी, न मेरा मजाक होगा,
गुरूर न कर शाह-ए-शरीर का,
मेरा भी खाक होगा, तेरा भी ख़ाक होगा.,

 

सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभीवो बी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते.,

 

रूबरू होने की तो छोड़िये, लोग गुफ़्तगू से भी कतराने लगे हैं,
गुरूर ओढ़े हैं रिश्ते, अपनी हैसियत पर इतराने लगे हैं.,

 

आपके पास कोई भी हुनर हो सकता है,
पर उसका कभी घमंड नही करना चाहिए ,
क्योकि जब कोई इंसान छत से गिरता है,
तो खुद का वजन ही उसे मार देता है.,

 

Ghamand Shayari

 

घमंड तो उस इंसा को भी नहीं,
होता जब कोई अवॉर्ड जीतता है,
तो वो भी झुक्कर लेता है.,

 

चेहरे पर हंसी छा जाती हैं,
आँखों में सुरूर आ जाता हैं,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरूर आ जाता हैं.,

 

घमंड था मुझे बहोत की तुम सिर्फ मेरे हो,
लेकिन अच्छा हुआ की तुमने मेरा घमंड तोड़ दिया.,

 

ज़िन्दगी के लिए जान जरुरी हे,
जीने के लिए अरमान जरुरी हे,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चेहरे पे मुस्कान जरुरी हे.,

 

घमंड था मुझे बहोत की तुम सिर्फ मेरे हो,
लेकिन अच्छा हुआ की तुमने मेरा घमंड तोड़ दिया.,

 

मत गुरुर कर अपनी खूबसूरती पर,
हमने बाजारों में खूबसूरत चीजों की बोलिया लगते देखा हे.,

 

जिन्हे ज्ञान हे उन्हें घमंड केसा,
जिनगी घमंड हे उन्हें ज्ञान केसा.,

 

Ghamand Shayari

 

घमंड किसी का नहीं रहा, टूटने से पहले,
गुल्लक को भी यही लगता था की सरे पैसे उसके हे.,

 

मुझे गम न होता अगर तुम ख़ामोशी से रिश्ता तोड़ जाते,
तुमने तो मुझे ही भरी महफ़िल में बेवफा बता दिया.,

 

ज़िन्दगी के लिए जान जरुरी हे,
जीने के लिए अरमान जरुरी हे,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चेहरे पे मुस्कान जरुरी हे.,

 

यह मत पूछ देने को मेरे पास हे क्या,
मैं पूरी दुनिया को खामोशिया बाँट सकता हूँ.,

 

दुनिया का अंदाज़ हमारे अंदाज़ के आगे कुछ भी नहीं,
हमारे चलने से भी लोग साँसे छोड़ दिया करते हे.,

 

किस बात पर हम सब इतने घमंडी इतने अभिमानी हे,
बनकर मिट जाने की हम सब, एक छोटी सी कहानी हे.,

 

आज तक न किसी के आगे झुकी हूँ न झुकना पसंद करती हूँ,
मई झुकती बस उनके सामने हूँ, जिन्हे कभी खोना नहीं चाहती.,

 

ज़िन्दगी में दो लोगो से हमेशा दूर रहना,
एक बिजी और दूसरा घमंडी,
बिजी अपनी मर्जी से बात करेगा,
और घमंडी अपने मतलब से.,

 

चेहरे पर हंसी छा जाती हैं,
आँखों में सुरूर आ जाता हैं,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरूर आ जाता हैं.,

 

जीत किसके लिए हार किसके लिए,
जिन्दगी भर ये तकरार किसके लिए,
जो भी आया हैं वो जाएगा एक दिन,
फिर ये इतना अहंकार किसके लिए.,

 

 

ऐ भगवान ! वो दिन कभी मत दिखाना,
कि मुझे अपने आप पर गुरूर हो जाए,
रखना इस तरह सबके दिलों में,
कि हर कोई दुआ देने को मजबूर हो जाये.,

 

भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूलके तुमको संभलना हमें भी आता है,
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,
तेरी तरह बदल जाना हमें भी आता है.,

 

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है.,

 

इतनी पीता हूँ कि मदहोश रहता हूँ,
सब कुछ समझता हूँ पर खामोश रहता हूँ,
लोग करते हैं मुझे गिराने की कोशिश,
मैं अक्सर उन्ही के साथ रहता हूँ.,

 

सिसक कर पूछती है,

मुझसे ये तनहाईय़ा,

जो बड़े हमदर्द थे तेरे,

आखिर वो बेबफाई कैसे कर गये.,

 

Ghamand Status in Hindi

अगर आप अपने Mobile के status के लिए कोई अच्छी सी Ghamand Status in Hindi खोज रहे हो तो आपको हमारी यह Ghamand Status की अच्छी शायरी को अपने स्टैटस के लिए इस्तेमाल करना चहाइए।

 

यार तू हमको दूर क्यों करता है खुदसे,
हम तो बहत खुश है तेरे खुसी से,
शुक्रिया जो तेरा करियर बेहतर है हमसे,
पर इतना घमंड करता है क्यों ऐसे.,

 

हम सक्रिय करते थे की तुम कुछ बन जाओ,
आज कुछ बन गए तो तुम घमंड करते हो,
ज़्यादा दिन नही रहेंगे ये घमंड तेरा,
एक दिन याद करोगे तुम मेरी यारी का.,

 

ज़रा सी तो पिक्कर कर तू मेरी,
ज़रूरत से ज़्यादा घमण्ड है तेरी,
एक न एक दिन तो ज़रूर पछतायेगा,
और मेरे जैसे यार कभी नही पायेगा.,

 

तेरे सिबा और किसके साथ गुजार लेंगे हम,
एक दिन तो टूटेगी तेरी घमण्डी का दम,
मैं तो तुमसे दूर हो गया हूँ,
अभी तेरी क्या होगी ये सोच रहा हूँ.,

 

तू जितना भी बड़ा आदमी हो जा,
घमंड को अपने अंदर कभी पीडा मत करना,
क्यों की वो सिखाता है तुझे तेरा हर रिश्ते को तुड़वाना.,

 

 

हम जानते है की तू सबसे खूबसूरत है,
खुद पर इतना गरब क्यों करता है,
तेरी खूबसूरती नहीं है ज़्यादा दिन का,
एक न एक दिन तो तो तेरी सैंदर्य उतरेगा,
और बुढ़ापे आयेगा तो किस पर घमण्ड करेगा.,

 

तेरे घमण्ड ही तुझे गिरा दिया,
पास था तू कामयाबी का,
क्या ज़रूरी था ये कहने का,
की मैं तुझसे बेहतर कर पाउँगा.,

 

तेरी गमण्ड तूने दिखा दी,
अब तू मेरे घमण्ड देखले,
तेरी जैसी तो बहत साडी मिलजाएगी मुझको,
तू भी सली और किसीको देखले.,

 

हर आदमी का अंदाज़ ऐसे होता है,
उनके पास कुछ नही होता जब पास आते है,
और सबकुछ आ जाने क बद दूर होते है.,

 

लोगो से कह दो हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे,
हम घर से दवा नही माँ की दुआ लेकर निकलते है.,

 

घमंड और पेट,
जब ये दोनों बढ़तें हैं,
तब ‘इन्सान’ चाह कर भी,
किसी को गले नहीं लगा सकता.,

 

मुझे घमण्ड था अपने चाहने वालो का इस दुनिया में,

वक्त क्या पलट गया सब की असलियत सामने आ गई.,

 

ना इज्जत कम होती ना शान कम होती,

जो बात तुमने घमण्ड में कही है,

वो बात हस के बोली होती तो तुम्हारी खूब तारीफ होती.,

 

वक्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करो,

सुबह उनकी भी होती है जिन्हे कोई याद नही करता.,

 

आपके पास कोई भी हुनर हो सकता है,

पर उसका कभी घमंड नही करना चाहिए,

क्योकि जब कोई इंसान छत से गिरता है,

 तो खुद का वजन ही उसे मार देता है.,

 

 

छोड़ देते है लोग अक्सर साथ उनका जिनकी नियत अच्छी नही होती,

तूने अगर ये घमंड सम्भाल कर रखा होता तो आज मेरी बाहो मे होती.,

 

मै जानता था तुझे दौलत का घमंड जरूर होगा,

पर ध्यान रखना एक दिन तुझे मेरे कदमो मे आना ही पड़ेगा.,

 

जिस ज्ञानी को अपने ज्ञान पर घमंड हो,

वह इस दुनिया का सबसे बड़ा मूर्ख है.,

 

वक्त और किस्मत का कभी फायदा नही उठाना चाहिए,

दिन सबके बदलते है इसलिए सबसे प्यार मोहब्बत के साथ रहना चाहिए.,

 

मै जानता था तुझे दौलत का घमंड जरूर होगा,

पर ध्यान रखना एक दिन तुझे मेरे कदमो मे आना ही पड़ेगा.,

 

वो छोटी-छोटी उड़ानों पे गुरूर नहीं करता हैं,
जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूढ़ता हैं.,

 

ना इतराओ इतना, बुलंदियों को छूकर,
वक्त के सिकन्दर पहले भी कई हुए हैं,
जहाँ होते थे कभी शहंशाह के महल,
देखे हैं वहीं, अब उनके मकबरे बने हुए हैं.,

 

चेहरे पर हंसी छा जाती हैं,
आँखों में सुरूर आ जाता हैं,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरूर आ जाता हैं.,

 

न तेरी शान कम होती, न रूतबा घटा होता,
जो गुस्से में कहा, वही हंस के कहा होता.,

 

Conclusion

यही सभी Ghamand Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *