दोस्तों अब आपको हम यह Hanuman ji Status पढ़ाने जा रहे इस पोस्ट के मध्ययम से क्योंकि आपको तो पता होगा की जब भी हम किसी चीज से डरते या फिर भयभीत होते तो उस वक्त आपको संकट मोचन हनुमान जी की ही याद आती और जब हम उनको याद करते तो हमारे मन के सारे डर एक दम से गायब भी हो जाते है।
हर मंगलवार के दिन सभी भक्त हनुमान जी के दर्शन के लिए हनुमान मंदिर जाते और फिर अपने मोबाईल के सोशल मीडिया पर हनुमान जी की एक अच्छी सी तस्वीर लगते और उसके साथ एक अच्छा स Hanuman ji Status लगते लेकिन हर मंगल को आपके पास कोई न कोई नया स्टैटस लगाने और अपने दोस्तों को भेजने के लिए नहीं होता तो इस लिए आज हम आपको आज इस पोस्ट के मध्ययम से कुछ अच्छे Hanuman ji Status पढ़ाने जा रहे जोकी आपको बहुत पसंद आएंगे।
अब आइए पहले हनुमान जी का नाम लेकर यह सभी Hanuman ji Status को पढिए बाद मे आप इन सभी स्टैटस को अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों को सोशल मीडिया मैसेज के मध्यम से सेंद करिए ताकि वो भी इन सभी Hanuman Status को पढ़ सके।
Hanuman ji Status
अब आइए आपको हम एक एक करके सभी Hanuman ji Status पढ़ाने जा रहे जोकी आपको बहुत ज्यादा पसंद आएंगे आप बस इसको पढिए और दोस्तों मे शेयर करिए।
श्री राम जय राम जय जय राम,
हरे राम हरे राम हरे राम,
हनुमान जी की तरह जपते जाओ,
अपनी सारी बाधाए दूर करते जाओ,
जय वीर बजरंग बलि हनुमान की जय.,
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है.,
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुमभक्तों के सपने पूरे,
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे,
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे.,
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं.,
पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमाना,
कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना.,
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का,
वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का.,
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन,
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन,
हनुमान जन्मोत्सव की बधाई.,
करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर मैं करूं प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते,
हैप्पी हनुमान जयंती.,
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.,
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं.,
कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम,
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान.,
बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं.,
जिनके मन में हैं श्री राम जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान.,
पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं.,
चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान.,
ये दुनिया जो रचे वो भगवान हैं, संकट जो दूर करे वो हनुमान हैं,
जिससे रूठे ये सारा संसार हैं, बजरंगी करते उससे प्यार हैं.,
करो कृपा मुझ पर है हनुमान जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं.,
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी, सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो, पूरी कर दो तुम कामना मेरी.,
जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी, करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी,
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन.,
मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार, तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये, तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये.,
करूं मैं विनती तुमसे बारंबार,
कर दो प्रभु मेरा तुम बेड़ा पार,
महिमा तुम्हारी सब भक्त हैं गाते,
नंगे पग तेरे दर पर सब आते,
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई.,
जनम दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का,
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं.,
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी,
हैप्पी हनुमान जयंती.,
जोड़े हाथ हम खड़े हैं बन कर भिखारी,
करो करुणा बजरंगी आए शरण तिहारी,
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन,
क्यूंकि तुम हो बजरंगी दुखभंजन,
हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेड़ा पार,
जो लेता है नाम बजरंग बलि का,
सब दिन होते उसके एक समान,
जय बजरंग बलि, जय श्री हनुमान.,
महावीर आप बहुत ही बेमिसाल हो,
आपसे नजरे मिलाते है, तो कैसे मिलाए जब,
आप सूर्य को ही निकल गए थे,
महावीर को देखकर ही भाग जाते हैं भूतकाल.,
कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम,
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान.,
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,
जय कपीश तिहु लोक उजागर,
राम दूत अतुलित बाल धामा,
अंजलि पुत्र पवन सूत नामा,
जय श्री राम, जय हनुमान.,
जिनको श्रीराम का वरदान हैं,
गदा धारी जिनकी शान हैं,
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान हैं.,
श्री राम जय राम जय जय राम,
हरे राम हरे राम हरे राम,
हनुमान जी की तरह जपते जाओ,
अपनी सारी बाधाए दूर करते जाओ,
जय वीर बजरंग बलि हनुमान की जय.,
ये दुनिया जो रचे वो भगवान है,
संकट जो दूर करे वो हनुमान है,
जिससे रूठे ये सारा संसार है,
बजरंगी करते उससे प्यार है.,
Hanuman Status
दोस्तों अब आइए आपको हम इस पोस्ट मे Hanuman Status की भी कुछ स्पेशल शायरी पढ़ाने जा रहे जोकी आपको और भी ज्यादा पसंद आएगी तो आइए आप भी इन Hanuman Ji Status की इन सभी शायरी को पढिए।
जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल राम में लक्ष्मण को बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन भगवन ज्योत हम जलाते हैं.,
सबके दुखो को दूर करे वीर बजरंगी,
देते सुख करते सब भक्ति का भला,
राम-राम हरपाल वो करते जाप है,
सकल सृष्टि की करता प्रभु आप है,
जय वीर हनुमान जय श्री राम.,
ऐ मां अंजनी के लाल तेरी भक्ति करने से मेरा हर काम हो जाता है,
तेरे दरबार में आते ही ज्ञान हो जाता है,
तब श्री राम के चरणों में मेरा ध्यान रहता है,
और इनके दर्शन से ही हर काम सफल हो जाता है.,
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दे,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी,
वीर बजरंगी बलि की जय.,
चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान.,
राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ,
अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ,
साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ,
सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ.,
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीस लोक उजागर राम,
दूत अतुलित बल धामा अंजनि पुत्र,
पवनसुत नामा “जय श्री राम”.,
बोले-बोले हैं हमसे हनुमान,
बोलो भक्तों मिलकर जय-सिया राम,
दुनिया रचने वाला भगवान हैं,
संकट हरने वाला हनुमान हैं.,
मेरे तन मन में राम हैं,
रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी
राम का ही नाम हैं.,
जिनके सीने में श्री राम है,
और जिनके चरणों में धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है,
अंजनी पुत्र वो हनुमान है.,
जानते है सभी राम सेवक हूँ,
नाम मेरा हनुमान है,
बैर करे जो मेरे प्रभु से,
मेरी मुट्ठी में उस दुष्ट के प्राण है,
जिनके नाम से जल में पत्थर तैरे,
तू भी तर जाये,
रे बन्दे कहा तेरा ध्यान है.,
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है.,
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुमभक्तों के सपने पूरे,
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे,
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे.,
निराश मन में आशा तुम जागते हो,
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो,
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे,
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे.,
ये दुनिया जो रचे वो भगवान है,
संकट जो दूर करे वो हनुमान है,
जिससे रूठे ये सारा संसार है,
बजरंगी करते उससे प्यार है.,
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं.,
निराश मन में आशा की किरण जगाते हो,
श्री राम जी का नाम सबको सुनाते हो,
गंगा जैसी निश्चलता है तुम्हारे भीतर,
इसीलिए तो संकटमोचन कहलाते हो.,
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं.,
जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाये तुम,
पड़े मुश्किल में जब श्री राम लक्ष्मण को बचाए तुम,
चलो अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
बजरंगबली उस महाबली की गाथा गाते है,
हम तुम्हे बुलाते है, हम तुम्हे बुलाते है.,
फ़िर शेरो वाली दहाड़ सुनाने आए हैं,
फ़िर परवाने आग उगलने को आये हैं,
हमें देख स्वयं रास्ता भी छोड़ दिया काल ने,
जब देखा की “महावीर” के दीवाने आए हैं.,
Bajrangbali Status in Hindi
दोस्तों अब आइए आपको हम इस पोस्ट मे Bajrangbali Status in Hindi की भी कुछ स्पेशल शायरी पढ़ाने जा रहे जोकी आपको और भी ज्यादा पसंद आएगी तो आइए आप भी इन Hanuman Ji Status की इन सभी शायरी को पढिए।
करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर मैं करूँ प्रणाम,
सब जग में तेरे ही गुण गाते हैं,
चरणों में तेरे शीश नवाते हैं.,
जिनके सीने में सिया-बर-राम हैं,
गदा जिनकी आन बान शान हैं,
बजरंगीके नाम से जानता जहान है,
वही हमारा संकट मोचन हनुमान हैं.,
और देवता चित्त ना धरही,
हनुमंत से सर्व सुख करही,
संकट कटे मिटे सब पीरा,
जो सुमिरै हनुमत बल बीरा.,
महाबीर बिक्रम बजरंगी,
कुमति निवार सुमति के संगी,
कंचन बरन बिराज सुबेसा,
कानन कुंडल कुंचित केस.,
राम का हूँ भक्त मैं और रूद्र का अवतार हूँ,
अंजनी का लाल हूँ और दुर्जनों का काल हूँ,
साधुजन के साथ हूँ और निर्बलो की आस हूँ,
सद्गुणों का मान हूँ मैं, हाँ-हाँ मैं हनुमान हूँ.,
अंजनी कुमार तेरी महिमा अपरम्पार हैं,
बिगड़ी बनाने वाले तेरा सर्जन हार हैं,
शिव शंकर के अवतारी पवन पुत्र बलकारी,
हे बाल ब्रह्मचारी अब तो तेरा ही आधार है.,
तन में राम मन में राम,
जीवन के कण कण में राम,
सीना चिर दिए बजरंगी,
सीने में भी है शिया राम.,
संकट कटै मिटै सब पीरा,
जो सुमिरै हनुमत बलबीरा,
जै जै जै हनुमान गोसाईं,
कृपा करहु गुरुदेव की नाईं.,
बाण लगा जब लक्ष्मण जी को,
पूरा पर्वत उठा कर लाये,
राम प्रभु को धीर बँधाए,
लक्ष्मण जी के प्राण बचाए.,
जिनके मन में है श्री राम,
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान.,
जय जय जय हनुमान गोसाई,
कृपा करहु गुरुदेव की नाहि.,
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं.,
हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान,
होते सब दिन एक समान.,
निराश मन में आशा की किरण तुम जगाते हो,
श्री राम जी के नाम को सबको सुनाते हो,
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे,
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे.,
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.,
जसकी गर्जना से गरज उठे गगन सारा समुद्र,
छोड़ें चले अपना किनारा,हिल जाए संसार,
सारा जब गूंजे जय श्रीराम वीर हनुमान का नारा.,
जिनके मन में बसते है श्री राम,
जिनके तन में बसते हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो महा बलवान.,
मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार,
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये.,
Conclusion
यही सभी Hanuman Ji Status आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।