दोस्तों आज हम आपको कुछ स्पेशल Happy Shayari पढ़ाने जा रहे जो की आपको अभूत पसंद आएगी क्योंकि इन सभी Happy Shayari को पढ़ने के बाद आप भी अपने पूरे टेंशन को भूल कर पूरी तरह से हैप्पी मूड मे अ जाओगे जिसके बाद आपको न तो कोई गम सताएगा और न ही आपको कोई बुरी बाट याद आएगी। अगर कुछ याद आएगा तो वह केवल और केवल आपकी खुशी के वह पल याद आएगी जो अपने कभी पहले बिताए होंगे.
तो आइए सुरू काइए पढ़ना इन सभी Happy Shayari को और फिर इन सभी Happy Shayri को शेयर करके अपने डॉटओ को भी खुश करिए और फिर अपने वाली पुराने पल को याद करिए जब आप कभी बहुत खुश हुए थे। यह हैप्पी शायरी आपकी पूरी मदद करेगी आपकी उन खुशियों को वापस लाने मे जो आपको पहले कभी किसी बाट पर मिली होगी।
तो आइए सुरू करिए पढ़ना इन सभी Happy Shayari को और फिर इन सभी हैप्पी शायरी को शेयर करिए और अपने दोस्तों को भी हैप्पी करिए।
Happy Shayari in Hindi
अब आपको हम यह Happy Shayari in Hindi पढ़ाने जा आढ़े जो आपको बहुत पसंद आएगी साथ मे आप इन Happy Shayari की मदद से अपने पुराने दिन जो अपने किसी के साथ खुशी मे बिताए होंगे उनको याद कर सकते है।
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.,
गलत को गलत और सही को सही,
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी आज कल मैं रिश्ते कम रखता हूँ.,
जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की,
आप सही राह पर हैं.,
यार लिबास से मत तय करो तुम मेरी हैसियत,
अभी कफ़न ओढ़ लूंगा तो कंधे पर उठाए फिरोगे.,
अपने वो नहीं होते जो रोने पे आते हैं,
अपने वो होते है जो रोने नहीं देते हैं.,
जिंदगी गुजारने के दो तरीके है,
जो पसंद है उसे हासिल कर लो,
या जो हासिल है उसे पसंद कर लो.,
मोड़ आये तो मुड़ना पड़ता है,
उसे रास्ता बदलना नहीं कहते.,
वाफिक तो मैं भी हूँ,
दुनिया के तौर-तरीकों से,
पर जिद्द तो यहां अपने हिसाब से जीने की हैं.,
किसने कहाँ था की खुशियाँ बाटने से बढ़ती हैं,
आजकल खुशियाँ बांट दो तो दुश्मन बढ़ जाते हैं.,
वक्त लगेगा लेकिन संभल जाऊँगा,
ठोकर से गिरा हूँ अपनी नज़रों से नहीं.,
वक़्त और अपने जब दोनों,
एक साथ चोट पोहचाएँ,
तो इंसान बाहर से ही नहीं,
अंदर से भी टूट जाता हैं.,
एक मुर्दे ने क्या खूब कहा हैं,
ये लोग जो मेरी लाश पर रोते हैं,
कभी उठ जाऊं तो जीने नहीं देंगे.,
जो आनंद अपनी छोटी पहचान बनाने में है,
वो किसी बड़े की परछाई बनने में नहीं है.,
दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं,
वो तुम्हारे दुःख, दर्द रो रो कर पूछेंगे,
और हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे.,
गलत पासवर्ड से एक छोटा सा,
मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,
गलत तरीके से जिंदगी जीने से,
जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे.,
गजब की एकता देखी लोगों की ज़माने में,
ज़िन्दों को गिराने में और मुर्दों को उठाने में.,
अपने नसीब को बुरा कहने से पहले,
अपनी माँ को ज़रूर देख लेना.,
न रुकी वक़्त की गर्दिश और न ज़माना बदला,
पेड़ सूखा तो परिन्दो ने ठिकाना बदला.,
दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,
खुद का दुःख और दूसरों का सुख,
जिंदगी आसान हो जाएगी.,
जब दर्द और कड़वी बोली,
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया.,
किताबों की एहमियत,
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है,
जो वक्त और लोग सिखाते है.,
बड़ों का करो सम्मान, बच्चों को दो प्यार,
इस संकल्प के साथ मनाओ गुड़ी पड़वा का त्यौहार.,
कुछ ऐसा अंदाज था उनकी हर अदा में,
के तस्वीर भी देखूँ उनकी तो खुशी तैर जाती है चेहरे पे.,
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है.,
तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा.,
जिन्दगी एक हसीन ख्वाब हैं,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम ख़ुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए.,
बिंदास मुस्कुराओ क्या गम है,
जिन्दगी में टेंशन किसको कम हैं,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम हैं,
जिन्दगी का नाम, कभी ख़ुशी कभी गम हैं.,
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैने,
पर जीवन में ख़ुशी सिर्फ तुमसे मिलकर हुई.,
हर पल तो खुसबो में खिले,
चमके सदा दिन रात तेरे,
खुद को कभी तनहा न समझ न,
मेरी दुआ है साथ तेरे.,
चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था,
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी.,
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.,
मोहब्बत मैं गुस्सा और शक वही कर्ता है,
जिसमें मोहब्बत कूट कूट के भरी होती है.,
इस शहर के अंदाज अजब देखे है यारों,
गुंगो से कहा जाता है, बहरों को पुकारो.,
मरी हँसी का हिसाब कौन करेगा,
मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा,
ऐ ख़ुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना,
वरना मेरी शादी में “नागिन डांस” कौन करेगा.,
मंज़िलों से अपनी कभी दूर मत जाना,
रास्तों की परेशानियों से टूट मत जाना,
जब भी जरूरत हो ज़िन्दगी में अपनों की,
ऐ दोस्त हम तेरे अपने हैं ये भूल मत जाना.,
जब भगवान् का साथ है ,
तो डरने की क्या बात है,
जब भी कभी डर लगने लगे,
तो भगवान् का नाम शक्ति दे.,
खुदा ने मुझे सब कुछ है दिया,
उस खुदा का करू मै बेहद शुक्रिया,
ख़ुशी में अपना दिन गुज़ारता हूँ,
हर गरीब का जीवन संवारता हू.,
हँसते हुए दिलों में ग़म भी बहुत हैं,
मुस्कुराती हुई आँखें नम भी हैं,
दुआ करते हैं हम, आपकी हंसी कभी ना रुके,
क्योंकि आपकी इस हसीं मुस्कुराहट के दीवाने हम भी तो हैं.,
हँसते दिलो में ग़म भी हैं,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी हैं,
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं.,
तुम उदास उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख सकती हूँ,
तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की.,
क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना.,
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये.,
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी.,
मुस्कुराना एक ऐसा उपहार हैं,
जो बिना मोल के भी अनमोल हैं,
इसमें देने वाले का कुछ का कम नही होता हैं,
और पाने वाला निहाल हो जाता हैं.,
कुर्बान हो जाऊ मुस्कुराहट पर तुम्हारे,
या इसे देखकर जीने का के बहाना ढूंढ लूँ.,
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कुराते रहना यही आख़िरी तमन्ना हैं हमारी.,
कोई भी आपको तब तक खुश नहीं कर सकता जब तक आप अपनी मर्जी से तैयार नहीं होत.,
जो व्यक्ति दुखों में भी खुश रहना सीख लेता है वही सबसे ज्यादा सफल होता है.,
खुश रहना ही अपनी आदत बना लो दुखो का क्या है वो तो वक़्त से साथ गुज़र ही जाएंगे.,
Conclusion
यही सभी Happy Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।