Hate Shayari – इस लिए आज हम आपको कुछ स्पेशल Hate Shayari पढ़ाने जा रहे जिसे आप अपने उन दोस्तों को भेज सकते जिन्होंने कही न कही आपका भी दिल दुखया है।
अधिकतर होता यह की जब कोई किसी को बेवजह परेशान करता य फिर उसे धोका देता तो उस वक्त सामने वाला व्यक्ति नाराज हो जाता और हो भी क्यों न क्योंकि उस दूसरे व्यक्ति को आप पर पूरा विश्वास होता की यह वो काम नहीं करेगा जिससे यह गलत कहलाये।
लेकिन बहुत से लोग जन बुझ कर सभी गलती करते और बाद मे नादान बन जाते जिससे सामने वाला व्यक्ति उनसे नाराज हो जाता और उनको भला बुरा भी कहता है। लेकिन कुछ कहने से बढ़िया अगर आप उसे यह Hate Shayari भेजेंगे तो उससे वह अपनी गलती को समझेगा और दुबारा इस गलती के आपसे झामा मांगेगा।
Hate Shayari in Hindi
इस लिए आज आप इन Hate Shayari in Hindi को पढ़ो जो आपको पसंद भी आएगा और इसे आप Hate Love Shayari शेयर भी कर सकोगे तो आइए सुरू करे पढ़ना यह हटे शायरी बिना परेशानी।
पहले उनकी आंखों से आंसू बहते सिर्फ,
हमे प्यार भरी बूंदो से भीगाने के लिए,
और आज वही बादल बरसते है,
हमे नफ़रत की सैलाब में डुबाने के लिए.,
मेरे लबों पे आने वाली,
मुस्कुराहट का पासवर्ड थे तुम,
तुमने खुद को इतना क्यूं बदल लिया.,
नफरतें इश्क़ भी बड़ी की होती है उनसे,
उनसे नफरत दिखता है और,
दिल ही दिल में प्यार करता है उनसे.,
कभी बैठेंगे फुरसत में खुदा के सामने और पूछेंगे,
वो कौनसी मोहब्बत थी जो हम अपने यार को दे ना सके.,
हमने तो लोगों को सच्चा प्यार भी भूलते देखा है,
मुझसे तेरा झुटा प्यार भी नहीं भुलाया जाता.,
हमें बर्बाद करना है तो हमसे प्यार करो,
नफरत करोगे तो खुद बर्बाद हो जाओगे.,
नफरतों के लिए यहाँ वजह ढूंढी जाती है,
बिना किसी वजह सिर्फ मोहब्बत होती है.,
दिलों में गर पली बेजा कोई हसरत नहीं होती,
हम इंसानों को इंसानों से यूँ नफरत नहीं होती.,
चला जाऊँगा मैं धुंध के बादल की तरह,
देखते रह जाओगे मुझे पागल की तरह,
जब करते हो मुझसे इतनी नफरत तो क्यों,
सजाते हो आँखो में मुझे काजल की तरह.,
खुदा सलामत रखना उन्हें,
जो हमसे नफरत करते हैं,
प्यार न सही नफरत ही सही,
कुछ तो है जो वो सिर्फ हमसे करते हैं.,
तेरी नफरतों को प्यार की खुशबु बना देता,
मेरे बस में अगर होता तुझे उर्दू सीखा देता.,
लेकर के मेरा नाम वो मुझे कोसता है,
नफरत ही सही पर वो मुझे सोचता तो है.,
बैठ कर सोचते हैं अब कि क्या खोया क्या पाया,
उनकी नफरत ने तोड़े बहुत मेरी वफ़ा के घर.,
नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार से,
अगर मैं तेरे ही अंदाज में तुझसे बात करुं.,
तुझे प्यार भी तेरी औकात से ज्यादा किया था,
अब बात नफरत की है तो नफरत ही सही.,
मुझसे नफरत की अजब राह निकली उसने,
हँसता बसता दिल कर दिया खाली उसने,
मेरे घर की रिवायत से वोह खूब था वाकिफ,
जुदाई माँग ली बन के सवाली उसने.,
उसने नफ़रत से जो देखा है तो याद आया,
कितने रिश्ते उसकी ख़ातिर यूँ ही तोड़ आया हूँ,
कितने धुंधले हैं ये चेहरे जिन्हें अपनाया है,
कितनी उजली थी वो आँखें जिन्हें छोड़ आया हूँ.,
ज्यादा कुछ नहीं बदला, उनके और मेरे बीच में,
पहले नफरत नहीं थी, अब मोहब्बत नहीं हैं.,
रात की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई.,
प्यार किया बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सरेआम हो गए,
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा,
जब हम उसके गुलाम हो गए.,
आंसुओं की बूँदें हैं या आँखों की नमी है,
न ऊपर आसमां है न नीचे ज़मी है,
यह कैसा मोड़ है ज़िन्दगी का,
उसी की ज़रूरत है और उसी की कमी है.,
कुछ लोग कितने बेवकूफ होते है,
कुछ लोग कितने बेवकूफ होते है,
स्टेट्स को लाइक करने के बाद,
उसे बिना कम्मेंट के तनहा छोड़ देते हैं.,
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है.,
नज़र नवाज़ नज़रों में ज़ी नहीं लगता,
फ़िज़ा गई तो बहारों में ज़ी नहीं लगता,
ना पूछ मुझसे तेरे ग़म में क्या गुजरती है,
यही कहूंगा हज़ारों में ज़ी नहीं लगता.,
उसकी यादों को किसी कोने में छुपा नहीं सकता,
उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता,
मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता,
लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकता.,
एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,
दुसरे ही पल ख्वाब बनकर उड़ जाते हो तुम,
जानते हो की लगता है डर तन्हाइयों से,
फिर भी बार बार तनहा छोड़ जाते हो तुम.,
जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं,
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा है,
हम सच मान कर ऐतबार करते हैं.,
कितना दर्द है दिल में दिखाया नहीं जाता,
गंभीर है किस्सा सुनाया नहीं जाता,
एक बार जी भर के देख लो इस चहेरे को,
क्योंकि बार-बार कफ़न उठाया नहीं जाता.,
किसी के हक़ मे ही सही वो दुआ तो करे,
वो कह नही सकती मेरी सुना तो करे,
मे लौट जाऊंगा अपनी उदास दुनिया मे,
वो मुझसे बिछड़ने का फैसला तो कर.,
भूल जाने का हौसला ना हुआ,
दूर रह कर भी वो जुदा ना हुआ,
उनसे मिल कर किसी और से क्या मिलते,
कोई दूसरा उनके जैसा ना हुआ.,
Hate Love Shayari
अब आइए आपको कुछ और अच्छी Hate Love Shayari हम पढ़ने जा रहे जिसे आप आसानी से पढे और फिर इसे आप शायरी भी करे क्योंकि प्यार मे धोका खाने वाले और नफरत करने वाले इस दुनिया मे बहुत है। इस लिए अब हम आपको यह I Hate You Shayari पढ़ाएंगे।
कितना दर्द है दिल में दिखाया नहीं जाता,
गंभीर है किस्सा सुनाया नहीं जाता,
एक बार जी भर के देख लो इस चहेरे को,
क्योंकि बार-बार कफ़न उठाया नहीं जाता.,
तू है मुझमें I शामिल इस तरह,
तेरा तसव्वर ज़िक्र भी करूँ किस तरह,
चाहे दूर सही लेकिन तू है इस दुनिया में,
तेरी उम्मीद रहते हुए मैं मरुँ किस तरह.,
बहुत चाहा पर उन्हें भुला ना सके,
ख्यालों में किसी और को ला ना सके,
किसी को देख कर आंसू तो पोंछ लिए,
पर किसी को देख कर हम मुस्कुरा ना सके.,
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला.,
भुला कर हमें वो क्या खुश रह पाएंगे,
साथ में नहीं हमारे जाने के बाद मुस्कुराएंगे,
दुआ है खुद से कि उन्हें दर्द ना देना,
हम तो सह गए, पर वो टूट जाएंगे.,
सुन लिया हम ने फैसला तेरा,
और सुन के उदास हो बैठे,
ज़हन चुप चाप आँख खाली,
जैसे हम क़ायनात खो बैठे.,
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है.,
रात की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई.,
बता मुझे ये तेरी तनहाई कैसी है,
समझकर प्यार सारा फिर भी रुसवाई कैसी है,
हमें और भी मजबूर कर दिया है तूने,
तू बता तो सही ये तेरी तनहाई कैसी है.,
दिल नहीं लगता आपको देखे बिना,
दिल नहीं लगता आपके बारे में सोचे बिना,
आँखें भर आती हैं यह सोच कर,
कि किस हाल में होंगे आप हमारे बिना.,
मुझ से नफरत की अजब राह निकाली उसने,
हसता हुआ मेरा दिल कर दिया खाली उसने,
मेरे घर की रिवायत से वो खूब था वाकिफ,
जुदाई मांग ली बन के सवाली उसने.,
है खबर अच्छी के आजा मुँह तेरा मीठा करें,
नफरतें तेरी हुई हैं बा-खुशी दिल को कबूल.,
नफरत मत करना मुझसे मुझे अच्छा ना लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी अब जरुरत नहीं है.,
कभी उसने भी हमे चाहत का पैगाम लिखा था,
सब कुछ उसने अपना हमारे नाम लिखा था,
सुना है आज उसे हमारे जिक्र से भी नफरत है,
जिसने कभी अपने दिल पर हमारा नाम लिखा था.,
एक नफरत ही है जिसे दुनिया,
चंद लम्हों मैं जान लेती है,
वरना चाहत का यकीन दिलाने में तो,
ज़िन्दगी बीत जाती है.,
मुझसे नफरत करने वाले भी,
कमाल का हुनर रखते हैं,
मुझे देखना तक नहीं चाहते,
लेकिन नजर मुझपर ही रखते हैं.,
खुदा सलामत रखना उन्हें,
जो हमसे नफरत करते हैं,
प्यार न सही नफरत ही सही,
कुछ ता ह जो वो सिर्फ हमसे करते हैं.,
देखना मेरी तुम्हारी नफरतों में,
खाख ना हो जाए सबकुछ,
हम दोनो को भी आखिर में,
रहना तो है इसी बस्ती में.,
मुझे ऑनलाइन देखते ही तेरा,
ऑफलाइन हो जाना उफ़,
यह तेरी डिजिटल नफरत.,
धोखे बहुत दे दिये हैं लोगों ने हमे,
दुआ करो इस बार कोई जहर ही दे दे.,
I Hate You Quotes
अब आइए थोडा नजर डाले इन I Hate You Quotes पर भी क्योकि यह भी हम आपके लिए बहुत अच्छे – अच्छे शायरों के खजानों से चुरा कर आपके लिए लाये है.
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो.,
लेकर के मेरा नाम वो मुझे कोसता है,
नफरत ही सही पर वो मुझे सोचता तो है.,
बैठ कर सोचते हैं अब कि क्या खोया क्या पाया,
उनकी नफरत ने तोड़े बहुत मेरी वफ़ा के घर.,
वो नफरतें पाले रहे हम प्यार निभाते रहे,
लो ये जिंदगी भी कट गयी खाली हाथ सी.,
तुझे प्यार भी तेरी औकात से ज्यादा किया था,
अब बात नफरत की है तो नफरत ही सही.,
मुझसे नफरत की अजब राह निकली उसने,
हँसता बसता दिल कर दिया खाली उसने,
मेरे घर की रिवायत से वोह खूब था वाकिफ,
जुदाई माँग ली बन के सवाली उसने.,
उसने नफ़रत से जो देखा है तो याद आया,
कितने रिश्ते उसकी ख़ातिर यूँ ही तोड़ आया हूँ,
कितने धुंधले हैं ये चेहरे जिन्हें अपनाया है.,
नसीब मेरा क्यू मुझसे खफा हो जाता है,
अपना जिसको बी मनो बेवफा हो जाता है,
क्यू न हो शिकायत मेरी नज़रों को रात से,
सपना पूरा होता नहीं और सवेरा हो जाता है.,
हर एक मंज़र पर उदासी छाई है,
चाँद की रौशनी में भी कमी आई है,
अकेले अच्छे थे हम अपने आशिआने में,
जाने क्यू टूट कर आज फिर आपकी याद आई है.,
मेरी ज़िन्दगी को एक तमाशा बना दिया उसने
भरी महफ़िल मे तनहा बिठा दिया उसने,
ऐसी क्या थी नफरत उसको मेरे मासूम दिल से,
खुशिया चुरा कर गम थमा दिया उसने.,
न जाने किस शख़्स का इंतज़ार हमे आज भी है,
सुकून तो बहोत है पर दिल बेक़रार आज भी है,
तुमने हमे नफरतों के सिवा कुछ नहीं दिया लेकिन,
हमें तुम्हारी नफरतों से प्यार आज भी है.,
तु भी आइने की तरह बेवफा निकली
जो भी सामने आया तु उसी की हो गयी.,
आदत बऩा ली मैने खुद को तकलीफ देने की,
ता कि जब कोई आपना तकलीफ दे तो ज्यादा तकलीफ ना हो.,
अपनी जवानी में और रखा ही क्या है,
कुछ तस्वीरें यार की बाकी बोतलें शराब की.,
कैसे उन्हें भुलाऊँ मोहब्बत जिन्हों ने की,
मुझ को तो वो भी याद हैं नफ़रत जिन्हों ने की.,
चला जाऊंगा मैं धुंध के बादल की तरह,
देखते रह जाओगे मुझे पागल की तरह,
जब करते हो मुझसे इतनी नफरत,
तो क्यों सजाते हो तुम मुझे काजल की तरह.,
दुनिया को नफरत का यकीन नहीं दिलाना पड़ता,
मगर लोग मोहब्बत का सबूत ज़रूर मांगते है.,
कोई तो वजह होगी, बेवजह कोई नफरत नहीं करता,
हम तो उनके दिल की समझते हैं,
वो हमें समझने की कोशिश नहीं करता.,
Conclusion
यही सभी Hate Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।