Husband Wife Shayari – दोस्तों आज हम एक विवाहित जोड़े क जीवन की खुशाली के लिए अपको Husband Wife Shayari पढ़ाने जा रहे जो की आपको बहुत पसंद आएगी और अगली बार अगर आपके घर के किसी भी विवाहित सदस्य का कोई भी सालगिरह पड़े तो उस वक्त आप इन सभी Husband Wife Shayari उनको शेयर करके उनको उस इन की खास बधाई दे सकते है।

तो आइए सुरू करे पढ़ना इन सभी  Husband and Wife Shayari को और फिर इन सभी शायरी को शेयर करे अपने रेलटिव व साथ के लोगों को जो की विवाहित है और आने वाले कुछ ही दिन के अंदर उनका शादी की सालगिरह भी आने वाली है तो आप इन सभी Husband Wife Shayari को उनको शेयर करके उनको शादी के सलामती से साल गुजर जाने की बधाई दे सकते है।

 

Husband and Wife Shayari

अब आपको हम यह स्पेशल Husband and Wife Shayari पढ़ाने जा रहे जो आपको सही से पढ़ना चहाइए और फिर इन सभी Husband Wife Shayari मे से अच्छी शायरी खोज कर उसे अपने रेलटिव और साथ के लोगों क शेयर करना चहाइए।

 

प्यार ने प्यार को दूर से देखा,

प्यार ही प्यार को करीब लाया,

और प्यार भी प्यार में समा गया,

मगर अफ़सोस प्यार ही,

प्यार को समझ ना पाया.,

 

जवानी को ज़िंदगी की निखार कहते हैं,

पतझड़ को चमन का मझदार कहते हैं,

इस दुनिया के चलन निराले हैं यारो,

धोखे को हम सब क्यों प्यार कहते हैं.,

 

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई.,

 

 ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,

मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं,

रखा,तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज़ रखे हैं,

तुम्हारी नफरतों की पीर को ज़िंदा नहीं रखा.,

 

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा.,

 

Husband Wife Shayari

 

तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं,
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए,
तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं.,

 

इश्क है वही जो हो एक तरफा,

इजहार है इश्क तो ख्वाईश बन जाती है,

है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ,

जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है.,

 

फूल इसलिये अच्छे कि खुश्बू का पैगाम देते हैं,
कांटे इसलिये अच्छे कि दामन थाम लेते हैं,
दोस्त इसलिये अच्छे कि वो मुझ पर जान देते हैं,
और दुश्मनों को मैं कैसे खराब कह दूं,
वो ही तो हैं जो महफिल में मेरा नाम लेते हैं.,

 

अरे आप क्यों नहीं समझते हो सनम,

दिल का दर्द दबता नहीं है दबाने से,

आपको मोहब्बत का इज़हार करना ही पड़ेगा,

क्योंकि मोहब्बत छुपती नहीं छुपाने से.,

 

Narazgi Shayari

 

जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता,
मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता,
काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त,
फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता.,

 

चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे राहें उल्फत,

में हद से गुजर जायेंगे आप जो हमें इतना चाहेंगे,

हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे.,

 

हँस पड़ी में आज फिर जब याद आयी,

उसकी बातें कमबख्त बड़े यकीन से,

कहता था में सिर्फ तुम्हरा हूँ.,

 

वो इत्र की शीशियां वेवज़ह इतराती हैं खुद पे,
मैं तो तेरे ख़्यालों से ही महक जाता हूं.,

 

Husband Wife Shayari

 

कुछ दिन से उनको भी हमारी आदत हो गई है,
शायद शरारत करते करते उन्हें भी मोहब्बत हो गई है.,

 

पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ,
एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ.,

 

जिसे तुम समझ सको वो बात है हम,
जो नही सुबह लाये वो रात है हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी छूटे ना वो साथ है हम.,

 

यादें अक्सर होती है सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्तें निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए.,

 

Mahadev Shayari

 

ऐसे रिश्तों का बड़ा मोल होता है,
जिसमें जिम्मेदारियाँ बड़ी होती हैं.,

 

कोई चीज टूट जाएँ तो उसे सजाना सीखों,
कोई अपना रूठ जाएँ तो उसे मनाना सीखों.,

 

रिश्तें बनते है बड़ी किस्मत से,
हर हाल में रिश्तों को खूबसूरती से निभाना सीखों.,

 

रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ,
अगर हर बार तुम्हें ही झुकना पड़े तो रूक जाओ.,

 

Husband Wife Shayari

 

बहुत अजीब से हो गये है,
ये रिश्ते आजकल के,
सब फुर्सत में है पर,
वक्त किसी के पास नहीं.,

 

रिश्तों की खूबसूरती को दिल में सजा लीजिये,
अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये.,

 

फिजा की महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते है चाहत तुम्हारी,
तभी तो मेरी जिदंगी का दूसरा नाम हो तुम.,

 

सुख दुःख में हम तूम,
हर पाल साथ निभायेंगे,
एक जनम नहीं,
सातों जनम पति-पत्नी बन आयेंगे.,

 

Shayari on Husband Wife Relation

दोस्तों अब आपको हम ऐसी Husband Wife Shayari सुन्नाने जा रहे जो आपको और भी अधिक पसंद आएगी क्योंकि अब हम आपको यह पति और पत्नी के संबंद से जुड़ी अच्छी Shayari on Husband Wife Relation पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत अच्छी लगेगी पढ़ने मे।

 

चाँदनी चाँद से होती,
तो सितारों का क्या होगा,
मुहब्बत एक से होगी,
तो हजारो नका क्या होगा.,

 

कभी-कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है,
कि हर चीज से पहले उसी का ख्याल आता है.,

 

जिन्दगी तुम्हारे बिना अब कटती नहीं है,
तुम्हारी यादें मेरे दिल से मिटती नहीं है,
तुम बसे हो मेरी आँखों में,
निगाहों से तेरी तस्वीर हटती नहीं है.,

 

खुद के नाम से तेरा नाम जोड़ने लगी हु,
खुद से बेइंतहा मोहब्बत करने लगी हूँ.,

 

Husband Wife Shayari

 

कुछ इस कदर इश्क़ की आंधी आई,
हमें बेनाम कर गई,
नींद छीन उडाया तो ठीक,
हमें भी तेरे नाम कर गई.,

 

तेरी इन नशीली आँखों में डूब जाने को मन करता है,
तुझको अपनी पलकों पे सजा लेने को मनन करता हे,
भले ही तुझको इंकार हो ऐ पत्थर के सनम,
लेकिन तुझको अपना अपना बना लेने को मनन करता हे.,

 

अपना दिल और दिमाग कच्चा रखके,
प्यार के रिश्ते पक्का करने मत जाना.,

 

मफ़िलों की ख्वाहिश नहीं है हमें,
मुझे तो बस तेरे साथ रहना हे,
भले ही तू मुझे आलिशान बंगले में न रख,
मेरे लिए तो तेरा दिल ही काफी हे.,

 

वो रिश्ता रिश्ता नहीं होता जिसमें,
हर बार खुद को साबित करना पड़ता है.,

 

जब वो मेरे पास नहीं होता, तो उसके लिए तड़पती हु,
जब वो मेरे साथ होता हे, तो उसके लिए तरसती हु.,

 

खुशिया मांहि हे खुदा से इबादत में अपनी,
तेरा मेरी ज़िन्दगी में रहना ना रहना अब उसके हाथ में है.,

 

प्यार एक अनोखा सफर हे,
जहां दो अजनबी मिलते हे,
और न जाने कब एक दूसरे की जान बन जाते हे.,

 

Husband Wife Shayari

 

फिजा की महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते है चाहत तुम्हारी,
तभी तो मेरी जिदंगी का दूसरा नाम हो तुम.,

 

जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम,
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम.,

 

यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है,
कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है,
तू करीब है तो अपनापन है,
वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है.,

 

दो लफ्ज उसने कहे थे दिल की पीड़ा मिट गई,
दुनियां ने हमेशा पूछा कि तुम्हे क्या हो गया,
बेकरार आँखों ने मुस्करा के रह गया,
यह भी ना कह सका कि तुमसे प्यार हो गया.,

 

जीवन तुमारे बिना अब कटता नही है,
तुमारी याद मेरे जेहन से मिटती नही,
तुम बसे हो मेरी आँखों मे,
निगाहो से तेरी तस्वीर हटती नही.,

 

आँखो से नही जातीं अब तस्वीर तेरि,
ना जाती हैं, दिल से ये मोहब्बत तेरि,
तेरे पीहर जाने पर होता है यह एहसास मुझे,
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरि.,

 

जिसे तुम समझ सको वो बात है हम,
जो नही सुबह लाये वो रात है हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी छूटे ना वो साथ है हम.,

 

यादें अक्सर होती है सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्तें निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए.,

 

आँखो से नही जातीं अब तस्वीर तेरि,
ना जाती हैं, दिल से ये मोहब्बत तेरि,
तेरे पीहर जाने पर होता है यह एहसास मुझे,
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी.,

 

सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर.,

 

Husband Wife Shayari

 

मेरी यादों में तुम हो या मुझ में ही तुम हो,
मेरे ख़यालों में तुम हो या ख़याल ही तुम हो,
दिल मेरा धड़क के बार बार ये पूछे,
मेरी जान में तुम हो या मेरी जान ही तुम हो.,

 

मेरी धड़कती साँसो की जान हो तुम,

ज़िंदगी की खुशियों की दुकान हो तुम,

एक पल भी तुझे भुला नहीं सकते,

सच कहूँ तो मेरा ख़ुदा मेरा भगवान हो तुम.,

 

हस्बैंड वाइफ का रिलेशन,

मानो दिल का दिल से सीधा कनेक्शन,

और रिश्तों में होठों से बोलकर मगर,

हस्बैंड वाइफ रिलेशन में होता है आंखों से रिएक्शन.,

 

मेरे दिल के अंदर घर बना रखा है,

ख़्वाबों से सजा शहर बना रखा है,

तेरी मोहब्बत ने मेरी ज़िंदगी के,

हर पल को खुशियों का पहर बना रखा है.,

 

 

Shayari Husband Wife

आइए पढे हम यह Shayari Husband Wife को जो आपको और भी अधिक पसंद आएगी तो आइए पढे इन Husband and Wife Shayari की स्पेशल शायरी को बिना किसी परेशानी।

 

दिल को कभी ना तुझ से खफा रखूँ,

ना कभी ख़ुद को तुझ से जुदा रखूँ,

ज़िंदगी की एक ही ख़्वाहिश मेरी,

इन सांसो की डोर तुझे मैं थमा रखूँ.,

 

आपकी मुस्कुराहट पर हम बेकरार हो गए,

चाहतों पर आपकी हम निसार हो गए,

निभाया कुछ इस कदर साथ तुमने कि,

आपके प्यार के हम कर्ज़दार हो गए.,

 

आपको पाकर दिल को कोई ख़्वाहिश ना रही,

उस ख़ुदा से अब मुझे कोई फरमाइश ना रही,

प्यार का तेरा हर अंदाज निराला है,

तेरी वफ़ा के आगे वफ़ा की आजमाइश ना रही.,

 

आँखों में तेरे प्यार की तस्वीर छुपा लूँ,

तेरी मोहब्बत का दीया दिल में जला लूँ,

आदत पड़ गई है तेरी इस कदर मुझे,

मायके जाये तो दूसरे ही दिन तुझे घर बुला लूँ.,

 

 

मैं गीत बनूँ तो तुम मेरी सरगम बनना,

मैं घाव बनूँ तो तुम मेरा मरहम बनना,

झेल लूंगा हर मुसीबत को हंसकर मैं,

बस तुम मेरी ज़िंदगी की हमदम बनना.,

 

मैं डोर तू पतंग है मेरी,

तू नदी तू लहरों की उठती तरंग है,

जिंदगी है खुशी है और नई उमंग है मेरी,

और क्या कहूं मेरी धर्मपत्नी तुझे,

तू दिल की धड़कन और सांसो की संग मेरी.,

 

हमेशा रहोगे साथ तो मुस्कुराएंगे जरुर,
इश्क अगर हमसे करोगे तो निभा पाएंगे जरुर,
भले ही दुनिया मेरी मोहब्बत के खिलाफ हो,
सच्चा प्यार करोगे तो एक आवाज में आयेंगे जरुर.,

 

कबूल हो गई हर खवाईस हमारी,
पा जो लिया हमने चाहत हमारी,
अब नही दुआ, दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है ज़िन्दगी हमारी.,

 

न जाने क्यों हर जगह,
सिर्फ ज़िक्र आपका होता हैं,
क्योकि इस दिल को,
सबसे जादा फ़िक्र आपका होता हैं.,

 

रहने दो मुझको उलझा हुआ सा तुझसे,
सुना है सुलझाने से धागे अलग हो जाते है.,

 

सच कहू तो जब तक आपसे बात नहीं होती,
दिन की शुरुआत नहीं होती,
ज़िन्दगी में कभी हम से खफा मत होना,
क्योकि आपके बिना इस चेहरे पे मुस्कराहट नहीं होती.,

 

मेरी ज़िन्दगी के हर पल में, मैंने आपको अपनाया,
मेरे मोहब्बत के हर पल में, मैंने आपको ही पाया,
खुशिया हो या दुःख साथ, आपने हर पल साथ निभाया,
जन्नत हुई ज़िन्दगी जब से आशिक आपको बनाया.,

 

 

आपसे हर दिन बात करने को दिल चाहता हैं,
आपकी बाहों में खो जानो को दिल चाहता हैं,
आपके मुस्कुराने का अंदाज़ कुछ ऐसा हैं,
की जोकर बन जाने को दिल चाहता हैं.,

 

बड़ा ही मीठा नशा है उनकी हर बात में,
हर वक़्त बस उन्हें सुनने का ही मन करता है.,

 

पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ,
एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ.,

 

खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे.,

 

आपकी वफ़ा हमेशा मुझपर उधार रहेगी,
मेरी ज़िंदगी आपकी मुस्कुराहट पर निसार रहेगी,
दिया है आपने इतना प्यार मुझे,
की मर कर भी मेरी ज़िंदगी आपकी कर्ज़दार रहेगी.,

 

एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी.,

 

हम कई रिशतों को टूटने से बचा सकते हैं,
केवल अपनी सोच में यह छोटा सा बदलाव करके,
कि सामने वाला गलत नहीं है,
सिर्फ हमारी उम्मीद से थोङा अलग है.,

 

जिसे तुम समझ सको वो बात है हम,
जो नही सुबह लाये वो रात है हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी छूटे ना वो साथ है हम.,

 

आँखो से नही जातीं अब तस्वीर तेरि,
ना जाती हैं, दिल से ये मोहब्बत तेरि,
तेरे पीहर जाने पर होता है यह एहसास मुझे,
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरि.,

 

Conclusion

यही सभी Husband Wife Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *