Ignore Shayari – दोस्तों जब आप किसी पार्टी मे जाते हो तो अपने देखा होगा की बहुत से आपके जानने वाले जब आपको देखते है तब वह आपसे मुह चुराने लगते और आपको इग्नोर करते तो आज हम ऐसे ही लोगों के लिए कुछ खास Ignore Shayari लाए है जो पहले आप पढे और फिर इन सभी Ignore Shayari को अपने उस दोस्त को भेजे जो आपको देख कर इग्नोर कर रहा था।
इस Ignore Hindi Shayari मे हमने वो सभी शायरी सामील की जो आपके दोस्त के सामने आपका एक अलग रुतबा कायम कर देगा क्योंकि जो भी लोग आपसे नजर चुराते वो या तो आपसे पैसे क कहकर मे भगत या तो वो आपको अपने से बाट करने के काबिल न समझता तो आइए इस Ignore Shayari Hindi की मदद से हम उन सभी को उनकी औकात याद दिलाए और अपना रुतबा इन Ignore Status की मध्यम से कायम करे।
Ignore Shayari in Hindi
आइए फिर सुरू करे पढ़ना इन सभी Ignore Shayari in Hindi को और फिर इन सभी Ignore Shayari को शेयर भी करेंगे ताकि दूसरों को उनकी औकात तो बता सके इस शायरी के मध्यम से।
यादें तुम्हारी इस तरहा सताती है कि,
तुम्हें भूल जाना नामुमकिन-सा कर जाती है,
तुम्हें भूलना चाहता भी नहीं हूँ,
पर इस दफ़ा हमें इग्नोर करोंगे,
तो दूसरे रास्ते रखना चाहता भी नहीं हूँ.,
ना जाने क्यों वो अब हमें इतना इग्नोर करने लगे हैं,
लगता हैं शायद वो अब किसी और से प्यार करने लगे हैं.,
कभी वो ख़ामोशी ख़ामोशी खेलती है,
वो ब्लॉक ब्लॉक खेलती है,
कभी वो इग्नोर इग्नोर खेलती है,
मतलब जो भी दर्द है, वो अकेले ही झेलती है.,
तुम क्या समझोगी कितनी सिद्दत से मैंने मोहब्बत की,
इग्नोर करके जिंदगी भर के लिए गम की सजा दी.,
किसी को इतना भी इग्नोर मत करो,
कि वह तुम्हारे बिना जीना सीख जाए.,
अब यूँ ना जा मेरे प्यार को इग्नोर कर,
मेरी जुबां झूठी लग रही है तो कम से कम,
एक दफा तो इन सच्ची आँखों में देखा कर.,
लड़कियाँ इग्नोर करने की वजह बताती नहीं,
इसलिए किसी को ये समझ में आती नहीं.,
दिल किसी चेहरे पर इतना गौर न करने लगे,
कि वो हसीना तुझे बेकार समझकर इग्नोर करने लगे.,
कभी किसी ऐसे सख्स को Ignore मत करना,
जो आपके लिए पूरी दुनिया को Ignore करता हो.,
प्यार में क्या-क्या मजबूरियाँ सहन कर जाते है,
जो दिल दुखाते है, उन्हें इग्नोर नहीं कर पाते है.,
मुझे इग्नोर करने का शायद तुम्हें तरीका आ गया,
बात तो करते हो लेकिन अब तुम अपने नहीं लगते.,
आज कोई इग्नोर करता है तो करने दो,
बस इतना याद रखो वक़्त सबका आता है.,
मैं प्यार करता हूँ आपसे इसलिए भाव देता हूँ,
वरना Ignore करने में मैंने PhD कर रखी है.,
कितने अंदाज से किया उसने नजर अंदाज,
ऐ खुदा, उसके इस अंदाज को नजर ना लगे.,
जो आपकी कमियों पर ज्यादा गौर करें,
जनाब उन्हें थोड़ा प्यार से इग्नोर करें.,
जिनके इंतजार में हमने पलके बिछाई,
इन्होंने ही हमें इग्नोर किया मेरे भाई.,
उन लोगो को कभी नजरअंदाज मत करो,
जो तुम्हारी परवाह करते है,
और उन लोगो की कभी परवाह मत करो,
जो तुम्हें नजरअंदाज करते है.,
दिल ही दिल में आज भी वो मुझे प्यार करता है,
गैरों के कहने पर वो मुझे नजरअंदाज करता है.,
नजरअंदाज शायरी हिंदी,
पूरी दुनिया को वो नजरअंदाज करता है,
इस कदर वो पहले प्यार का आगाज करता है.,
जिंदगी में अपना एक ऎसा अंदाज़ रखो,
जो तुम्हें न समझें उसे नज़र अंदाज रखो.,
तुम क्या समझोगी कितनी सिद्दत से मैंने मोहब्बत की,
नजरअंदाज करके जिंदगी भर के लिए गम की सजा दी.,
सजकर जब मैं महफ़िल में आई,
तो हर कोई मुझपर गौर कर रहा था,
जिसके लिए मैं सजकर आई,
बस एक वही इग्नोर कर रहा था.
ज़िन्दगी जीने का कुछ यूँ अंदाज़ कीजिए,
जिनकी नज़र में खटकते हैं आप ऐसे ,
लोगों को नज़रअंदाज़ कीजिए.,
बहुत तकलीफ होती है यार जब कोई,
इग्नोर करता है, सेल्फ रेस्पेक्ट के चक्कर,
में तो सभी कह देते है आई डोंट केयर.,
कुछ यूँ मिली नज़रे उनसे,
कि बाकी सब नजर अंदाज हो गए.,
Ignore Status for Whatsapp in Hindi
दोस्तों अब आइए आपको हम इस Ignore Status मे यह स्पेशल Ignore status for Whatsapp in Hindi पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी साथ मे आप इन सभी शयरी को अपने दोस्तों मे शेयर भी कर सकोगे।
सुनो तुम लाख छुपाओ मुझसे,
जो रिश्ता है तुम्हारा,
सयाने कहते हैं,
नजर अंदाज करना भी मुहब्बत है.,
खुशियों को मैने,
नज़र अंदाज़ नहीं किया,
खुशियाँ खुद मुझसे,
आजकल नज़र बचाने लगी हैं.,
तेरी हर अदा पर प्यार आता हैं,
सिवाय नजरअंदाज करने के.,
तकलीफ ये नही की उंन्हे अजीज कोई और है,
दर्द तब हुआ जब हम नजरअंदाज किये गये.,
कमजोर लोग बदला लेते हैं,
शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं,
बुद्धिमान लोग नजरअंदाज कर देते हैं.,
ये रोज़ रोज़ का तेरा नज़रअंदाज़ करना,
लो आज तुमको, हमसे दूर कर दिया.,
नजर अंदाज जितना करना है कर लो,
अन्दाजा उस दिन का भी कर लो,
जब हम नजर नहीं आयेगे.,
हमें शायर समझ के,
यूं नजर अंदाज न करिये,
नजर हम फेर ले तो,
तेरी चाहतों का बाजार गिर जायेगा.,
मत तरसा किसी को अपनी मोहब्बत के लिए,
क्या पता कोई तेरा प्यार पाने के लिए जी रहा हो.,
वो मेरे लिए अधिक मे मैं उसके लिए अल्प,
वो मेरे लिए अनिवार्य मैं उसके लिए विकल्प.,
जब कोई आपको याद करना छोड़ दे तो समझ लो,
आपकी जगह किसी और को दे दी गई है.,
दिल से ज्यादा मैं फुल जगह नहीं दुनिया में,
मगर सबसे ज्यादा लोग लापता यही होते हैं.,
कमियां एक दूसरे की क्या खूब देखी हमने,
खुबीया रिश्ते की गजब नजरअंदाज हुई.,
किसी को इतना भी इग्नोर मत करो,
कि वह तुम्हारे बिना जीना सीख जाए.,
हमने उनसे मोहब्बत का और उन्होंने,
हमसे नफरत का आगाज़ कर दिया,
हमने उन्हें प्यार से देखा और,
उन्होंने हमे नज़रअंदाज़ कर दिया.,
नजरअंदाज करना तेरा,
मुझे मार जाता है,
बाकि तेरी हर इक अदा,
पर प्यार आता है.,
कौन था अपना जिस पे इनायत करते,
हमारी तो हसरत थी हम भी मोहब्बत करते,
उसने समझा ही नहीं मुझे किसी काबिल,
वरना उसे प्यार नहीं उसकी इबादत करते.,
नजरअंदाज करने की वजह,
कुछ तो बताती तुम,
अब मै कहाँ कहाँ खुद की,
बुराइयाँ ढूंढू.,
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से लोग हैं नाराज़ किस लिये,
हमने कभी किसी को खफा तो नहीं किया.,
अब यूँ ना जा मेरे प्यार को अनदेखा कर,
मेरी जुबां झूठी लग रही है तो कम से कम,
एक दफा तो इन सच्ची आँखों में देखा कर.,
उन लोगों को कभी नजरअंदाज मत करो,
जो तुम्हारी परवाह करते हैं,
और उन लोगों की कभी परवाह मत करो,
जो तुम्हे नजर अंदाज करते हैं.,
तुम भी चाहत के समन्दर में उतर जाओगे,
खुशनुमा से किसी मंजर पे ठहर जाओगे,
मैने यादों में तुम्हें इस तरह पिरोया है,
मै जो टूटी तो सनम तुम भी बिखर जाओगे.,
जब से मेरी चाहत मेरा उत्तवालापन,
उसे Bore करने लगी है,
तब से मेरी चाहत मुझे चाहकर भी
Ignore करने लगी है.,
मुझे नजरअंदाज ही करना हो तो,
शिद्दत से करना,
कहीं नज़र आ गया तो,
अंदाज बदल जायेगा.,
बहुत नजरअंदाज करने लगी हो,
तुम आजकल,
बाज आ जाओ वरना,
इन्ही आँखो से ढुढती फिरोगी एक दिन.,
किसी ने मुझसे पूछा कि,
तुम्हारा अपना कौन है,
मैने हँसते हुए कहा,
जो किसी और के लिए,
मुझे नज़रअंदाज़ ना करे.,
Ignore Hindi Shayari
अब आइए आपको हम यह Ignore Shayari की स्पेशल शायरी पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत पसंद आएगी तो आइए पढे इन सबही Ignore Hindi Shayari को बिना किसी परेशानी और किसी समस्या के क्योंकि इससे हमको इग्नोर करने वाले की औकात याद दिलनी है।
ज़िन्दगी जीने का कुछ यूँ अंदाज़ कीजिए,
जिनकी नज़र में खटकते हैं आप,
ऐसे लोगों को नज़र अंदाज़ कीजिए.,
हमे ज़ख्म देकर उसने हम से हमारा हाल पूछा,
दिल ने दाद दी दिल से कहा,
वाह जनाब क्या सवाल पूछा.,
कभी नज़रअंदाज़ मत करो उसको,
जो तुम्हारी बहुत परवाह करता हो,
वरना किसी दिन तुम्हे एहसास होगा,
कि पत्थर जमा करते करते,
तुमने हीरा गवां दिया.,
भूलें नहीं है तुमको,
और ना कभी भूलेंगे,
बस तुमको नजरअंदाज कर रहे हैं,
बिल्कुल तुम्हारी तरह.,
कौन था अपना जिस पे इनायत करते,
हमारी तो हसरत थी, हम भी मोहब्बत करते,
उसने समझा ही नहीं मुझे किसी काबिल,
वरना उसे प्यार नहीं उसकी इबादत करते.,
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से लोग हैं नाराज़ किस लिये,
हमने कभी किसी को खफा तो नहीं किया.,
तुम भी चाहत के समन्दर में उतर जाओगे,
खुशनुमा से किसी मंजर पे ठहर जाओगे,
मैने यादों में तुम्हें इस तरह पिरोया है,
मै जो टूटी तो सनम तुम भी बिखर जाओगे.,
कभी किसी को इतना इग्नोर मत करो,
कि वो आपके बिना ही रहना सीख जाये,
क्योकि जब आप किसी को इग्नोर करते है,
तो आंखे ही नहीं दिल भी रोता है.,
उनकी फिक्र करना छोड़ दो जो आपको इग्नोर करते हो,
और उनकी फिक्र करो जो आपके लिए दूसरों को इग्नोर करते हो.,
कितने अंदाज से किया उसने नजर अंदाज,
ऐ खुदा, उसके इस अंदाज को नजर ना लगे.,
जो आपकी कमियों पर ज्यादा गौर करें,
जनाब उन्हें थोड़ा प्यार से इग्नोर करें.,
जिनके इंतजार में हमने पलके बिछाई,
इन्होंने ही हमें इग्नोर किया मेरे भाई.,
लड़कियाँ नजरअंदाज करने की वजह बताती नहीं,
इसलिए किसी को ये समझ में आती नहीं.,
दिल ही दिल में आज भी वो मुझे प्यार करता है,
गैरों के कहने पर वो मुझे नजरअंदाज करता है.,
पूरी दुनिया को वो नजरअंदाज करता है,
इस कदर वो पहले प्यार का आगाज करता है.,
जिंदगी में अपना एक ऎसा अंदाज़ रखो,
जो तुम्हें न समझें उसे नज़र अंदाज रखो.,
मुहब्बत होती तो यूँ नजरें ना फेरते,
मेरे दिल की समझते यूं गुस्सा ना करते.,
तुम क्या समझोगी कितनी सिद्दत से मैंने मोहब्बत की,
नजरअंदाज करके जिंदगी भर के लिए गम की सजा दी.,
फिर बस तन्हाई ही तुम्हारे दर्द की दवा हो जायेगी,
मैं नजरअंदाज करने पर आई तो सारी टशन हवा हो जायेगी.,
इक बार नजरअंदाज करके देखो,
दुबारा तुम्हें नजर उठा कर भी नहीं देखेंगे.,
इग्नोर करके वो हमारा दिल दुखाते हैं,
क्यों नहीं? सामने से दिल पर खंजर मारते हैं.,
जिसने सच्चे मोहब्बत को इग्नोर कर दिया,
उसने अपने दामन में सिर्फ दर्द भर लिया.,
तुम दिल को अच्छी लगी इसलिए प्यार किया,
वरना इग्नोर करने में हम बहुत माहिर है.,
ऑनलाइन होकर भी वो जवाब नहीं देती है,
मेरे मैसेज को पढ़कर भी इग्नोर कर देती है.,
लड़कियाँ इग्नोर करने की वजह बताती नहीं,
इसलिए किसी को ये समझ में आती नहीं.,
हम किसी को इग्नोर नहीं करते,
इश्क़ में टूटे दिल अक्सर बात नहीं करते.,
मेरी कोई बात बुरी लग जायें तो नाराज हो जाना,
पर भूलकर भी मुझे नजरअंदाज मत करना.,
दर्द तो तब होता है जब कोई आपको इग्नोर करें,
जिसके लिए आपने सबको Ignore किया हो.,
कुछ लोग दुश्मनों से नफरत का अंदाज रखते है,
जो बुद्धिमान होते है वो उन्हें नजरअंदाज रखते है.,
ना तेरे रिप्लाई की ख़ुशी ना तेरे नजरअंदाज का गम,
तेरा अहंकार तू ही रख अपनी दुनिया में व्यस्त है हम.,
Conclusion
यही सभी Ignore Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।