Indian Army Shayari दोस्तों आज अगर हम देश के अंदर कही भी किसी भी समय किसी भी दशा मे घूम सकते तो वो सिर्फ और सिर्फ और सिर्फ इस देश के वीरो की वजह से जो अपनी खुशियों को कुर्बान करके अपने घर से अपनी आराम की जिंदगी छोड़ कर बॉर्डर पर दिन रात बिना कुछ खाए बिना पिए और न ही समय की प्रवाह किए हमेशा अपने देश की रक्षा के लिए तैनात रहते है।

आज हम सब इस आर्मी दिवस के मौके पर अपने उन सभी वीरों को याद करेंगे जो आज और भी बॉर्डर पर बंदूक के साथ देश की सुरक्षा के लिए खड़े है और साथ मे हम उन सभी अमर वीर पुत्रों को भी याद करेंगे जिन्होंने अपनी लिखी मौत से पहले ही मौत को देखा और इस देश की वीर धरती को दुश्मनों को बुरी नजर से बचाने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी है।

इस लिए आज आप हमारे साथ सबसे पहले इन सभी Indian Army Shayari को पढे और फिर इन सभी Indian Army Shayari मे से कोई एक अच्छी शायरी कॉपी करके अपने सोशल मीडिया पर वीरों को सलाम करते हुए और जय हिन्द लिखते हुए यह आर्मी शायरी पोस्ट करे भले ही आपकी पोस्ट को ज्यादा लोग नहीं देखेंगे लेकिन आज आर्मी दिवस के दिन आप इन Indian Army Shayari की मदद से अपने सभी वीरों को अपने मन से सलाम कर सकोगे।

इस लिए आइए पढे इन सभी Army Shayari को और फिर इन सभी Indian Army Hindi Shayari को अपने सोशल मीडिया मे शेयर करे और देश के वीर जवानों को सलाम करे और कसम खाए की जब तक साँसे है तब तक देश सर्वोपरि है।

 

Indian Army Shayari in Hindi

अब आइए आपको हम यह अच्छी Indian Army Shayari in Hindi पढ़ाने जा रहे जो आप अपने सोशल मीडिया पर इस आर्मी दिवस के पर्व पर शेयर करने के लिए ले सकते है तो एयर पढिए हमारे साथ इन सभी Indian Army Shayari को बिना परेशानी।

 

जो अब तक ना खौला,
वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आए,
वह बेकार जवानी है.,

 

तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें.,

 

इश्क तो करता है हर कोई,
महबूब पर मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना कर देखो,
तुझ पर मरेगा हर कोई.,

 

जब-जब भारत माता के दामन पर किसी ने नजर उठाई है,
तब-तब भारत माँ के जवानो ने दुश्मन को उसकी औकात दिखाई है.,

 

मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अब मन से भरा यह बताना चाहिए,
जब तक जिंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए,
और जब मरू दूध रंगे तिरंगा कफन चाहिए.,

 

Indian Army Shayari

 

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के #दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के KHOON की वो धरा याद कर लें.,

 

जो देश की हिफ़ाजत के लिए सरहद पर आते हैं,
अक्सर इनके इश्क़ के किस्से अधूरे रह जाते हैं.,

 

जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं.,

 

अगर अपनी माँ का दूध पिया है,
क्यों नहीं युद्ध के मैदान में आता है,
जो छिप कर वार करे हम पर,
वह कायर गीदड़ कहलाता है.,

 

Success Shayari

 

ख्वाब टूटे हैं मगर हौसले जिंदा है,
हम वो है जहां मुश्किलें शर्मिंदा है.,

 

करता है तू छिपकर हमला.
ये तो कायरता की निशानी है.
क्या भारत इसका जबाब न देगा.
ये समझना तेरी अब नादानी है.,

 

मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या,
फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,
लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा.,

 

न सर झुका है कभी और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही.,

 

Indian Army Shayari

 

हमारे यहाँ जवान मरते नहीं है,
या तो वो विजय होते है,
या फिर अमर होते है.,

 

कभी ठण्ड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धुप में जल के देख लेना,
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की,
कभी शरहद पर चलकर देख लेना.,

 

खुद को साबित करने से पहले,
अगर मौत भी सामने आ गयी तो,
तो मैं मौत को भी मार दूंगा.,

 

वा छोरी खुशकिस्मत होया करै, जिसका पति फौजी होया करै.,

 

Instagram Status

 

जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै.

पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन न मारा करै वो फौजी होया करै.,

 

जिनके हौसले आसमा से बड़े होते हैं,

अक्सर वही शख्स सरहद पर खड़े होते हैं.,

 

हम तिरंगे को लहरा कर आएंगे,

या फिर तिरंगे में लिपट कर आयंगे.,

 

बूढ़ी मां के चेहरे पर मुस्कान छा गया,

जब उसका फौजी बेटा गांव आ गया.,

 

Indian Army Shayari

 

न डर किसी जुल्म का,

न चाहत किसी खिताब की,

वो भारत माँ के सपूत थे,

बस मकसद इन्क़लाब की.,

 

जुनून है कुछ ख़्वाब पूरे करने की वरना

आपका गुरुर हम चुटकियों में तोड़ देते.,

 

ऐ झोपड़ो इन ऊँची इमारतों से मत डरना,

गर जख्मी हो जंग मे तो शहादत से मत डरना,

हक से चुना है भारत को सरजमीं अपनी,

तुम इन अहंकारो की सियासत से मत डरना.,

 

जिनका जन्म ही शहादतों के लिए हुआ,

तुम तुन्हे मौत का डरवा दे रहे, सोच लो.,

 

Status for Army Man

दोस्तों अगर आप आर्मी दिवस के दिन अपने आर्मी के वीरों को सलामभेजना चाहते हो तो आप केवल और केवल यह सभी Army Man Status को भेज सकते अपने सोशल मीडिया के मध्यम से तो आइए आज के दिन हम अपने आर्मी के जवानों को यह Status for Army Man भेजते है।

 

यु मूड मूड के ना देख पगली, तुझे घर सजाना है,

बचपन से शौक पाली है अपनी हमें सरहद को जाना है.,

 

जब भी मैं अपने भारतीय सेना की बात करता हूं,

तो मुझे यह गाना याद आता है,

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दुस्तान हमारा,

हम बुलबुले है इसकी, ये गुलिस्ताँ हमारा.,

 

उड़ोगे हमारी नींदे अगर,

तो हम चैनो सुकून भी छीन लेंगे,

अभी तो सिर्फ आग बरसी है आसमां से,

दोबारा आँख दिखाए तो जमीन भी छीन लेंगे.,

 

ऊन दो आँखों के आगे समंदर भी हारा होगा,

जब मेंहदी वाली हाथो ने मंगलसूत्र उतारा होगा.,

 

Indian Army Shayari

 

जिगर में आग है अब हम आंच से नहीं डरते,

बांध लिए कफ़न अब हम काल से नहीं डरते,

ऐ बुजदिल ए नमकहराम, तू ध्यान से सुन ले की,

हम एक हिन्दुस्तानी है जो किसी का उधार नहीं रखते.,

 

या तो दुश्मन की छाती पर तिरंगा लेहराऊंगा या फिर तिरंगे में लिपट कर आऊंगा.,

 

​कैसे जीती होगी वो नारी​,

​जिसका सिंदूर कभी भी मिट सकता हे.,

 

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,

मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,

नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,

मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं.,

 

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का,
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का.,

 

दुश्मन को गोली के निशाने पे लिए बैठा हूँ,
मेरी ज़िन्दगी को मैं मौत के मुहाने पे लिए बैठा हूँ.,

दफन कर दूंगा हर कोशिश मैं दुश्मन-ऐ-हिन्द की,
मेरे देश की दुआओं का मैं तूफ़ान लिए बैठा हूँ.,

 

हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,
वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया.,

 

सिर्फ मर्द ही क्यों औरत भी देश की शान है,
जन्म दिया उसने एक वीर जवान को,
जिसकी जिंदगी अब देश के नाम है.,

 

एक सैनिक ने क्या खूब कहा है.
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ.,

 

Indian Army Shayari

 

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है,
देश के उन वीर जवानों को सलाम.,

 

है मजाल के एक इंच भी ले जाए तू मेरी सरहद का,
एक हिन्दू हूँ और साथ में मुस्लमान लिए बैठा हूँ,
तू ले जा जितने चाहे जितने चाहे सर मेरे,
मैं शहादत के लिए पूरा कारवां लिए बैठा हूँ.,

 

जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं.,
नींद उड़ गया यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए,
आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए.,

 

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना.,

 

आजादी की हम कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम नहीं होने देंगे,
एक बूंद भी बची हो तब तक जो लहू की,
भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे.,

 

जब हम तुम अपने महबूब की आँखों में खोये थे,
जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे,
सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था,
वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था.,

 

जब हम तुम अपने महबूब की आँखों में खोये थे,
जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे,
सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था,
वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था.,

 

फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में परिवार,
और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं.,

 

अगर अपनी माँ का दूध पिया है,
क्यों नहीं युद्ध के मैदान में आता है,
जो छिप कर वार करे हम पर,
वह कायर गीदड़ कहलाता है.,

 

 

आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनामी ना होने देंगे,
बच्ची है जो एक बूंद भी लहू की तब तक,
भारत माँ का आँचल नीलाम ना होने देंगे.,

 

देश मेरा जल रहा है आग लगी है सीने में,
हुक्मरां सब व्यस्त है खून गरीब का पीने में,
राममन्दिर बाबरी का पक्ष नहीं मैं लाया हूँ,
घायल भारत चीख रहा है चीख सुनाने आया हूँ.,

 

चिरागों को हवाओं में उछाला जा रहा है,
हवाओं पर भी रौब डाला जा रहा है,
फ़ौजी ही तो बुनियाद है आंतरिक सुरक्षा के,
और उन्हें ही नौकरी से निकाला जा रहा है.,

 

फूल को श्रृंगार दो ये मुमकिन नहीं,
एक वीर को झंकार दो ये मुमकिन नहीं,
जो हाथ बाँध दे सेना के,
ऐसे मानव अधिकार का पालन मुमकिन नहीं.,

 

Army Shayari

दोस्तों अब आपको हम यह स्पेशल Army Shayari पढ़ाने जा रहे जिसे आप अपने कसी भी दोस्त व परिवार के सदस्य जो की अभी आर्मी मे काम कर रहे उनको भेज सकते है तो आइए पढे इन Indian Army Shayari Hindi को बिना किसी परेशानी।

 

 

चीर के बहा दू लहूँ दुश्मन के सीने का,
यही तो मजा है फ़ौजी होकर जीने का.,

 

नींद उड़ गया यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए,
आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए.,

 

नियम, कायदों और क़ानून का सम्मान करते हैं,
फ़ौजी तो अपने दिल में सारा हिन्दुस्तान रखते हैं.,

 

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना.,

 

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं.,

 

किसी गजरे की ख़ुशबू को महकता छोड़ के आया हूँ,
मेरी नन्ही से चिड़िया को चहकता छोड़ के आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ के आया हूँ.,

 

कुछ दर्द को शब्द भी बयाँ नहीं कर पाते है,
सैनिक का शव देख कर उसकी माँ बोली,
जब आप भर्ती के समय एक इंच भी कम नहीं लेते हैं,
तो मैं पाने बेटे का आधा शरीर कैसे लूँ.,

 

अगर तुम हमारे घर में घुसने की कोशिश करोगे,
तो हम तुम्हारे घर में घुस के तुम्हे मारेंगे.,

 

जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै,
पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन ने मारा करै वो फौजी होया करै.,

 

 

सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं.,

 

रिव्वायत सी बन गयी हैं देशभक्ति तो जनाब,
बस लोग तारीखों पर फर्ज अदा करते हैं.,

 

वो लड़की बहुत खुश किस्मत होती है,
जिसकी शादी के फौजी के साथ होती है.,

 

आओ झुक कर करें सलाम उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
कितने खुशनसीब हैं वो लोग,
जिनका खून वतन के काम आता हैं.,

 

वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं.,

 

खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूं उन्हें सलाम ऐ वतन पर मिटने वालों,
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है.,

 

वो तिरंगे वाली डीपी हो तो लगा लो जरा,
सुना है कल देशभक्ति दिखाने वाली तारीख है.,

 

मेरी आन तिरंगा मेरी शान तिरंगा,
इस तिरंगे को शत-शत नमन.,

 

ऊन दो आँखों के आगे समंदर भी हारा होगा,
जब मेंहदी वाली हाथो ने मंगलसूत्र उतारा होगा.,

 

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का.
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का.,

 

हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,
वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया.,

 

जहर पिलाकर मजहब का, इन कश्मीरी परवानों को,
भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को,
खुले प्रशिक्षण, खुले शस्त्र है खुली हुई शैतानी है,
सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है.,

 

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना.,

 

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं.,
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं.,

 

Conclusion

यही सभी Indian Army Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *