Instagram Status – दोस्तों अगर आप अपने इंस्टाग्राम के लिए कोई अच्छा स स्टैटस खोज रहे जिसे आप अपनी फोटो के साथ लगा कर शेयर कर सको तो आज हम आपको यह कुछ स्पेशल हिन्दी के Instagram Status दिखाने जा रहे जिसे आप अपनी अगली फोटो य विडिओ के साथ जोड़ कर पब्लिक कर सकते हो जिसके बाद आपके चाहने वालों की संख्या इंस्टाग्राम पर और बढ़ जाएगी और आपको और भी अधिक लोग पसंद करने लगेंगे।
आज के समय Instagram Status खोजना कोई बच्चों का खेल नहीं क्योंकि आज के समय मे इंस्टाग्राम पर डेली यूजर की संख्या बढ़ती जा रही और जैसे जैसे संख्या बढ़ती जा रही वैसे – वैसे सभी लोग डेली पोस्ट भी कर रहे और हर पोस्ट मे वही पुरानी Insta Status पढ़ के आप भी बोर हो चुके होंगे तो आब आप यह नहीं Instagram Status इस्तेमाल करे और अपने चाहने वालो की संख्या मे बढ़ोतरी करे।
Instagram Status in Hindi
अब आइए आपको हम यह Instagram Status in Hindi पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा साथ मे आप इन सभी Instagram Status को अपने दोस्तों मे भी भी शेयर कर सकते ताकि वह भी इसे अपने पोस्ट के साथ इस्तेमाल कर सके।
समझा ना कोई दिल की बात को,
दर्द दुनिया ने बिन सोचे ही दे दिया,
सह गए जो हम अगर दर्द को चुपके से,
तो फिर हमको पत्थर दिल कह दिया.,
चले गए हो दूर कुछ पल के लिए,
दूर रहकर भी करीब हो हर पल के लिए,
कैसे याद न आये आपकी एक पल के लिए,
जब दिल में हो आप हरपाल के लिए.,
वक़्त के दायरे से हम निकल न जाए,
आप के दिल से कही हम उतर न जाए,
हम रोज़ आपको याद दिलाया करेंगे,
वरना कहीं आप हमे भूल न जाए.,
चाहत के परदे में नफ़रत है,
तो नफरत के परदे में चाहत भी होगी,
अगर कोई ख़फ़ा होता है तुम्हे अपना समझ,
तो उसको तुमसे मोहब्बत भी होगी.,
परछाई उनकी हमारे दिल में है,
यादें उनकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम उनको ऍ दोस्त,
प्यार उनका हमारी साँसों में है.,
तेरे दिल में दोस्ती की बुनियाद रखेंगे,
खुद को कैद तुझको आजाद रखेंगे,
कहि हो न जये गुस्ताखी दोस्ती में,
इसलिए हम अपने कदम तेरे कदमो के बाद रखेगे.,
मोहब्बत चाहे कितनी भी सच्ची करलो,
लेकिन लोग सच्ची मोहब्बत,
नही अच्छी शक्ल देखते हैं.,
बख्सा है हमको हुस्न तुम्हारी निगाह ने,
तुम लेके आये हमे हद इ गुरूर तक.,
दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हूँ,
लेकिन दिल के लिए दोस्ती बिलकुल नहीं.,
दोस्ती को जोड़ने के लियें,
ज़रूरत नहीं धन दौलत की,
ये तो बस निखर जाती हैं,
सिर्फ़ वफ़ाओ की दौलत से.,
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है.,
तुम क्यां डराओगे हमें मंजर से,
हम तो पीठ भी खुजाते हैं खंजर से.,
अगर तेरी नज़र क़त्ल करने में माहिर है,
तो हम भी मर-मर के जीने में उस्ताद हैं.,
दुश्मन बोला महंगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी,
मैंने बोला सस्ती तो मैं शराब भी नहीं पीता.,
थोड़ी खुद्दारी भी लाजिमी थी दोस्तो,
उसने हाथ छुड़ाया तो हमने छोड़ दिया.,
अभी तो हम मैदान में उतरे भी नहीं,
और लोगों ने हमारे चर्चे शुरू कर दिये.,
अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे.,
दुशमन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिंदा है तो तेरा हथियार जिंदा है.,
क्या हुआ जो तू तेरी माँ की लाडली है,
हम भी अपने बाप के सहजादे है.,
हमारा नाम इतना भी कमज़ोर नहीं है,
की दो चार कुत्तो के भोंकने से बदनाम हो जाए.,
बहुत गौर से देखने पर जिंदगी को जाना मैंने
दिल से बड़ा दुश्मन पूरे जमाने में नहीं है.,
खेल ताश का हो या जिंदगी का,
अपना इक्का तब ही दिखाना जब सामने बादशाह हो.,
दिल का अच्छा हूँ इसीलिए सब कुछ सह लेता हूँ,
अगर तमाशा करने लगे तो ज़िन्दगी जीने के लिए छोटी पड़ जाएगी.,
भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं है मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वह बनना है मुझे.,
दिल और दिमाग जिद परअड़े है,
दोनों साले एक ही लड़की के पीछे पड़े है.,
मैं अपनी गलती पर शर्मिंदा हूँ,
मैं भूल गया था कि तुम एक मूर्ख हो.,
Instagram Attitude Status
अब आइए आपको हम यह Instagram Attitude Status पढ़ाने जा रहे जिसमे आपको एक से बाद कर एक अच्छी Insta Status मिलेंगे जो आप अपने पोस्ट के साथ इस्तेमाल कर सकते है।
हम मरेंगे तो उस अंदाज़ से,
जिस अंदाज़ में लोग जीने को तरसते है.,
बिकने वाले और भी है, जाओ जा कर खरीद लो,
हम ‘कीमत’ से नही ‘किस्मत’ से मिला करते है.,
यदि मैं आपका नंबर हटाता हूं,
तो आप मूल रूप से मेरे जीवन से हटा दिए गए हैं.,
मुफ्त में नही आता ये शायरी का हुनर,
इसके बदले ज़िन्दगी हमसे खुशियों का सौदा करती है.,
मुझे भुला कर सोना तो तेरी आदत ही बन गयी है,
किसी दिन हम सो गए तो तुझे नींद से नफरत हो जाएगी.,
यू ना बर्बाद कर मुझे बाज़ आजा मेरा दिल दुखाने से,
मैं तो इंसान हू पत्थर भी टूट जाता है इतना आजमाने से.,
किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता,
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता,
आशिकी सीखनी हो तो हमसे सीखो,
मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता.,
सच्चाई की इस जंग मे,
कभी झूठे भी जीत जाते हैं,
समय अपना अच्छा न हो तो,
कभी अपने भी बिक जाते है.,
किसी ने हमें रुलाया तो क्या बुरा किया,
दिल को दुखायातो क्या बुरा किया,
हम तो पहले से ही तनहा थे,
किसी ने एहसास दिलाया तो क्या बुरा किया.,
खोल दो मुंह मेरा कफन से हमें मुस्कुराने की आदत हैं,
जनाजा दरार रोक के चलो हमें उनके आने की उम्मीद है.,
उनकी चाहत में दिल मजबूर हो गया दर्द देना,
उनका दस्तूर हो गया कसूर उनका नहीं मेरा था,
मैंने चाहा हाय इतना कि उनको अपने आप पर गुरुर हो गया.,
अपनों ने जहर का जाम दे दिया,
गैरों ने बेवफा नाम दे दिया,
जो कहते हैं हमें भूल जाना,
उन्हीं ने भूलने का पैगाम दे दिया.,
हमारे बिना अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा था किसी ने तुम यह खुद कहोगे,
ना होगे हम तो यह आलम ना होगा,
मिलेंगे बहुत से लेकिन कोई हम सा पागल ना होगा.,
किसी के दिल की मायूसी जहां से होकर गुजरी हैं,
हमारी सारी चालाकी वहीं पर होकर गुजरी हैं,
हमारी और तुम्हारी रात में बस एक फर्क इतना है,
तुम्हारी सो के गुजरी है हमारी रो के गुजरी है.,
मुझको ऐसा दर्द मिला है जिसकी दवा नहीं,
फिर भी खुश हूं मुझे उससे कोई गिला नहीं,
और कितने आंसू बहाऊं अब उसके लिए,
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं.,
मेरी बर्बादी पर तू कोई मलाल ना करना,
भूल जाना, मेरा ख्याल ना करना,
हम तेरी ही खुशी के लिए कफन ओढ़ देंगे,
पर तुम मेरी लाश से कोई सवाल न करना.,
मेरे प्यार में कमी कुछ भी ना थी,
ना जाने क्यों तू बेगाना हो गया,
तुझे लगता है कि बहुत खुश हूं मैं,
मुझे हंसी तो जमाना हो गया.,
Attitude Status for Instagram
अब आइए आपको पढ़ाने जा रहे ऐटिटूड के लिए स्पेशल Attitude Status for Instgram क्योंकि आज के समय मे लोग आपने ऐटिटूड के लिए जाने जाते और ऐटिटूड केवल Instagram Status Hindi काम आएगी।
रूठ गई है खुदा की खुदाई हमसे,
कहीं मार ना डाले उनकी जुदाई हमें,
प्यार मिलेगा इसी आस में जिए जा रहा हूं,
उस बेवफा के नाम पर पिए जा रहा हूं.,
सपनों की तरह आकर चली गई,
अपनों को भुला कर चली गई,
किस भूल की सजा दी उसने,
पहले हंसाया फिर रुला कर चली गई.,
यह हो नहीं सकता कि मुझे आपकी याद ना,
आए भूल के भी आपको भूलूं वह एहसास ना,
आप भूले तो आप पर कोई आंच ना,
आए हम भूले तो हमारे अगली सांस ना.,
कांच का तोहफा ना देना कभी,
रूठ कर लोग अक्सर तोड़ दिया करते हैं,
जो बहुत अच्छे हो उनसे प्यार मत करना,
अच्छे लोग ही दिल तोड़ दिया करते हैं.,
जिंदगी एक चाहत का सिलसिला है,
कोई मिल गया तो कोई बिछड़ गया,
जिन्हें मांगा तो दुआओं में,
वह किसी को बिना मांगे मिल गय.,
तू चाहे लाख कोशिश कर मुझे बुलाने की,
मगर तू ऐसा हरगिज़ नहीं कर पाएगी,
तू देखेगी जब भी अपना चेहरा आईने में,
अपनी आंखों में तेरी मेरी इस सूरत नजर आएगी.,
मोहब्बत तो जरूरतों का नाम है कान्हा,
दिल को तो लोग यूं ही बदनाम करते हैं,
कौन करता है कदर यहां सच्ची मोहब्बत की,
लोग तो यहां सिर्फ जिस्म का व्यापार करते हैं.,
कुछ लोग अपनों को मुसीबत में देखकर रास्ता बदल देते हैं,
दुख तो तब होता है जब मदद मांगने पर वास्ता बदल देते.,
बंद आंखों के सामने मैंने तुम्हें ही पाया,
हर पल दिल में मैंने तुम्हें ही बसाया,
मैं आपके बिना जियु तो जियु कैसे,
क्या कोई जान के बिना जी पाया है.,
अजनबी की तरह मिले पता नहीं कब पहचान हो गए,
आपकी हर बात हमारे लिए दास्तान हो गई,
बातों ही बातो इतना आगे निकल गए,
पता ही नहीं चला तुम कब कान्हा की जान हो गई.,
मेरा कत्ल करने की उसकी साजीश तो देखो,
करीब से गुज़री तो चेहरे से पर्दा हटा लिया.,
शरीफ तो हम बचपन से थे पर,
क्या करें? दिल तोड़ना लड़कियों ने,
सिखाया हड्डी तोड़ना यारों ने सिखाया.,
इतना ऐटिटूड मत दिखा जानेमन,
क्योंकि तेरी जवानी से जादा,
हमारे तेवर गरम है.,
अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे नज़र अंदाज़ रखो.,
अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती,
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती.,
वक्त-वक्त की बात है,
पगली आज ना सही,
कुल तू भी मेरे नाम की दीवानी होगी.,
बाप के सामने अय्याशी,
और हमारे सामने बदमाशी,
बेटा, भूल कर भी मत करना.,
बदमाश तो हम जन्म से हैं,
पर कभी बदमाशी दिखाई नहीं,
जिस दिन बदमाशी दिखा दी,
उस दिन लोगो का घर से निकलना मुश्किल हैं.,
बदल गई हैं रंगत ज़माने की जनाब,
आजकल वही अनजान बनते हैं,
जो लोगो सब कुछ जानते हो.,
आओ तुम्हे तुम्हारी औकात दिखाते हैं,
तुम जिसे आप कहते हो वो हमे बाप कहते हैं.,
तुम एक दिल लिये बैठे हो,
इश्क़ तो नस्ले उजाड़ देता हैं.,
बुरे हम कल भी नहीं थे,
और अच्छे आज भी नहीं हैं.,
हर आदमी अपनी ज़िंदगी में,
हीरो हैं छोटा,
बस कुछ लोगो की फिल्मे,
रिलीज़ नहीं होती.,
अगर तुम्हारी गिनती,
बदमाश में हैं तो छोटे,
अपुन का नाम भी कभी,
शरीफो की गिनती में नहीं आया.,
Attitude उन्हें दिखाती हूँ,
जिन्हें तमीज समझ में नहीं आती,
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं.,
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए,
रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की,
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी,
तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे तुम्हारे सिवा.,
मैं सीख नहीं पा रहा हूं, मीठे झूठ बोलने का हुनर,
इस कड़वे सच ने न जाने मुझसे कितने लोग छीन लिये.,
हर बार हम पर इल्ज़ाम लगा देते हो मोहब्बत का,
कभी खुद से भी पूछा है? इतने हसीन क्यों हो.,
Conclusion
यही सभी Instagram Status आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।