दोस्तों अगर आप गूगल पर कही Jaan Shayari सर्च कर रहे तो आपके लिए हम कुछ स्पेशल Jaan Shayari लेकर आए है इस पोस्ट मे जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए और फिर इन सभी को अपने उन दोस्तों या आपके दिल के करीब रहने वाली को यह Jaan Shayari भेजना चाहिए। जिससे वह आपके दिल के अरमानों को और भी गहराई से समझ सके।
क्योंकि यह मेरी जान हो तुम शायरी ही नहीं बल्कि बहुत लोगों के लिए सुकून के कुछ पल भी है जो अपनी जान से ज्यादा किसी दूसरे को चाहते क्योंकि उनको मालूम है की प्यार मे किसी को अपने दिल मे रखना कितना मुश्किल होता है। क्योंकि जब आप किसी को दिल मे रखो तो आपके मन मे हमेशा कोई न कोई बेचैनी जरूर बनी रहती है।
इस लिए आप अपनी सभी बेचैनी को इन सभी Jaan Shayari से काम कर सकते हो और इन से आप खुद और अपने साथ वाले को भी तसली दे सकते हो तो आइए सुरू करिए पढ़ना हमारे साथ इन सभी Meri Jaan Shayari को बिना किसी परेशानी।
Jaan Shayari in Hindi
अब आइए आपको हम यह Jaan Shayari in Hindi पढ़ाने जा रहे जोकी आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी और इन सभी Jaan Shayari को आप अपने दोस्तों को भी भेज सकते हो ताकि वह भी इसे पढ़ सके।
मेरे सच्चे प्यार की पहचान है तू,
मेरे होने वाले बचो की माँ,
और मेरी बाबू जान है तू.,
I LOVE U बोलना चाहता हूँ,
मगर कह नहीं पता हूँ,
अपने ही मन में बड़बड़ता हूँ,
ना जाने क्यों कह नहीं पता हूँ.,
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने,
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने.,
I LOVE U सिर्फ तेरे लिए. तू प्यार है,
सिर्फ मेरे लिए.किसी का भूल कर भी होना नहीं,
तू सिर्फ मेरा है कभी किसी और का होना नहीं.,
भूल कर भी हमें भूल ना जाना,
जिंदगी की राह में कभी छोड़ ना जाना,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा रखना,
कुछ भी हो जाये,
I LOVE U एक बार बोल कर ही जाना.,
मेरी धड़कन हो तुम, मेरी साँसे हो तुम,
अगर जानना चाहते हो कि तुम क्या हो, तो सुनलो,
मेरी पहली ओर आखिरी मोहब्बत हो तुम.,
“हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे,
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे,
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया,
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे.,
“दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है.,
मेरे दिल ने जब भी कोई दुआ मांगी है,
उस हर दुआ मे बस तेरी ही वफ़ा मांगी है,
जिस प्यार को देख कर, जलते हैं ये दुनियां वाले,
तेरे से मुहब्बत करने की, बस वो एक अदा मांगी है.,
जो रिश्ता दोनों तरफ से निभाया जाये,
वही कामयाब होता साहब एक तरफ से,
सेक कर तो रोटी भी नहीं पकती.,
खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे.,
बड़ी गहराई से चाहा है तुझको,
बड़ी दुवाओ से पाया है तुझको,
तुझे भूलने की सोचु भी तो कैसे,
किस्मत की लकीरो से चुराया है तुझको.,
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो.,
दूरियां बहुत हैं मगर इतना समझ लो,
पास रह कर ही कोई ख़ास नहीं होता,
तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के,
मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता.,
आज सोचा की तुम्हें मेसेज क्या भेजू,
तुम मुस्कुराओ ऐसा पैगाम क्या भेजू,
कोई फूल तो मुझे ऐसा मालूम नहीं,
क्योंकि जो खुद गुलशन हो उसे गुलाब क्या भेजू.,
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं,
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है.,
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा.,
अगर बाँटेंगे सभी को प्यार जीवन में,
तभी तो इंसान कहलायेंगे हम,
जिस में होगा बस प्यार ही प्यार,
एक ऐसी नयी दुनिया बनायेंगे हम.,
जब खामोश आँखो से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं,
पता नही कब दिन और कब रात होती है.,
कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,
लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें,
पर मैं कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा.,
जी भर के देखू तुझे अगर गवारा हो,
बेताब मेरी नज़रे हो और चेहरा तुम्हारा हो,
जान की फिकर हो न जमाने की परवाह,
एक तेरा प्यार सिर्फ और सिर्फ हमारा हो.,
कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं,
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,
क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं.,
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है,
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है,
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी,
जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है.,
लगती हैं हमें अपनी ये तौहीन की तरह,
तुम रूबरू न चाँद की बातें किया करो.,
हर सागर के दो किनारे होते है,
कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है,
ये जरूरी नही हर कोई पास हो,
क्युकी ज़िन्दगी में यादो के भी सहारे होते है.,
ज़िन्दगी के लिए जान जरूरी है,
पाने के लिए अरमान जरूरी है,
हमारे पास चाहे कितना ही गम,
पर आप के चेरे पे मुश्कान जरूरी है.,
हुकूमत वही करता है जिसके दिलो पे राज होता है,
यू तो गली के मुर्गे के सिर पे भी ताज होता है.,
हम गाँवो के छोरे हमे क्या पता Fashion क्या होता हे,
Time पर यारो का साथ मिल जाये यो ही हमारे लिये सुख चैन होता है.,
Attitude की तो तु बात ही मत कर,
क्योंकी जिस Columm मैं तु Female लिखती है,
उसमें तो हम भाई लिख देते हैं.,
इतना Attitude मत दिखा Pagli,
वरना जैसे रोज Status चेँज करता हुँ,
वैसे ही तुझे भी Change कर दुँगा.,
Meri Jaan Shayari
अब आइए आपको हम इस पोस्ट मे Meri Jaan Shayari पढ़ाने जा रहे जोकी आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी जिसके बाद आप आसानी से अपनी जान को हमारी इन Jaan Shayari से मना सकोगे।
भाई पर स्टेटस इन हिंदी,
जब तक मेरा भाई मेरे साथ है,
मैं किसी के बाप से भी नहीं डरता.,
तेरी यारी से भाई हम कुछ बिगड़ से गए,
शरीफ तो वैसे भी नही थे अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए.,
दिल की बातें दिल ही जाने,
हम तो अपने भाई की बातें माने.,
दुश्मन भी थर-थर कापता है,
जब भाई का हाथ सर पर होता है.,
दोस्ती अगर दिल से हुई तो जान भी दे सकती है,
दुश्मनी अगर गलती से भी हुई तो जान ले भी सकते है.,
मां बाप से बढ़कर कोई दौलत नहीं,
और मेरे भाई से बढ़कर कोई दोस्त नहीं.,
मेरे हौसले तब और बढ़ जाते है,
जब भाई कहता है तू चल मैं तेरे साथ हूं.,
लिखा है जो तकदीर में वो मिटा देंगे,
भाई का साथ हो तो नयी तकदीर बना देंगे.,
भाई से दिल का नहीं जान का रिश्ता होता है,
जिंदगी का वो ही एक फरिश्ता होता है.,
हम गाँवो के छोरे, हमे क्या पता Fashion क्या होता हे,
दो पल भाई के साथ बिता ले दिल को बड़ा सुखुन होता है.,
माँ देती है प्यार और पापा अनुशासन सिखाते है,
लेकिन खुल के कैसे है जीना भाई हमे सिखाता है.,
दिल में प्यार और होंठो पर कडवे बोल होते है,
दुःख में साथ देने वाले भाई बड़े अनमोल होते है.,
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
लेकिन भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता.,
तेरे भाई से सबकी पटती है,
क्योंकि तेरे भाई से सबकी फटती है.,
कोई काम न करे ऐसा हम दोनों भाई,
कि माँ-बाप को अपनी परवरिश पर हो रूसवाई.,
सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह.,
मुझे नफ़रत नेही उन लोगो से,
जो हर बक्त मुजसे करते है नफ़रत,
मे तो मगन हु उन लोगो के लिए,
जो मुजे प्यार करे हर बक्त.,
जाहा भी जाओ मेरी याद आयेगी,
गुजारी हर मुलाकाते याद आयेगी,
करो कितनि भी कोशिष मुझे वुल नेकी,
मेरी याद हर जगा तुम्हारे साथ जायेगी.,
देखु जहाँ तेरी चेहरा नज़र आये,
बारिश का हर बून्द तेराही नाम गाए,
तू काहे तो जान भी कुर्बान कर दू,
आगर तेरे दिल मेरे दिल से मिल जाये.,
दीन का उजाला या रात का आन्ढेरा हो,
या फिर ढुप हो या छाया हो,
जिते जी या मरने के बाद भी,
तेरे हाथ मेरे हाथ मे हो.,
Meri Jaan Status
अब आइए आपको हम इस पोस्ट मे Meri Jaan Status पढ़ाने जा रहे जोकी आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी जिसके बाद आप आसानी से अपनी जान को हमारी इन Jaan Shayari से मना सकोगे।
मुझे तुम्हें ही पाना है अपनी ज़िन्दगी में,
तुम नहीं तो मुझे मौत को पाना अपनी ज़िन्दगी में.,
मैं Busy बहुत हूँ इसलिए तुझे कहना भूल जाता हूँ,
मोहब्बत बहुत है तुझसे पर जताना ही भूल जाता हूँ,
आई लव यू बोलना चाहता तो हूँ पर बीच में ही रुक जाता हूँ.,
I Love You बोल कर मैं अपने होश गवा बैठी,
तुम्हारे प्यार में मानो जैसे मैं अपनी जिंदगी गवा बैठी,
तुम्हारे दीदार पाकर न जाने क्यों तुम्हारे नाम अपनी जिंदगी कर बैठी.,
तेरी नज़रों ने अपना हाल ऐ दिल ब्यान कर दिया,
तेरी नज़रों ने मुझे तेरा दीवाना कर दिया.,
मेरी जिंदगी तो बस तुम्हारे इर्द गिर्द ही घूमती है,
तुम्हारे से शुरू होती है और तुम्हारे पे ख़त्म होती है.,
तुम हर तरह से मेरे लिए ख़ास हो,
शुक्रिया वो बनने के लिए जो तुम हो.,
जैसे जिन्दा रहने के लिए खाना और पानी जरुरी है,
वैसे ही जिन्दा रहने के लिए लिए उसका साथ भी जरुरी है.,
कभी कभी सोचता हूँ,मैं उसे इतना क्यों प्यार करता हूँ,
जिस दिन दिल को समझाता हूँ, उसी दिन ही उसे ज्यादा याद करता हूँ.,
मेरी जान के प्यार ने मेरी ताकत और भी बढ़ा दी है,
मेरी जान के प्यार ने हर मुश्किल से लड़ने की ताकत और बढ़ा दी है.,
कुछ अच्छा होने पर जो इंसान सबसे पहले याद आते हैं,
जिंदगी का सबसे कीमती इंसान होता है.,
मरने वाले तो एक दिन बिना बताए मर जाते हैं,
रोज तो वह मरते हैं जो खुद से ज्यादा किसी और को चाहते हैं.,
तेरे बिना कैसे गुजरेगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लंबी है घड़ियां इंतजार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें.,
काश उस जाते हुए वक्त को रोक सकते,
आपके साथ गुजरा हर लम्हा जोड़ सकते,
ना जाने कितनी यादें जो आपने दी हमें,
काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते.,
मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नहीं,
बस कोई था जिस से यह उम्मीद नहीं थी.,
कोशिश करेंगे जल्द से जल्द लौट आएँ
मगर फिर भी दुआओं में याद रखना हमें.,
ये ठंडी सी रात तेरी याद दिलाती हैं,
मुझसे दूर है तू फिर भी तेरी आहट सुनाती हैं.,
कोशिश तो करता हूँ,
कि वक़्त से समझौता कर लूँ,
लेकिन इस पागल दिल में,
बसी चाहत मानती ही नहीं.,
ना किसी का दिल चाहिए,
ना किसी का जान चाहिए,
जो मुझे समझ सके,
बस एक ऐसा इंसान चाहिए.,
ले चला जान मेरी रूठ के जाना तेरा,
ऐसे आने से तो बेहतर था न आना तेरा.,
बस एक तुझे जीतने के लिए,
मैं अपना सब कुछ हार जाऊ.,
तन्हाई में मुश्कुराना भी इश्क है,
और इस बात को छुपाना भी इश्क है.,
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम.,
इजाजत हो अगर तो पूछ लूँ मैं तेरी ज़ुल्फ़ों से,
सुना है ज़िंदगी एक खूबसूरत जाल है साकी.,
मैंने जान बचा के रखी है अपनी जान के लिए,
इतना प्यार कैसे हो गया एक अनजान के लिए.,
मोहब्बत करने वाले आँखें पढ़ लेते है,
तुम जान नही पाई कि मेरी जान हो तुम.,
हर सांस में मुझे बस ख़्याल तुम्हारा आता है,
जैसे ही हिलते हैं लब जरा से तो नाम तुम्हारा आता है.,
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को,
अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है.,
मुझे आदत नही यूँ किसी पे मर मिटने की,
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने की मोहलत ना दी.,
Conclusion
यही सभी Jaan Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।