Jokes Shayari – दोस्तों आप सभी को जोक पढ़ना बहुत पसंद होगा क्योंकि जोक्स पढ़ने के बाद जब हसी आती और वह हसी जब आपके मन को पूरी तरह से खुश कर देती तो आपको बहुत ज्यादा मजा आता है इस लिए आज हम आपके लिए यह कुछ स्पेशल Jokes Shayari लेकर आए जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी और इन सभी Jokes Shayari को पढ़ने के बाद आप अपनी सभी टेंशन को पूरी तरह से भूल जाओगे।
इस लिए आइए अपने दिन भर से बिजी दिनचर्या से कुछ पल निकाल कर इन सभी Funny Jokes Shayari को पढ़ा जाए और फिर अपने मन को पूरी तरह से खुश किया जाए तो आइए सुरू करे पढ़ना इन सभी Funny and Jokes Shayari को और फिर इन सभी जोक्स शयरी को अपने दोस्तों मे भी शेयर करे ताकि वह भी इन सभी जोक्स को पढ़ कर आनंद ले सके और अपने आप को टेंशन मुक्त कर सके।
Funny Jokes Shayari in Hindi
अब आइए आपको हम यह Funny Jokes Shayari in Hindi पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी और आप इन सभी Jokes Shayari को अपने दोस्तों मे भी शेयर करे ताकि वो भी इन सभ Joke Shayari को पढ़ कर इन सभी शायरी का आनंद ले सके।
चाइना का माल खूब चला नाम है कोरोना,
बस इसे देख चाइना को ही आया ज्यादा रोना.,
एक प्रियतमा पर ढहाया कोरोना जी ने ऐसा सितम,
कि हो गई स्कूल बंद और भूल गया उसे प्रीतम.,
कोरोना जी ने बड़ा ही नेक किया एक काम,
बीवी की शॉपिंग का कर दिया काम तमाम.,
इस बार कोरोना का देखिये गजब का खेल,
एग्जाम में बच्चे नहीं एग्जाम ही हो रहा फ़ैल.,
जो नहीं करेगा बार बार ढंग से हाथ साफ़,
कोरोना करवायेगा उससे बार बार नाक साफ.,
कोई तोह बेवफाओं पे भी tax लगा दो यारो,
हम आशिको का भी थोड़ा मुनाफा बढा दो यारों,
किसी की तो चार चार हैं और किसी की एक भी नहीं,
इश्क को भी अब आधार कार्ड से लिंक करा दो य़ारो.,
आसाराम, रामपाल, और बाबा राम रहीम पर आरोप के बाद,
कोई मनचला निर्मल बाबा के घर के बाहर एक बोर्ड टांग गया.,
अकेला ही चला था जानिब-ए-जेल मगर,
बाबा आते गए और काफिला बनता गया.,
मोहब्बत में जब मुझे धोखा मिला,
तो ज़िन्दगी में चारो ओर उदासी छा गयी,
सोचा था की आग लगा दूंगा इस दुनिया को,
पर कम्भख्त कॉलोनी में दूसरी आ गयी.,
आज रात जिस घर की लाइट्स जलती दिखे,
समझ लो की नोटों की गिनती चल रही हैं.,
दिल में बहुत दर्द है डॉक्टर के पास गया,
डॉक्टर ने गर्लफ्रेंड की कमी बताई.,
माफ़ करो परमेश्वर ये भारी भूल हमारी है,
शादी कर ली जिससे हमने वो तो निर्धन नारी है.,
बीवी भी हक जताती है, माँ भी हक जताती है,
शादी के बाद आदमी कश्मीर हो जाता है.,
हमारी किस्मत ही कुछ ऐसी निकली ग़ालिब,
ज़मीन मिली तो बंजर और एडमिन मिला तो खन्जर.,
कुछ ऐसे हादसे भी होते है जिंदगी में दोस्त,
हजार का नोट रखने वाले सौ रुपये मांगते हैं.,
ना कभी वफा का जिक्र होगा और ना वफा की बात होगी,
अब मोहब्बत जिस से भी होगी वह सिर्फ एग्जाम के बाद होगी.,
हर किसी को सफाई मत दीजिए,
क्योंकि आप इंसान हैं डिटर्जेंट पाउडर नहीं.,
बेकार है ऐसी मोहब्बत का,
जिसमें मैं उदास रहूं और तू सोता रहे.,
अभी तो मेरी हल्दी लगाने की उम्र है यारों,
लेकिन लड़कियाँ मुझे चुना लगा की जा रही है.,
इश्क का समंदर भी क्या समंदर है यारों जो डूब गया,
वह आशिक और जो बच गया वह दीवाना,
जो तैरकर ही रह गया वह पति.,
जो बरसों से मेरे दिल में रहते आ,
रहे हैं किराया दे दो प्लीज.,
ना तो आंखों से छलकते हैं और ना कागज पर उतरते हैं,
यह दर्द कुछ होता ही ऐसा है जो बस भीतर ही भीतर पलते है.,
दिलवाले तो सिर्फ दुल्हनिया ही ले जाएंगे और दिमाग वाले तो,
उसकी सहेली के मोबाइल नंबर ले जाएंगे.,
यह जो लोग होली का कलर लगा कर के अपनी फोटो अपलोड करते हैं,
उम्मीद करता हूं उनसे कि दिवाली में बम लगाकर करेंगे.,
जो वादा करके भूल जाए ऐसा तेरा यार नहीं,
ये मीना का दिल है रानी कोई सरकार नहीं.,
टीचर मुकेश से -मुकेश यह बताओ हमारे उंगलियों के बीच में,
यह जगह क्यों होती है मुकेश- सर जी बीड़ी पीने के लिए.,
खुद ही रोए और रो करके चुप हो जाए यह सोच कर कि,
आज कोई अपना होता तो इस तरह रोने ना देता.,
तुम आए तो ऐसा लगा जैसे सारी खुशी मिल गई यूं लगा जैसे जिंदगी मिल गई था,
जिस घड़ी का मुझे बरसों से इंतजार अचानक वह मेरे करीब आ गई.,
आंखों से बारिश होती है जब आपकी याद हमारे साथ होती है जब भी व्यस्त रहे,
मेरा फोन तो समझ लेना यारों आपकी होने वाली भाभी से हमारी बात होती है.,
घर वाले कहते हैं हमारा बेटा तो बहुत ही मासूम है,
अब उन्हें यह कौन समझिए कि गंगा धर ही शक्ति मान है.,
Hindi Chutkule Shayari
दोस्तों आज हम आपको यह Hindi Chutkule Shayari पढ़ाएंगे जो आपको बहुत पसंद आएगा क्योंकि इन सभी Hindi Jokes Shayari मे आपको अपने टेंशन को दूर करके मनोरंजन की तरफ बढ़ने वाले सभी गुण मिलेंगे तो आइए सुरू करे पढ़ना इन्हे।
कब्रिस्तान के चौकीदार के कब्र पे बैठे हुए,
कुत्ते कि गले के पट्टे में छुपे हुए,
वायरस कि सर के बाल के अंदर कि,
बक्टेरिया कि कसम तुस्सी ग्रेट हो.,
तरस गए हम आपके पास आने के लिए,
दिल ओ जान को मिटा दें,
तुझ्से दोस्ती निभाने के लिए,
हम यह sms कर रहे है अपनी याद दिलाने के लिए.,
जब तुम्हे भी तन्हाई महसूस हो तो यहाँ चले आना,
तुम्हारे लिए पागल खाने से गाडी मंगवा राखी है.,
उनकी याद में हमने रो रो कर टब भर दिए है,
और वो इतने बेवफा निकले कि नाहा के चल दिए.,
जिसे दिल दिया वो दिल्ली चली गयी,
जिसे प्यार किया वो इटली चली गयी,
दिल ने कहा खुद ख़ुशी कर ले जालिम,
बिजली को हाथ लगाया तो बिजली चली गयी.,
इश्क करने के भी कुछ अदब होते है,
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है,
हर कोई रों दे ये जरुरी नहीं,
सुखी आँखों में भी शैलाब होते है.,
इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं,
कोई हँसता है तो कोई रोता है,
पर सबसे सुखी वही होता है,
जो शाम को दो पैग मार के सोता है.,
उसी दिन से व्हाट्सएप्प से नफरत हो गयी ग़ालिब,
जब बाल कटवाने के लिए एडमिन ने चंदा माँग लिया.,
किस किस का नाम लें अपनी बरबादी में,
बहुत लोग आये थे दुआएं देने शादी में.,
नोटबंदी का एक ये भी असर नजर आया,
वो बेवफा फिर से मेरे दर पे नजर आया.,
कुछ ऐसे हादसे भी होते है जिंदगी में दोस्त,
हजार का नोट रखने वाले सौ रुपये मांगते हैं.,
दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो,
अगर हो गयी तो उसे खोने मत दो,
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो,
उसे चैन की नींद सोने मत दो.,
मेरा दोस्त मुझसे यह कह कर दूर चला गया फ़राज़,
कि दोस्ती दूर की अच्छी रोटी तंदूर की अच्छी.,
जरा से देर के लिए चारपाई पे लेते थे फ़राज़,
मगर किसी उल्लू के पट्ठे ने जनाजा पढ़ दिया.,
तेरे इश्क का बुखार है मुझको,
और हर चीज खाने की मनाही है,
एक इश्क के हकीम ने सिर्फ,
तेरे चमन की मौसमी बताई है.,
हम दिलफेक आशिक़ हर काम में कमाल कर दे,
जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे,
क्या जरुरत है लड़कियों को लिपस्टिक लगाने की,
हम चूम-चूम के ही होंठ लाल कर दें.,
काला न कहो मेरे महबूब को,
काला न कहो मेरे महबूब को,
खुदा तो तिल ही बना रहा था,
स्याही का प्याला लुढ़क गया.,
फोन के रिश्ते भी कितने अजीब होते हैं,
बैलेंस रखकर भी लोग गरीब होते हैं,
खुद तो मैसेज करते नहीं,
फ्री के मैसेज पढ़ने के कितने शौकीन होते हैं.,
प्यार के गीत गुनगुनाएंगे हम,
अपनी एक नई दुनिया बसाएंगे हम,
जो इन हवाओं से दिय बुझ जाए तो,
उन्हें बेचकर फिलिप्स के बल्ब लगाएंगे.,
लोग कहते हैं प्यार एक ऐसी बीमारी है जिसकी कोई दवा नहीं होती,
हम कहते हैं बेवफाई एक ऐसी दवा है जिससे ये बीमारी दोबारा नहीं होती.,
और भी चीजें बहुत सी लुट चुकी है दिल के साथ,
ये बताया दोस्तों ने इश्क फरमाने के बाद,
इसलिए कमरे की एक एक चीज़ चेक करता हूँ,
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद.,
चूहे को लगी बिल्ली गोरी गोरी,
दोनों मिलने लगे चोरी चोरी,
चूहा बुलाया आओ खेलें आँख मिचोली,
बिल्ली चूहे को खा कर बोली.,
हमने चूम लिया जमीन को जहाँ पर उसने पैर रखे,
और वो बेवफा हमारे घर आके बोली,
चाची तुम्हारी बेटा मिटटी खाता है.,
दोस्ती बुरी हो तो उसे होने मत दो,
अगर हो गई तो उसे खोने मत दो,
और अगर दोस्त है सबसे प्यारा तो,
उसे चैन की नींद सोने मत दो.,
सितम ढाने की भी हद होती है,
पास ना आने और रूठ जाने की भी हद होती है,
एक डेट तो कर ले जालिम,
पैसा बचाने की भी हद होती है.,
तेरी झील-सी आखोँ में काश मैं डूब जाता,
पर बीच में कमबख्त तुम्हारा चश्मा हैं आ जाता.,
आपकी लाइफ में कभी कोई गम ना हो,
ख़ुशी इतनी मिल, आँखे नम ना हो,
हम खुदा से दुआ करते कि आपको इक सुंदर सी बीवी मिले,
जिसका Weight 125 Kg. से कम न हो.,
वो कल रात बिजली जाने के बाद,
मोमबत्ती लेकर टॉयलेट जा ही थी यूँ,
कोई कमीना फूक मार कर कह गया,
हैप्पी बर्थडे तो यू.,
मजनू से प्यार करके लैला की किस्मत जाग गई,
मजनू ने इतना प्रेम पत्र दिया कि,
लैला पोस्टमैन के साथ भाग गई.,
Funny Jokes and Shayari
दोस्तों अब जैसा की आपको पता होगा की इन सभी Funny Jokes and Shayari को पढ़ने के बाद आप पूरी तरह से मस्त हो जाओगे तो केवल इसे अपने तक रख कर कोई फायदा नहीं मिलेगा इसे अपने दोस्तों तक भी पहुचाए ताकि आपके दोस्तों भी इन Funny Hindi Jokes and Shayari पढ़ सके।
लाइलाज थे हम,
इलाज किसी डॉक्टर के पास न पाया,
इश्क का रोग था ये दोस्त,
बाप के जूतों से ही आराम आया.,
रात में किताब मेरी मुझे देखती रही,
नींद मुझे अपनी तरफ खींचती रही,
नींद का झोका मेरा मन मोह गया,
आज की रात फिर ये जीनियस बिना पढ़े सो गया.,
खुशियों को तीन लफ्जो में,
बयाँ करने का शर्त लगा लिया,
वो किताबों में ढूढ़ते रह गए,
“बीवी मायके गई” मैंने लिख दिया.,
पढना-लिखना छोड़ दे बन्दे पुण्य पर रख आस,
चादर उठा और आराम से सो जा भगवान करेंगे पास.,
पहली नजर में लगा वो मेरी हैं, उनकी आख़ें दरिया से भी गहरी हैं,
प्रोपोज़ कर-कर के थक गया, फिर पता चला वो तो बहरी हैं.,
न जाने तुम पे इतना यकीन क्यूँ हैं,
तेरा ख्याल भी इतना हसीन क्यूँ हैं,
सुना हैं प्यार का दर्द मीठा होता हैं तो,
आखों से निकलने वाला आँसू नमकीन क्यूँ हैं.,
बूढा बोला वीर रस मुझसे पढ़ा न जाय,
कहीं दांत का सैट ही नीचे न गिर जाय.,
नेता को कहता गधा, शरम न तुझको आय,
कहीं गधा इस बात का बुरा मान न जाय.,
पूर्ण सफलता के लिए, दो चीजे रख याद,
मंत्री की चमचागिरी, पुलिस का आशीर्वाद.,
एक आदमी ने अपनी पत्नी को,
एनीवर्सरी पर डायमंड का नेकलेस दिया,
वाइफ 6 महीने तक पति से बात नहीं की,
क्या नेकलेस नकली था,
नहीं बाबा दरअसल यही डील थी.,
कसम से एक साथ,
सारे कांड याद आ जाते हैं,
जब घर वाले कहते हैं,
बैठो, तुमसे कुछ बात करनी है.,
बेझिझक मुस्कुराये जो भी गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है.,
पी लेंगे तुम्हारा हर एक आंसू,
कभी अपनी महफ़िल में बैठाकर तो देखो,
भाभी कहोगे तुम अपनी गर्लफ्रेंड को,
कभी हमसे मिलाकर तो देखो.,
दोस्ती को बड़े प्यार से निभाएंगे,
कोशिश रहेगी तुझे न सतायेंगे,
कभी पसंद न आये मेरा साथ तो बता देना,
गिन भी न पाओगे इतने थप्पड़ लगाएंगे.,
तेरी दुनिया में कोई गम न हो, तेरी खुशियाँ कभी कम न हों,
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे, जो सनी लिओने से कम न ह.,
इस ठंड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है,
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े-चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति.,
किस-किस का नाम लें, अपनी बरबादी मेँ,
बहुत लोग आये थे दुआयेँ देने शादी मेँ.,
उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है,
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है,
सोचता हूँ कि काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूँ,
पर ऑफिस आते आते ख़यालात बदल जाते है.,
ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता,
अब कैसे पता करूँ के कौन सी वाली याद कर रही है.,
वो मिला तो कहता था के पायलट बनूँगा फ़राज़,
हालत ऐसी है कि मक्खी भी उड़ाई नहीं जाती.,
आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गयी है,
जैसे छोटे से दरबाजे में भैस फस गयी है.,
Hindi Jokes and Shayari
अब आखिर मे पढिए इन सभी Hindi Jokes and Shayari को जो आपको और भी ज्यादा पसंद आएगा साथ मे आप इन सभी Shayari Jokes को पढिए और अपने दोस्तों को भी शेयर करिए।
वह बेवफा है तो क्या हुआ मत बुरा कहो उसको,
तुम मुझसे सेट हो जाओ दफा करो उसको.,
शादी करनी थी पर किस्मत खुलती नहीं,
ताज बनाना था पर मुमताज़ मिलती नहीं,
एक दिन किस्मत खुली और शादी हो गयी,
अब ताज बनाना है पर मुमताज़ मरती नहीं.,
ठंड के मौसम में रोज रजाई कहती है,
अंदर तो आ गए, बाहर कैसे जाओगे.,
आप दिल पर न मेरे यूँ वार कीजिये,
छोड़ो ये नफरत थोड़ा प्यार कीजिये,
करवा देंगे हम आपकी अच्छी जगह शादी,
तब तक हमारे साथ आँखें चार कीजिये.,
इश्क में हम तुम्हें क्या बताएं किस कदर चोट खाए हुए हैं,
मारा था बाप ने कल उसके आज भाई आये हुए हैं.,
तुझसे कैसे नजर मिलाएं दिलबर जानी,
तेरी दाई आँख कानी मेरी बाईं आँख कानी.,
जब होता है तुम्हारा दीदार, दिल धड़कता है बार-बार,
आदत से मजबूर हो तुम, न जाने कब मांग लो उधार.,
सोचता हूँ कंजूसों का एक डिपार्टमेंट बनाऊ,
चेयरमैन की कुर्सी पर आपको बिठाऊ,
दुनिया से आप को चंदा दिलवाऊ,
ताकि आप से कुछ मैसेज्स तो ले पाऊ.,
यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना,
ज़्यादा याद आए तो उपर ही चले आना.,
जब जब घिरे बादल तेरी याद आई,
जब झूम के बरसा सावन तेरी याद आई,
और जब जब मैं भीगा मुझे तेरी याद आई,
मेरे भाई तूने मेरी छतरी करूं नहीं लौटाई.,
आज तुम पे आँसुओं की बरसात होगी,
फिर वही कडकती काली रात होगी,
एस.एम.एस. न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी.,
कदम -कदम पर हवा की आहट का ध्यान रखना,
मुश्किल समय में भी इस दोस्त को याद रखना,
हमारी यादों की खुशबू जरूर आएगी,
तुम बस अपनी नाक साफ़ रखना.,
वह इश्क़ की राहों में क्या कमाल करती है,
लिखती है आई लव यू और सेंड तो आल करती है.,
नींद आती है तो एक ख्वाब आता है,
ख्वाब में इक लड़की आती है,
और पीछे उसका बाप आता है,
फिर क्या फिर ना नींद आती है ना ख्वाब आता है.,
दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,
होती है कितनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने.,
आप दिल पर न मेरे यूँ वार कीजिये,
छोड़ो ये नफरत थोड़ा प्यार कीजिये,
करवा देंगे हम आपकी अच्छी जगह शादी,
तब तक हमारे साथ आँखें चार कीजिये.,
तेरे चेहरे पर उदासी आँखों में नमी है,
तेरे चेहरे पर उदासी आँखों में नमी है,
टाटा नमक इस्तेमाल करो,
क्योंकि तुम में आयोडीन की कमी है.,
आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया,
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया,
होली से पहले ही आपने,
सुबह नहाना छोड़ दिया.,
उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी,
हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी,
क्यूंकि हमें मालूम था वो बेवफा निकलेगी,
इसलिए हमने भी उसकी सहेली पटा रखी थी.,
बेवफा तुम हो तो वफादार हम भी नहीं,
बेशर्म तुम हो तो शर्मदार हम भी नहीं,
प्यार के इस मोड़ पर आकर कहती हो,
शादी शुदा हो तो कुंवारे हम भी नही.,
जब कोई ज़िन्दगी में बहुत ख़ास बन जाए,
उसके बारे में सोचना ही उसका एहसास बन जाए,
तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी भर के लिए,
इस से पहले की उसकी माँ किसी और की सास बन जाए.,
तेरे ग़म में तड़प कर मर जायेंगे,
मर गए तो तेरा नाम ले जायेंगे,
रिश्वत देकर तुझे भी बुलायेंगे,
तुम ऊपर आओगे तो साथ बैठकर कुरकुरे खायेंगे.,
दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो,
अगर हो गयी तो उसे खोने मत दो,
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो,
उसे चैन की नींद सोने मत दो.,
मीठी मीठी यादों को पलकों पे सजा लेना,
साथ गुज़रे लम्हों को दिल में बसा लेना,
मैं तो बरसों का प्यासा हूँ, फराज़,
बिजली आ जाये तो याद से मोटर चला देना.,
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
दिल करता है जल जाये
तुम्हारी शायरी वाली डायरी.,
काश प्यार का इन्शुरन्स हो जाता,
प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता,
प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वर्ना,
बेवफाओं पे जो खर्चा होता उसका क्लेम तो मिल जाता.,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किआ SMS से,
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था.,
ताजमहल किसी के लिए एक अजूबा है,
तो किसी के लिए प्यार का एहसास है,
हमारे तुम्हारे लिए तो बकवास है,
क्यूँ की की रोज़ बदलती हमारी मुम्ताज़ है.,
अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैंने खा लिए,
एक तेरे आने से पहले, एक तेरे जाने के बाद.,
आज कुछ शर्माए से लगते हो,
सर्दी के कारण कपकपए से लगते हो,
चेहरा आपका खिलखिलाये सा लगता है,
हफ्ते के बाद नहाए से लगते हो.,
कुछ बोलूं तो इतराते बहुत हो,
जानेमन तुम मुस्कुराते बहुत हो,
मन करता है तुम्हे दावत पर बुलाऊँ,
लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो.,
जब कोई ज़िन्दगी में बहुत ख़ास बन जाए,
उसके बारे में सोचना ही उसका एहसास बन जाए,
तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी भर के लिए,
इस से पहले की उसकी माँ किसी और की सास बन जाए.,
Conclusion
यही सभी Jokes Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।