Karwa Chauth Shayari – दोस्तों करवा चौथ ऐसा ऐसा पर्व होता जिसे हूर सुहागन औरत अपने सुहाग की लम्बी उम्र के लिए 24 घंटे का निर्जल ब्रत रखती और जब शाम के समय चंद को देख कर पूजा अर्चना कर लेकती और अपने सुहाग की पूजा कर लेती तब अपना ब्रत जल पीकर खोलती है।
इस पर्व को बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता क्योंकि इस पर्व की मान्यता बहुत होती कहाँ जाता की जो स्त्री इस ब्रत को पूरा कर लेती वो अपने सुहाग की उम्र को और भी बढ़ा देती जिससे उनका जीवन बहुत लम्बा चलता है।
आज हम आपको यह Karwa Chauth Shayari पढ़ाने जा रहे जिसे आप अपने इन कपल य जोड़े को भेज सकते जो इस बार पहली बार इस ब्रत को रख रही क्योंकि यह ब्रत बहुत ही अनमोल होता और इस ब्रत मे हर पति को अपने पत्नी का पूरा साथ देना चाहिए जिससे उसका यह ब्रत पूरा हो सके।
इस लिए आप इन सभी Karwa Chauth Shayari को अपने दोस्तों मे शेयर करे साथ मे आप इन Karwa Chauth Shayari Hindi को खुद भी पढे जिससे आपको इस ब्रत का महत्व पता चले।
Karwa Chauth Shayari for Wife
अब आइए आपको हम यह Karwa Chauth Shayari for Wife in Hindi पढ़ाने जा रहे जिसे आप आसानी से पढे साथ मे आप इस करवा शायरी को शेयर भी करे जिससे Karwa Chauth Shayari for Wife शायरी को पढ़ने वाला इस बरत का महत्व समझ सके।
करवा चौथ आया है,
खुशियाँ हज़ार लाया है,
हर सुहागन ने चाँद से,
थोडा सा रूप चुराया है.,
आज का दिन है नाम तुम्हारे,
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे,
है इंतज़ार आपका बेसब्री से,
रहो साथ मेरे समाँ जाओ साँसों में.,
करवा चौथ आया है,
खुशियाँ हज़ार लाया है,
हर सुहागन ने चाँद से,
थोडा सा रूप चुराया है.,
हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी,
चूड़ियाँ है सजाये गोरी सजनी,
सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी,
माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी.,
अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये,
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए,
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में,
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे.,
करवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और लाये खुशियाँ हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाये ये त्यौहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार.,
आज का दिन है नाम तुम्हारे,
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे,
है इंतज़ार आपका बेसब्री से,
रहो साथ मेरे समाँ जाओ साँसों में.,
आज मुजे आपका खास इंतजार है,
करवा-चौथ के दिन पर आपका दीदार है,
आपकी लम्बी उमर की मुझे दरकार है,
जल्दी आना आपके लिए सब छोड बैठा आपका प्यार है.,
आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह हैं,
सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं,
चाहती हैं सजनियाँ साजन बसे हों पास में,
आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश मे.,
दिल खुशियों का आशियाना हैं,
इसे दिल में बसाये रखना,
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए,
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना.,
जब तक ना देखें चेहरा आपका,
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा,
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा,
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा.,
हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी,
चूड़ियाँ है सजाये गोरी सजनी,
सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी,
माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी.,
अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये,
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए,
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में,
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे.,
करवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और लाये खुशियाँ हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाये ये त्यौहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार.,
आज का दिन है नाम तुम्हारे,
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे,
है इंतज़ार आपका बेसब्री से,
रहो साथ मेरे समाँ जाओ साँसों में.,
चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत.,
अब तो आ ही गया चाँद,
सनम तुम भी आ जाओ,
बनकर धढकन सीने में मेरे,
ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ.,
जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना,
तुम और मैं कभी रूठे ना,
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे,
हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे.,
लगी है मेहँदी हाथों में पिया मेरे,
सदा देता साथ सुख-दुःख में मेरे,
खुशबू तेरे प्यार की महकाए मुझे,
तेरी हर बात सनम बहकाए मुझे.,
चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं,
तुम्हारी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा.,
सूरज ने पूछा हे फूलो से,
आज तुम इतने खुश क्यों हो,
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ,
आज प्यारा सा करवा चौथ हे.,
सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी,
इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी,
हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी.,
आज का दिन बड़ा ख़ास है,
आप के आने की आस है,
थोड़ी भूख थोड़ी प्यास है,
आप नहीं बस आपका एहसास है.,
ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आज़ाद करना,
बस एक गुजारिश है आपसे,
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना,
करवा चौथ की शुभकामनाएं.,
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं,
कब तुम आओगे पिया,
अपने हाथों से पानी पिलाकर तूम,
कब गले लगाओगे पिया,
करवा चौथ की शुभकामनाएं.,
चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं दुआ,
तुम्हारी सलामती की,
तुझे लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा,
करवा चौथ की शुभकामनाएं.,
हम तो बैठे है आपके इंतजार में,
जो हमे आपकी एक झलक मिल जाए तो ये व्रत सफल हो जाए,
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे,
है इंतज़ार आपका बेसब्री सें.,
जब तक न देखें चेहरा आपका,
न सफल हो ये त्यौहार हमारा,
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा,
जल्दी आओं और दिखाओं अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा.,
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
एक दूसरे से कभी न रूठें,
आप दोनों की खुशियाँ,
एक पल के लिए भी न छूटे.,
सुख-दुख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे.,
Karwa Chauth Shayari For Husband
दोस्तों अब आपको हम यह karwa chauth shayari for husband पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेगी और इसे आप अपनी पति को भी भेज सकेंगे ताकि आप उन्हें इस ब्रत का अहसास दिला सके.
बिना खाए पिए व्रत करना,
प्रेम की अटूट परिभाषा है,
हम यूंही प्रेम बंधन में बंधे रहे,
मेरे दिल की बस यही आशा है.,
चांद की रोशनी ही पैगाम है लाई आपके लिए मन में खुशियां हैं छाई,
सबसे पहले आपको हमारी तरफ से करवा चौथ की ढेर सारी बधाई.,
धन्य वह देवी जो पति सुख हेतु व्रत पावे,
वह जो देवी रूप पत्नी पावे,
धन्य वह स्वरूप जो मनुष्यता का दीप जलावे.,
सुबह से भूखी है,
उसका गला भी सूखा जाता है,
इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं,
उसे प्यार जताने का,
बस यही तरीका आता है.,
कोई लड़की हमे ठुकरा दे तो गम नही,
कोई लड़की हमे ठुकरा दे तो गम नही,
अरे उस लड़की की मां की,
किस्मत फूटी होगी जिसके दामाद हम नही.,
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं,
कब तूँ आएगा पिया,
अपने हाथों से पानी पिलाकर,
कब गले लगाएगा पिया तू.,
व्रत रखा है मैंने,
बस एक प्यार सी ख्वाइश के साथ,
हो लम्बी उम्र तुम्हारी,
और हर जन्म मिले हमें एक दूसरे का साथ,
करवा चौथ की हार्दिक बधाई.,
मेहँदी को लगा दिया है हाथो पर,
ओर माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आजा पास हमारे,
देख चाँद भी निकल आया है.,
सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है,
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है.,
चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत.,
चाँद की पूजा करके करती हूँ मैं,
तुम्हारी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा.,
सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी,
इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी,
हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी.,
फेसबुक, ट्वीटर से मतलब नहीं उसे,
ना फोन पे वाट्सैप चलाना आता है,
यूँ तो कोई जिद नहीं करती,
पर प्यार से रूठ जाना आता है.,
चाँद को इतना तो मालूम है तू प्यासी है,
तू भी अब उस के निकलने का इंतजार ना कर,
भूख गर जब्त से बाहर है तो कैसा रोज़ा,
इन गवाहों की ज़रूरत पे मुझे प्यार ना कर.,
मेहँदी को लगा दिया है हाथो पर,
ओर माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आजा पास हमारे,
देख चाँद भी निकल आया है.,
जब तक ना देखे चेहरा आप का,
ना सफल हो यह त्यौहार हमारा,
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा.,
तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह,
साथ तुम्हारा है संसार की तरह,
यू ही बना रहे रिश्ता अपना,
खुबसूरत अहसास की तरह.,
सुबह की तैयारी सरगी के साथ,
हर पत्नी सजेगी खूबसूरती के साथ,
इस प्यारे त्यौहार पर हर पत्नी,
पति की दीर्घायु का व्रत रखेगी ख़ुशी के साथ.,
आज का दिन बड़ा ख़ास है,
आपके आने की आस है,
थोड़ी भुख थोड़ी प्यास है,
आप नही बस आपका अहसास है.,
आज मुझे आपका खास इंतजार है,
करवा-चौथ के दिन पर आपका दीदार है,
आपकी लम्बी उम्र की मुझे दरकार है,
जल्दी आना आपके लिए सब छोड बैठा आपका प्यार है.,
Conclusion
यही सभी Karwa Chauth Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।