Khushi Shayari – दोस्तों जीवन मे खुशी सबसे अनमोल होती और इस खुशी को पाने के लिए आपको अपना मन बड़ा करना बस क्योंकि जिसका मन सबसे बड़ा होता वो हर मुश्किल मे भी खुश होता है। इस लिए अगर आप जीवन मे खुश रहना चाहते तो बस आपको हर काम मे अपनी खुशी खोजनी है ताकि आप उस खुशी के सहर अपने काम को पूरा कर ले।
इस लिए आज हम आपको यह Khushi Shayari पढ़ाने जा रहे जिसे पढ़ कर पहले आप यह समझो की खुशी के पल के लिए आपको कोई हास्य महोल की जरूरत नहीं बल्कि आपको बस अपने मन को खुश करना है जिसके बाद आप खुद ही खुश हो जाओगे तो आइए आज इस Khushi Shayari के सहारे अपने मन को सबसे पहले खुश कर फिर इन सभी Khushi Shayari Status को अपने दोस्तों मे भी शेयर करे जिनका मुह हमेशा उतरा राहत है।
तो आइए सुरू करे पढ़ना इन सभी Khushi Shayri को ताकि अपने खुशी को और भी बहतरीं किया जा सके जिसके बाद हमारा मन पूरी तरह से अपने काम पर लगेगा तो आइए सुरू करे पढ़ना इन सभी Khushi Shayari को बिना किसी परेशानी।
Khushi Shayari in Hindi
अब आपको हम यह स्पेशल Khushi Shayari in Hindi पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी साथ मे आप इन सभी Khushi Shayari को अपने दोस्तों को शेयर करके उनको भी खुश कर सकते है।
यहाँ हर किसी को जिंदगी में मोहब्बत नहीं मिलती,
किसी को गम नहीं मिलता है किसी को ख़ुशी नहीं मिलती.,
जरुरी नहीं की हर रिश्तें का अंत लड़ाई ही हो,
कुछ रिश्ते किसी की ख़ुशी के लिए भी छोड़ने पड़ते है.,
जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है.,
जब ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए,
दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं.,
छोड़ दें सारी दुनिया ये ख़ुशी के लिए,
ग़मों में जिंदगी के फलसफे मिलते है.,
खामोश हूँ तो सिर्फ़ तुम्हारी खुशी के लिए,
ये न सोचना की मेरा दिल दुःखता नहीं,
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम ही हो.,
तुमसे मिलने की ख़ुशी में भूल गया मैं
कितनी तकलीफ हुई थी तुमसे बिछड़कर
मुस्कुराने की कोशिश तो की थी मगर,
फिर भी पलकों में थोड़ी सी नमी रह गयी,
दर्द मुझसे मिलकर रोता रहा,
और ख़ुशी थोड़े फासले से देखती रह गयी.,
खुशी के माहौल में मौत का फरमान आ रहा है,
जो कहते थे गांव में क्या रखा है,
आज उन्हें भी गांव याद आ रहा है.,
ना खुशी खरीद पाता हू ना ही गम बेच पाता हूँ,
फिर भी ना जाने मै क्यु हर रोज कमाने जाता हूँ.,
खुशी दे या गम दे मगर देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है.,
दिल मैं हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है.,
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में,
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको.,
महक रही है यू जिंदगी जिसकी खुशी से,
वो कौन है जो रोज गुजरता है मेरी यादों में,
दुआ का रंग नहीं होता,
मगर यह रंग ले आती है.,
रिश्ते बनाने के लिए सिर्फ एक पल चाहिए,
पर उसे निभाने के लिए एक दिल चाहिए,
खेलता तो सागर भी है लेहेरों से पर,
उसे थामने के लिए भी साहिल चाहिए.,
स्वयं का दर्द महसूस होना जीवित होने का प्रमाण है,
लेकिन औरों के दर्द को महसूस करना इंसान होने का प्रमाण है.,
खिलते फूल जैसे लबों पर हंसी हो,
ना कोई गम हो ना कोई बेबसी हो,
सलामत रहे जिंदगी का यह सफर,
जहाँ आप रहे वहाँ बस खुशी ही खुशी हो.,
इस खूबसूरत सुबह की सारी चाहतें मुस्कुराहटे,
मोहब्बतें ठंडी ठंडी हवाएं और मेरी दुआएं,
सब आपके लिए आप जहां भी रहे खुश रहे मुस्कुराते रहे.,
इश्क से नशीला कोई नशा नहीं है जनाब,
घूँट घूँट पीते हैं और कतरा कतरा मरते हैं.,
मिठास चाहे गुड की हो शक्कर की हो या रिश्तों की,
लेकिन सुबह हर दिन मीठी ही होनी चाहिए.,
कुछ ना पा सके तो क्या गम है,
माँ-बाप को पाया है ये क्या कम है,
जो थोडी सी जगह मिली इनके कदमों में,
वो क्या किसी जन्नत से कम है.,
न कर आसमान की हसरत जमीन की तलाश कर,
सब है यही कहीं और न इसकी आस कर.,
मुस्कुरा कर चलना हमने वक्त से सीखा है,
ज़िंदगी जीने का बस यही तरीका है.,
जिस रास्ते पे चला हमने शायद वह खास नहीं,
लेकिन रिश्ते वह सारे हमने संभाल के रखे हैं.,
ज़िंदगी में खुशी तेरे आने से है,
वरना जीने में ग़म हर बहाने से है.,
जी ले अगर जो तमन्ना साथ लाया है,
जिंदगानी ये ठहरेगी नहीं जो कट जाए.,
कहानियां हजारों है और किशशे सभी,
लाज़िम यही है के हम गुनगुनाते चले,
आएंगी परेशानियां जिंदगी में बहुत सारी,
लाज़िम यही है कि हम मुस्कुराते चलें.,
माँग कर तुझ से ख़ुशी लूँ ! मुझे मंज़ूर नहीं,
किस का माँगी हुई दौलत से भला होता है.,
जरुरी नहीं की हर रिश्तें का अंत लड़ाई ही हो,
कुछ रिश्ते किसी की ख़ुशी के लिए भी छोड़ने पड़ते है.,
Khushi Shayari Status
दोस्तों अब आपको हम यह Khushi Shayari Status की कुछ स्पेशल शयरी पढ़ाने जा रहे अगर आप गूगल पर Khushi ki Shayari खोज रहे तो आप इसे पढे।
बड़े घरो मे रही है बहुत ज़माने तक,
ख़ुशी का ‘जी’ नही लगता ग़रीब ख़ाने मे.,
टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया,
वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सिखने आया करती थी.,
काश ! कि खुशियो की दुकान होती,
उनमे हमारी थोडी पहचान होती,
सारी खुशियाँ डाल देता तेरी दामन मे चाहे,
उनकी कीमत हमारी जान क्यो न होत.,
खुशी के आंसू रुकने ना देना,
गम के आंसू बहने ना देना,
यह जिंदगी ना जाने कब रुक जाएगी मगर,
ये प्यारी सी रिलेशनशिप कभी टूटने ना देना.,
वक़्त और खुशी तेरे गुलाम होंगे,
ये पल ये पहलू तेरे ही नाम होंगे,
देखना कभी झुक कर नीचे भी ऐ हमसफर,
तेरे हर कदमो के नीचे मेरे हाथों के निशान होंगे.,
चलो कोई निशाँ ढूँढ़ते हैं,
दिल का बहता हुआ कारवाँ ढूँढ़ते हैं,
मुद्दत हो गयी है मुस्कराये हुए,
चलो खुशी का कोई जहां ढूँढ़ते है.,
यूं आये जिंदगी में कि ख़ुशी मिल गई,
मुश्किल राहों में चलने की वजह मिल गई,
हर एक लम्हा खुशनुमा बना दिया,
मेरी उम्मीद को नई मंजिल मिल गई.,
जिंदगी उसी को आजमाती है,
जो हर मोडपर चलना जानता है,
कुछ पा कर तो हर कोई मुस्कुराता है,
जिंदगी उसी की है,
जो सबकुछ खो कर भी मुस्कुराना जानता है.,
तेरे चेहरे में वह जादू है हर वक्त मेरे मन,
में तेरी सांसो की खुशबू आती- जाती रहती है.,
तुम गुमसुम मत बैठो पराए से लगते हो अगर,
तुम्हारे पास मीठी बातें नहीं है तो लड़ाई कर लो.,
छोड़ दे पूरे संसार मैं यह खुशी के लिए,
गमों में जीवन के फसलफे से मिलते हैं.,
क्या मालूम था मुझे कि प्यार भी हो जाएगा,
हमें तो बस तुम्हारा चेहरा अच्छा लगता था.,
अभी तक सिर्फ, तुम अजनबी थे आज दिल,
की हर एक सांस पर हक है तुम्हारा.,
सुन पगली तेरी खूबसूरती पर तुम मेरा मन भी फ़िदा हो गया है मिलेगी,
जब तुम मुझे अकेले में तो पता नहीं मेरा क्या हाल होगा.,
तुम्हारे साथ हर एक लम्हा खुशनुमा बन गया,
साथ तुम्हारा जब से मिला,
मेरी हर उम्मीद को एक नया मंजिल मिल गया.,
जिसको खुश रहने के सामन मयस्सर हों सब,
उसको खुश रहना भी आये ये जरूरी तो नहीं.,
बह रहा हर किसी के लिए वो दरिया हूँ मैं,
कभी ख़ुशी का कभी गम का नज़रिया हूँ मैं,
नहीं मिलते कभी भी मेरे दोनों किनारे मगर,
उनकी धड़कनों को मिलाने का ज़रिया हूँ मैं.,
आपका खुश रहना ही आपके दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सजा है.,
पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात मानते थे,
बस तेरी खुशी से ज्यादा कुछ अच्छा ही नही लगता था.,
फूलों के साथ काँटे नसीब होते हैं,
ख़ुशी के साथ ग़म भी नसीब होता है,
यूँ तो मजबूरी ले डूबती हर आशिक को,
वरना खुशी से बेवफ़ा कौन होता है.,
Khushi Wali Shayari
दोस्तों अब इसमे हम आपको ये स्पेशल Khushi Wali Shayari पढ़ाने जा आपको और भी ज्यादा पसंद आएगी तो इसी पोस्ट मे पढिए ये सभी Khushi Shayari बिना किसी परेशानी।
गुज़रे दिनों की भूली हुई बात की तरह,
आँखों में जागता है कोई रात की तरह,
उससे उम्मीद थी की निभाएगा साथ वो,
वो भी बदल गया मेरे हालात की तरह.,
वो दिल ले के ख़ुश हैं मुझे ये ख़ुशी है,
कि पास उन के रहता हूँ मैं दूर हो कर.,
छोड़ दें सारी दुनिया ये ख़ुशी के लिए,
ग़मों में जिंदगी के फलसफे मिलते है.,
तुमसे मिलने की ख़ुशी में भूल गया मैं,
कितनी तकलीफ हुई थी तुमसे बिछड़कर.,
ज़िंदगी से बस यही एक गिला है,
ख़ुशी के बाद न जाने क्यों गम मिला है,
हमने तो की थी वफ़ा उनसे जी भर के,
पर नहीं जानते थे कि वफ़ा के बदले बेवफाई ही सिला है.,
जिंदगी मे कोई खास है,
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है,
पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी,
पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है.,
खामोशी मे जो सुनोगे वो आवाज मेरी होगी,
जिंदगी भर साथ रहे वो वफा मेरी होगी,
दुनिया हर ख़ुशी तुम्हारी होगी,
क्योंकि इन सबके पीछे दुआ हमारी होगी.,
ज़रा सी बात देर तक रूलाती रही,
खुशी में भी आँखें आँसू बहाती रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
ज़िंदगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही.,
ज़िन्दगी की हसीन राह पर तुम मुझसे आकर टकरा गए,
दिखाकर आँखों को ख्वाब प्यारा सा, फिर उसे भिखरा गए,
फूल अरमानों के जो भी खिले मेरे दिल में सब मुरझा गए,
खुशियों को मेरी लूटकर तुम, गमो के बादल बरसा गए.,
हँसते दिलो में ग़म भी हैं,
मुस्कुराती आँखे कभी नाम भी हैं,
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं.,
रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है रिश्तेदारी तुम्हारी,
मंजूर है आँसू भी आँखों में हमारे,
अगर आ जाये मुस्कान होठों पे तुम्हार.,
क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना.,
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये.,
बनती है अगर बात तो बांट लो हर ख़ुशी,
गम न ज़ाहिर करो तुम किसी से कभी,
दिल की गहराई में गम छुपाते रहो,
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो.,
टेंशन से चेहरे पर पिम्पल पड़ते हैं,
रोने से चेहरे पर रिंकल पड़ते हैं,
इसलिए दोस्त हमेशा हँसते रहो,
क्योकि हँसने से चेहरे पे डिंपल पड़ते हैं.,
मुस्कुराना एक ऐसा उपहार हैं,
जो बिना मोल के भी अनमोल हैं,
इसमें देने वाले का कुछ का कम नही होता हैं,
और पाने वाला निहाल हो जाता हैं.,
पुरानी गलतियों को सोचकर सिर्फ दिल उदास होता हैं,
मुस्कुराता हुआ चेहरा कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नही होता हैं.,
ना ख़ुशी खरीद पाता हूँ ना ही गम बेच पाता हूँ,
फिर भी ना जाने मैं क्यूँ हर रोज कमाने जाता हूँ.,
पता न चला कि इश्क के जाल में फँसे कब थे,
मरते वक्त याद न आया कि हँसे कब थे.,
ये चेहरे की ख़ुशी सिर्फ़ तेरे इन्तजार की हैं,
क्योकि दिल में आज भी उम्मीद तेरे दीदार की हैं.,
तेरे बिना ख़ुशियों का चिराग जलता नही,
शहर की रौशनी से ये दिल बहलता नहीं.,
कभी ख़ुशी की आशा, कभी मन की निराशा,
कभी ख़ुशियों की धूप, कभी हकीकत की छाँव,
कुछ खोकर कुछ पाने की आशा,
शायद यही हैं जीवन की परिभाषा.,
उस ख़ुशी का हिसाब कैसे हो,
जो तुम पूछ लो जनाब कैसे हो.,
जिनके मिलते ही दिल को ख़ुशी मिल जाती हैं,
वो लोग क्यों जिन्दगी में कम मिला करते हैं.,
ख़ुश हूँ कि मुझको जला के तुम हँसे तो सही,
मेरे न सही किसी के दिल में बसे तो सही.,
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
साँसों मैं छुपी हयात तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,
धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है.,
रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो,
आपसे उम्र भर की मोहलत मांगते हैं.,
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है.,
जो आपकी खुशी के लिये हार मान लेता है,
उससे आप कभी जीत नही सकते.,
दूर हूँ तुझसे तेरी ख़ुशी के लिए,
ये मत समझना कि दिल दुखता नहीं मेर.,
चलो कोई निशाँ ढूँढ़ते हैं,
दिल का बहता हुआ कारवाँ ढूँढ़ते हैं,
मुद्दत हो गयी है मुस्कराये हुए,
चलो खुशी का कोई जहां ढूँढ़ते हैं.,
यूं आये जिंदगी में कि ख़ुशी मिल गई,
मुश्किल राहों में चलने की वजह मिल गई,
हर एक लम्हा खुशनुमा बना दिया,
मेरी उम्मीद को नई मंजिल मिल गई.,
ना जाने वक्त खफा है या खुदा नाराज है हमसे,
दम तोड़ देती है हर खुशी मेरे घर तक आते-आते.,
Conclusion
यही सभी Khushi Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।