Kiss Shayari – दोस्तों एक प्रेमी जोड़े अपने जीवन मे अपने प्रेमी से बहुत ज्यादा प्यार करते और इसी प्यार के चलते वो कई बार एक दूसरे को किस के लिए मानते भी दिख जाते लेकिन बार – बार अगर आप किसी को यह कहोगे की मुझे किस चाहिए तो उसमे आपको किस मिले या न मिले लेकिन झापड़ जरूर मिल जाएगा।
इस लिए आज हम आपको यह Kiss Shayari पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा साथ मे आप इन Kiss Shayari Hindi को अपने प्रेमिका को शेयर करके उससे किस के लिए माना सकते हो और जब आपकी प्रेमिका हमारी यह Kiss Shayari पढ़ेगी तो वह आपको और अधिक प्रेम करेगी।
तो आइए सुरू करे पढ़ना इन सभी Love Kiss Shayari को और फिर इन सभी किस शायरी को शेयर करे अपने उस प्रेमिका को जो आपसे बहुत अधिक प्रेम करी और आपको किस देने से मन करी तो भेजिए उनको यह Kissing Shayari on Lips और मनाइए लेकिन प्यार से जबर्जस्ती नहीं।
Kissing Shayari for Girlfriend
अब आपको हम यह स्पेशल Kissing Shayari for Girlfriend पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी साथ मे आप इन सबही Romantic Kiss Shayari को अपने प्रेमिका को शेयर करके उनके दिल के और करीब जा सकते है।
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाये,
देखूं जहाँ बस तेरे ही चेहरा नजर आये,
हो जाये हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये.,
हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन,
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है.,
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते है आपसे एक किश मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है.,
प्यार के बिना जीवन कुछ भी नहीं है,
लव भावना चुंबन व्यावहारिक है,
भावुक मत हो यार बस बी प्रैक्टिकल,
इसलिए बंद प्यार और स्टार्ट चुम्बन.,
यू का प्रस्ताव करना मेरी इच्छा थी,
तुम मेरे जैकपॉट हो लव यू मेरा रवैया है,
मुझे प्रसन्न करना मेरा कर्तव्य है,
मिस यू मेरी आदत है यू चुंबन मेरी इच्छा है.,
आज बारिश में तेरे साथ नहाना है,
सपना मेरा ये कितना सुहाना है,
बारिश की बुँदे जो गिरे तेरे होठों पे,
उन्हें अपने होठों से उठाना हैं.,
ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक प्यारी सी किश करेंगे.,
कभी नहीं एक महिला पुलिस चुम्बन,
वह कहेगा हाथ ऊपर करो।कभी नहीं एक,
महिला चिकित्सक चुंबन वह कहेगी नेक्स्ट,
प्लीज हमेशा एक महिला शिक्षक चुंबन वह,
किसी भी आदमी है जो सुरक्षित रूप,
से ड्राइव कर सकते हैं, जबकि चुंबन,
एक सुंदर लड़की है बस चुंबन ध्यान,
यह हकदार दे रही है नहीं.,
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते है, आपसे एक kiss माँगना,
और आज तो माँगने का बहाना भी है.,
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो.,
होठों से जो तेरे होठों को छुआ मैंने,
हुआ एहसास कुछ इस तरह की,
जैसे रुह में रुह बस गयी हो.,
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाये,
देखूं जहाँ बस तेरे ही चेहरा नजर आये,
हो जाये हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये.,
आज बारिश मे तेरे संग नहाना है, सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे, उन्हे अपने होंठों से उठाना है,
डसके लबों को चूमते वक्त जब वो नजरों को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है जब वो हौले से मुस्कुराती है.,
ना आप कुछ कहना ना हम कुछ कहेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक लम्बी वाली मस्त सी किस करेंगे.,
होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो,
बन जाओ मीत मेरे मेरी प्रीत अमर कर दो.,
हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन,
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है.,
शरबती होंठों से मैं ये जाम पीना चाहता हूँ,
बस दो पल तेरी बाँहों में ख़ुशी से जीना चाहता हूँ,
अपना बना ले मुझे की तेरा आशिक हूँ,
मैं तो बस तेरा हो के रहना चाहता हूँ.,
मेरे होठों से तेरे होंठों को गीला कर दूँ,
तेरे होठों को मैं और भी रसीला कर दूँ,
तू इस कदर प्यार कर और प्यार की इन्तहा हो जाये,
तेरे होठों को चूस कर तुझे और जोशीला कर दूँ.,
तुम्हारी यादों में दुनिया भुला दूँगा,
दोगी जो भी सजा उसे दिल से लगा लूँगा,
चाहत है आज एक किस की,
एक बार हाँ कहो तुम्हें दुनिया से चुरा लूँगा.,
छू लेने दो नाजुक होठों को,
कुछ और नहीं हैं जाम हैं ये,
कुदरत ने जो हमको बख्शा है,
वो सबसे हंसीं ईनाम हैं ये.,
होंठों के तेरे होंठो से लगाना चाहते है,
बाहों में अपनी छुपाना चाहते हैं,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहते हैं.,
यादों में आपके तन्हा बैठे हैं,
आपके बिना लबों की हंसी गँवा बैठे हैं,
आपकी दुनिया में अँधेरा ना हो,
इसलिए खुद का दिल जला बैठे हैं.,
लफ्जों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी,
आप लफ्जों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नजर आओगे.,
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाएं,
देखूं जहां बस तेरा चेहरा नजर आए,
हो जाएं हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए.,
चूम कर मेरे होंठों को वो एक अदा से बोली,
सच बता दिल में तेरे और भी अरमान हैं की बस.,
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस माँगना,
और आज तो माँगने का बहाना भी है.,
जब आती है याद तुम्हारी,
तो करके आँखें बंद तुम्हें मिस कर लेते हैं,
मुलाकात तो रोज़ हो नहीं पाती,
इसलिए ख़यालो में ही किस कर लेते हैं.,
दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी,
के तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है.,
हमारा मशवरा है हर किसी को,
कि नफरत बेच कर लाएं मोहब्बत,
मुझे हाथों को उन के चूमना है,
वो खुश हैं कि जो जो पाएँ मोहब्बत.,
Romantic Kiss Shayari in Hindi
अब आइए आपको हम यह Romantic Kiss Shayari in Hindi पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा और जब आप इन सभी Romantic Kiss Shayari को अपने प्रेमिका को शेयर करोगे तो यह उनको भी बहुत पसंद आएगा।
हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होंठों को मेरे होंठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन,
तुम्हें अपना बनाने को जी करता हैं.,
वो मुझ से दूर था बरसों से लेकिन,
नजर से दूर वो सूरत कहाँ थी,
मुझे बस उस का लहजा चूमना था,
सिवा उस के कोई हाजत कहाँ थी.,
वो पहला किस जो हमने एक दूजे को किया,
वो किस हमारे प्यार की शुरुआत थी,
हमारा प्यार हमेशा कायम रहेगा,
बस तुम उसी शिद्दत से मुझे किस करती रहना.,
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो,
चलो मेरे संग सपनों की दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो.,
बात बताने का बहाना कर के,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो रोज जिद करती है,
की मुझे वो बात बतायो.,
शरबती होठों से मैं ये जाम पीना चाहता हूँ,
बस दो पल तेरी बाहों में खुशी से जीना चाहता हूँ,
अपना बना ले मुझे की तेरा आशिक हूँ,
मैं तो बस तेरा हो के रहना चाहता हूँ.,
हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन,
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है.,
ना जाने कब वो हसीन रात होगी,
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होंगी,
बैठे है हम उस रात के इंतजार में,
जब उनके होठों की सुर्खियां हमारे होठों के साथ होगी.,
मेरे होठों से तेरे होंठों को गीला कर दूँ,
तेरे होठों को मैं और भी रसीला कर दूँ,
तू इस कदर प्यार कर और प्यार की इन्तहा हो जाये,
तेरे होठों को चूस कर तुझे और जोशीला कर दूँ.,
मुझसे अच्छा तो तेरे होंठों पर निखारा तिल है,
जब मुस्कुराती है तू दुनियाँ को नज़र आता है.,
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बांहों में हमें भर लो,
चलो मेरे संग सपनों की दुनिया में घूम लो,
रोज हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो.,
होठों से तेरे होठों को गीला कर दूँ,
तेरे होठों को में और भी रसीला कर दूँ,
तु इस क़दर प्यार करे की प्यार की इन्तहा हो जाये,
तेरे होठों को चूस कर तुझे और भी जोशीला कर दूँ.,
थोड़ा प्यार भरी बातें कर लिया करो,
थोड़ा देखकर हमे मुस्कुरा दिया करो,
वैसे तो हम तुम्हे हमेशा चूमते हैं,
कभी तुम भी हमे चूम लिया करो.,
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो.,
नैना थे कहां आपके इतने शराबी पहले,
चेहरा था कहां आपका इतना किताबी पहले,
आइना तो ज़रा देखिए लबों को चूमने के बाद,
क्या होंठ थे आपके इतने गुलाबी पहले.,
किस किस की महफिल में,
किस किस ने किस को किस किया,
एक हम थे जिसने हर मिस को किस किया,
और एक आप थे जिसने हर किस को मिस किया.,
वो पहला किस जो हमने एक दूजे को किया,
वो किस हमारे प्यार की शुरुआत थी,
हमारा प्यार हमेशा कायम रहेगा,
बस तुम उसी शिद्दत से मुझे किस करती रहना.,
छू लेने दो नाजुक होठों को,
कुछ और नहीं हैं जाम हैं ये,
कुदरत ने जो हमको बख्शा है,
वो सबसे हंसीं ईनाम हैं ये.,
हर रोज तुझे प्यार करूँ,
हर रोज तुझे याद करूँ,
रोज तुझे मिस करूँ,
और आज के दिन तुझे में किश करूँ.,
काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए,
देखूं जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए.,
Kiss Shayari in Hindi for Boyfriend
अब अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को यह Shayari Kiss शेयर करना चाहते तो आप इन सभी Kiss Shayari in Hindi for Boyfriend को शेयर कर सकते हो और उनसे कहके उनको पढ़ा भी सकते हो.
दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी,
के तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है.,
होती नही मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है,
कद्र जिनकी दिल में होती है.,
मुहब्बत भी है तुमसे चाहत भी है,
थोड़ी मुस्कुराहट थोड़ी शरारत भी है,
ये दिल चाहता है आपसे एक किस मांगना,
और आज तो किस करने की इजाजत भी है.,
मुझे बाहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुश्कब्र सांसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांस रूकती है,
अब तो अपने होंठो को मुझे छू लेने दो.,
मेरे होटों से तेरे होंठों को गीला कर दू,
तेरे होंटो को मैं और भी रसीला कर दू,
तू इस कदर प्यार करे के प्यार की इन्तहा हो जाए,
तेरे होंठों को चूस कर तुझे और जोशीला कर दू.,
प्यार क्या है ना पूछों तुम मुझसे,
क्या बताने से मान जाओगे,
यूं बताने से फायदा भी नहीं,
कर के देखो तो जान जाओगे.,
मुझे बाहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुश्कब्र साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और साँस रूकती है,
अब तो अपने होंठो को मुझे छू लेने दो.,
किस किस की महफिल में,
किस किस ने किस किस को किस किया,
एक वो है जिसने हर मिस को किस किया,
एक आप है जिसने हर किस को मिस किया.,
उसकी हर एक अदा पे मर मिटने को जी चाहता है,
ता उमर उसकी बाहों में ही रहने को जी चाहता है.,
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमे चूम लो.,
तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,
बहोत नाज़ुक हो एक सपना जैसी,
होठो से छूकर पी जाऊ तुम्हे,
सर से पाव तक एक शराब जैसी हो.,
काश मेरे होंठ तेरे होंठो को छू जाए ,
देखूं जहाँ बस तेरा ही चेहरा नजर आए ,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा ,
होठो के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए.,
अपने होठो से चूम लू आँखे तेरी ,
बन जाऊँ तेरा दिल महसूस करूँ सासे तेरी.,
आज बरसात का मौसम सुहाना है ,
तेरे होठो का अपने होठो से मिलाना है.,
तेरे होंठो को अपने होंठो से धीरे से छूना चाहते है ,
तुझे लेकर अपनी बाहो मे तेरा ही होना चाहते है.,
सच्चा प्यार वही है जो आँखो से काजल बहने न दे,
और होंठो पर लिपस्टिक रहने न दे.,
रात का समय हो नदीका किनारा हो ,
गाल आपका और किस हमारा हो.,
रख दे मेरे होंठ पर अपने होंठ कुछ इस तरह ,
या मेरी प्यास बुझ जाये या मेरी सांसे रूक जाये.,
जब मै रूठ जाऊं तो मुझे मना लेना,
कुछ ना कहना बस होंठो को मिला लेना.,
इन होंठो को पर्दे मे छुपा लिया कीजिए,
हम गुस्ताख लोग है नजरो से चूम लिया करते है.,
चूम कर माथे को मिटा देती हो दर्द सारे,
ये हूनर भी मेरी जान को कमाल का आता है.,
आज चूमकर मेरे होंठो को वो एक अन्दर से बोली,
सच बता दिल मे तेरे और भी अरमान है की बस.,
सुना है तुम ले लेती हो हर बात का बदला.,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे होंठो को चूम कर.,
चूम लूं तेरे होंठो को दिल की ख्वाइश है,
बात ये मेरी नही दिल की फरमाइश है.,
मुझे बस तेरे करीब आने का मन कर रहा है,
तुझे Kiss करके तुझमे खो जाने का मन कर रहा है.,
आज मुझे इस तरह से प्यार का इजहार किया,
सरेआम मेरे होंठो को अपने होंठो से चूम लिया.,
चूम लो मेरे होंठ और मुझे बांहो मे भर लो,
सारी दुनिया को छोड़ बस मुझे अपना कर लो.,
एक मदहोशी सी होती है उसकी सांसो के गरमी में,
एक नशा सा होता है उसके होंठो की नरमी में.,
हौले से फिर वो पीछे हटकर नजरो से नजर मिलाता है,
चूम कर मेरे लबो को वो फिर सीने से लग जाती है.,
मेरा गुलाब जब मेरे गुलाब को होंठो से चूमेगा,
किसी का दिल जले या न जले मेरा जलेगा.,
प्यार का उफान सीने मे मेरे जब उठना है,
एक बार चूम के तुम्हे गले लगाने को जी चाहता है.,
होंठो से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो,
बन जाओ गीत मेरे मेरी प्रीत अमर कर दो.,
Conclusion
यही सभी Kiss Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।