Maa Baap Shayari – दोस्तों जीवन मे अगर आप अपने माता पिता को कभी खुश नहीं रख पाए तो आप यह समझ लेना की आप जितनी भी पूजा करो, जितना भंडार करवाओ और जितनी भी मदद करो लेकिन कभी भी आप खुश नहीं रह पाएंगे।

इस लिए अगर आप अपने माता पिता को कभी भी किसी मुसीबत मे मत डेल साथ मे आप उनके सपनों को अपना सपना माने और उन सपनों को पूरा करने के लिए अपना सब कुछ लगा दे जिससे आपके माता – पिता बहुत खुश हो और समाज मे उनका नाम हो।

इस लिए आज हम आपको यह कुछ स्पेशल Maa baap shayari आपको पढ़ने जा रहे जो आपको यह याद दिलाएगी की जब आप बचपन मे किसी समान के लिए जिद करते थे तब आपके माता पिता उस समान को दिलाने के लिए कितनी परिश्रम करते थे।

जीवन मे हम आज भले जीतने भी बड़े हो जाए लेकिन अपनी माता – पिता का कर्ज अपने मरते दम तक नहीं उतार सकते इस लिए आप इन Maa Baap Ki Shayari को जरूर पढ़ना अपनी सोच को सुद्धा करने के लिए।

 

Maa Baap Ki Shayari in Hindi

अब आइए आपके लिए पेस कर रहे हम यह Maa Baap Ki Shayari in Hindi जो पढ़ने मे आपको भले सिम्पल लगे लेकिन इन लाइन के अंदर की गहराई आपको अपने माता – पिता के परिश्रम की याद दिल दे गई तो आइए पढ़ते है यह कुछ स्पेशल Maa Baap shayari बिना परेशानी।

 

खुदा करे वो लम्हे कभी खत्म न हो,
जिन लम्हों में मेरे माँ-बाप मुस्कुरा रहे हो.,

 

मोहब्बत इंसान से हो तो ज़िन्दगी बन जाती है,
मगर मोहब्बत माँ-बाप से हो तो इबादत बन जाती है.,

 

माँ-बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीतकर भी तुम हार जाओगे.,

 

माँ बाप इस ज़हा मे लाते हैं,
दुनिया से रूबुरू करवाते हैं,
सारा ज़हा तुम पर कर कुर्बान,
अपनी खुशियाँ भी लूटाते हैं.,

 

माना कि मोहब्बत बुरी नहीं है,
लेकिन माँ बाप से ज्यादा भी जरूरी नहीं है.,

 

maa baap shayari

 

बस आज सबको कहनी एक छोटी सी बात है,
माँ-बाप के बिना हमारी क्या ही औकात है.,

 

अपना एक ख्वाब पूरा करने के लिए,
वो बहुतों के ख्वाब तोड़ देते है,
बड़ी कम्बख्त होती हैं वो औलादे,
जो महबूब के लिए माँ-बाप को छोड़ देते है.,

 

ज़ाया हो जाता हैं उन माँ-बाप का प्यार,
जब उनकी औलाद कह दे,
आपने मेरे लिए किया ही क्या है.,

 

जो माँ-बाप हमारे लिए सबसे लड़ा करते थे,
आज हम दूसरों के लिए उनसे लड़ा करते हैं.,

 

टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे.,

 

Ae Dil Hai Mushkil Shayari

 

माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी.,

 

इज़्ज़त भी मिलगी दौलत भी मिलगी,
सेवा करो माँ बाप की, जन्नत भी मिलेगी.,

 

जिन्दगी के रास्ते पे नाम सिर्फ तेरा है माँ,

आपके दुलार के लबो पर नाम तेरा है माँ,

इस दुनिया की सबसे प्यारी माँ तुम हो,

हमने अपने दिल में सिर्फ तुम्हे बसाया है माँ,

विश यु अ वैरी हैप्पी मदर्स डे माय स्वित माँ.,

 

हर पल में खुशी देती है माँ,

अपनी जिन्दगी से जीवन देती है माँ.,

खुदा क्या है माँ की पूजा करो जनाब,

क्योकि खुदा को भी जनम देती है माँ.,

 

नींद अपनी भुला कर सुलाया हमको,

आंसू अपने गिरा कर हंसाया हमको,

दर्द कभी न देना उस खुदा की तस्वीर को,

खुदा भी कहता है माँ जिसको.,

 

maa baap ki shayari

 

हर इंसान की जिन्दगी में वह सबसे खास होती है,

दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,

जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,

वह और कोई नहीं बस माँ होती है.,

 

माँ बिना जिन्दगी वीरान होती है तनहा में हर,

राह सुनसान होती है जिन्दगी में माँ का होना,

जरुरी है माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल,

आसान होती है.,

 

माँ बिना जिंदगी वीरान होती है,

तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,

ज़िंदगी में माँ का होना ज़रूरी है,

माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है.,

 

माँ की एक दुआ ज़िन्दगी बना देती है,

खुद रोएगी पर तुम्हें हसा देगी,

कभी भूल कर भी माँ को ना रुलाना,

एक छोटी सी बूँद पूरी धरती हिला देगी.,

 

माँ तेरी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ,

थक गया हूँ, मुझे अपने आँचल मैं सुलाओ,

उंगलियाँ अपनी फेर कर बालों मैं मेरे,

एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ.,

 

Beti Shayari 

 

पिता खुद कितना भी कमजोर क्यों ना हो,

मगर अपनी औलाद को मजबूत बनाने की हिम्मत रखता है.,

 

इस बात का हमेशा ध्यान रखना कि,

संगतें औलाद की खराब होती हैं,

और बदनामी मां बाप की होती हैं.,

 

कहतें हैं कि पहला प्यार भुलाया नहीं जाता,

मगर ना जाने क्यूं लोग मां बाप का प्यार भूल जाते हैं.,

 

आप चाहे आसमान को छुं लो,

मगर अपने मां बाप को मत भूलो.,

 

मनाना किसी को नहीं मगर रूलाना सबको आता है,

जो रूलाके मना ले वो सिर्फ़ मां को आता है.,

 

shayari maa baap ke liye

 

मां बाप कभी नहीं कहते कि हमें खुश रखना,

वो तो सिर्फ़ कहते है तुम हमेशा खुश रहना.,

 

दुनिया मे कोई सच्चा हमदम नहीं होता,

मां बाप का प्यार कभी कम नहीं होता.,

 

दुनिया आपकी अच्छाइयों को भी,

बुराई बना देती हैं और मां माप आपकी,

बुराईयों को अच्छाई समझकर स्वीकार कर लेते हैं.,

 

माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी.,

 

औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में,
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली.,

 

Shayari Maa Baap Ke Liye

दोस्तों अगर आप भी अपनी मा और पापा को विश करके लिए कुछ अच्छा स शायरी खोज रहे हो तो आप इस Shayari Maa Baap Ke liye को पढ़ सकते हो यह सभी Maa Baap Par Shayari आपको काफी ज्यादा पसंद आएगी।

 

किसी का दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना जो अपने ‪माता-पिता से सीखा हैं मैंने.,

 

“सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,

ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है.,

 

“पिता को पूजने से सद्बुद्धि आती है,

और माँ को पूजने से सुख समृद्धि आती है.,

 

रवैया देख कर बेटों का बूढ़े मां बाप को ख्याल आया कि,

जब बारिश ठहर जाती है तो छतरी बोझ लगने लगती है.,

 

बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती,
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती,
जो झुक जाए माँ -बाप के चरणों में,
उसकी झोली कभी खाली नही होती.,

 

maa baap ki shayari in hindi

 

सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना कि बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से,
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते.,

 

रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
पर जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ.,

 

इस तरह मेरे गुनाहों को धो देती हैं माँ,
जब बहुत गुस्से में होती हैं तो रो देती हैं माँ,
लफ्जो पे इसके कभी बददुआ नही होती,
बस एक माँ ही हैं जो कभी खफा नही होती.,

 

माँ-बाप की जिंदगी गुजर जाती है,
बेटे की लाईफ बनाने में,
तथा पुत्र फेसबुक पर पोस्ट लिखता हे,
-लाइफ इज माई स्वीट वाइफ.,

 

तुम्हारा लक्ष्य पूरा हो ना हो,
अपने माँ बाप की तमन्नाओं,
को ख़ाक में मत मिलाना.,

 

खिलते हुए फूल का दामन हों आप,
वाकई मे बहुत खूबसूरत होगी,
ममता ममता के मन्दिर में,
तो उस मन्दिर की प्यारी मूर्ति हो आप.,

 

चट्टानो जैसी हिम्मत और,
जज्बातो की सुनामी लिए चलता हे,
पूरा करने की हठ से पिता,
दिल मे बच्चो के अरमान लिए चलता हे.,

 

उनके चेहरे की चमक उड़ गई,
अपनी औलाद की किस्मतें बनाते-बनाते,
उसी ‘पिता’ के नयनों मे आज,
कई आकाशो के तारे चमक रहे थे.,

 

माँ बाप के बिना जिन्दगी अधूरी है,
माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव हैं,
तो पिता ठडी हवा का वह झोका है,
जो चेहरे से शिकवा की बूदो को सोख लेता है.,

 

maa baap par shayari

 

बच्चों को इसान बनाने की टेंशन मे,
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नही मिली.,

 

बद भाग्य के लिये कोई ताली नहीं होती,
सुखी उम्मीदो की कोई डाली नहीं होती,
जो झुक जाए माँ -बाप के कदमों मे,
उसकी झोली कभी खाली नहीं होती.,

 

अपनो के दरमिया सियासत बेकार है,
मक़सद न हो कोई, तो विद्रोह बेकार है,
रोज़ा, नमाज़, सदक़ा-ऐ-ख़ैरात या हो हज,
माँ बाप खुश ना हो तो, सारी इबादत बेकार है.,

 

बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती,

सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती,

जो झुक जाए माँ -बाप के चरणों में ,

उसकी झोली कभी खाली नही होती.,

 

फूल कभी दो बार नहीं खिलते,

जन्म कभी दो बार नहीं मिलते,

मिलने को तो हज़ारों लोग मिल जाते है,

पर हज़ारो गलतियां माफ करने वाले,

मॉ बाप नहीं मिलते.,

 

अपने तो चारों धाम सदा पास में रहे,

मां-बाप जब तलक हमारे साथ में रहे,

बूढ़ों के आशिर्वाद ने हर वक्त बचाया,

वरना तो हजारों हमारी घात में रहें.,

 

बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती,

सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती,

जो झुक जाए माँ – बाप के चरणों में,

उसकी झोली कभी खाली नही होती.,

 

अपनों के दरमियां सियासत फ़िजूल है ,

मक़सद न हो कोई, तो बग़ावत फ़िजूल है,

रोज़ा, नमाज़, सदक़ा-ऐ-ख़ैरात या हो हज,

माँ बाप खुश ना हों तो, सारी इबादत फ़िजूल है.,

 

माँ बाप की एक भी तस्वीर नही है,

दरो दिवार पर तुम तो कह रहे थे यह घर है।

जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,

जब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुह मोड़े.,

 

maa baap emotional shayari

औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में,

माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली.,

 

हँसकर मेरा हर गम भुलाती है माँ,

मैं रोता हूँ तो सीने से लगाती है माँ,

बहुत दर्द दिया है जमाने ने मुझको,

सबकुछ झेलकर जीना सिखाती है माँ.,

 

अपनेपन का पाठ वो सिखाते हैं आखिर पिता हैं,

 वो इसलिए बस प्यार की बात वो बताते हैं.,

 

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,

माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,

खुदा ने रख दी हो जिसके क़दमों में जन्नत,

सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा.,

 

माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,

वरना सारी दुनिया जीतकर भी हार जाओगे.,

 

Maa Baap Emotional Shayari

अगर आप भी यही Maa Baap Emotional Shayari पढ़ना चाहते तो इसी पोस्ट के साथ आप सभी बने रहे क्योंकि अब हम आपको Maa Baap Shayari की कुछ अच्छी और खास ईमोशनल शायरी सुनने जा रहे।

 

 

करो दिलसे सजदा तो इबादत बनेगी,

मॉ बाप की सेवा अमानत बनेगी,

खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का खाता,

तो मॉ बाप की सेवा जमानत बनेगी.,

 

घर की इस बार मुकमल मे तलाशी लूँगा,

गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे.,

 

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,

मेरी माता पिता की बदौलत हैं.,

 

ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,

जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की.,

 

टुकड़ों में बिखरा हुआ किसीका जिगर दिखाएँगे,

कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे.,

 

 

कामियाब होना है तो माँ-बाप का दिल जीत लो,
वर्ना कामियाब होकर भी नाकामयाब रह जाओगे.,

 

वो उसी “माँ-बाप” से अकड़ रहा था,
जिनकी ऊँगली पकड़कर उसने चलना सीखा था.,

 

कोन सी ख्वाहिश पूरी करने की आस रखते हो,
घर में माँ-बाप के होते हुए तुम कहा जन्नत की तलाश करते हो.,

 

भूल कर खुद को जिन्होंने संवारा हमको,
गिराए अपने आंसू लेकिन हंसाया हमको,
कभी दुःख ना देना ऐसे लोगो को,
भगवान ने माता-पिता बनाया जिनको.,

 

आपको कोई ज़रूरत नहीं है किसी पूजा-पाठ की,
अगर आपने सेवा की होगी अपने “माँ-बाप” की.,

 

अपने माता-पिता को खुश नहीं रखोगे तो याद रखो,
एक दिन आप भी किसी के माँ-बाप बनोगे.,

 

इस दुनिया में कोई घर माँ-बाप के बिना ना रहे,
और कोई माँ-बाप बिना घर के ना रहे.,

 

बेसक ढूंढ लो सारी दुनिया मे मगर,
कोई नेक इंसान नही मिलेगा,
जाकर देख लो मंदिर मस्जिद मे भी,
मां बाप से बडा कोई भगवान नहीं मिलेगा.,

 

जमाने की हरकतों ने मुझे बडी हैरत मे डाला है,
दरवाजे पर बाप के नाम का पत्थर लगवाया है,
दौलत भी उनकी हैं और मकान भी उनका हैं,
फिर भी बेटे ने हिस्सा लेकर मां को घर से निकाला हैं.,

 

तकलीफ हो तो दुआएं हद तक होती हैं,
जो दवा ना हो तो  फरियादें होती हैं,
कोई ले नहीं सकता  जगह  उसकी,
मां  खुदा  से  भी  बढ़कर  होती  हैं.,

 

 

जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ.,

 

चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार.,

 

माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं.,

 

ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की.,

 

टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे.,

 

जिस घर में ‎माँ-बाप की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती.,

 

हर इंसान अपनी चाहत को चाहता हैं,
पत्नी को प्यार करता हैं, लेकिन माँ-बाप को पूजता हैं.,

 

औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में,
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली.,

 

जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं, हम उनकी तो पूजा करते हैं,
पर जिन्होंने हमें बनाया है हम उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते.,

 

अपने तो चारों दाम सदा पास में रहें,
माँ-बाप जब तलक हमारे साथ में रहें,
बूढों के आशीर्वाद ने हर वक्त बचाया,
वरना तो हजारों हामारी घात में रहें.,

 

 

सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डालों से,
ये ऐसे फूल है जो फिर नहीं खिलते.,

 

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिसके क़दमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा.,

 

तूने जब धरती पर साँस ली,
तब तेरे माँ-बाप तेरे साथ थे,
माता पिता जब अंतिम साँस ले,
तब तू भी उनके साथ रहना.,

 

मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है,
अपने हाथों को जुल्हे में जलाना याद आता है,
वो डांट-डांट कर खाना खिलाना याद आता है,
मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता हैं.,

 

करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी,
माँ-बाप की सेवा अमानत बनेगी,
खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का ताला,
तो माँ-बाप की सेवा जमानत बनेगी.,

 

कन्या से बड़ा कोई दान नहीं,
बारस से बड़ी कोई तिथि नहीं,
गायत्री से बड़ा कोई मंत्र नहीं,
माता से बड़ी कोई देवी नहीं,
और पिता से बड़ा कोई देव नहीं.,

 

आँख खोलूं तो चेहरा मेरी माँ का हो,
आँख बंद हो सपना मेरी माँ का हो,
मैं मर भी जाऊं तो कोई गम नहीं,
लेकिन कफन मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो.,

 

Conclusion

यही सभी Maa Baap Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *