Mahadev Shayari – दोस्तों आज हम आपको भगवान शिव के Mahadev Shayari से आपका रूबरू करएंगे क्योंकि आप सभी तो जानते हो भगवान शिव जीतने भोले है उतने ही क्रोधित भी जब वह बहुत अधिक क्रोध मे अ जाते तो वह अपनी तीसरी नयन खोल देते जिसे सम्पूर्ण जगत मे तरहिमां मच जाता है। इसी लिए भगवान शिव को सभी लोग महाकाल भी कहते है।

और आज हम आपको अपने प्रभु भगवान शिव के महाकाल रूप के दर्शन कराने जा रहे वो भी अपने इन Mahadev Shayari के जरिए से तो आइए सुरू करे पढ़ना और पढ़ने के बाद सबसे पहले तो भगवान शिव को नमस्कार करे फिर इसे अपने दोस्तों को जय महाकाल लिख कर सेंद करे या तो इसे रोज अपने मोबाईल से अपने सोशल मीडिया पर जय महाकाल या जय शिव शम्भू लिख कर शेयर करे।

तो आइए पढे बिना किसी रुकावट लेकिन इन Mahadev Shayari को पढ़ने से पहले आप सभी वचन ले की इस महादेव शायरी को हम बड़ी ही सच्चाई के साथ पढ़ेंगे और इसे पढ़ने के बाद अपने अंदर के सभी पापा को पूरी तरह से खत्म करके बाहर भेक देंगे।

 

Har Har Mahadev Shayari in Hindi

अब आइए आपको हम यह Har Har Mahadev Shayari in Hindi पढ़ाने जा रहे जो की आपको बहाऊत ज्यादा पसंद आएगी क्योंकि आप सभी महादेव के भक्त है और महादेव के भक्त कभी भी किसी संकट मे नहीं होते है। तो आइए सुरू करे पढ़ना इन सभी Mahadev Shayari को बिना किसी परेशानी।

 

की पागल सा बच्चा हु,

पर दिल का बहुत अच्छा हु,

थोड़ा सा आवारा हु मगर,

भोलेनाथ का दीवाना हु.,

 

गरज उठे गगन सारा,

समंदर छोड़े अपना किनारा,

हिल जाये सारा जहाँ,

जब गूंजे महाकाल का नारा.,

 

भोले तुम कितने प्यारे हो,

हम तुम्हारे और तुम हमारे भो.,

 

यकीन ये हे की महादेव,

हर पल मेरे साथ हे,

फर्क नहीं पड़ता की,

कौन मेरे खिलाफ हे.,

 

की अमीर बनना कोई बड़ी बात नहीं,

मगर क्या करू में अमिर बनकर,

मेरे महादेव तो फकीरों के दीवाने हे.,

 

Mahadev Shayari

 

की सारे जहान में खौफ फैला,

देना मेरे नाम का और,

कोई कहे तो कह देना की भक्त,

लौट आया हे महाकाल का.,

 

ना महीनो की हे गिनती,

और न हे दिनों की गिनती,

मोहब्बत कल भी महाकाल से थी,

और आज भी महाकाल से ही हे.,

 

किसी ने मुझसे कहा इतने खूबसूरत नहीं हो,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं.,

 

उसीने ने जगत बनाया हैं,
कण कण में वो ही समाया हैं,
दुःख भी सुख सा बीतेगा,
सर पे जब शिव का साया.,

 

कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने, महाकाल उनका नाम है.,

 

Muskurahat Shayari 

 

ठंड उनको लगैगी जिनके करमो में दाग है,
हम तो भोलेनाथ के भक्त्त है भैया,
हमारे तो सीने में भी आग है.,

 

नीम का पेड कोई चन्दन से कम नही,
उज्जैन नगरी कोई लन्दन से कम नही,
जहाँ बरस रहा है. मेरे महाकाल का प्यार,
वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही.,

 

हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते है,
हम तो भोले के भक्त है,
इसीलिए रुद्राक्ष पहनते है.,

 

सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है,
सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है.,

 

महाकाल तेरी कृपा रही तो एक दिन,
अपना भी मुकाम होगा,
70 लाख की ऑडी कार होगी और,
फ्रंट शीशे पे, महाकाल तेरा नाम होगा.,

 

Mahadev Shayari

 

महादेव के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से, महादेव का नाम,
एक पल में उसकी, तकदीर बदल जाती है.,

 

लोग कहते हैं किसके दम पे उछलता है तू इतना मैंने,
भी कह दिया जिनकी चिलम के,
हुक्के की दम पर चल रही ये दुनिया है,
उन्हीं महाकाल के दम पे उछलता ये बंदा है.,

 

महफिल को महादेव सजाते हे,
आते हे वो जिनको मेरे महादेव बुलाते हे,
जिनका भरी दुनिया मे कोई भी नहीं,
उनको भी मेरे महादेव सीने से लगाते हे.,

 

हम ‪महादेव के दीवाने है तान के‪ ‎सीना चलते है,
ये महादेव का जंगल है यहाँ शेर ‎श्रीराम के पलते है.,

 

भोलेनाथ के भक्त है इसलिये भोले बनकर फिरते है,
पर याद रखना कभी कभी तांडव करना भी जानते है.,

 

Sister Shayari

 

हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परबाने हैं,
कहने बाले कुछ भी कहे, हम तो महाकाल के दिवाने हैं.,

 

मैं झुक नही सकता, मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ,
जला दे जो अधर्म की रुह को, मै वही महाकाल का दास हूँ.,

 

ना शिकवा तकदीर से, ना शिकायत अच्छी,
महादेव जिस हाल मे रखे, वही जिंदगी अच्छी.,

 

महाकाल कि महफील में बैठा किजिए साहब,
बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा.,

 

जो चाह से मिलता हे उसे चाहत कहते हे,
जो मांगने से मिलता है उसे मन्नत कहते हे,
बिना चाहे बिना मांगे मिले जाये,
उसे मेरे महादेव की रहमत कहते हे.,

 

Mahadev Shayari

 

कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय,
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय.,

 

कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई.,

 

मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ,
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ.,

 

कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई.,

 

ना किसी अभाव मे जीते है,
ना किसी के प्रभाव मे जीते है,
महाकाल के भक्त है हम,
सिर्फ अपने स्वभाव मे जीते है.,

 

Har Har Mahadev Hindi Shayari

दोस्तों अब आपको हम यह स्पेशल Har Har Mahadev Hindi Shayari पढ़ाने जा रहे क्योंकि इंटरनेट पर रोजाना लाखों लोग हर हर महादेव शायरी सर्च करते लेकिन उनको मिलने वाले सभी रिजल्ट मे इतने खास शायरी नहीं मिलती जो आज हम आपको इस पोस्ट मे देंगे तो आइए पढ़ना सुरू करे।

 

लिख दे किस्मत में मेरी,
महाकाल का प्यार,
कुछ ऐसा करिश्मा कर दे,
मुझको मिल जाए महाकाल का दीदार.,

 

वो समंदर ही क्या जिसका कोई किनारा न हो,
वो इबादत ही क्या जिसमे महाकाल नाम तेरा न हो.,

 

कहते है मारता नहीं सबको बचाता है महाकाल तू जहां में,
वो इंसान ही क्या जो महाकाल तेरे नाम का दिवाना न हो.,

 

प्रभु की बनाई कुदरत नही देखी,
दिलो में छुपी दौलत नही देखी,
जो कहते है भगवान् नही दुनिया में,
शायद उन्होंने अभी तक उज्जैन मे,
महाकाल की चोखट नही देखी.,

 

ना होटल जाएगे ना डिस्को जाएगे,
भगवान महाकल के भक्त है,
उनके चरणो मे नया साल बनाएगे.,

 

Mahadev Shayari

 

खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महाकाल का.,

 

मैं झुक नही सकता,
मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ,
जला दे जो अधर्म की रुह को,
मै वही महादेव का दास हूँ.,

 

कोई दिवाना बन जाए तो कोई फ़कीर बन जाए,
महाकाल को जो देखे वो खुद तस्वीर बन जाए.,

 

ये नशा किसी शीशी का नही, जो उतर जाये ये नशा,
नाथो के नाथ भोलेनाथ का है, जो चढ़ता ही जाय.,

 

हे भोलेनाथ जो जग को ना भाया, उसे तूने अपनाया,
किस चीज़ का लालच देगा, हमको ये ज़माना,
जब शिव ही मेरा मोह है और शिव ही मेरी माया.,

 

‎हम तो दिवाने है उस कपाली महाकाल के,
जो अघोरियों के दिलो पर भी राज करते है.,

 

बीमारे मोहब्बत हूँ दवा मांग रहा हूँ,
मेरे बाबा के दामन की हवा मांग रहा हूँ,
ज़ंज़ीर बांध क़र मुझे ले चलिए, महाकाल के पास,
मुजरिम हूँ आपके दर्शन की सज़ा मांग रहा हूँ.,

 

खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महादेव का.,

 

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है.,

 

मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,
और लोग समजतें है की बन्दा किस्मत वाला है.,

 

Mahadev Shayari

 

जब इस दुनिया से मेरी विदाई तो,
इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना एक बार और महादेव कह लेने देना.,

 

माथे का तिलक कभी हटेगा नही और जब तक जिन्दा हूँ,
तब तक महादेव का नाम मुँह से मिटेगा नही.,

 

वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महादेव कहलाते हैं.,

 

अकाल मौत वो मरे, जो काम करे चंडाल का,
काल उसका क्या करे,जो भक्त हो महादेव का.,

 

महादेव तेरा शुक्रिया जो तूने मुझे दीवाना बना दिया,
मैं खुद से था बेगाना और तूने मुझे अपना बना लिया.,

 

माया को चाहने वाला ‪बिखर जाता है,
और मेरे ‪‎महादेव को चाहने वाला ‪निखर जाता है.,

 

कैसे कह दूँ कि मेरी,हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई.,

 

कुत्तो” की बढी तादाद से ”शेर” मरा नही करते,
और महादेव के दिवाने किसी के बाप से ड़रा नही करते.,

 

जब भी मैँ अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महादेव की अवाज आती है रूक मैँ आता हूँ.,

 

जइसे ही “हर हर महादेव” बोलता हुं,
कसम से दिलवा को बडा सुकुन मिलता है.,

 

Mahadev Shayari

 

हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते है,
हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्वाक्ष” पहनते है.,

 

दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ,
पर सिर्फ आपको महादेवहर पल अपने संग देखता हूँ.,

 

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महादेव के आगे.,

 

काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महादेव का हाथ हो.,

 

जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मेरे महादेव की मस्ती में.,

 

Mahadev Shayari in Hindi

आइए इसी के साथ मे पढिए यह स्पेशल Mahadev Shayari in Hindi जोकि हम आपके लिए इस पोस्ट मे लेकर आए है इसे पढे और अपने दोस्तों मे शेयर करे टकीव यह भी यह Mahadev Shayari पढ़ सके और अपना जीवन मे खुशिया और भगवान के प्रति आस्था ल सके।

 

दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महादेव के प्यार में दिवानों ने, राज घराना छोड़ दिया.,

 

झुका जो सर महादेव के चरणों मे,
फिर वो कहीं भी झुका नही,
थामा हाथ महादेव का जिसने,
वो हमेशा बढ़ता रहा कभी रुका नही.,

 

भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है.,

 

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आये महादेव,
तो खुशियों की हो गई बारीश.,

 

दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती,
कोई ताकत उसे हरा नही सकती,
और जिस पर हो जाये तेरी मेहर मेरे महादेव,
फिर ये ‪दुनिया उसे मिटा नही सकती.,

 

चलना भी है भागना भी है,
महादेव को पाने के लिये,
सोते हुए जागना भी है.,
जय महाकाल… हर हर महादेव…

 

 

जो समय की चाल हैं,

अपने भक्तों की ढाल हैं,

पल में बदल दे सृष्टि को,

वो महाकाल हैं.,

 

सारा ब्रहमांड झुकता है जिसके शरण में,

मेरा प्रणाम है उन महाकाल के चरण में.,

 

जिंदगी का सफर जब हम खत्म कर जायेंगे,

हमें यमराज नहीं महादेव लेने आयेंगे.,

 

जितना नही किसी का दिल,
बस तेरे नाम का नशा करना है भोले,
मुझे चाहने वाले मुझे मत चाह,
में तुझे चाहूंगा तुझसे ज्यादा,
बस तू मेरे महादेव का होले.,

 

जब दिल को लगती है ना,
तभी दिल महादेव से लगता है.,

 

भोले का भक़्त हूँ मैं महाकांल का चेला,
किसी दिन अपने पे आ गया अगर मैं.,
पूरा सिस्टम हिला दूँगा अकेला.,

 

ना बादशाह बनना है ना मशहूर होना है,
मुझे बस भोले तेरे इशक़ में चूर चूर होना है.,

 

जो समय की चाल हैं अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को वो महाकाल हैं.,

 

गांजे मे गंगा बसी चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे और जग में महाकाल.,

 

वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं.,

 

 

सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में.,

 

किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं.,

 

जब जब लगने लगे डर, ले लो नाम दिल से महाकाल का,
खुद काल भी ढोक लगाए ऐसा है असर प्रभु के नाम का.,

 

जैसे हनुमानजी के सीने में तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे,
सीना चीर के देखो मेरा तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे।.,

 

इतना ना सजा करो मेरे महाकाल आपको नज़र लग जायेगी,
और उस मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नज़र उतार पाएगी.,

 

Mahadev Status in Hindi

आगर आप गूगल पर Mahadev Status in Hindi सर्च कर रहे तो आपको यह पोस्ट पढ़ना चाहिए ताकि आपको अच्छी और महादेव से जोड़ने वाली महादेव शायरी मिल सके इस पोस्ट मे तो आइए सुरू करे पढ़ना।

 

हिन्दूगिरी के बादशाह हैं हम तलवार हमारी रानी हैं,
दादागिरी तो करते ही हैं, बाकी महाकाल की मेहरबानी हैं.,

 

चिता भस्म से तेरा नित नित हो श्रृंगार,
काल भी तेरे आगे हाथ जोड़ खड़ा लाचार.,

 

हम ‪‎महादेव के दीवाने हैं तान के ‪सीना चलते हैं,
ये महादेव का जंगल हैं, यहाँ शेर ‪महाकाल के पलते हैं.,

 

भांग से सजी हैं सूरत तेरी, करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल.,

 

सबसे बड़ा तेरा दरबार हैं, तू ही सब का पालनहार हैं,
सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार हैं.,

 

 

माया को चाहने वाला बिखर जाता हैं,
और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता हैं.,

 

दौलत छोड़ी दुनिया छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया.,

 

हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने हैं,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने हैं.,

 

करूँ क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी.,

 

वो लम्हा मेरी ज़िन्दगी का बड़ा अनमोल होता हैं,
जब मेरे महाकाल की बातें यादें और माहौल होता हैं.,

 

महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले,
काम बनेंगें उसके सारे जो जय महाकाल बोले.,

 

काल अनेक महाकाल एक देव अनेक महादेव एक,

शक्ति अनेक शिवशक्ति एक नेत्र अनेक त्रिनेत्र एक.,

 

कोई कहे शिव शंभु और शंकर कोई कहे कैलाशपति ,

कोई कहे भूतनाथ मैं तो कहु सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ.,

 

Conclusion

यही सभी Mahadev Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *