दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के मध्यम से Mahakal Shayari पढ़ाएंगे क्योंकि आपको तो पता होगा की आज के समय मे कितने सारे लोग गूगल पर डेली Mahakal Shayari खोजते रहते है। ताकि वह इन सभी शायरी को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते स्टैटस के लिए लेकिन वही कुछ ऐसे भी लोग होते जो इस महाकाल शायरी को पढ़ना पसंद करते है।

तो आइए सुरू करे पढ़ना इन सभी Mahakal Shayari को ताकि इन शायरी की मदद से हमको आशीर्वाद मिले हमारे देवो के देव महादेव जी का जिनके दर्शन मात्र हम सभी का जीवन धन्य हो जाता और जिनका नाम सुनते ही शरीर के अंदर मानो एक नई सी ऊर्जा अ जाती है। इस लिए महादेव के भक्त हमेशा मस्त रहते न कोई परेशानी और न कोई टेंशन।

इस लिए आइए हम लोग को इन Mahakal Shayari को पढ़ कर अपने आप को भी मस्त कर लेना चहाइए और फिर इन महाकाल शायरी को अपने दोस्तों व बाकी के लोगों को शेयर करके उनको भी मस्त करना चहाइए।

 

Mahakal Shayari in Hindi

अब आइए आपको हम यह Mahakal Shayari in Hindi पढ़ाने जा रहे जिसे आप पढे और फिर इनको आप शेयर करके दूसरों को भी पढ़ाए Mahakal Baba Shayri ताकि वो भी महाकाल की भक्ति मे लिन हो सके और मस्त रहे।

 

वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं.,

 

भक्तों की विनती हमेशा सुनते है महाकाल,
इसलिए हमारे सामने नतमस्तक रहता है काल.,

 

वो डराता है मुझे कहकर कि मैं काल हूँ,
शायद उसको पता नहीं मैं भक्त महाकाल का हूँ.,

 

मृत्यु से वो डरे जो कर्म करे पाप के,
मृत्यु से हम नहीं डरते, हम भक्त है महाकाल के.,

 

जो पूरी दुनिया में शव के भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालों के काल महाकाल कहलाते है.,

 

Mahakal Shayari

 

जहाँ बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार,
वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही.,

 

मृत्यु का भय उनको है जिनके कर्मों मे दाग है,
हम महाकाल के भक्त है, हमारे खून में भी आग है.,

 

खुल चुका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का.,

 

कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान हैं,
शान से जीना सिखाया जिसने ‘महाकाल’ उनका नाम हैं.,

 

गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा.,

 

Mahadev Shayari

 

क्या तेरा क्या मेरा सब कुछ यहीं रह जाएगा,
महाकाल के भक्त बनो खुद पर विश्वास बढ़ जाएगा.,

 

महाँकाल की अदालत की वकालात प्यारी हैं,
खामोश रह, कर्म कर तेरा मुकदमा जारी हैं.,

 

काल तेरी मेरी प्रीत पुरानी, शक की ना गुंजाइश हैं,
रखना हमेशा चरणों में ही छोटी सी ये फरमाइश हैं.,

 

चल रहा हूँ धुप में तो महाकाल तेरी छाया है,
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है.,

 

आँधियो में भी जहाँ जलता हुआ चिराग़ मिल जाएगा,
उस चिराग़ से पूछना महाकाल का पता मिल जाएगा.,

 

Mahakal Shayari

 

हमने तो अपने आप को महाकाल के चरणों में रख दिया,
दुनियाँ ही हमारी महाकाल हैं, अब इतना समझ लिया.,

 

महादेव आपने तो लाखो की तकदीर सवारी हैं,
मुझे दिलासा तो दो, कि अब मेरी बारी हैं.,

 

कोई दिवाना बन जाए तो कोई फ़कीर बन जाए,
महाकाल को जो देखे, वो खुद तस्वीर बन जाए.,

 

ना शिकवा तकदीर से, ना शिकायत अच्छी,
महाकाल जिस हाल मे रखे वही जिंदगी अच्छी.,

 

वो लम्हा मेरी ज़िन्दगी का बड़ा अनमोल होता हैं,
जब मेरे महाकाल की बातें यादें और माहौल होता हैं.,

 

करूँ क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी.,

 

ना गिनकर देता हैं, ना तोलकर देता हैं,
जब भी मेरा महाकाल देता हैं, दिल खोल कर देता हैं.,

 

दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने, राज घराना छोड़ दिया.,

 

सबसे बड़ा तेरा दरबार हैं, तू ही सब का पालनहार हैं,
सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार हैं.,

 

वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला,
जिसका देवो के देव महादेव हो रखवाला.,

 

Mahakal Shayari

 

वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला,
जिसका देवो के देव महादेव हो रखवाला.,

 

किसी ने मुझसे कहा इतने खूबसूरत नहीं हो,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं.,

 

कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने महाकाल उनका नाम है.,

 

ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही,
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी है,
वहाँ तेरी भी कोई औकात नही.,

 

सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है,
सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है.,

 

Mahakal Baba Shayari

दोस्तों अब आइए आपको हम यह Mahakal Baba Shayari पढ़ाने जा आढ़े जोकी आपको और भी ज्यादा पसंद आएगी आप इन सभी Mahakal Shayari को एक बार जरूर पढे और फिर इसे शेयर भी करे।

 

महादेव के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से, महादेव का नाम,
एक पल में उसकी, तकदीर बदल जाती है.,

 

मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,
और लोग समझते है की बन्दा किस्मत वाला है.,

 

हम ‪महादेव के दीवाने है तान के‪ ‎सीना चलते है,
ये महादेव का जंगल है यहाँ शेर ‎श्रीराम के पलते है.,

 

भोलेनाथ के भक्त है इसलिये भोले बनकर फिरते है,
पर याद रखना कभी कभी तांडव करना भी जानते है.,

 

हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परबाने हैं,
कहने बाले कुछ भी कहे, हम तो महाकाल के दिवाने हैं.,

 

Mahakal Shayari

 

ना शिकवा तकदीर से ना शिकायत अच्छी,
महादेव जिस हाल मे रखे वही जिंदगी अच्छी.,

 

महाकाल कि महफील में बैठा किजिए साहब,
बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा.,

 

मुझे अपने आप में कुछ यु बसा लो,
ना रहू जुदा तुमसे और खुद से तुम हो जाऊ.,

 

कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई.,

 

अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का.,

 

कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई.,

 

कर्ता करे न कर सकै शिव करै सो होय,
तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा न कोय.,

 

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ.,

 

वो समंदर ही क्या जिसका कोई किनारा न हो,
वो इबादत ही क्या जिसमे महाकाल नाम तेरा न हो,

 

कहते है मारता नहीं सबको बचाता है महाकाल तू जहां में,
वो इंसान ही क्या जो महाकाल तेरे नाम का दिवाना न हो.,

 

Mahakal Shayari

 

कोई दिवाना बन जाए तो कोई फ़कीर बन जाए,
महाकाल को जो देखे वो खुद तस्वीर बन जाए.,

 

कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने महाकाल उनका नाम है.,

 

ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये ये नशा,
नाथो के नाथ भोलेनाथ का है जो चढ़ता ही जाय.,

 

‎हम तो दिवाने है उस कपाली महाकाल के,
जो अघोरियों के दिलो पर भी राज करते है.,

 

ना जीने की खुशी ना मौत का गम,
जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम.,

 

कुत्तो की बढी तादाद से,
शेर मरा नही करते,
और महाकाल के दिवाने,
किसी के बाप से ड़रा नही करते.,

 

जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती है,
बस वहीं से महाकाल के दीवानों की बादशाही शुरू होती है.,

 

पैसा नहीं है मेरी जेब में बस महाकाल की तस्वीर है,
सुबह शाम उसे देखता क्योंकि वो ही मेरी तकदीर है.,

 

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़ेगा जो भक्त है महाकाल का.,

 

मृत्यु का भय उनको है, जिनके कर्मो में दाग है,
हम महाकाल के भक्त है, हमारे खून में ही आग है.,

 

Mahakal Shayari

 

अनपढ़ लोगों की वजह से ही हमारी मातृभाषा बची है,
वरना पढ़े लिखे लोग तो महादेव के नाम से भी शरमाते है.,

 

तैरना है तो नदी में तैरो नालो में क्या रखा है,
प्यार करना है तो महादेव से करो इन बेवफाओं में क्या रखा है.,

 

हम ‪‎महादेव के दीवाने है! तान के ‪सीना चलते है,
ये महादेव का जंगल है! यहाँ शेर ‪‎श्रीराम के पलते है.,

 

गांजे मे गंगा बसी, चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे, और जग में महाकाल.,

 

हिन्दूगिरी के बादशाह हैं हम, तलवार  हमारी रानी हैं,
दादागिरी तो करते ही है, बाकी महाकाल की मेहरबानी है.,

 

हवाओं में गजब का नशा छा गया,
लगता है महादेव का त्यौहार आने वाला है.,

 

जिंदगी का सफर जब हम खत्म कर जायेंगे,
हमें यमराज नहीं, महादेव लेने आयेंगे.,

 

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे.,

 

कोई दौलत का दीवाना,
कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल,
मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना.,

 

काबिल ए तारीफ है वो ज़िन्दगी,
जो महाकाल  के चरणों में जगह बनाती है,
छोड़कर दुनिया की तमाम फ़िज़ूल बाते,
महाकाल के नाम में रम जाती है.,

 

Mahakal Shayari

 

महादेव के दरबार में, दुनिया बदल जाती हैं,
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती हैं,
लेता हैं जो भी दिल से, महादेव का नाम,
एक पल में उसकी, तकदीर बदल जाती हैं.,

 

शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं,
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,
जब देखा उसने “महाकाल” के दीवाने आए हैं.,

 

ना किसी अभाव मे जीते है,
ना किसी के प्रभाव मे जीते है,
महाकाल के भक्त है हम,
सिर्फ अपने स्वभाव मे जीते.,

 

महादेव के दरबार में, दुनिया बदल जाती हैं,
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती हैं,
लेता हैं जो भी दिल से, महादेव का नाम,
एक पल में उसकी, तकदीर बदल जाती हैं.,

 

जो समय की चाल हैं,

अपने भक्तों की ढाल हैं,

पल में बदल दे सृष्टि को,

वो महाकाल हैं.,

 

Mahakal Status

दोस्तों अब आइए आपको हम यह Mahakal Status पढाने जा रहे जोकी आपको और भी अधिक पसंद आएगा बस आप इन सबही Mahakal Status in Hindi को सही से पढे और इसमे क्या लिखा इसे सही से समझे ताकि इन Mahakal Shayari को पढ़ाने के बाद अपमे कुछ परिवर्तन अ सके।

 

जिंदगी का सफर जब हम खत्म कर जायेंगे,

हमें यमराज नहीं महादेव लेने आयेंगे.,

 

जिनके रोम-रोम में शिव हैं,

वही विष पिया करते हैं,

जमाना उन्हें क्या जलाएगा,

जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं.,

 

दुश्मन एक से बढ़ कर एक आये,
लेकिन भोले के भक्त का कुछ ना उखाड पाये.,

 

शिव की भक्ति, शिव की अपार शक्ति मिले,
ज़िंदगी भर खुशी की बहार आपके पूरे परिवार को मिले,
महादेव की कृपा आपकी ज़िंदगी मे हमेशा बनी रहे,
आपको ज़िंदगी के हर प्रयास मे सफलता मिले.,

 

मेरे जिस्म जान में ‪‎भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है,
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है,
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ, प्यार तुम्हारा है.,

 

 

मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,
और लोग समजतें है की बन्दा किस्मत वाला है.,

 

नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु,
त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु.,

 

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ.,

 

बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त हैं,
जिंदगी एक धुँआ हैं, इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं.,

 

सर उठा के चलते हैं,
महादेव की महेरबानी हैं,
शिव की भक्ति करना,
मेरे जीवन की कहानी हैं.,

 

शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं,
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,
जब देखा उसने “महाकाल” के दीवाने आए हैं.,

 

 वो अजन्मे हैं, उनका ना आदि हैं ना अंत हैं,
अविनाशी हैं, कालोपरि हैं,
पंच महाभूतो के नाथ भूतनाथ हैं,
वो कालो के काल महाकाल हैं वो.,

 

भुलेंगें वो भुलाना जिनका काम हैं,
मेरी तो महाकाल के बिना गुजरती नही शाम हैं,
कैसे भूलूँ मैं महाकाल को,
जो मेरी जिदगी का दुसरा नाम हैं.,

 

ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही,
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी हैं,
वहाँ तेरी भी कोई औकात नही.,

 

भूल कर एक भक्त के दर काल आ गया,
उस भक्त की जुबां पर महाकाल आ गया,
सुनकर महाकाल का नाम काल बेहाल हो गया.,

 

भटक भटक के ये जग हारा,
संकट में दिया ना कोई साथ,
सुलझ गई हर एक समस्या,
महाकाल ने जब पकड़ा हाथ.,

 

 

करनी हैं महाकाल से गुजारिश,
आपकी भक्ति के बिना कोई बन्दगी ना मिले,
हर जन्म मे मिले आप जैसा गुरू,
या फिर ये जिन्दगी ना मिले.,

 

जिसके सिर पर हाथ महादेव तुम्हारा हैं,
रोशन उसका सारा जहा हैं,
किस्मत महादेव तेरे हाथ में हैं मेरी,
लिख दे पूरी उम्र सेवा तेरी.,

 

तेरी चौखट पे सर रख दिया हैं,
भार मेरा उठाना पड़ेगा,
मैं भला हूँ बुरा हूँ मेरे महाकाल,
मुझको अपना बनाना पड़ेगा.,

 

मैं नही कहता मैं साधु हूँ, ना ही संत हूँ,
तो महादेव का एक तुच्छ सा भक्त हूँ,
मैं तो महादेव से ही शुरू हूँ,
और महादेव पर ही अंत हूँ.,

 

महाकाल की सेवा जिसको मिले,
सबसे बड़ा धनवान हैं वो,
महाकाल की लगन जिसको लगी,
किस्मत वाला इंसान हैं वो.,

 

इश्क में पागल छोरे छोरियाँ,
वेलेन्टाईन डे के गुलाब बिन रहे हैं,
हम तो बाबा महाकाल के दिवाने हैं,
शिवरात्री के दिन गिन रहै हैं.,

 

हरे भरे पेड़ पर सूखी डाली नही होती,
जो कोई महाकाल के,
चरणों में जा के नमन करे,
उसकी झोली कभी खाली नही होती.,

 

हम महाकाल नाम की शमा के,
छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो,
महाकाल के दिवाने है.,

 

जो आसमां ने पिया जाम,
महाकाल का ज़हरीला,
उसी को पी के हुआ,
रंग-ए-आसमान नीला.,

 

बदल देता है महादेव तू इन हाथों की लकीरों को,

बादशाह होते देखा है तेरे दरबार में फकीरों को.,

 

 

जिंदगी में मेरी बस यही आखिरी उमंग होगी,

सफर केदारनाथ का होगा और वह मेरे संग होगी.,

 

दुनिया से दो कदम पीछे ही सही महादेव,

पर आपकी यह दीवानी खुद के दम पर चलती है.,

 

वो पति त पावन गंगा सी वो अघोर शिव अविनाशी,

वे चंचल काया पार्वती वो रूप भस्मधारी कैलाशी.,

 

शिव की दीवानी को सिर्फ शिव ही भए,

बनके शिव की जोगन वह आदि शक्ति कहलाए.,

 

इतवार की राते न जाने कैसी कटी सोमवार के इंतजार में,

मंदिरों में  घंटे भजते महादेव तेरी  पूजा और तेरे प्यार में.,

 

इश्क के बाजार में महादेव भक्तों की अलग बस्ती है,

मोह माया से दूर उनकी अलग ही प्रचंड हंसती है.,

 

शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है.,

 

Conclusion

यही सभी Mahakal Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *