दोस्तों आज हम आपको यह स्पेशल Miss You Shayari पढ़ाने जा रहे जो आपको अभूत ज्यादा पसंद आएगी आप इन सभी Miss You Shayari को अपने अपने उन दोस्तों य अपने लव को भेज सकते हो जिनको आप अभी याद कर रहे हो क्योंकि याद तो आप रोक नहीं सकते लेकिन जिसको याद कर रहे उसको यह Miss You Shayari से अहसास तो दिला ही सकते हो।
तो आइए पढिए इन सभी Missing Shayari को और फिर इनको शेयर करिए आपके लव के साथ और उनको याद भी दिलाइए इन सभी Miss You Shayari की मदद से की आप उनको कितना चाहते है। इस समय आप उनको कितना याद कर रहे हो वो आप इन सबही Miss u Shayari की मदद से अपने लव को बता सकते हो।
आप बस इन सभी Missing Shayari Hindi को पहले खुद पढिए और देखिए की कौन सी शायरी आपके दोस्त और लव के लिए परफेक्ट होगी उसके बाद उनको आप शेयर कर दीजिए और फिर उसको आप देखिएगा आपकी भेजी मिस यू शायरी पढ़ने के बाद आपका लव आपको और भी अधिक प्रेम करने लगेगा।
Miss You Shayari in Hindi
अब आइए आपको हम यह Miss You Shayari in Hindi पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा आप इन सभी Miss You Shayari को खुद पढे और देखे की आपके लव के लिए कौन सी शायरी परफेक्ट होगी।
तुम याद न कर के भी अच्छे लगते हो,
खुदा जाने अगर याद करते तो क्या होता.,
गुरूर तो नहीं करता मगर इतना यक़ीन है,
अगर याद नहीं करोगे तो भूल भी नहीं पाओगे.,
खुदा करे सलामत रहे वो शख्स,
जिसे हम दिल से याद करते हैं.,
कुछ याद कर के आँख से आँसू गिर पड़े,
मुद्दत के बाद गुजरे जो उस गली से हम.,
महसूस हो रही है हवा में खुशबू,
लगता है वो मेरी यादों में सांस ले रहा है.,
थक चुका हूं तुझे याद करते करते,
अब मैं तुझे याद आना चाहता हूँ.,
सारी रात जाग के गुजरते हैं,
तेरी याद ने अज़ाब में डाल रखा है.,
सोच रहा हूँ छोड़ कर शायरी,
तेरे होंठो पर किताब लिखूं.,
अपने दिल से निकाल सकते हो तो मानो,
उसे छोड़ जाना कोई कमाल नहीं.,
याद उसकी अभी भी आती है,
बुरी आदत है कहाँ जाती है.,
मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करना,
अपनी खूबसूरत आँखों को नम न करना,
मेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गये,
मेरी यादों को दिल से कम न करना.,
ज़हर से खतरनाक है ये मोहब्बत,
ज़रा सा कोई चख ले तो मर मर के जीता है.,
बोहुत अजीब होता है यह खेल मोहब्बत का,
अगर कोई एक भी थक जाये तोह दोनों हार जाते है.,
रोह तक नीलाम हो जाती है इश्क के बाज़ार में,
इतना आसान नहीं होता किसी को अपना बना लेना.,
दिखावे की मोहब्बत तो ज़माने को है हमसे पर,
ये दिल तो वहां बिकेगा जहाँ ज़ज्बातों की कदर होगी.,
बोहुत ही अजीब खेल है ये मोहब्बत का,
जो हारा फिर न खेला,
और जो जीना उसने भी तौबा करली.,
मोहब्बत सीखनी है तो मौत से सीखो,
जो एकबार गले लग जाये तो फी,
किसी का होने नहीं देती.,
जो मेरी हंसी मेरे आसूं तुम पर वार रखे है,
जो इल्जाम लगाये तुम पर उन्हें बे-बुनियाद करते है,
चल आज तुमको हम आजाद करते है,
चल नही बतायेंगे अब तुझे कितना प्यार करते है.,
अगर रख सको तो एक निसानी हूँ में,
और कहूँ तो तेरे प्यार की कहानी हूँ में,
रोक नही सकता जिसे ये ज़माना सारा,
वो एक बूँद आंख का पानी हूँ में.,
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे.,
Missing Shayari Hindi
दोस्तों अब आइए आपको हम यह Missing Shayari Hindi की सभी स्पेशल षयारी आपको पढ़ाने जा रहे जो आपको और भी अधिक पसंद आएगी आप बस इन सभी Missing Shayari को पढे और अपने लव को शेयर करे ताकि वह भी आपकी याद को समझ सके।
ए काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये की
हम तुम्हे कितना मिस करते हैं.,
आज फिर मुमकिन नही कि मैं सो जाऊँ;
यादें फिर बहुत आ रही हैं नींदें उड़ाने वाली.,
उसे मैं याद आता तो हूँ फुरसत के लम्हों मे फराज़,
मगर ये हकीकत है, के उसे फुरसत नहीं मिलती.,
न जाने आज भी मुझे तेरा इंतज़ार क्यों है,
बिछुड़ने के बाद भी मुझे तुझसे प्यार क्यों हैं.,
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त,
वरना तुझ को याद करने की खता हम बार-बार न करते.,
चलता था कभी, हाथ मेरा थाम के जिस पर,
करता है बहुत याद, वो रास्ता उसे कहना.,
जागना भी कबूल हैं तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ.,
तुम से बिछड कर भी तुम्हे भूलना आसान न था,
तुम्ही को याद किया, तुमको भूलने के लिए.,
दीदार तो एक ख़्वाब ठहरा, बात भी बेशक़ न हो,
बस एक तेरी ख़ैरियत का, पैग़ाम मिल जाया करे.,
मुझे भी सिखा दो भूल जाने का हुनर,
मैं थक गया हूँ हर लम्हा हर सांस तुम्हें याद करते करते.,
याद आते हैं तो कुछ भी नहीं करने देते,
अच्छे लोगों की यही बात बहुत बुरी लगती है.,
आप क्या जानो इन यादो की कीमत,
आप तो खुद यादो को मिटा देते है,
याद क्या होती है ये हमसे पूछो,
यादो के सहारे हम कैसे जीते है.,
इस दिल को सिर्फ तेरा इंतज़ार होता है,
सुबह-शाम ये दिल तुम्हारे लिए बेकरार रहता है,
लेकिन तुमने कभी इस बात को नहीं समझा,
कि चुप रहने वालो को भी प्यार होता है.,
उन्हीं की याद आती है उन्हीं के ख्व़ाब आते हैं,
मुझे सताने के तरीके उन्हें बेहिसाब आते हैं.,
जब जब तुम्हारी याद आती है दिल को तड़पाती है,
तेरी कुछ याद आजकल मुझे बहुत रुलातीं है.,
सुनो जरा समझा लो अपनी यादो को तुम,
एक कर्जदार की तरह मुझे तंग करती हैं.,
नहीं फुर्सत यकीं मानो हमें कुछ और करने की,
तेरी यादें तेरी बातें बहुत मसरूफ़ रखती हैं.,
उसे भूल जाना मुश्किल नहीं है लेकिन मेरे लिए,
पर ये आसान काम भी हमसे कहाँ होते हैं.,
रत भर सोने नहीं दी तुम्हारी यादें मुझको,
दिन निकला और दिल को तुम फिर याद आये.,
मेरी यादों में अपना वक्त बर्बाद करोगे,
मेरे जाने के बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे.,
नींद तो ठीक आई । पर जैसे ही आँख खुली,
फिर वही ज़िन्दगी और वही याद आई.,
उसकी यादें किताबों में,
आज भी संभल कर रखी हैं,
कहीं फूल, कहीं ख़त तो कहीं,
तसवीर छिपा कर रखी है.,
अपने दिल की सुन अफवाहो में काम ना ले,
मुझे याद रख बेशक नाम ना ले,
तेरा वहम हैं कि हम भूल गये तुझे,
मेरी ऐसी कोई सांस नहीं जो तेरा नाम ना ले.,
अंदाज ऐ प्यार तुम्हारी एक अदा,
दुर हो हमसे तुम्हारी खता हैं,
दिल में बसी हैं एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी,
जिसके नीचे आई मिस यू लिखा हैं.,
यादो कि किमत वो क्या जाने,
जो खुद खादो को मिटा दिया करते हैं,
यादो का मतलब उनसे पुछो जो,
सिर्फ यादो के सहारे ही जिया करते हैं.,
ना-तस्वीर हैं तुम्हारी जो दीदार किया जाए,
ना,तुम हो मेरे पास जो प्यार किया जाए,
ये कौन सा दर्द दिया है तुमने ये सनम,
ना कुछ कहाँ जाए ना तुम बिन रहा जाए.,
हम रोज उसकी याद में तड़पते रहते हैं,
उसकी चाहत में रोज सपने देखा करते हैं.,
हर यादें कुछ अलग एहसास दे जाती हैं,
जिंदगी जिने का मैका,
खुद से ही छीन जाती हैं.,
ऐसा मत बोलो कि हम मिस किया ही नहीं करते,
रोज जहाँ से तुम गुजरती हो वहा खरे हुआ करते हैं हम.,
आज उदास बहूत हूँ तेरी याद में,
तू आवाज़ दे मुझे हर बात में.,
Miss SMS in Hindi
अब आइए आपको हम यह मोबाईल पर भेजने वाले sms के लिए यह Miss sms in Hindi आपको पढ़ाने जा रहे जो आपको और भी अधिक पसंद आएगा बस आप इन सभी Miss u Hindi sms को जरूर पढे।
नाराजगी तुम्हारी हमें कुछ इस कदर सताती हैं,
रोज याद आ कर सिर्फ तुम्हारे बारे में ही बताती हैं.,
ना चाहते हुए भी वो रोज याद आती हैं,
वो सारी बातें हमे आज रुला जाती हैं.,
मिस करने के बहाने ही गलियों से चल जाया करो,
बात ना सही पर नज़र से नजर ही देख लिया करो.,
हम पल पल तुम्हें ही याद करते हैं,
सारी रात कहाँ चैन से सोया करते हैं.,
Miss करते हैं तुमको बहुत ज्यादा,
तुम्हारे बिना जिंदगी हैं हमारी बिलकुल आधा.,
रात में जब आपकी याद आती हैं,
सितारो में आपकी तस्वीर नज़र आती हैं,
खोजती हैं आँखें उन चेहरे को,
जिनकी याद में सुबह हो जाती है.,
तुम जब आओगी तो खोया हुआ पाओगी मुझे,
मेरी तन्हाई में ख़्वाबों के सिवा कुछ भी नहीं,
मेरे कमरे को सजाने की तमन्ना है तुम्हें,
मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं.,
मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,
जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो,
तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना,
जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो.,
मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ,
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ,
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से,
जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ.,
उसकी याद आई है साँसों जरा अहिस्ता चलो,
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है.,
तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ,
दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की.,
जिससे चाहा था बिखरने से बचा ले मुझको,
कर गया तेज हवाओं के हवाले मुझ को,
मैं वो बुत हूँ कि तेरी याद मुझे पूजती है,
फिर भी डर है ये कहीं तोड़ न डाले मुझको.,
खुशबू की तरह आया वो तेज हवाओं में,
माँगा था जिसे हमने दिन रात दुआओं में,
तुम छत पे नहीं आये मैं घर से नहीं निकला,
ये चाँद बहुत भटका सावन की घटाओं में.,
कुछ कर अब मेरा भी इलाज ऐ हकीम-ए-मुहब्बत,
हर रात वो याद आता है और मुझसे सोया नहीं जाता.,
अगर आँसू बहा लेने से यादें बह जाती,
तो एक ही दिन में हम तेरी याद मिटा देते.,
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाए.,
आज यह कैसी उदासी छाई है,
तन्हाई के बादल से भीगी जुदाई है,
टूट के रोया है फिर मेरा दिल,
जाने आज किसकी याद आई है.,
अब ये भी नहीं ठीक कि हर दर्द मिटा दें,
कुछ दर्द तो कलेजे से लगाने के लिए हैं.,
यह इल्म का सौदा, ये रिसाले, ये किताबें,
इक शख्स की यादों को भुलाने के लिए है.,
अब उदास होना भी अच्छा लगता है,
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है,
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ,
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है.,
बहुत ही याद आता है मेरे दिल को तड़पता है,
वो तेरा पास न होना बहुत मुझको रुलाता है.,
दो-चार बातें कर ली होती.तनहा़ रात के,
कह़र ढानें से पहले,हम यूं ना भीगोंते,
तकीये के खिलाफ सुबह हो जाने से पहले.,
पता है तुम्हें, मैं बहुत बातें करता हूँ,
तुम्हारी चाँद से,अक्सर रातों में सच्ची ये,
और बात है,कि मैं बताता नहीं हूँ तुम्हें.,
हम आप को कभी खोने नहीं देंगे,
जुदा होना चाहा तो भी होने नहीं देंगे,
चाँदनी रातों में आएगी मेरी याद,
तो मेरी याद के वो पल आप को सोने नहीं देंगे.,
आँखों की ज़ुबान को समझ नहीं पाते,
होंठ है मगर कुछ कह नहीं पाते,
अपने दिल की बेबसी किस तरह कहें हम,
कोई है जिसके बगैर हम रह नहीं पाते.,
तेरी आरज़ू में दीवाने हो गए,
तुझे अपना बनाते-बनाते बेगाने हो गए,
कर ले एक बार याद दिल से मुझे,
तेरे दिल की आवाज़ सुने ज़माने हो गए.,
हसीन पलों को फिर से आबाद कर रहे थे,
चाँद से आपकी बातें कर रहे थे,
दिल को बड़ा सुकून मिला जानकार,
की आप भी हमें ही याद कर रहे थे.,
इस तरह दिल में समाओगे मालूम ना था,
दिल को इतना तडपाओगे मालूम ना था,
सोचा था दूर हो और याद नही आओगे,
मगर इस कदर याद आओगे मालूम ना था.,
ना तस्वीर है उसकी जो दीदार किया जाऐ,
ना पास है वो जो उससे प्यार किया जाऐ!
ये कैसा दर्द दिया उस बेदर्द ने,
ना उससे कुछ कहा जाऐ, ना उसके बिन रहा जाऐ.,
तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता,
तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता,
आखिर में मेरी जान चली जायेगी,
मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता.,
कभी कभी सपने चूर हो जाते है,
हलात से लोग दूर हो जाते है,
पर कुछ यादें इतनी हसीं होती है की,
उन्हें याद करने को हम मजबूर हो जाते है.,
हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है,
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है.,
Conclusion
यही सभी Miss You Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।