Mother Day Shayari – दोस्तों इस जमाने मे केवल अपना समझने वाला अगर कोई है तो वह सिर्फ माँ है क्योंकि एक माँ अकभी भी अपने बच्चे से कुछ नहीं मांगती बल्कि वो हमेशा अपने बच्चों का बहुत ध्यान रखती और हमेशा उनको अच्छी सीख देती ताकि वो अपने जीवन मे आगे बढ़े और अपने परिवार का नाम उचा करे।

एक माँ को आज तक न कोई समझ सका न समझ पाएगा क्योंकि माँ कभी भी अपने जीते जी अपने बच्चों के ऊपर आंच नहीं आने देती क्योंकि वह अपने जीवन मे केवल अपने बच्चों को ही सबसे ज्यादा मानती क्योंकि उसी बच्चे के लिए उसने बहुत कठनाई का सामना किया है।

इस लिए हमे अपनी माँ को कभी भी बुरा भला नहीं कहना चाहिए बल्कि हर किसी को अपनी माँ का खुश रखना चाहिए। इस लिए हम आपको कुछ ऐसे Mother Day Shayari पढ़ाने जा रहे जिसे आपको जरूर पढ़ना चहाइए क्योंकि ये Mother Day Shayari आपको बहुत पसंद आएगी।

इस लिए आज हम आपको कुछ अच्छी सी Happy mothers day shayari in Hindi आपको पढ़ाने के लिए पेस कर रहे जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए जो आपको कुछ अच्छी सिख भी देगी तो आप सभी इन Mother Day Shayari को जरूर पढ़ना।

 

Mothers Day Shayari in Hindi

अब आइए आपको हम Mothers Day Shayari in Hindi की कुछ चुनी और अच्छी Mother Day Shayari आपको पढ़ाने जा रहे जिसे आपको जरूर पढ़ना चहाइए बिना किसी परेशानी तो आइए सुरू करते है।

 

खुश रहे उसका परिवार मन्नत वो मांगती है,
घर को कैसे बनाते है जन्नत वो सिर्फ माँ जानती है.,

 

वो जमीन मेरा वो ही आसमान है,
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है,
क्यों मैं जाऊ कहीं उसे छोड़ के,
मेरी माँ के कदमों में सारा जहाँन है.,

 

तेरे ही आंचल में निकला पूरा बचपन,
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते,
पर मेरे लिए तो है तु भगवान.,

 

मंजिल बहुत दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी ज़िंदगी की फिकर बहुत है,
मार डालती कब की ये दुनिया हमे,
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है.,

 

तेरे ही अंचल में निकला बचपन,
तुझसे तो ही जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो माँ सब कहते है लेकिन,
पर मेरे लिए तो भगवान है.,

 

mothers day shayari

 

जो मेरे चेहरे पर मुस्कान देखने को मरती है,
जो मेरे खुशी के लिए हर कुछ करती है,
मेरे लिए ज़माने से भी लड़ती है,
ऐसा और कोई नहीं सिर्फ माँ होती है.,

 

भूखी रहती है लेकिन हमे बुखा रहने नहीं देती है,
माँ तेरा ये हिसाब का तरीका नजर नहीं आया.,

 

माँ वो है जो बाकी सभी की जगह ले सकती है,
लेकिन उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है.,

 

रब ने माँ को यह आज़मत कमाल दी,
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी,
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी.,

 

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन “माँ” की दुआओं में असर बहुत है.,

 

Tanhai Shayari 

 

हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है.,

 

भगवान को कभी देखा नहीं हमनें,
और इसकी जरुरत भी क्या होगी,
ये माँ तेरी सूरत से अलग,
उस भगवान की मूरत ही क्या होगी.,

 

तरे ही आँचल में निकला बचपन,
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो माँ सब कहते,
पर मेरे लिए तो है तु भगवन.,

 

अब भी चलती है,
जब ऑधी कभी गम की,
माँ की ममता मुझे,
बाहों में छुपा लेती है.,

 

यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां,
घर आँगन के हर कोने मे,
जान हथेली पर रखनी पड़ती है,
‘ माँ ‘ को ‘ माँ ‘ होने मे.,

 

mothers day shayari in english

 

मिलने को तो हजारो लोग मिल जाते है,
पर माँ जैसा दुबारा कोई नहीं मिलता.,

 

दिन भर काम के बाद,
पापा पूछते है की कितना कमाया,
वाइफ पूछती है कितना बचाया,
बेटा पूछेगा क्या लाया,
लेकिन माँ ही पूछेगी बेटा कुछ खाया.,

 

जो इंसान इतनी प्रचंड गर्मी में कूलर का मुँह,
अपनी तरफ से हटाकर तुम्हारी तरफ कर दे,
उस इंसान को माँ कहते है.,

 

साज़िशे लाखो बनती है मेरी हस्ती मिटाने की,
बस दुआँए मेरी माँ की उन्हेँ मुक्कमल नही होने देती.,

 

 उसके रहते जीवन में,

कोई गम नहीं होता,

दुनिया साथ दे ना दे,

माँ का प्यार कभी कम नहीं होता.,

 

Hug Day Shayari 

 

आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो,
आँख बंद करते ही सपना मेरी माँ का हो,
मुझे मरने का भी गम नहीं,
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का ही हो.,

 

प्यार करना कोई तुमसे सीखे,
प्यार कराना कोई तुमसे सीखे,
तुम ममता की मूरत ही नहीं,
सब के दिल का एक टुकड़ा हो.,

 

मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें,
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है.,

 

माँ तेरी याद आती है मेरे पास वापस आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ.,

 

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी हमारे  साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते एक दवा भी साथ चलती है,
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ न होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ मेरी माँ की दुआ भी साथ चलती है.,

 

mothers day shayari in hindi

 

माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा,
माँ अगर उदास हो तो मुझसे भी मुस्कुराया ना जाए.,

 

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा हमेशा हमारे साथ चलती है,
अब हम तन्हा नहीं चलते एक दवा भी साथ चलती है,
अभी ज़िन्दा है  मेरी माँ मुझे कुछ भी नहीं होने देगी,
मैं जब घर से निकलता हूँ उसकी दुआ भी साथ चलती है.,

 

ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता हे,
ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता है.,

 

किसी ने कहा अच्छे कर्म करो तो स्वर्ग मिलेगा,
मै कहता हूँ माँ बाप की सेवा करो जमी पे ही स्वर्ग मिलेगा.,

 

जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है.,

 

Mothers Day Shayari in Hindi

अब आइए आपको हम कुछ अच्छे और स्पेशल Mother Day Shayari in Hindi मे पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत अधिक पसंद आएगी क्योंकि माँ के लिए जितना किया जाए उतना कम रहता इस लिए आइए सुने Mother Day Shayari नये अंदाज मे।

 

सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ,
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ मै आज भी तेरा बच्चा हूँ.,

 

मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ.,

 

जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच,
तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ.,

 

मां के रहते जीवन में कोई,
कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या न दे पर,
मां का प्यार कभी कम नहीं होता.,

 

माँ की एक दुआ ज़िन्दगी बना देगी,
खुद रोयेगी मगर तुझको हंसा देगी,
कभी भूल के भी माँ को ना रुलाना,
तुम्हारी एक गलती पूरा अर्श हिला देगी.,

 

happy mothers day shayari in hindi

 

उसके आँचल में ही मेरी हिफाजत होती हैं,
मैं कामयाब हो जाऊ हर पल खुदा से उसकी ये मेहनत होती हैं,
दुनिया की हर ख़ुशी उसके बिन अधूरी है,
सच ही कहा है खुदा ने के “माँ के कदमो में जन्नत होती हैं.,

 

हर पल जो होंसला बढ़ाये वो है माँ,
हर पल जो प्यार बरसाए है वो है माँ,
लम्हा अपने बच्चो की फ़िक्र करती,
इस दुनिया में सबसे प्यारी हस्ती वो है माँ.,

 

माँ ओ मेरी माँ, आज भी मेरी आँखों में आँसू आ जाते हैं,
जब तेरी आँचल के छाओं में गुज़रे दिन याद आते हैं,
काश मैं आज तेरी गोदी में कुछ पल के लिए सो पाता,
मेरे बचपन के तेरे साथ बीते वो सारे लम्हे याद आते हैं.,

 

रब ने माँ को ये अज़मत-ए-कमाल दी,
उसकी दुआओं पर, आयी हर बला ताल दी,
क़ुरान ने माँ के प्यार की कुछ यूँ मिसाल दी,
के जन्नत उठा कर माँ के क़दमों में डाल दी.,

 

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है.,

 

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है.,

 

माँ तेरी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ, मुझे अपने आँचल मैं सुलाओ,
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालों मैं मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ.,

 

दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस,
एक हस्ती के गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,
क्योंकि ये भी मेरी माँ के क़दम चूमती है.,

 

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती,
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती.,

 

हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है.,

 

 

रोज़ रौशन कर देती है मुक़दर मेरा,
रात के अँधेरे में मेरी माँ की लोरियाँ.,

 

रब ने माँ को यह आज़मत कमाल दी,
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी,
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी.,

 

कौन कहता कि बचपन वापस नही आता,
दो घड़ी माँ के पास तो बैठ कर देखो,
बच्चा ना महसूस करो फिर कहना.,

 

चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है.,

 

हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है.,

 

Happy Mothers Day Shayari in Hindi

अब आइए जरा आपको Mother Day की बधाई के लिए कुछ अच्छे Happy Mothers Day Shayari in Hindi मे भी पढ़ाया जाए जो आपको काफी पसंद आएगा और जिसे आप अपनी माँ को भी भेज सकते हो उनकी खुसी के लिए।

 

“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी,
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी.,

 

तेरे ही आंचल में निकला बचपन,
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो सब कहते है इसे माँ,
पर मेरे लिए माँ तू ही है भगवान.,

 

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती,
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती.,

 

रब ने माँ को यह आज़मत कमाल दी,
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी,
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी.,

 

मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें,
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है.,

 

 

मां की ममता का कोई मोल नहीं,
प्यार को कौन भुलाये,
मां की ही लॉरी हमें रातों को सुलाए.,

 

गर्लफ्रेंड कभी दोस्त नहीं बन सकती,
पर मां बहुत अच्छी दोस्त बन के,
हमारे सुख दुख में साथ दे सकती हैं,
और हर वक्त साथ खड़ी होती है.,

 

माँ ऐसा शब्द है जो एक बच्चा,
सबसे पहले बोलना सीखता है,
आप जैसा प्यारा कोई नहीं हैं माँ,
आई लव यू फॉरएवर माँ.,

 

फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती हैं,
मुझको उसी तरह मेरी माँ अच्छी लगती हैं,
खुदा सलामत रखे और खुश रखे मेरी माँ को,
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती हैं.,

 

ज़िन्दगी  की पहली ‪शिक्षक ‎माँ,
ज़िन्दगी की पहली ‪दोस्त माँ,
‪ज़िन्दगी भी माँ ‎क्योँकि,
‎ज़िन्दगी देने वाली भी माँ.,

 

ख़ुदा ने ये सिफ़त दुनिया की हर औरत को बख्शी है,​
कि वो पागल भी हो जाए तो बेटे याद रहते है​.,

 

सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है.,

 

जरा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए,
कि मेरी माँ दिए से मेरे लिए काजल बनाती है.,

 

अपनी माँ को कभी न देखूँ तो चैन नहीं आता है,
दिल न जाने क्यूँ माँ का नाम लेते ही बहल जाता है.,

 

तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन,
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले.,

 

बहुत बुरा हो फिर भी उसको बहुत भला कहती है
अपना गंदा बच्चा भी माँ दूध का धुला कहती है.,

 

बद्दुआ संतान को इक माँ कभी देती नहीं,
धूप से छाले मिले जो छाँव बैठी है सहेज.,

 

Conclusion

यही सभी Mother Day Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *