Muskurahat Shayari – दोस्तों जब आप कभी खुश होते हो तो आपके चहरे पर एक मुस्कुराहट सी अ जाती है। जिस मुस्कुराहट से आप अपने सभी गमों को भूल कर एक खुशी के पल मे आने लगते हो और इसी खुशी के पल मे आपको अपने वो सभी पुराने समय याद अ जाते है जिस टाइम आप बहुत खुश हुए होंगे।

इस लिए आज हम आपको यह Muskurahat Shayari पढ़ाने जा रहे जो आपके चहरे पर एक अच्छी से मुस्कुराहट सी ला देगी जिससे आप आज दुबारा से खुसी के पल मे अ जाओगे और फिर आप आज अपने सभी गम को भूल कर अपने जीवन मे मस्त हो जाएंगे।

तो आइए थोड़ा स समय निकाल कर पढे इन सभी Muskurahat Shayari को और फिर इन मुस्कुराहट शायरी की मदद से अपने आप को एक अच्छे पल मे लाया जाए और आप अपने साथ – साथ अपने दोस्तों को भी यह मुस्कुराहट शायरी भेज कर उनको भी बहुत ज्यादा खुश कर सकते है।

लेकिन इन Shayari on Muskurahat को पढ़ने से पहले आप यह याद रखे की आप इन सभी शायरी को अपने मनोरंजन के लिए रोजाना पढे ताकि आज के समय मे होने तमाम टेंशन से अपने आप को दूर रख सके और फिर खुशी के पल का मज़ा ले।

अब आइए सुरू करे पढ़ना इन सभी Muskurahat Shayri को वो भी बिना किसी परेशानी और फिर इनको अपने दोस्तों मे भी शेयर करे। ताकि वह भी इन मुशकुरहट शायरी को पढ़ कर अपने आप मे खुशी स महसूस कर सके।

 

Muskurahat Shayari in Hindi

अब आपको हम यह Muskurahat Shayari in Hindi पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी साथ मे आप इन सभी Muskurahat Shayari को अपने आगे के मनोरंजन के लिए सेव भी कर के रखे।

 

हक जमाने की खातिर जिस घर को उसने तोड़ दिया,

नहीं जानता था उस घर का मालिक वही था.,

 

जब से दिल लगाया तब से रोते ही रह गए,

यूं ही मुस्कुराने की आपको वजह मान बैठे थे.,

 

हर छोटी बात पर हंसती थी हंसी इतनी सस्ती थी,

जबसे रिश्तो में बेवफाई बढ़ गई मुस्कुराहट की महंगाई बढ़ गई.,

 

मुस्कुराहट की जरूरत सबसे ज्यादा तभी होती है,

जब मुस्कुराना सबसे ज्यादा मुश्किल होता है.,

 

जीने के लिए हजारों सपने संजो लिए,

तब जाना कि जिंदगी अपनी शर्तों पर जिंदा रखती है.,

 

Muskurahat Shayari

 

जिंदगी में क्या है पाया और क्या है खो दिया,

सोचकर एक आंसू छलका वह भी हम पर रो दिया.,

 

तुम ना लगा पाओगे अंदाजा मेरी तबाही का,

तुमने देखा ही कहाँ है मुझको शाम के बाद.,

 

होठों से ये मुस्कुराहट,
कभी होने ना पाए ओझल,
तेरी आंखों के आसुओं से,
कभी बिखरे ना ये काजल.,

 

तेरी मुस्कुराहट से बढ़ती हैं,
हमेशा ही उम्र हमारी,
छा जाती है खुशी चारो और,
जहा शिरकत होती है तुम्हारी.,

 

Sister Shayari

 

एक झलक तेरी जो आंखों में बस जाती है,
एक हंसी तेरी जो दिल में उतर जाती है,
अकेले में जब भी तेरी याद आती है,
मेरे होंठों पे मुस्कुराहट चली आती है.,

 

जबसे दूर गयी हो, कही खो से गया हु,
मेरी मुस्कुराहट कब लौटाओगी,
कब तक मेरी जान लौट कर आओगी.,

 

अब नया दौर है ये कोई नहीं किसी का,
हर आदमी अकेला हर चेहरा अजनबी-सा,
आँसूं न मुस्कराहट, जीवन का हाल ऐसा,
अपनी ख़बर नहीं है, माया का जाल ऐसा.,

 

छुपाके दर्द अपना अपने ही पैरों में,
वो हम सब के लिए मुस्कुराहटें बाँट रही है,
पाने को उसकी मुस्कुराहट हमें,
बस चंद सिक्के ही तो चुकाने हैं.,

 

Muskurahat Shayari

 

बडी ही बेरहमी से नोच कर,
लबों से मुस्कुराहट हमारी,
फिर वो सादगी से पूछते हैं हमसे,
क्या है कोई ख़्वाहिश तुम्हें अब मुस्कुराने की.,

 

आज आईना देख़ हमने,
एक मुस्कराहट ख़र्च कर दी,
सोचा क्या पता अगली बार तो,
दोनों शायद टुकड़ों में ही मिलें.,

 

हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं,
जिंदगी और हम एक रिश्ते के साए हैं,
जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो जिंदगी तेरी मुस्कुराहट में समाए हैं.,

 

मुझे ख़स्ता हाल देख कर,
तेरे फूल से होंठ खिल उठे,
मुझे अपने हाल का ग़म नहीं,
तेरी मुस्कराहट का शुक्रिया.,

 

Gajab Shayari

 

मोहब्बत के फूल तेरे नाम करते हैं,
तेरी मुस्कुराहटों को सलाम करते हैं,
बन जाये तेरी ज़िंदगी खुशियों का घर,
ये दुआ हम तुम्हारे लिए सुबह शाम करते हैं.,

 

कितना कोशिश करते हैं,
तुम्हे छिपा कर रखने की सबसे,
लेकिन हमारी मुस्कराहट में,
लोग तुम्हे ढूंढ ही लेते है हमेशा.,

 

हम ना गैर हैं ना पराए हैं,
आप और हम एक मोहब्ब्त के साए हैं,
जब भी दिल चाहे आजमा लेना,
हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं.,

 

खामोश हो लब तो,
मुस्कुराहट दिल के राज़ खोल देती है,
दर्द का आईना दिखे ना दिखे,
आँखे भी कभी ऐतराज बोल देती है.,

 

Muskurahat Shayari

 

तुझे पहचानते हैं हम तेरी आहट से,
चाँद शरमाता हैं तेरी मुस्कुराहट से,
सादगी भी तेरी कयामत ढहाती हैं,
तू पाक हैं यारां, हर बनावट से.,

 

इन झुमको के घुँघरोऒ की खनखनाहट,
और इन लबों पर बेवजह की मुस्कुराहट,
मैं और तुम से ‘हम’ होने की आहट है.,

 

पलकों को झुका कर हम सलाम करते हैं,
दिल की हर दुआ में तुम्हरा नाम करते हैं,
कबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
आपक मुस्कराहट का एतराम करते हैं.,

 

तेरी खुशियों पर मुस्कराने को जी चाहता है,
हो तुझे दर्द तो उदास होने को जी चाहता है,
तेरी मुस्कराहट ही इतनी प्यारी है कि,
तुझे बार बार हँसाने को जी चाहता है.,

 

Shayari on Muskurahat

दोस्तों अगर आप गूगल पर Shayari on Muskurahat खोज रहे तो आप हमारी इस पोस्ट इन सभी सभी शायरी को एक पर जरूर पढे क्योंकि यह मुस्कराहट शायरी आपको बहुत पसंद आएगी और आपको या एक अच्छी सी खुशी भी देगी पढ़ने के बाद।

 

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं हो सकता है,
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं हो सकता है,
हमेशा मुक्सुराते रहिये,
आपके होंठो की हसी जिन्दा रहने की वजह देती है.,

 

बहुत खूबसूरत है तेरी मुस्कुराहट,
थोड़ा और मुस्कुराया कर,
सोचता हूँ देखता ही रहू तुम्हे,
कब दिखेगा हर रोज मुझे बताया कर.,

 

आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये जिंदगी आपको,
कि ख़ुशी भी आपके मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं.,

 

आप की मुस्कराहट ने सरे जहाँ को हिला दिया.
कोमा से जगे हॉवे मरीज़ को डरा कर सुला दिया.

 

 

तेरे इश्क की जंग में हम मुस्कुराके डट गए,

तलवार से तो बच गए तेरी मुस्कुराहट से कट गए.,

 

जो तुम मुस्कुरा दो बहारें हँसे, सितारों की उजली कतारें हँसे,
जो तुम मुस्कुरा दो नज़ारें हँसे, जवां धड़कनों के इशारे हँसे.,

 

जब दिल पे छा रही हों घटाएँ मलाल की,
उस वक़्त अपने दिल की तरफ़ मुस्कुरा के देख.,

 

दिल की तरफ़ हिजाब-ए-तकल्लुफ़ उठा के देख,
आईना देख और ज़रा मुस्कुरा के देख.,

 

वो सुब्ह-ए-ईद का मंज़र तिरे तसव्वुर में,
वो दिल में आ के अदा तेरे मुस्कुराने की.,

 

लोग कहते हैं कि वक़्त किसी का ग़ुलाम नहीं होता,
फिर तेरी मुस्कराहट पे वक़्त क्यूँ थम सा जाता है.,

 

तेरी आँखों का वोड़का,
तेरी मुस्कराहट का चखना.,

 

मुस्कराहट यूँ मेरे दिल के जख्मों को छुपा लेती है,
माँ जैंसे अपने बच्चों के ऐबों को सबसे छुपा लेती है.,

 

Muskurahat Shayari

 

क़ुर्बान हो जाऊं मुस्कराहट पे तुम्हारे,
या इसे देखकर जीने का एक बहाना ढूंढ लूं.,

 

हंसी भी खुश हो जाती हैं,
जब वो आपके होठो पर आती हैं.,

 

एक बार तुझे देखने से,
मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं,
भले ही मैं कितनी भी मुश्किल में हु,
तेरी smile से मेरी जान में जान आ जाती हैं.,

 

बहुत अच्छी है तुम्हारी स्माइल,
पर तुम मुस्कुराती कम हो,
सोचता हु बस दिन भर देखता ही रहू,
पर तुम नज़र आती कम हो.,

 

न जाने फिर कब मिलेगी,
एक झलक आपके मुस्कान की,
बड़ी मुश्किल से देख पाया था,
मुस्कुराहट तुम्हारी.,

 

तेरी मुस्कान का दीवाना खुद खुदा हो जाए,
बस इतनी दुआ हम हर रोज किया करते हैं.,

 

तुम्हे खुद से दूर कभी जाने नहीं देंगे,
साथ अपना कभी तोड़ने नहीं देंगे.,

आपकी स्माइल ही इतनी प्यारी हैं,
हम मर जायेंगे पर आपको रोने नहीं देंगे.,

 

पैसे वालो के पास मुस्कान नहीं होती,
गरीब के घर कभी थकान नहीं होती,
सब कुछ मिलता हैं पैसो से दुनिया में,
अच्छा है मुस्कुराहट पैसो की गुलाम नहीं होती.,

 

Muskurahat Shayari

 

चलो हमसे प्यार नहीं तो कोई बात नहीं,
हम तुम्हे दूर से देखकर हि खुश हैं,
यु मजाक न उडाओ मेरी मोहब्बत की,
मेरी नहीं तो मेरे प्यार की कदर कर लो.,

 

क्या बताऊ तुम्हारी कातिल हँसी के बारे में,
कुछ पल में ही एकतरफा प्यार कर बैठे,
ये सोचा ही नहीं तुम किसी और की हो,
और इस दिल को तुम्हे दे बैठे.,

 

न जाने कहा खो गयी थी आपकी हंसी,
कितने समय बाद आज फिर आपको हंसी आई हैं,
आपकी खुशबु फिर से हवा के संग आई हैं.,

 

ये खिलखिलाता हुआ चेहरा,
ये पैसा कहा से लाऊ,
मैं गरीब के घर पैदा हुआ हु साहब,
अमीरों वाली किस्मत कहा से लाऊ.,

 

Hindi Shayari on Muskurahat

अब आपको हम और भी अच्छी Hindi Shayari on Muskurahat पढ़ने जा रहे जो आपको और भी अधिक अच्छी खुशी देगी तो आइए पढे इन Muskurahat Shayari को दुबारा से इस पोस्ट के मध्यम से।

 

आजकल क्या जमाना आ गया हैं,
कुछ लोगो की ख़ुशी,
दुसरे लगो के गमो का मौताज़ हो गयी हैं.,

 

न जाने कितने गमो के बाद,
आज हंसने का मौका मिला हैं,
कतरा कतरा लेती हैं ये ज़िन्दगी,
एक मुस्कुराहट के लिए.,

 

अपने तो हमेशा ही अपने होते हैं,
ज़िन्दगी के सपने उनसे ही जुड़े होते हैं,
अगर अपने नहीं तो कुछ नहीं इस संसार में,
उनके बिना तो ज़िन्दगी में बस मायूसी होती हैं.,

 

लोग कहते हैं पैसो से ख़ुशी नहीं मिलती,
मैंने देखा हैं अमीरों को हसंते हुए.,

 

Muskurahat Shayari

 

देख लेता हु फ़ोन में,
तेरा हसंता हुआ चेहरा बार बार,
यह इस जालिम दुनिया में,
हर कोई दर्द देने ही बैठा हैं.,

 

जबसे दूर गयी हो कही खो से गया हु,
मेरी मुस्कुराहट कब लौटाओगी,
कब तक मेरी जान लौट कर आओगी.,

 

मुस्कुराना सहते जाना चाहने की रस्म है,
ना लहु ना कोई आंसू इश्क ऐसा जख्म है.,

 

मुस्कुराहटें झूठी भी हुआ करती हैं साहब,
इंसान को देखना नहीं बस समझना सीखो.,

 

तु बोले या ना बोले तेरे बोलने का गम नहीं,
तु एक बार मुस्कुरा दे ये सौ बार बोलने से कम नहीं.,

 

तन्हाई मैं मुस्कुराना भी इश्क़ है,
इस बात को सब से छुपाना भी इश्क़ है.,

 

तुम्हारी बात लंबी है मीसाले है दलीले है,
हमारी बात छोटी है हमें तुमसे मोहब्बत है.,

 

मुस्कुराहट है हुस्न का ज़ेवर मुस्कुराना न भूल जाया करो,
हद से बढ़ कर हसीन लगते हो झूटी क़स्में ज़रूर खाया करो.,

 

 

बस वह मुस्कुराहट ही कहीं खो गई है,
बाकी तो में भी बहुत खुश हूं आज कल.,

 

उनकी हर एक मुस्कराहट जीने का सबब बन जाती है,
वरना तो इस जमाने में बहुत गम हैं रूलाने को.,

 

एक बार देख तो लेते आँखों की उदासियाँ,
मेरी मुस्कराहट से तुम क्यूँ फरेब खा गए.,

 

मुस्कराहट यूँ मेरे दिल के जख्मों को छुपा लेती है,
माँ जैंसे अपने बच्चों के ऐबों को सबसे छुपा लेती है.,

 

मुस्कुराहटें झूठी भी हो सकती हैं,

चेहरों को पढ़ना नहीं समझना सीखें.,

 

माना कि गम के बाद मिलती हैं मुस्कुराहटें,

लेकिन जियेगा कौन तेरी बेरूख़ी के बाद.,

 

मेरी मुस्कुराहट पर मत जाओ यार,

मैं भी दिखावे की दुनिया का हिस्सा हूं.,

 

अगर मुस्कुराहट के लिए ईश्वर का शुक्रिया नहीं किया,

तो आँखों मे आये आँसुओं के लिये शिकायत का हक़ कैसा.,

 

एक मुस्कुराहट ही तो चाहते है तुम्हारे लबों पर,

यकीन मानो और कोई लालच नहीं तुम्हारी तारीफ करने की.,

 

मुस्कुराहट के खेल में भी बाजी तुम ही मार लेते हो,

कभी मुस्कुरा कर जिंदा करते हो कभी मुस्कुरा कर मार देते हो.,

 

 

तेरा ख्याल आते ही आ जाती है चेहरे पर मुस्कुराहट,

और लोग कहते हैं पागल है अकेले ही हंसते जा रहा है.,

 

ये जो मुस्कराहट का लिबास पहना है मैंने,​

​दरअसल खामोशियों को रफ़ू करवाया है.,

 

एक बोसा होंट पर फैला तबस्सुम बन गया,
जो हरारत थी मिरी उस के बदन में आ गई.,

 

तुम हँसो तो दिन निकले चुप रहो तो रातें हैं,
किस का ग़म कहाँ का ग़म सब फ़ज़ूल बातें हैं.,

 

हमारी मुस्कुराहट पर न जाना,
दिया तो क़ब्र पर भी जल रहा है.,

 

थोड़ी सी स्माइल थोड़ी सी खुशी,

थोड़ा सा प्यार किसी को दे दो,

तो वो दुनिया का सबसे बड़ा धनवान,

और प्यारा इंसान कहलायेगा.,

 

एक तेरा नाम लेते ही चेहरे पर,

हमारे मुस्कान आ जाती हैं,

हम कितनी मुश्किल में क्यों ना हो,

बोले कोई प्यार से श्री राधे राधे,

तो हमारी जान में जान आ जाती हैं.,

 

जिंदगी एक हसीन ख्वाब हैं,

इसमे जीने की चाहत होनी चाहिये,

गम खुद-ब-खुद ख़ुशी में बदल जायेगा,

सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये.,

 

ठहर सके जो लबों पे हमारे,

हँसी के सिवा है मजाल किसकी.,

 

छू ले आसमान ज़मीं की तलाश न कर,

जी ले जिंदगी ख़ुशी की तलाश न कर,

तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,

मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर.,

 

हस्ते दिलो में ग़म भी है,

मुस्कुराती आँखे कभी नाम भी है,

दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके,

क्यूंकि  मुस्कराहट के दीवाने हम भी हैं.,

 

उनकी हंसी मुस्कान होश उड़ा देती है,

उनकी आँखें जहां भुला देती हैं,

आएगी आज रात वो ख्वावों में दोस्तो,

यही ख्वाहिश हमें रोज़ सुला देती हैं.,

 

Conclusion

यही सभी Muskurahat Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *