Naraz Shayari – दोस्तों जाने – अनजाने मे आपसे बहुत लोग कभी कबर ऐसे ही नाराज हो जाते और इस नाराज का सबसे बाद कारण होता आपका मजाक व आपका गुस्सा लेकिन उस वक्त जब आपसे कोई नाराज होता तो आपको कुछ ज्यादा फरक नहीं होता लेकिन कुछ टाइम बाद आपको उस गलती का अहसास होता की हमने जो किया वो गलत है।

इसी के बाद आप यह सोचते की अब हम उनको सॉरी बोल कर मन लेंगे लेकिन कभी कबर आप उन लोगों का दिल दुखा देते जो आपसे बहुत दूर चले जाते तो आज हम आपको ऐसे दूर रह रहे लोगों को कैसे अपने एक मैसेज जिसमे आप एक अच्छी Naraz Shayari भेजेंगे उसके जरिए कैसे मनाए ये बताएंगे।

आप सबसे पहले हमारे इन सभी Naraz Shayari in Hindi को गौर से पढे बाद मे आप इन सभी शायरी मे से वह अच्छी – अच्छी Narazgi Shayari को खोज ले जो आपको लगता हो की इसे पढ़ने के बाद उनकी नाराजगी कुछ हद तक काम हो जाएगी फिन इन Shayari on Naraz को उन्हे भेज दे।

अब आइए आप को हम कुछ स्पेशल और अच्छी नाराजगी शायरी पढ़ाने जा रहे जिसे आप पसंद भी करेंगे और जिसे आप शेयर करके नाराज लोगों को मनाएंगे भी।

 

Naraz Shayari in Hindi

अब आपके सामने पेस कर रहे यह स्पेशल Naraz Shayari in Hindi जो आपको बहुत पसंद आएगी और जिसमे आपको खुशी दिलाने वाले वो पल मिलेंगे जिसे आप कभी नहीं भूल पाएंगे तो आइए पढे इन Naraz Shayari को बिना कोई समस्या।

 

मुझसे नाराज हो क्या जो हमसे नजरे चुरा रहे हो,
वो कौन सी ऐसी बात है जो अपने दिल में ही दबा रहे हो.,

 

ज़माना अगर हमसे रूठ भी जाए तो,
इस बात का हमें कोई गम ना होगा,
मगर आप जो हमसे खफा हो गए तो,
हम पर इससे बड़ा कोई सितम ना होगा.,

 

हस्ते थे जो बिना मतलब के कभी,
आज उन्होंने अपने दामन आँसुओं से सना लिया है,
और वो अभी तक नाराज है मुझसे,
ऐसा लगता है उसे किसी और ने माना लिया है.,

 

आज आप कुछ नाराज से लगते हो,
कोई तरकीब तो बताओ मनाने की,
हम अपनी ज़िंदगी अमानत रख देंगे,
आप कीमत तो बताओ मुस्कुराने की!

 

कोई शिकवा हो तो हमसे शिकायत कर लेना,
ऐसे खामोश रहकर क्यूँ मेरा दिल दुखाते हो.,

 

naraz shayari

 

हमें बरबाद करना है तो हमसे प्यार करो,
नफरत करोगे तो खुद बरबाद हो जाओगे.,

 

लेकर के मेरा नाम वो मुझे कोसता है,
नफरत ही सही पर वो मुझे सोचता तो है.,

 

चला जाऊँगा मैं धुंध के बादल की तरह,
देखते रह जाओगे मुझे पागल की तरह,
जब करते हो मुझसे इतनी नफरत तो क्यों,
सजाते हो आँखो में मुझे काजल की तरह.,

 

बैठ कर सोचते हैं अब कि क्या खोया क्या पाया,
उनकी नफरत ने तोड़े बहुत मेरी वफ़ा के घर.,

 

तुम्हारी नफरत पर भी लुटा दी ज़िन्दगी हमने,
सोचो अगर तुम मुहब्बत करते तो हम क्या करते.,

 

Karwa Chauth Shayari

 

भुलाना ही था मुझको तो नफरत का सहारा क्यूँ,
डूबने देते मुझको यूँ ही दिखाया था किनारा क्यूँ.,

 

नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार से,
अगर मैं तेरे ही अंदाज में तुझसे बात करुं.,

 

तेरे साथ के आगे जन्नत कुछ भी नहीं,

और तेरे साथ के सिवा मेरी कोई मन्नत भी नही.,

 

जी करता है तेरे संग भीगू मोहब्बत की बरसात मे,

और रब करे उसके बाद तुझे इश्क़ का बुखार हो जाए.,

 

कोई भी रिश्ता ना होने पर भी जो रिश्ता निभाता हैं,

वो रिश्ता एक दिन दिल की गहराइयों को छू जाता हैं.,

 

naraz shayari in hindi

 

शर्मा कर मत छुपा चहरे को पर्दे में,

हम चेहरे के नहीं, तेरी आवाज के दीवाने है.,

 

बिछड़ के तुझ से किसी दूसरे पे मरना है,

ये तजरबा भी इसी ज़िंदगी में करना है.,

 

हर बात खामोशी से मान लेना,
यह भी अंदाज़ होता है नाराज़गी का.,

 

यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता,
सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता.,

 

मुझे तो तुमसे नाराज,
होना भी नहीँ आता,
न जाने तुम से कितनी,
मोहब्बत कर बैठा हूँ मै.,

 

Hate Shayari

 

ऐ ग़म-ए-ज़िंदगी न हो नाराज़,
मुझको आदत है मुस्कुराने की.,

 

“रिश्ता” दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,
“नाराजगी” शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं.,

 

तुझ से नहीं तेरे वक़्त से नाराज हूँ,
जो कभी तुझे मेरे लिए नहीं मिला.,

 

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी ना रहेगी,

तुम्हारे बिना चिरागो में रौशनी न रहेगी,

क्या कहे क्या गुज़रेगी इस दिल पर,

ज़िंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी ना रहेगी.,

 

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,

हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,

तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,

कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से.,

 

naraz shayari for girlfriend

 

हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,

आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,

हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,

क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया.,

 

हम रूठे भी तो किसके बहाने रूठे,

कौन है जो आएगा हमें मनाने,

हो सकता है तरस आ भी जाए आपको,

पर दिल कहाँ से लाये आपसे रूठ जाने के लिए.,

 

माना आजकल काम देता तुझे वक्त हूँ,

आजकल थोड़ा सा सख्त हूँ,

माना तेरा हाल नहीं पूछ पाता,

पर ये तुझसे कोई चोरी नहीं है,

बस ये समझ ले तेरे बिना मेरी राते पूरी नहीं है.,

 

कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे,

मिलना पड़ेगा कभी न कभी ज़रूर हमसे,

नज़रे चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी,

कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे.,

 

तुम हँसते हो मुझे हंसाने के लिए,

रोते हो मुझे रुलाने के लिए,

तुम एक बार रूठ कर तो देखो,

मर जाएंगे तुम्हे मनाने के लिए.,

 

Naraz Shayari for Girlfriend

अब आइए आपको कुछ स्पेशल Naraz Shayari for Girlfriend पढ़ाने जा रहे जिसे पढ़ने के बाद आप आसानी से अपनी गर्लफ्रेंड को माना  सकोगे यह Naraz Shayri भेज कर तो आइए सुरू करे पढ़ना इन सभी शायरी को बिना कोई समस्या।

 

तू क्यों दूर है इतना मुझसे, तुझे चाहता हूँ मैं

पूरे दिल से सुन ले मेरी आरज़ू,

तू ही मेरी जान है, तू ही सारा जहाँ है.,

 

बेखबर, बेवजह बेरुखी ना किया कर,
कोई टूट जाता है तेरा लहजा बदलने से.,

 

शेरो-शायरी तो #दिल बहलाने का ज़रिया है जनाब,
लफ़्ज़ कागज पर उतारने से महबूब नहीं लौटा करते.,

 

बहुत मशरूफ हो शायद, जो हम को भूल बैठे हो,
न ये पूछा कहाँ पे हो, न यह जाना कि कैसे हो.,

 

आपके बिन टूटकर बिखर जायेंगे,
मिल जायेंगे आप तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,
अगर न मिले आप तो जीते जी मर जायेंगे,
पा लिया जो आपको तो मर कर भी जी जायेंगे.,

 

naraz shayari in hindi 140

 

मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते हैं,
जगती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं,
जरुरी नहीं के ग़म में आँसू ही निकले,
मुस्कुराती आँखों में भी शैलाब होते हैं.,

 

मुझे इश्क के लिए तेरी जरुरत नहीं,
कुछ यादें और कुछ तस्वीरे छुपा रखी है दिल में.,

 

कहता था तू ना मिला मुझे,
तो मैं मर जाऊंगा,
वो आज भी जिंदा है यही बात,
किसी और से कहने के लिए.,

 

आज फिर याद आये,
तुम उन बीते लम्हों में,
आखिर वो लम्हे ही तो हैं,
जिन्हें हम अपना बना पाए.,

 

खामोशियां बोल देती है, जिनकी बाते नहीं होती,
इश्क वो भी करते हैं, जिनकी मुलाकाते नहीं होती.,

 

कभी मौका मिला तो,
हम किस्मत से शिकायत जरुर करेंगे,
क्यों छोड़ जाते हैं वो लोग,
जिन्हें हम टूट कर चाहते हैं.,

 

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें.,

 

वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई.,

 

होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है.,

 

अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है,
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है,
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर,
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है.,

 

 

मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था,
एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था.,

 

चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है.,

 

हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है.,

 

वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
बहुत उदास करती हैं मुझको निशानियाँ तेरी.,

 

अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है.,

 

चल मेरे हमनशीं अब कहीं और चल,
इस चमन में अब अपना गुजारा नहीं,
बात होती गुलों तक तो सह लेते हम,
अब काँटों पे भी हक हमारा नहीं.,

 

Narazgi Quotes

 

एक ये ख्वाहिश के कोई ज़ख्म न देखे दिल का,
एक ये हसरत कि कोई देखने वाला तो होता.,

 

ये वफ़ा की सख़्त राहें ये तुम्हारे पाँव नाज़ुक,
न लो इंतकाम मुझसे मेरे साथ-साथ चल के.,

 

सिर्फ चेहरे की उदासी से
भर आये तेरी आँखों में आँसू,
मेरे दिल का क्या आलम है,
ये तो तू अभी जानता नहीं.,

 

 

कोई आदत कोई बात या सिर्फ मेरी खामोशी,
कभी तो कुछ तो उसे भी याद आता होगा.,

 

इक तेरे बगैर ही न गुजरेगी ये ज़िंदगी मेरी,
बता मैं क्या करूँ सारे ज़माने की ख़ुशी लेकर.,

 

वो चाँदनी का बदन खुशबुओं का साया है,
बहुत अजीज़ हमें है मगर पराया है,
उसे किसी की मोहब्बत का ऐतबार नहीं,
उसे ज़माने ने शायद बहुत सताया है.,

 

हमने तेरे बाद न रखी किसी से मोहब्बत की आस,
एक शख्स ही बहुत था जो सब कुछ सिखा गया.,

 

जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना,
मेरे हालात पर हँसना उसकी पुरानी आदत है.,

 

कुछ तबीयत ही मिली थी ऐसी,
चैन से जीने की सूरत नहीं हुई,
जिसको चाहा उसे अपना न सके,a
जो मिला उससे मोहब्बत न हुई.,

 

जो शख्स मेरी हर कहानी हर किस्से में आया,
वो मेरा हिस्सा होकर भी मेरे हिस्से में नहीं आया.,

 

जो तुम बोलो बिखर जाएँ जो तुम चाहो संवर जायें,
मगर यूँ टूटना जुड़ना बहुत तकलीफ देता है.,

 

Conclusion

यही सभी Naraz Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *