Papa Shayari – दोस्तों अगर आज के समय मे हम किसी भी मुकाम कर खड़े होंगे तो उसका पूरा श्रेय हमारे पापा को जाएगा। क्योंकि हम सब के पापा ने हम सभी की जरूरत को पूरा करने के लिए मानो कितनी मुश्किलों का सामना किया होगा लेकिन उन्होंने काभी भी यह बाट अपने बेटे के सामने जीकर नहीं किया होगा।
एक बाप अपने बच्चों को बहुत अधिक मानता इसका कारण यह की वह आपको परमेश्वर का दूत समझता है उन्होंने न जाने कितने मंदिर मे आपके पैदा होने के लिए मानंत मांगा होगा।
इस लिए इस संसार ने पिता और बेटे का रिश्ता बहुत अटूट होता है। इस लिए हम आज आपको कुछ Papa Shayari पढ़ाएंगे क्योंकि इसे पढ़ाने से आपको आपके पिता की कीमत समझ आएगी तो आइए मिल कर पढे यह Shayari on Papa और उन लोगों को भी यह शायरी भेजे जिनका अपने पापा के साथ अच्छा रिश्ता नहीं बनता है।
तो आइए मिल कर पढे इन सभी Shayari for Papa को और फिर अपने पापा के हर सपनों को पूरा करने के लिए खूब महनत करे ताकि हम उनकी नजरों मे एक अच्छे बच्चे बन सके तो आइए मिल कर पढे यह सभी Papa Shayari बिना किसी समस्या।
Miss U Papa Shayari in Hindi
आइए अब आपको कुछ अच्छे और स्पेशल Miss U Papa Shayari in Hindi आपको पढ़ाने जा रहे यह केवल शायरी ही नहीं बल्कि यह एक तरह से आपको अपने पिता का महत्व बताने वाला मूल मंत्र है। तो आइए मिल करे पढे इन सभी Miss U Papa Shayari को बड़ी ही आसान भाषा मे।
मेरे प्यारे प्यारे पापा,
मेरे दिल में रहते पापा,
मेरी छोटी सी खुशी के लिए,
सब कुछ सह जाते हैं पापा.,
बेमतलब सी इस दुनिया में,
वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की,
पिता ही पहली पहचान है.,
बिन बताये वो,
हर बात जान जाते है,
मेरे पापा मेरी,
हर बात मान जाते है.,
घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं,
पर कोई बिना दखाएं,
पियर किये जा रहा था,
वो थे पापा,
ना रात दिखाई देती है,
ना दिन दिखाई देते हैं,
पिता को बस परिवार के,
हालात दिखाई देते हैं.,
नसीब वाले हैं जिनके सर पर,
पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब अगर,
पिता का साथ होता है.,
मेरी रब से एक गुजारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.,
ड़ोली चाहे अमीर के घर से उठे चाहे गरीब के,
चौखट एक बाप की ही सूनी होती है.,
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है,
पिता सदा हमारा ध्यान रखते है,
और निस्वार्थ प्यार करते हैं.,
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.,
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है,
पापा किसी खुदा से कम नही,
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है.,
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है,
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है.,
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पित क होना जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है.,
हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे,
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे.,
पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है,
वही मेरी जमीं वही आसमान है,
वही खुदा वही मेरा भगवान है.,
यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं,
मगर जब भी आपकी याद आती है,
आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं.,
बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं.,
अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं,
जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं,
मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं.,
जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस,
असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता,
दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा,
वह और कोई नहीं मेरे पापा ही तो हैं.,
पापा के सबक को जब-जब मैंने नहीं सुना,
तब-तब मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर टूटा,
जब सबने साथ देने से कर दिया इनकार,
तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा.,
आपकी जिस सख्ती से थी नफरत,
आज उसी पर प्यार आता है,
काश! आज फिर से आपकी मिलती डांट,
तो फिर तस्वीरों से न करनी पड़ती बात.,
जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी,
आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना.,
सब खरीद सकते हो मतलब की इस दुनिया में,
मगर कहां से खरीदोगे पिता का निःस्वार्थ प्यार.,
बोझ कितना भी भारी हो, कभी उफ नहीं करता है पिता,
बच्चों की ख्वाहिशों के बोझ से कभी उसका कंधा नहीं झुकता है.,
काश पापा मैं कभी बड़ी नहीं होती,
तो आज आपकी परी रानी कभी पराई नहीं होती.,
बेटी के नजरों में पापा ही हीरो होते हैं,
जो उसके हर दुख और दर्द को जीरो कर देते हैं.,
बेटी के दिल की बात पिता एक पल में लेते हैं समझ,
क्योंकि बेटी और पिता का रिश्ता ही अनूठा होता है.,
बेटियां सबके नसीब में कहां होती हैं,
वह वहीं होती हैं, जहा खुदा का घर होता है.,
शब्दों में पिता-पुत्री के रिश्तों को नहीं बांधा जा सकता,
इन दोनों के प्यार को किसी दायरे में नहीं समेटा जा सकता.,
बेटियां तो सिर्फ बांहें पसारें देती हैं प्यार-दुलार,
फिर क्यों जमाना उनसे छीन लेता है अपनों का प्यार.,
Shayari for Papa
दोस्तों अब हम आपके पापा के लिए अच्छी Shayari for Papa पेस करने जा रहे जिसे आप आसानी से पढ़ो और फिर इसे शेयर भी करो लेकिन उससे पहले Maa Papa Shayari को सही से पढ़ो और समझो।
पापा, मैं तुम्हारे लिए ही जन्नत से आई हूं,
सच ही कहा है सबने मैं आपकी ही परछाई हूं.,
मेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो पापा आप.,
मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने,
तकदीर में क्या लिखा है,
जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख कर,
समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है.,
पापा को अपने आज क्या उपहार दू,
तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू,
हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे,
उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू.,
सुबह मेरे उठने से पहले चले जाते,
मेरे सो जाने के बाद घर आते,
दिन रात काम कर के सारे जहां की,
खुशियां घर लेकर आते जो पिता है मेरे.,
खुद जलकर जो हर घर में रोशनी फैलाता है,
हर खुशी में दिखाई नहीं देता,
लेकिन खुशियां उसी की बदौलत आती है,
वो कोई और नही आप के पिता है.,
बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपनी खुशियों को भूलाकर,
हर खुशी मेरे ऊपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते है.,
एक पिता और बेटे के बीच में बहुत गहरा प्यार होता है,
पिता जता नहीं पाता और बेटा समझ नहीं पाता,
जब तक समझते है तब तक बहुत देर हो जाती है.,
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.,
तन्हाई में जब बीते लम्हों की याद आती है,
क्या कहें रूह भी साथ छोड़ जाती है,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से,
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती है.,
मां बाप पेड़ की तरह होते है,
जो अपनी पूरी जिंदगी,
हमारी खुशी के लिए जीते है,
आज वह बूढ़े हो गए तो क्या हुआ,
छाँव तो आज भी उनकी ही ठंडी होती है.,
खुशियों से भरा हर पल होता है,
जिंदगी का हर कल सुनहरा होता है,
मिलती है कामयाबी उनको,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं.,
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पिता का होना बहुत जरूरी है,
क्योंकि पिता के साथ से हर राह आसान होती है.,
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी में फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की मुझे,
लेकिन “पापा ” आपके प्यार में असर बहुत है.,
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं पापा,
मुझे फिर राह दिखाना पापा,
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई आपसे बेहतर चाहने वाला वाला.,
पापा मुझको भूल न जाना,
गलतियां मेरे दिल पर मत लाना,
भूल हो जाती हैं मुझ नादान से,
अपनी बेटी को हमेशा गले लगाना.,
अपने पापा को आज में क्या उपहार दूं,
तोहफे दू फूलों के या गुलाबों का हार दू,
मेरी जिंदगी में है वो सब से प्यारे,
उन पर तो मैं अपनी जान निसार कर दू.,
नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको,
आप अपने गिरा के हंसाया हमको,
दर्द कभी ना देना उस खुदा की तस्वीर को,
जमाना मां-बाप कहता है जिनको.,
जिसने मेरा जीवन सहारा वो राहत हो तुम,
सपनों में जिसका चेहरा दिखा वो चाहत हो तुम,
बसे हैं जो मेरे मन मंदिर में वो प्यारी मूरत हो तुम,
पूजा है मैंने जिसको शाम सवेरे वो सूरत हो तुम.,
धरती सा धीरज दिया आसमान सी उंचाई है,
जिन्दगी को तराश के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
बच्चों का हर दुख, खुद पे वो सह लेतें है,
उस खुदा की सजीव प्रतिमा को हम पिता कहते है.,
रब से मेरी एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख़्वाहिश है.,
पापा एक दिन क्या जीवन आपके नाम कर दूं,
कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम करदूं,
आपनें ही तो इन सासां को जिन्दगी दी है,
आप के होने से ही तो मेरी पहचान बनी है।.,
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती हैं,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती हैं,
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं.,
तोतली जुबान से निकला पहला शब्द,
उसे सारे जहाँ की खुशियाँ दे जाता है,
बच्चों में ही उसे नजर आती है जिंदगी अपनी,
उनके लिए तो ‘पिता’ अपनी जिंदगी दे जाता है.,
वह हाथ सर पर रखे तो आशीर्वाद बन जाता है,
उनको रुलाने वाला जल्लाद बन जाता है,
माता पिता का दिल कभी ना दुखाना,
उनका तो झूठ भी प्रसाद जाता है.,
जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है,
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है.,
माँ बाप के पास बैठने के दो फायदे हैं,
एक आप कभी बड़े नहीं होते,
और दुसरा माँ बाप कभी बुढ़े नहीं होते.,
सपने तो मेरे थे पर उनको पुरा करने का रास्ता,
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा.,
सारी ज़िन्दगी पापा के नाम करता हूँ,
मैं खुद को पापा का गुलाम करता हूँ,
जिन्होने कि ज़िन्दगी औलाद पर निसार,
उन पापा को सलाम करता हूँ.,
बात दिल कि जान ले जो आँखों से दर्द पहचान ले जो,
दर्द हो चाहे हो वो खुशी आंसुओ कि पहचान कर ले जो,
वह शख्स जो बेशुमार प्यार करे पिता हि तो है वो,
जो बच्चो के लिए जिए और मरे.,
Papa Beti Shayari
दोस्तों एक पिता जिस तरह अपने बेटे को बहुत मानता और उसकी हर जरूरत को पूरा करता उसी तरह एक पिता अपनी बेटी की भी हर चीज को पूरा करता और अपनी बेटी से भी उतना प्यार करता जितना वो अपने बेटे से करता है। इस लिए आज हम आपको Papa Beti Shayari पढ़ाएंगे जो आपको बहुत पसंद आएगी।
पिता निम कि पेड़ जैसा होता हैं,
उसके पत्ते भले ही कड़वे हो,
पर वो छाया घनी और ठंडी देता हैं.,
पिता-का रुतबा सबसे ऊँचा रब के उपर के सामान है,
पिता कि उंगली थाम के चले तो रास्ता भी आसान है,
पिता-का साया सर पर हो तो कदमों में आसमान है,
पिता ही है सारी धन दौलत वो मेरे लिए बहुत खास हैं.,
ज़िन्दगी में अच्छा लिवास हो तो उसे कुदरत कहते हैं,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते हैं,
हसीन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते हैं,
और ज़िन्दगी में आप जैसा पापा हो तो उसे किस्मत कहते हैं.,
मेरी रब से एक गुज़ारिश हैं,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश हैं,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख़्वाहिश हैं.,
मंजिल दूर और सफ़र बहुत हैं ,
छोटी सी ज़िन्दगी कि फिकर बहुत हैं,
मार डालती हैं ये दुनिया कब कि तरह,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत हैं.,
नसीब बाले हैं जिसके सर पे पिता का हाथ होता है,
ज़िद पुरी हो जाती हैं अगर पिता साथ होता हैं.,
धरती सी धिरज दिया और आसमान सी उँचाई है,
ज़िन्दगी को तरस के खुदा ने तस्वीर बनाई हैं,
हर दुख बच्चो का खुद पर सह लेता हैं,
उस खुदा कि जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं.,
तन्हाई में जब बिते लम्हो कि याद आती हैं,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यू तो पापा बहुत दूर चले गये हमसे,
पर आँखे बंद करे तो सुरत ऊनकी नजर आती हैं.,
जलती धूप में वो आरामदायक छाँव हैं,
मेलो में कंधे पर लेकर चलने वाला पाव हैं,
मिलती हैं जिंदगी में हर खुशी उसके होने से,
कभी नहीं उल्टा पड़ता पिता का वो पाँव है.,
आज भी याद आते हैं बचपन के वो दिन,
जब उंगली मेरे पकर के आपने चलना सिखाया,
और इस तरह ज़िन्दगी में चलना सिखाया कि,
ज़िन्दगी कि हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया.,
तोतली जुवान से निकलता पहला शब्द,
उसे सारे जहाँ कि खुशियां दे जाता हैं,
बच्चो में हि नजर आती हैं ज़िन्दगी अपनी,
उसके लिए पिता अपनी जिंदगी दे जाती है.,
मुझे मोहब्बत है,
अपने हाथ की सब उँगलियों से,
न जाने किस ऊँगली को पकड़ कर,
पापा ने चलना सिखाया होगा.,
करो दिलसे सजदा तो इबादत बनेगी,
मॉ बाप की सेवा अमानत बनेगी,
खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का खाता,
तो मॉ बाप की सेवा जमानत बनेगी.,
मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता,
शायद रब ने भेजा फल ये अच्छे कर्मों का,
उसकी रहमत उसका है वरदान पिता.,
कभी हँसी और ख़ुशी का मेला है पिता,
कभी कितना अकेला और तन्हा है पिता,
माँ तो कह देती है अपने दिल की बात,
सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता.,
वो जमीं मेरा वो ही आसमान हैं,
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है,
क्यों मैं जाऊं कही उसे छोड़ के,
पापा के क़दमों में मेरा सारा जहान हैं.,
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूँ,
तोहफे में फूल दूँ या गुलाबो का हार दूँ,
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ.,
पापा का आशीष बनाता है,
बच्चे का जीवन सुखदाइ,
पर बच्चे भूल ही जाते हैं,
यह कैसी आँधी है आई.,
तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से,
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं.,
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
जिद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता है,
Papa Ki Pari Shayari
दोस्तों एक बेटी अपने पापा के नजर मे पारी ही होती भले वो कैसे भी हो लेकिन वो एक पिता को पारी की ही सामना लगती है इस लिए आज हम आपको कुछ Papa ki Pari Shayari पढ़ाने जा रहे जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए।
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं,
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूं,
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं.,
खुशियों से भरा हर पल होता है,
जिंदगी में सुनहरा हर कल होता है,
मिलती है कामयाबी उन को जिनके सर पर,
पिता का हाथ होता है! हैप्पी फादर्स डे.,
पापा का प्यार निराला है,
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,
इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं,
ये रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है.,
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है,
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है.,
फुल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
मिलते है लोग हजारों दुनिया में,
पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते.,
चंद सिक्को में कहा तुम को वफा मिलती है,
बाप के हाथ भी चुमो तो दुआ मिलती है,
तुम मोहब्बत की नजर से उन्हे देखो यारो,
उन की मुस्कान में जन्नत की अदा मिलती है.,
मैं जिंदगी भर मन्नते मांगता रहा,
कभी मंदिर कभी मस्जिद जाता रहा,
बाद में पता चला ईश्वर तो,
मां बाप के रूप में मेरे घर बैठे है.,
मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने,
तकदीर में क्या लिखा है,
जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख कर,
समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है.,
पापा को अपने आज क्या उपहार दू,
तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू,
हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे,
उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू.,
दिल की दर्द छुपाकर मुस्कुराते है पापा,
कंधे पर उठाकर दुनिया दिखाते है पापा,
ना जाने कैसे मेरे कुछ कहें बिना ही,
मेरे दिल की बात जान जाते हैं पापा.,
करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी,
माँ-बाप की सेवा अमानत बनेगी,
खुलेगा जब तम्हारी गुनाहों का खाता,
तो माँ-बाप की सेवा जमानत बनेगी.,
जब भी मेरे आस-पास थकान नजर आती है,
तो काम करते मेरे पिता की तस्वीर दिखाती हैं.,
भले ही पिता का स्वभाव कड़ा होता हैं,
पर बच्चों पर उनका एहसान बड़ा होता हैं.,
काश बेटे भी पिता के जज्बात समझ जाते,
बुढ़ापे में उनके हाथो की लाठी बन जाते.,
ऊँगली पकड़ कर चलाते हैं पापा,
गिरने पर उठने का साहस बढ़ाते है पापा.,
तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से,
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं.,
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया.
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं.,
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है.,
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही,
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है.,
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.,
खुशियों से भरा हर पल होता है,
ज़िन्दगी में सुन्हेरा हर काल होता है,
मिलती हैं क़ामयाबी उन को,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है.,
मेरी पहचान आप से पापा,
क्या कहूं, आप मेरे लिए क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीं,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो.,
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं तो फिर राह दिखाना,
आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला.,
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं,
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूं,
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं.,
वो जमीन मेरी वो ही आसमान है,
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है,
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़ के,
पापा के कदमों में सारा जहान है.,
पूरी करते हर मेरी इच्छा,
उसके जैसा नहीं कोई अच्छा,
मुझे दुलारते मेरे पापा,
मेरे प्यारे प्यारे पापा.,
पिता के होने से घर में कोई गम नहीं,
अगर मां अतुलनीय है तो पिता भी कम नहीं.,
नींद अपनी भुला के सुलाया हमकों,
आंसू अपने गिरा के हँसाया हमको,
लिए गोद में झुलाया हमको,
जीवन की हर ख़ुशी से पापा आपने मिलाया हमकों.,
पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं,
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं,
ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं,
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं.,
बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती,
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती,
जो झुक जाए माँ – बाप के चरणों में,
उसकी झोली कभी खाली नही होती.,
अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी,
क्यों की खुदा भी वो है और तक़दीर भी वो है.,
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है एक ऐसा फरिश्ता अपने पिता के रूप में.,
Conclusion
यही सभी Papa Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।