Positive Shayari दोस्तों आज के समय मे बहुत से लोग अपने जीवन मे पाज़िटिव रहने के लिए काफी मशकत करते है इसका सबसे बाद कारण आज के समय मे हो रहे इतने अपराध और गलत काम इंसानों को काही न काही कुछ गलत सिख दे जाती है।

इस लिए आज के समय मे कुछ लोग अपने जीवन को सफल और साधारण बनाने के लिए अपने आप को हमेशा पाज़िटिव रखते ताकि वह किसी भी प्रकार से कुछ गलत न सिख सके।

इस लिए आज हम आपको कुछ Positive Shayari पढ़ाने जा रहे जो आपको बेहद पसंद आएगी क्योंकि इन Positive Shayari on Zindagi मे आपको अपने मन को किस तरह से शांत और सरल रखा जाए इसके बारे मे बताया गया है।

इस लिए आप सभी इन Positive Shayari in Hindi को जरूर पढ़ना क्योंकि इन Positive Shayari मे आपको किस तरह से अपने आप को सरल स्वभाव ने रखना है। इसके बारे मे काफी अच्छे से बताए गया है तो आइए मिल कर पढे इन सभी Positive Shayari को बिना परेशानी।

 

Hindi Shayari on Positive Attitude

अब आपके सामने हम कुछ अच्छी Hindi Shayari on Positive Attitude पेस करने जा रहे जिसे आप आसानी से पढे और समझे की जीवन मे कितनी भी समस्या मे क्यों न घिरे हो लेकिन अपने मन को कैसे हम एक समान और सरल स्वभाव मे रख कर अपने हर समस्या से विजय प सकते है । इन सब के लिए आप यह Positive Shayari को जरूर पढे।

 

अभी को असली मंजिल पाना बाकी है,
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है,
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन,
अभी तोलना आसमान बाकी है.,

 

ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है.,

 

Aukat Akad Status Attitude Shayari

 

जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना.,

 

निगाहों में मंजिल थी,
गिरे और गिरकर संभलते रहे,
हवाओं ने बहुत कोशिश की,
मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे.,

 

परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं.,

 

positive shayari

 

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं,
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं.,

 

पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम,
कलाम को शमशेर बना सकते हो तुम,
कायर हैं जो तकदीर पे रोते हैं,
जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम.,

 

मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते,
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं.,

 

अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर,
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त,
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर.,

 

सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो,
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.,

 

Papa Shayari

 

बुझी शमां भी जल सकती है,
तूफान से कश्ती भी निकल सकती है,
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है.,

 

कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे,

कितनो को रास्ते पे लाना है तुम्हे,

अपने हाथ की लकीरो को मत देखो,

इन लकीरो से आगे जाना है तुम्हे.,

 

बस इतनी सी बात पर हमारा,

परिचय तमाम होता है,

हम उस रास्ते नही जाते जो,

रास्ता आम होता है.,

 

छू ले आसमान जमीन की तलाश ना कर,
जी ले जिन्दगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जायेगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सिख ले वजह की तलाश ना कर.,

 

टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते.,

 

hindi shayari on positive attitude

 

जब महसूस हो कि सारा शहर तुमसे जलने लगा है,

समझ लेना कि अब तुम्हारा सिक्का चलने लगा है.,

 

आग भी क्या अनमोल चीज़ है, बातों से ही लग जाती है.,

 

मेरे ठोकरे खाने से भी कुछ लोगो को जलन है, कहते है यूँ तो ये शख्स तुजर्बे में आगे निकल गया.,

 

आजकल हर कोई अपना बनता है, लेकिन सिर्फ बातों से.,

 

मंजिले भी जिद्दी है, रास्ते भी जिद्दी है। देखते है कल क्या होगा इरादे भी जिद्दी है.,

 

Kaifi Azmi Shayari

 

आजकल रिश्ते झूठ बोलने से नहीं, सच बोलने से टूट जाते है.,

 

ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं,
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं.,

 

हार हो जाती है जब मान लिया जाता है,
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है.,

 

दुनिया में वही शख़्स है ताज़ीम के क़ाबिल,
जिस शख़्स ने हालात का रुख़ मोड़ दिया हो.,

 

इतना भी ना-उमीद दिल-ए-कम-नज़र न हो,
मुमकिन नहीं कि शाम-ए-अलम की सहर न हो.,

 

positive shayari on zindagi

 

ये भी तो सोचिए कभी तन्हाई में ज़रा,
दुनिया से हम ने क्या लिया दुनिया को क्या दिया.,

 

तुझे जो अच्छा लगे वो ही करना, जिंदगी तेरी है, किसी के बाप की नहीं.,

 

अब अगर रूठी तो रूठी ही रहना, मैं अब मनाने वाला हुनर भूल चुका हूँ.,

 

पानी को बर्फ में,
बदलने में वक्त लगता है,
ढले हुए सूरज को,
निकलने में वक्त लगता है.,

 

कुछ देर रुकने के बाद,
फिर से चल पड़ना दोस्त,
हर ठोकर के बाद,
संभलने में वक्त लगता है.,

 

जो तूने कहा,
कर दिखायेगा रख यकीन,
गरजे जब बादल,
तो बरसने में वक्त लगता है.,

 

Positive Shayari on Life

दोस्तों सबसे जरूरी होता अपने जीवन मे शांत होना क्योंकि जो व्यक्ति अपने जीवन मे शांत स्वभाव का होता वह काभी भी अपने जीवन मे निराश नहीं होता इसका सबसे बड़ा कारण उस व्यक्ति का मन होगा। एक सामान्य व्यक्ति का मन हमेशा से की परेशानी से घिरा होता लेकिन शांत मन मे केवल लक्ष्य प्राप्ति के गुण होता। तो आइए आज हम आपको कुछ Positive Shayari on Life के बारे मे पढ़ाएंगे जो आपको बहुत पसंद आएगी।

 

 

शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है शमा परवाने को जलना सिखाती है.,

 

गिरने वाले को होती तो है तकलीफ पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है.,

 

जूझती रही बिखरती रही टूटती रही,
कुछ इस तरह ज़िन्दगी निखरती रही.,

 

चूम लो हर मुश्किल को अपना मान कर,
क्योंकि ज़िन्दगी कैसी भी है है तो अपनी ही.,

 

positive shayari on life

 

यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है,
जिसमें न तो आज और न ही कल है,
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह,
जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है.,

 

आँखों को अश्क का पता न चलता,
दिल को दर्द का एहसास न होता,
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र,
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता.,

 

जी रहे है तेरी शर्तो के मुताबिक़ ए जिंदगी,
दौर आएगा कभी, हमारी फरमाइशो का भी.,

 

ज़रा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ ज़िंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था.,

 

जब-जब जो-जो होना है,
तब-तब सो-सो होना है,
तो किस बात का रोना है,
तो किस बात का रोना है.,

 

कोई प्यार करे ना करे तुमसे,
तुम प्यार करो अपने आप से,
चाहे कोई कितना भी दुःख पहुचाये,
तुम बस खुश रहो अपने आप से.,

 

 जो कुछ होता है, अच्छे के लिए होता है,
फिर क्यूँ कोई, संकट के समय रोता है,
कोई क्यूँ कोसता है हालातों को,
और नहीं Control करता अपने जज़्बातों को.,

 

 अगर खुदा से इतना कुछ मिला है,
वह कुछ ले भी ले तो क्या गिला है,
ज़िन्दगी तो बस चलते रहने का नाम है,
इसीमे, खूबसूरत जीवन का सिलसिला है.,

 

करते रहो मेहनत, ज़रूर फल मिलेगा,
आज मिले ना मिले, पर कल मिलेगा,
ज़िन्दगी बहुत लम्बी किताब है जनाब,
पढ़ते रहो हर पन्ना, ज़रूर हल मिलेगा.,

 

अगर बन नहीं रहा तुम्हारा कोई काम,
लेलो थोड़ा उस काम से विराम,
पता लगाओ कि कहाँ कमी रह गयी,
जब तक ना पता लगे, तो मत लो आराम.,

 

positive shayari in hindi

 

 अच्छी सोच का अच्छा फल मिलता है,
हर मुश्किल का समय पर हल मिलता है,
तकलीफें तो आती-जाती है ज़िन्दगी में,
मगर सच्चा इंसान हर स्थिति में खिलता है.,

 

ज़िन्दगी में तो गम आने ही आने है,
ये तो इंसान की इम्तिहान के बहाने है,
जो इंसान ढूंढ लेता इन मुश्किलों का हल,
वो ही आ पाता इन इम्तिहानों में अव्वल.,

 

 अब अगर चल दिए है,
तो पहुंच कर रहेंगे,
सपना देख ही चुके है,
तो पूरा करके रहेंगे.,

 

गुलाब की तरह ख़ुशमिज़ाज रहो,
चमकते-दमकते आफ़ताब रहो,
तुम जहां जाओ महफ़िलें लूट ल़ो,
सभी के ज़िगर में सरताज़ रहो.,

 

ज़मीं पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है मेरी,
पर किसी को गिरा कर, ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे.,

 

लहरों को साहिल की दरकार नही होती,
हौसलें बुलंद हो तो कोई दीवार नही होती,
जलते हुए चिराग ने आँधियों से ये कहा,
उजाला देने वालों की कभी हार नही होती.,

 

जिन्दगी काँटों का सफर हैं,
हौसला इसकी पहचान हैं,
रास्ते पर तो सभी चलते हैं,
जो रास्ते बनाए वही इंसान हैं.,

 

मुश्किल नही है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू जरा कोशिश तो कर.,

 

कुछ बात तो हैं अच्छाई में,
जो अकेले भी लड़ती हैं,
अन्धकार जितना गहरा हो,
एक बाती भारी पड़ती हैं.,

 

जिन्दगी एक हसीन ख्वाब हैं,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम ख़ुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए.,

 

 

अपने हौसले को ये मत बताओ कि,
तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी हैं,
अपनी परेशानी को ये बताओ कि,
तुम्हारा हौसला कितना बड़ा हैं.,

 

ना छेड़ किस्सा ऐ उल्फत की बड़ी लम्बी कहानी हैं,
मैं गैरों से नही हारा किसी अपने की मेहरबानी हैं.,

 

कभी चाल, कभी मकसद,
कभी मंसूबे यार होते हैं,
इस दौर में नमस्कार के,
मतलब भी हजार होते हैं.,

 

जिन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता हैं,
आसान करने के लिए समझना पड़ता हैं.,

 

​मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख​,
​मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल के देख​.,

 

लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ,
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे.,

 

अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते क्यों हो,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो.,

 

ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम.,

 

हम जा रहे हैं वहां जहाँ दिल की हो क़दर,
बैठे रहो तुम अपनी अदायें लिये हुए.,

 

जिसे निभा न सकूँ ऐसा वादा नहीं करता,
दावा कोई औकात से ज्यादा नहीं करता.,

 

 

भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूलके तुमको संभलना हमें भी आता है.,
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,
तेरी तरह बदल जाना हमें भी आता है.,

 

दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी,
मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ.,

 

चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है,
खबर ये आसमाँ के अखबार की है,
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ चले,
बात गुरूर की नहीं, ऐतबार की है.,

 

कोशिश यही रहती है कि,
हमसे कभी कोई रूठे ना,
मगर नजर अंदाज करने वालो को,
पलट कर हम भी नही देखते.,

 

Conclusion

यही सभी Positive Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *