Prem Shayari – दोस्तों प्रेम एक ऐसा शब्द है जिसमे आपको दो दिलों का मिलन दिखेगा क्योंकि इस प्रेम मे जा दो दिल एक दूसरे से मिलते और फिर ये दिल एक हो जाते तो इसे ही हम प्रेम कहते है। भले ही प्रेम आज के समय मे बहुत के लिए मजाक हो गया लेकिन यह मजाक नहीं बल्कि दो दिलों का मिलन होता है।

इस लिए आज हम आपको कुछ Prem Shayari पढ़ाने जा रहे जिसे आप आसानी से पढ़ो और समझो को असल मे प्यार का क्या मतलब होता क्योंकि आज से कुछ वर्ष पहले सभी लोग अपने प्रेम को बहुत अहमियत देते थे।

लेकिन अब इस प्रेम का मजाक बनाया जाता लोगों को फसाया जाता इस लिए हम आपको आज कुछ Prem Ki Shayari पढ़ाने जा रहे जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए ताकि आप इन प्रेम शायरी से प्रेम का महत्व समझे तो आइए सुरू करे पढ़ना इन सभी Prem Shayari को बिना किसी परेशानी।

 

Radha Krishna Prem Shayari

इस प्रेम शायरी मे आपको बहुत सी अच्छी अच्छी Radha Krishna Prem Shayari मिलेगी जिसे आप आसानी से पढ़ और अपने दोस्तों मे शेयर भी कर सकते हो तो आइए सुरू करे पढ़ना इन सभी Prem Bhari Shayari को बिना समय गवाये।

 

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,

जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी.,

 

रंग बदलती दुनिया देखी, देखा जग व्यवहार,

दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार.,

 

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,

तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता.,

 

जिस पर राधा को मान हैं,

जिस पर राधा को गुमान हैं,

यह वही कृष्ण हैं जो राधा,

के दिल हर जगह विराजमान हैं.,

 

हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,

हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,

कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का,

वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती.,

 

prem shayari

 

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,

जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी.,

 

किसी के पास ego है किसी के पास attitude है,

मेरे पास तो मेरा साँवरा है वो भी बड़ा cute हैं.,

 

उन्होंने नस देखि हमारी और बीमार लिख दिया,

रोग हमने पूछा तो वृंदावन से प्यार लिख दिया,

कर्जदार रहेगे उम्र भर हम उस वैद के जिसने दवा में,

श्री राधे कृष्ण नाम लिख दिया.,

 

अधूरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,

जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना.,

 

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,

पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा.,

 

Positive Shayari

 

बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,

बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म.,

 

हम भी तेरी मोहनी मूरत दिल में छिपाये बैठे है,

तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे है,

इक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,

हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे है.,

 

कर लो भजन राधा रानी का,

भरोसा नही हैं जिंदगानी का,

जग में मीठा कुछ भी नही,

मीठा हैं नाम बस राधा रानी का.,

 

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,

क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार.,

 

मुझको मालूम नहीं अगला जन्म हैं की नहीं,

ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी हैं,

और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले,

ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं.,

 

radha krishna prem shayari

 

हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती,

हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,

कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,

वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी ना होती.,

 

राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,

एक बार आ गए तो कबू नहीं जायेंगे.,

 

सुनो कन्हैया जहाँ से तेरा मन करे,

मेरी जिन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे,

कोईं भी खोलो हर पन्ने पर,

तेरा नाम होगा मेरे कान्हा.,

 

जिंदगी का सफर खुशी-खुशी कट जाएगा,
अगर तू मेरा हमसफ़र बन जाएगा.,

 

तेरी रूह का मेरी रूह से,
निकाह हो गया है जैसे,
तेरे सिवा किसी और को सोचु,
तो खुद का गुनाहगार लगता हूं.,

 

Papa Shayari

 

तुम चले जाओ ये दिल खुद ही सभाल जायेगा,
वरना बच्चे की तरह फिर से मचल जायेगा.,

 

सोचता हूँ कभी कभी तेरे दिल में उतर के देख लूं,
कोन है तेरे दिल में जो मुझे बसने नही देता.,

 

सच्चा प्यार चाहे तो पल के लिए ही हो,
मगर अहसास ज़िन्दगी भर के लिए दे जाते है.,

 

सोचता हूँ कभी कभी तेरे दिल में उतर के देख लूं,
कोन है तेरे दिल में जो मुझे बसने नही देता.,

 

प्रेम से रहो दोस्तों जरा सी बात पर रूठा नहीं करते,
पेड़ पे पत्ते वही सुन्दर दिखते है जो शाख से टुटा नहीं करते.,

 

prem ki shayari

 

तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है.,

 

अगर कहो तो आज बता दूँ मुझको तुम कैसी लगती हो,
मेरी नहीं मगर जाने क्यों, कुछ कुछ अपनी सी लगती हो.,

 

तुम मेरी जिंदगी का वो एकलौता सच हो,
जिसके बारे में मैंने दुनिया के हर सख्श से झूठ कहा हैं.,

 

दिल की आवाज़ को इज़हार कहते हैं,
झुकी हुयी निगाह को इकरार कहते हैं,
सिर्फ पाने का नाम ही इश्क नहीं,
कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं.,

 

कुछ लिख नहीं पाते कुछ सुना नहीं पाते,
हाल-ए-दिल जुबान पर ला नहीं पाते,
वो उतर गए हैं दिल की गहराइयों में,
वो समझ नहीं पाते और हम समझा नहीं पाते.,

 

Prem Ki Shayari

दोस्तों अब आपको कुछ हम Prem Ki Shayari पढ़ेंगे जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है तो आइए मिल कर पढे इन सभी Prem Shayari Hindi को वो भी आसान भाषा मे तो आइए सुरू करे पढ़ना इन सभी शायरी को।

 

अपना तो चाहतों में बस यही उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कबूल है.,

 

आँखें तो प्यार में दिल की ज़ुबान होती है,
सच्ची चाहत तो सदा बे-ज़ुबान होती है,
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना,
सुना है दर्द से ही चाहत और जवान होती है.,

 

दुनिया तेरे वजूद को करती रही तलाश,
हमने तेरे ख्याल को दुनिया बना लिया.,

 

जिस तरह रगों में खून रहता है,
इस तरह तेरी चाहत का जुनून रहता है,
ज़िंदगी की हर ख़ुशी मंसूब है तुमसे,
बात हो तुमसे तो दिल को सुकून रहता है.,

 

हम फिर उनके रूठ जाने पर फ़िदा होने लगे,
हमें फिर प्यार आ गया जब वो ख़फ़ा होने लगे.,

 

prem bhari shayari

 

अरमान कोई सीने में आग लगा देता है,
एक ख्वाब आकर रातों को नींद उड़ा देता है,
पूछता हूँ जिस से भी मंजिल का पता मैं,
हर कोई रस्ता तेरे घर का बता देता है.,

 

उतर जाते है कुछ लोग दिल में इस कदर,
जिनको दिल से निकालो तो जान निकल जाती है.,

 

जो रहते हैं दिल में वो जुदा नहीं होते,
कुछ एहसास लफ़्ज़ों से बयां नहीं होते,
एक हसरत है कि उनको मनाये कभी,
एक वो हैं कि कभी खफा नहीं होते.,

 

इसी कश्मकश का नाम मोहब्बत हैं,
आँखों में समंदर हो फिर भी प्यास रहती हैं.,

 

ख़ाक उड़ती है रात भर मुझमें,
कौन फिरता है दर-ब-दर मुझमें,
मुझ को मुझमें जगह नहीं मिलती,
कोई मौजूद है इस क़दर मुझमें.,

 

ये दरिया-ए-इश्क है कदम जरा सोच के रखना,
इस में उतर कर किसी को किनारा नहीं मिला.,

 

दिल की महफ़िल में बुलाया है किसी ने,
खुद बुला कर फिर सताया है किसी ने,
जब तक जली शमां मचलता रहा परवाना,
क्या इस तरह साथ निभाया है किसी ने.,

 

इंतजार, इज़हार, इबादत सब तो किया मैंने,
और कैसे बताऊँ कि प्यार की गहराई क्या है.,

 

यूँ भी तो राज़ खुल ही जायेगा,
एक दिन हमारी मोहब्बत का,
महफिल में जो हमको छोड़ कर,
सब को सलाम करते हो.,

 

जब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
पता नहीं कब दिन और कब रात होती है.,

 

 

कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पार कर दूँ.,

 

बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है.,

 

आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए.,

 

दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता.,

 

हर कदम हर पल हम आपके साथ है,
भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं,
जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों,
लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं.,

 

Prem Bhari Shayari

अब हम आपको ये वाली Prem Bhari Shayari आपको पढ़ाने जा रहे थे तो अगर आप ऐसी कोई प्रेम भेरी शायरी खोज रहे जो आपको अपने पुराने समय मे वापस ले जा सके तो आप इन शायरी को पढ़ो।

 

हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है.,

 

तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता,
लोग तुझे दूर से देखा करते और,
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता.,

 

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते है.,

 

तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है.,

 

हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो.,

 

 

नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो.,

 

मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं.,

 

क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,
क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,
मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद.,

 

रात होगी तो चाँद दुहाई देगा,
ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा,
ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना,
क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा.,

 

तन्हाई में मुश्कुराना भी इश्क है,
और इस बात को छुपाना भी इश्क है,

जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू,
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू.,

 

दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता.,

 

दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता.,

 

हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है.,

 

Life में एक बार प्यार तो करना ही चाहिए,
सच्चा हो तो जिन्दगी बन जाती है और,
झूठा हो तो Experience मिल जाता है.,

 

 

शराब तो यूँ ही बदनाम है,
हमने तो मोहब्बत के नशे में,
लोगों को मरते हुए देखा है,,

 

बेशुमार यार हो जाता है,
खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है.,

 

नकाब से ढका था उसका पूरा बदन,
मगर आँखें बता रही थी, कि,
वो मोहब्बत के शौकीन है.,

 

हर पल आपको हंसाना, आपसे बातें करना,

थोड़ा लड़ना और हद से ज्यादा प्यार करना,
बस यही तो है, मेरी जिंदगी.,

 

चुरा के नजर हमसे,
आखिर कहाँ तक जाओगे,
अगर तकदीर में होंगे तो,
एक दिन मिल ही जाओगे.,

 

तुमसे लड़ते, झगड़ते हैं,
और नाराजगी भी रखते हैं,
पर तुम्हारे बिना जीने का,
ख्याल नहीं रखते.,

 

मोहब्बत सीखनी है तो,
मौत से सीखो,
जो एक बार गले लगा ले तो,
फिर किसी का होने नहीं देती.,

 

Conclusion

यही सभी Prem Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *