दोस्तों आज हम आपको कुछ स्पेशल Propose Shayari पढ़ाने जा रहे जिसके बाद आप पहले इसे पढे और फिर इन सभी Propose Shayari की मदद से पार्टनर को एक अलग ही अंदाज मे अनलाइन प्रपोज करिए जिससे आपके पार्टनर आपको और भी अधिक प्यार करने पर मजबूर हो जाएंगे क्योंकि जब आप उनको एक अलग तरीके से प्रपोज करेंगे तो वह इस बात को याद रखेंगे और फिर वह आपको और भी अधिक प्यार करेंगे।
क्योंकि आज के समय मे सिम्पल से प्रपोज करे वाले बहुत मिल जाएंगे लेकिन एक अलग अंदाज से प्रपोज करने वाले नहीं मिलेंगे और जो अलग अंदाज मे प्रपोज करते उनको तो सब याद करते तो आइए पढिए इन Propose Shayari को और खोजिए की कौनसा ऐसा तरीका है जिससे आप अपने पार्टनर को प्रपोज करने वाले को और अगर कुछ समझ ना आए तो अनलाइन मदद ले लेना समझने के लिए या फिर इन सभी Propose Shayari Hindi को ही खुद से शेयर कर देना ताकि वो इसे पढे और आपके प्यार मे और डूबे।
तब तक आपके पास समय है की आप कुछ अच्छा तरीका खोज सके अपने पार्टनर को प्रपोज करने के लिए तो चलिए पहले खुद इन सभी Propose Shayari को पढ़ कर एक अच्छा स तरीका खोजों फिर लग जो उस तरीके को सेटअप करने मे।
Propose Shayari in Hindi
अब आओ चलो पहले यह Propose Shayari in Hindi पढ़ लो ताकि आपका दिमाग मे कुछ तो लव वाली फेलीनग आए और फिर खोजों एक अच्छा स प्रपोज करने का तरीका जो आपके पार्टनर को जिंदगी भर याद आढ़े तब तक पढ़ो इन Propose Shayari को।
जिंदगी में मेरी हंसी का राज तुम हो,
मेरी हर ख़ुशी का नाम तुम हो,
कर लूंगा में ज़माने से तुम्हारे लिए शिकवा,
ज़माने की शिकवा का एहसास तुम हो.,
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
सांसों में छुपी ये हयात तेरी हैं,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,
धड़कनो की धड़कती हर आवाज़ तेरी हैं.,
अरबों की गिनती तो हमें आती नहीं,
पर दिल का एक ख़याल आपसे कह दू,
अगर पानी की एक बून्द ख़ुशी बनती हैं तो,
तोहफे में आपको सारा समुंदर ही दे दू.,
कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आँखों से,
वो बात मुंह जबानी कह देंगे.,
देखा तुमको जब से है,
ये बात इस दिल में तब से है,
मिल जाये मुझको प्यार तेरा,
फिर माँगना कुछ ना रब से हैं.,
अगर जुबान से शब्द ना निकले,
तो मेरी आँखों को पढ़ लेना,
दिल अगर कुछ बया ना कर पाए,
तो खुद ही हाल-ऐ-दिल समझ लेना.,
दीवानी हूँ तेरी मुझे इंकार नही,
कैसे कहदु की मुझे तुमसे प्यार नही,
कुछ शरारत तो तेरी नजरो में भी थी,
कुछ शरारत तो तेरी नजरो में भी थी,
में अकेली ही इसकी गुनेगार नही.,
तुम्हारी निगाहे क्या कमाल करती है,
कभी हकीकत तो कभी अप्साने बया करती है,
थम्सी जाती है उस पल धरकने,
थम्सी जाती है उस पल धरकने,
जब तुम्हारी झुकी पल्के मोहब्बत का इज़हार करती है.,
इस दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता,
तू दूर भी रह कर के यूँ पास नहीं होता,
इस दिल में तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नहीं होता.,
मोहब्बत की कीमत कभी चुकाई नहीं जाती,
हो जाये अगर मोहब्बत तो छिपाई नहीं जाती,
वक़्त के रहते मोहब्बत का इज़हार कर दो,
वरना वक़्त के बाद मोहबत जताई नहीं जाती.,
नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं,
पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं,
न जाने क्या कशिश हैं.,
चाहत में के कोई अनजान भी हमारी,
ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं.,
आग बहते हुए पानी में लगा सकता हूँ,
चाँद तारें भी तेरे वास्ते ला सकता हूँ,
मेरी छिपकली अगर बात ना मानी मेरी,
तुझे उठा के हनीमून पे भी ले जा सकता हूँ.,
देखा तुमको जब से है,
ये बात इस दिल में तब से है,
मिल जाये मुझको प्यार तेरा,
फिर माँगना कुछ ना रब से हैं.,
तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूं,
तुझे देख कर मुस्कुराना चाहता हूं,
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत है तेरी,
यह लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूं.,
ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे.,
अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता,
तुम्हारे चेहरे को कमल कौन कहता,
यह तो करिश्मा है मोहब्बत का,
वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता.,
कोई चाँद से मोहब्बत करता है,
कोई सूरज से मोहब्बत करता है,
हम उनसे मोहब्बत करते है,
जो हमसे मोहब्बत करते हैं.,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेने प्रोपोज़ किया व्हाट्सप्प मैसेज से,
कम्भख्त वो उसकी शादी तक पेंडिंग था.,
तुझे पलकों पे बिठाने को जी चाहता है,
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इन्तेहा है तू,
तुझे जिंदगी में बसाने को जी चाहता हैं.,
हमें चाँद जैसा चहेरा देखने की इज़ाज़त देदो,
एक प्यारी सी शाम सजाने की इज़ाज़त देदो.
हमें कैद करलो आपकी मोहब्बत की जाल में,
या हमें आपको मोहब्बत करने की इज़ाज़त देदो.,
इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती,
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़ नही होती.,
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होठों से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयां करें हम आपको ये दिल-ए- हाल,
कि तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते.,
फूल खिलते रहें ज़िन्दगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ हर बार आपको.,
मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ए-इश्क़ को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरी ही ज़ात चाहिए.,
मुझे मेरे कल की फिक्र तो आज भी नहीं है,
पर ख्वाहिश तुझे पाने की कयामत तक रहेगी.,
तारे आसमान में ही चमकते हैं,
बादल इतने दूर हैं, फिर भी बरसते हैं,
हम भी कितने अजीब हैं, तुम दिल में रहते हो,
और हम तुमसे मिलने को तरसते हैं.,
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हे मैंने, मेरे ए-सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है.,
मेरी सारी हसरतें मचल गयीं,
जब तुमने सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ए-दीवानगी क्या होगी,
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए.,
दिल करता है ज़िन्दगी तुझे दे दूँ,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दूँ,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दूँ.,
कुसूर मेरा बस इतना है,
दिल पूरा तुझे दे दिया,
तुझे पाने की खातिर मैंने,
खुद को तेरे क़दमों में रख दिया.,
Propose Shayari Hindi
दोस्तों तो अब तक मुझे लग रहा की आपको आपका सबसे अच्छा तरीका मिल चुका होगा तो चलिए लग जाइए इन Propose Shayari Hindi को पड़ कर आपके उस तरीके को असलियत मे बदलने के लिए।
कुसूर तो मेरी इन हरकतों का है,
जो तुम्हारे पास आते ही,
बेमतलब सामने आ जाती हैं,
तुम्हे देख कर होश खो देता हूं,
और जुबान भी लड़खड़ा जाती है.,
जब से दिल मेरा,
तुम्हारे लिए धड़कने लगा है,
रोज थोड़ा थोड़ा प्यार,
सिर्फ तुमसे करने लगा है.,
जब से दिल को संभाला,
तब से तुझको ही देखा है,
मेरी मोहब्बत का मुकाम,
बस अब तेरा ही घरौंदा है.,
कहने को इश्क़ किया है,
पर जादू सा लगता है,
हर एक लफ्ज़ तुम्हारा,
खुदा का फरमान लगता है.,
कसूर तो तेरी बातों का है,
जो मैं गिरफ्तार हो गया,
मेरा दिल भी तेरा हो गया,
मेरा तो कुछ भी नहीं रहा.,
इज़हार करूंगा आज तुमसे,
दिल तो ये सुनकर ही बैचैन है,
तुम पास आओगी तो क्या होगा,
ये सोचकर ही परेशान है.,
मैं तेरे करीब आना चाहता हूँ,
सिर्फ़ तुझे ही पाना चाहता हूँ,
सारी मुश्किलों से निकाल के,
तुझे उम्र भर हँसाना चाहता हूँ.,
आज कल मेरा दिल इक गाना गुनगुनाता है,
पूछता हूँ किसी से प्यार है तो बड़ा शर्माता है.,
दिल की बात कहने का कोई ऐसा तरीका हो,
मेरा दिल भी टूटे ना और वो रूठे भी ना.,
काश !!! मोहब्बत चेहरे को देखकर ना होती,
तो सोचो ये दुनिया कितनी खूबसूरत होती.,
मोहब्बत को जुबान से ना बोला जायें,
इसको आशिक की आँखों में पढ़ा जायें.,
प्यार करके देखो तुम्हारे काबिल हो जाऊँगा,
मैं भी मजनू जैसे आशिकों में शामिल हो जाऊँगा.,
इतनी ख़ुशी है कहीं जान ना निकल जाएँ,
तू ही बता दिल की ऐसी बातें कैसे कही जाएँ.,
प्यार हो या इंकार पहले कन्फर्म कर लिया करों,
फिर वक़्त और पैसे किसी पर खर्च किया करों.,
अब तो दिल ने भी मान ली है हार,
सॉरी बोलते-बोलते उसे आ गया है बुखार.,
आशिकी जिससे हो वो आफ़ताब सा हो,
उसे नजर भर देखने के बाद दिल बेताब सा हो.,
अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता,
तुम्हारे चेहरे को कमल कौन कहता,
यह तो करिश्मा है मोहब्बत का,
वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता.,
यूँ तो सपने बहुत हसीन होते है,
पर सपनो से प्यार नहीं करते,
चाहते तो तुम्हे हम आज भी है,
बस इज़हार नहीं करते.,
तुझे एतबार करना है,
दिलो जान से प्यार करना है,
ख्वाहिश ज्यादा नहीं बस इतनी है मेरी,
की हर लमहें में तुझे अपना बना के रखना है.,
दिल यह मेरा प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जबसे तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है.,
Romantic Propose Shayari
दोस्तों अगर आप अभी तक कोई अच्छा प्रपोज करने का तरीका नहीं खोज पाए तो आप इन सभी Romantic Propose Shayari को पढिए और फिर से इन सभी Propose Shayari की मदद से एक अच्छा स कोई तरीका खोजे जो आपके पार्टनर को पसंद आए प्रपोज के लिए।
याद रुकती नही रोक पाने से,
दिल मानता नही किसी क समझाने से,
रुक जाती है धड़कने आपको भूल जाने से,
इसलिये आपको याद करते है जीने के बहाने से.,
इस दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता,
तू दूर भी रह कर के यूँ पास नहीं होता,
इस दिल में तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नहीं होता.,
रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आप से उमर भर कि मोहब्बत मांगते हैं.,
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी,
तु जहा जाएगा में वहाँ-वहाँ आऊँगी,
साया तो छोर जाता है साथ अँधेरे में,
साया तो छोर जाता है साथ अँधेरे में,
लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी.,
तेरे साथ रहते रहते तेरी चाहत सी हो गई,
तुझसे बात करते-करते हमें तेरी आदत सी हो गई,
एक पल भी ना मिले तुमसे तो बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमें ना जाने कब मोहब्बत सी हो गई.,
सिर्फ तुमसे ही प्यार करता हूँ मैं,
जान अपनी तुम पर निसार करता हूँ मैं,
तेरे बिना जी नहीं सकता एक पल इसलिए,
अपनी मोहब्बत का आज इजहार करता हूँ मैं.,
तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूँ,
तुझे देखकर मुस्कुराना चाहता हूँ,
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत हैं तेरी,
ये लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूँ.,
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर सवंर जायेगी,
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी.,
बहते अश्कों की जुबाँ नहीं होती,
कभी लफ्जों में मोहब्बत बयाँ नहीं होती,
मिले जो प्यार तो कदर करना,
क्योंकि किस्मत हर किसी पर मेहरबान नहीं होती.,
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होठों से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयाँ करे हम आपको ये दिल-ए-हाल,
की तुम ही हो जिसके बैगेर हम रह नहीं सकते.,
इस कदर हम उनकी मोहब्बत में खो गये,
बस एक नजर पड़ी और हम उनके हो गये.,
तुझे पलकों पे बिठाने को जी चाहता है,
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इन्तेहा है तू,
तुझे जिंदगी में बसाने को जी चाहता हैं.,
जो है नसीब में वो कम नहीं निकलता हैं,
हमारे दिल से तेरा गम नहीं निकलता हैं,
कहा है आजा की अब मैं सुकून से मर तो सकू.,
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी,
तु जहाँ जायेगा मैं वहां वहां आउंगी,
साया तो छोड़ जाता है साथ अँधेरे में,
लेकिन मैं अँधेरे में भी तेरा उजाला बन जाउंगी.,
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हैं,
देखा है जब से तुम्हें मेने ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं.,
फूलों पर जैसे पड़ती बारिश की बौछार हैं,
चमकने को जैसे फूल भी तैयार हैं,
उसी तरह मेरा दिल भी बेकरार हैं,
तू ही बता मैं क्यों न कहू की तुझसे कितना प्यार हैं.,
आज हर एक पल खूबसूरत हैं,
दिल में मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत हैं,
कुछ भी कहे ये दुनिया गम नहीं,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत हैं.,
इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज्बात की आवाज नहीं होती,
आँखें बयाँ कर देती है दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती.,
मैं तेरे दिल में रहूं या तेरी आँखों में रहूँ,
जिंदगी बनके सनम मैं तेरी साँसों में रहूँ,
अब तुझे सोचती रहती हूँ मैं करवट करवट,
मेरी ख्वाहीश है की हर पल बाँहों में रहूँ.,
Conclusion
यही सभी Propose Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।