Rajput Shayari – दोस्तों अगर आप गूगल पर राजपूताना शायरी खोज रहे जिसे आप अपने फोटो के साथ लगा कर दुनिया को यह बात सके की हम सब राजपूत महाराणा प्रताप के वांसज और पृथ्वी राज चौहान के वांसज है। जो कभी की किसी के सामने का डरे और न झुके है।

तो आज हम आपको कुछ स्पेशल Rajput Shayari बताने जा रहे जिसे आप अपने फोटो के साथ इस्तेमाल कर सकते हो। इसके साथ आप अगर अपने दोस्तों व रिस्तेदार को यश राजपूत शायरी भेजना चाहते तो आप इसे बिल्कुल भेज सकते क्योंकि आप सभी राजपूत का योगदान इस धरती माता के लिए बहुत अधिक है।

इतिहास के की ऐसे राजपूत राजा हुए जिन्होंने अपने जीते जी अपने राज्य को कभी भी किसी तरह के खतरे मे न आने दिए भले ही इसके लिए उनको अपनी जान ही क्यों न देनी पड़ी हो।

इस लिए आप सभी राजपूतों को सत – सत नमन जिहोने इस धरती माता की लाज को बचाने के लिए अपनी जान तक की प्रवाह न की।

जय भवानी,

आइए सुरू करे कुछ अच्छी Rajput Attitude Shayari यह शायरी आपके वीर वसाज की याद आने वाली पीढ़ी को दिलाएगी इस लिए आप इन Rajput Shayari Hindi Me को अपने बच्चोंदोस्तों को जरूर भेजे।

 

Rajput Shayari in Hindi

आइए सुरू करे पढ़ना यह स्पेशल Rajput Shayari in Hindi जो दिखने मे आपको बस कुछ शब्द लगेंगे लेकिन इन शब्दों मे वह अमृत वाणी झलक रही जो हार किसी को अमर बना सकती है। इस लिए आप सभी इन Rajput Shayari को एक बार जरूर पढे।

 

जंग खाई तलवार से युद्ध नहीं लड़े जाते,
लंगड़े घोड़े पर दांव नहीं लगाये जाते,
यूं तो लाखों वीर होते है पर सब ,

महाराणा प्रताप नहीं होते.,

 

जिस दिन राजपूतों की सरकार बन गई ना तो,

अयोध्या में राम मन्दिर क्या पाकिस्तान में,

भी माँ भवानी का मन्दिर बना देगें.,

 

राजपुत को जंजीरो में कैद करने का,

सपना मत देख.क्युंकि हम वो आदमखोर,

शेर हैं, जिसका भी शिकार करतें हैं,

उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड देती हैं.,

 

जिस शहर में तुम्हें मकान कम और शमशान,

ज्यादा मिलें समझ लेना वहां किसी ने राजपूत,

से आँख मिलाने की जुर्रत की है.,

 

हमारी रगों में वो खून दौड़ता है,

जिसकी एक बूंद अगर तेजाब,

पर गिर जाए तो तेजाब जल जाये.,

 

rajput shayari

 

पहचान की जरूरत उन्हें होती है,

जिनकी कोई शान नहीं होती,

हम राजपूत है हमारा तो नाम ही काफी है.,

 

शेर कभी छुपकर वार नहीं करते ,

बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं,,

 

करते अरे हम तो राजपूत हैं हम तो,

मरके भी हार स्वीकार नहीं करते.,

 

शीश कटे पर झुके नहीं,

आगे बढ़े पर रुके नहीं,

लड़े आंधी और तूफानों में,

आत्म गौरव है राजपूतानो में.,

 

दशहत बनाओ तो शेर जैसी वरना,

खाली डराना तो कुत्ते भी जानते है,

#राजपूत हो तो खूंखार होना चाहिये,

वरना खूबसूरत तो लड़िकयां भी होती है.,

 

राजपूत है हम, मौत भी पीछे से धोखा,

 देकर आती है हमें, तो दुश्मन की तो,

औकात कि क्या जो सामने से वार करें.,

 

Ramzan Shayari

 

वो पगली बोली तू स्माइल नहीं करता क्या,

में बोलै अरे पगली जब ठाकुर की स्टाइल,

देखकर ही लड़कियां बेहोश हो जाती है,

अगर स्माइल दूंगा तो मर ही जाएँगी.,

 

तलवार बन्दूक से खेला करू ,

मुझे डर नहीं चौकी – थाने का,

मैं छाती ठोक के कहता हूँ,

मैं छोरा हूँ राजपूत घराने का.,

 

राजपूत का चेहरा तो मासूम लग सकता है,

लेकिन निगाहें हमेशा बब्बर शेर की तरह होती है.,

 

गुंन्डागर्दी और नेतागिरी हर कोई कर सकता है,

बन्नागिरी का ठेका तो हम राजपूतो के पास है.,

 

ना मौत से भय, ना जीवन से प्रीत, धर्म,

हित में जीवन बीते यही है क्षत्रिय रीत.,

 

rajput shayari in gujarati

 

है गर्व हमें राजपूतों की अतुलित अमिट बलिदान पे,
प्रथ्वीराज की सॉय पर और राणा प्रताप की सान पे.,

 

हम उन जज्बातों की कदर करते है साहब,
जिनमे गाँधी नहीं महाराणा प्रताप जी होते हैं.,

 

सिंह जाने क्षत्रानी जो जाने एक सपूत,
जो उतारे कर्ज दूध रो ते बाजे राजपूत.,

 

राजपूती  आन रखे पगड़ी सान रखें,
संस्कृति रो ध्यान राखे पुरखा रो मान रखे.,

 

रेस वो लोग लगाते है जिसे अपनी किस्मत आजमानी हो,
हम तो वो खिलाडी है जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है.,

 

Welcome Shayari

 

अपनी औकात में रहना, सीख बेटा वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है,वो श्मशान में भटकते है.,

 

कितने क्यों न आ जायें राहों में,
जो राजपूत के दिल में बस चुका है,
अब उसी की चाहत रहेगी.,

 

बात जब अपने स्वाभिमान की हो,
और राजपूताना के सम्मान की हो,
तो फिर पीछे हटते नही हम,

चाहे बाजी फिर अपनी जान की हो.,

 

बेशक पहनलो हमारे जैसे कपडे और ज़ेवर ,
पर कहा से लाओगे राजपूतो वाले तेवर.,

 

तलवार बन्दूक से खेला करूं,
मुझे डर नहीं चौकी – थाने का,
मैं छाती ठोक के कहता हूँ,
मैं छोरा हूँ राजपूत घराने का.,

 

rajput shayari hindi me

 

ग़रीब के क़र्ज़ जैसा है ये राजपुताना इश्क़ भी,
एक बार सिर चढ़ जाए तो उतरता ही नहीं.,

 

हथियार न दिखाना हमको गलती से भी,
शदियों से हथियार ठाकुरो के वफादार रहे है.,

 

न राजपूत गिरा न राजपूत के हथियार गिरे,
पर राजपूतो को गिराणे मे लोग कई बार गिरे.,

 

हमारा शौंक तो तलवार रखने का है,
बन्दूक के लिए तो बच्चे भी ज़िद करते है.,

 

हम राजपूत है हमें दोस्तों को जज़्बात दिखाना आता है,
और दुश्मनो को उनकी औकात दिखाना आता है.,

 

Rajput Zindgi Shayari

दोस्तों आपको तो पता होगा की बहुत से राजपूतों ने अपनी पूरी जिंदगी इस धरती माता की रक्षा के लिए लगा दिया और किस तरह से इस भारत देश को मुगलों से आजाद भी करवाया तो आज हम आपको Rajput Zindagi Shayari पढ़ाएंगे जो आपको आपके राजाओ के बलिदान का याद दिलाएगी।

 

शांत हम शमन्दर जैसे गुस्सा हमारा सुनामी है,
इसी तेवर के चक्कर में दुनिया हमारी दीवानी है.,

 

जात का हु राजपूत में,
ना राग द्वेष रखता हूं,
जे छेड़ गा तू मने तो,
चीर फाड के धर दूँगा.,

 

इतिहास गवाह है कि नेताओं की कुर्सी जनता ने बनाई,
मगर राजपूतों की राजगद्दी उनकी वीरता ने बनाई.,

 

जिस शहर में तुम्हें मकान कम और शमशान ज्यादा मिलें,
समझ लेना वहां किसी ने राजपूत से आँख मिलाने की जुर्रत की है.,

 

जब तक हमारे सर पर ऊपर वाले की रहमत रहेगी,
भगवान कसम हर बन्दे में राजपूत नाम की दहशत रहेगी.,

 

rajput zindgi shayari

 

हम बदलते है तो निज़ाम बदल जाते है,
सारे मंज़र सारे अंजाम बदल जाते है,
कौन कहता है राजपूत फिर से पैदा नहीं होते,
पैदा होते है बस नाम बदल जाते हैं.,

 

राजपूत हूं राजपूती शान रखता हूं और,
दुश्मनों के लिये मयान में तलवार रखता हूं.,

 

गुंन्डागर्दी और नेतागिरी हर कोई कर सकता है,
बन्नागिरी का ठेका तो हम राजपूतो के पास है.,

 

हम राजपूत है हमें दोस्तों को जज़्बात दिखाना आता है,
और दुश्मनो को उनकी औकात दिखाना आता है.,

 

राजपूत आफत नहीं जो टल जायेंगे,
आदत हैं जो दिलों दिमाग मे बस जायेंगे.,

 

ग़रीब के क़र्ज़ जैसा है ये राजपुताना इश्क़ भी,
एक बार सिर चढ़ जाए तो उतरता ही नहीं.,

 

अपुन की जिंदगी ताश के इक्के की तरह हे,
जिसके बगेर रानी और बादशाह भी अधूरे हे.,

 

हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देख कर करते हैं,
बच्चों को छोड़ देते है और बड़ों को तोड़ देते हैं.,

 

अपना Status खुद बनाने का उसूल है हमारा,
क्योंकि शेर का झूठा शिकार तो कुत्ते भी चाटते हैं.,

 

हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो,
वरना यूँ तो गली के मुर्गो  केसर पे भी ताज होता है.,

 

shayari rajput

 

वो साथ होती तो क्या पता सुधर जाते पर उसने,
धोखा देकर इस राजपूत को और बिगाड़  दिया.,

 

दिल में ‪जूनून और ‪आग ‪‎जैसी ‪जवानी चाहिए,
हम राजपूतों को दुश्मन भी खानदानी चाहिए.,

 

हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देख कर करते हैं,
बच्चों को छोड़ देते है और बड़ों को तोड़ देते हैं.,

 

Attitude अपना आग है, इसलिए हमारे चरित्र पर दाग है,
दुश्मनो के हम बाप हैं, इसलिए पुरे शहर में अपनी धाक है.,

 

मंज़िल नहीं मुझे तो राह से मिलना है,
दुनिया के साथ किसे जीना है,
मुझे तो Attitude में जीकर शान से मरना है.,

 

प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ,
नफरत करुगा तो जिक्र भी नही करुगा.,

 

हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह,
वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे.,

 

लगा के आग दौलत में हमने ये शोक पाला है,
कोई पूछे तो कह देना हम राजपुताना वाले है.,

 

खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नही है,
क्यूंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते है.,

 

हमारा शौंक तो तलवार रखने का है,
बन्दूक के लिए तो बच्चे भी ज़िद करते है.,

 

rajput attitude shayari

 

शेर को जगाना और हमें सुलाना किसी के बस बात नहीं,
क्यूंकि हम वहां खड़े होते है जहाँ Matter बड़े होते हैं.,

 

वो राजपूत ही क्या जिसकी ज़िंदगी मैं ठाठ नहीं,
और डूब के मर जा वा छोरी, जिसकी ज़िंदगी में राजपूत नहीं.,

 

हम पैदा ही उस कुल में हुए है जिनका,
ना तो खून कमजोर है और ना ही दिल.,

 

ठण्ड उनको लगती है जिनके कर्मो में दाग है,
हम तो राजपूत हैं, हमारे खून में भी आग है.,

 

जिन तूफानों में लोगो के झोपड़े उड़ जाते है,
उन तूफानों में तो राजपूत कपड़े सुखाते हैं.,

 

साखों से टूट जाये वो पत्ते नहीं हैं हम,
आंधी से कोई कह दे कि अपनी औकात में रहे.,

 

Royal Rajput Shayari

राजपूत जीतने दिलेर थे उतने ही रॉयल भी थे उन्होंने अंग्रेजों के कई बढ़े – बढ़े अफसरों को केवल अपने रॉयल तरीकों से हो अपने तरफ आकर्षित कर लिए था। इस लिए आज हम आपको Royal Rajput Shayari भी आपके लिए लेकर आए जिसे आपको जरूर पढ़ना चहाइए और जो आपको अधिक पसंद भी आने वाली है।

 

लगा के आग दौलत में हमने ये शौक पाले है,
कोई पूछे तो कह देना हम राजपूताने वाले है.,

 

हथियार न दिखाना हमको गलती से भी,
शदियों से हथियार ठाकुरो के वफादार रहे है.,

 

तमंचा तो सिर्फ शौक के लिए है,
खौफ के लिए तो नाम ही काफी है.,

 

दुश्मन हथियार दिखाकर डराता है शायद उसे पता नहीं,
मैं राजपूत हूं मेरे बचपन का खिलौना ही हथियार था.,

 

 

सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है.,

 

राजपूत जब दोस्ती करते है तो अफ़साने लिखे जाते है,
और जब दुश्मनी करते है तो तारीखें लिखी जाती है.,

 

ताज की फिक्र तो बादशाह को होती हैं हम तो राजपूत हैं ,

हमारी सियासत हम खुद लेकर चलते हैं.,

 

सुनो बाईसा आपकी नज़रो ने हमे घायल कर दिया वरना हम भी बिगड़े शहज़ाद हुआ करते थे.,

 

अपनी औकात में रहना, सीख बेटा वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है,वो श्मशान में भटकते है.,

 

चीर कर बहा दो लहू, दुश्मन के सीने का!,यही तो मजा है, ठाकुर होकर जीने का.,

 

ना चाँद की चाहत न तारो की फरमाईस हर जन्म राजपूती धर्म ही मिले बस यही मेरी ख्वाईश हे.,

 

राजपूत है हम, मौत भी पीछे से धोखा देकर आती है हमें,
दुश्मन की क्या औकात जो सामने से वार करे.,

 

जात का हु राजपूत में,
ना राग द्वेष रखता हूं,
जे छेड़ गा तू मने तो,
चीर फाड के धर दूँगा.,

 

 

जब तक माथे पर लाल रंग नहीं लगता,
तब तक “राजपूत” किसी को तंग नहीं करता,
सर चढ़ जाती है ये दुनिया भूल जाती है,
के “राजपूत” की तलवार को कभी जंग नहीं लगता.,

 

हमारा पहनावा भी दुनिया से हट के है,
ओर हम बनना है,
कोई हमे छड़े,
तो मारते भी फटके है.,

 

बाईसा बस यही सोच कर आपकी,
हर बात सच मांन लेते हैं,
कि इतने खूबसूरत होंठ झूठ केसे बोलेंगे.,

 

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है.,

 

हथियार न दिखाना हमको गलती से भी,
शदियों से हथियार ठाकुरो के वफादार रहे है.,

 

जिसे मैंने ही बनाया है,
वो क्या मुझे मिटाएगा,
वो चिराग ही मुझ जायेगा,
जो राजपूत को जलाने आएगा.,

 

हाय हेल्लो हम राजपूत नहीं कहते,
हम तो, जय भवानी कहा करते है.,

 

नफरत नहीं, हम प्रेम के पुजारी हैं,
हमे गर्व हैं हम राजपूत सभी पे भारी हैं.,

 

राजपूत कभी उम्मीद नहीं छोड़ता,
क्योकि रेस अभी बाकी है,
आज जीत, तुम्हारी तो,
कल हमारी बारी है.,

 

जुबान का वजन बहुत कम होता है,
लेकिन इसे बहुत कम लोग ही संभाल पाते है.,

 

जो तजुर्बा जीत न दे सकी,
वो हार ने दिया है,
भले ही मंजिल न मिली,
पर हौसले संघर्ष से ही पाया है.,

 

Conclusion

यही सभी Rajput Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *