Rishte Shayari – दोस्तों आज के जमाने मे तो बहुत कम ही ऐसे लोग मिलेंगे जो किसी भी रिश्ते को अहमियत देते हो लेकिन कुछ लोग आज समय मे ऐसे भी होते जिनके लिए रिश्ते बहुत मायने रखते है। इसी लिए आज हम केवल इन लोगों की ही यह रिश्ते शायरी पढ़ाने जा रहे जिनके लिए रिश्ते की अहमियत बहुत ज्यादा है अपने जीवन मे क्योंकि आज के समय मे आपके रिश्ते जोड़ने वाले बहुत मिल जाएंगे लेकिन असल रिश्ते तो वही होते जो आपकी हर मुसीबत मे आपके साथ हो।
इस लिए आइए आपको हम यह Rishte Shayari पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत पसंद आएगी आप इन सभी Rishte Shayari को आपके उन सभी रिश्तेदारों को शेयर कर सकते जो आपके रिश्ते की कदर करते और हर समय आपके साथ एक परिवार की तरह खड़े रहते है तो आइए सुरू करते पढ़ना इन सभी Rishta Shayari को और फिर इन सभी को आपके सभी रिश्तेदारों को शेयर भी किया जाएगा।
Rishte Shayari in Hindi
अब हम आपको यह Rishte Shayari in Hindi पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत अधिक पसंद आएगी साथ मे आप इन सभी Rishte Shayari को अपने रिस्तेदारों को शेयर करके उनको अपने रिश्ते की अनमोलता को बता सकते है।
कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं,
दिल भर जाता है तो लोग रूठ जाया करते हैं.,
जब भी हो थोड़ी फुरसत मन की बात कह दीजिये,
बहुत ख़ामोश रिश्ते ज़्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहते.,
छुपे-छुपे से रहते हैं सरेआम नहीं हुआ करते,
जो रिश्ते एहसास होते हैं बेनाम हुआ करते हैं.,
नए रिश्ते जो न बन पाएं तो मलाल मत करना,
पुराने टूटने न पाएं बस इतना ख्याल रखना.,
कुछ ऐसे हो गए हैं इस दौर के रिश्ते,
जो आवाज तुम ना दो तो बोलते वो भी नहीं.,
मजबूरियों से लड़कर रिश्तों को समेटा है,
कौन कहता है मुझे रिश्तें निभाने नहीं आते.,
कुछ रूठे हुए लम्हें कुछ टूटे हुए रिश्ते,
हर कदम पर काँच बन कर जख्म देते हैं.,
बोहोत अजीब से हो गए है,
ये रिश्ते आजकल,
सब फुरसत में है पर,
वक़्त किसी के पास नही.,
कुछ अनमोल रिश्तों के नाम नहीं होते,
पर वो हमारी जान होते हैं.,
पैसों की गरमी में आग से भी ज्यादा गरमी होती है,
जो रिश्तों को जलाकर राख कर देती है.,
कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं खोट ही देते हैं,
फिर भी हम उस रिश्ते को तोड़ नहीं पाते हैं.,
मुस्कुराते चहरे पर आँशु फर्क इतना है,
कुछ चहरे बता देते है
इस दिल में दर्द कितना है.,
मेरी नावों में भरोसे के लोग सवार है,
ये दोस्ती का रिश्ता है जनाब,
जो आज भी दिल से बरकरार है.,
हाथ मेरा थामे रखना,
रिश्तों की ड़ोर थामे रखना,
आँखों में सपने बनाये रखना,
कठिनाइयों के सामने भी मुस्कुराते रहना.,
मैंने रिश्तों को परखा,
नतीजे एक जैसे ही थे,
एक दो साथ निभाने को तैयार थे,
बाकि मतलबी वैसे ही थे.,
एक ख्वाहिश सी होती है जनाब,
रिश्तों के साथ जीने की,
बाकि तो सबको पता है की,
ऊपर अकेले ही जाना है.,
वक़्त से सारे रिश्तों का मतलब समझाया,
बुरे वक़्त में सब सामने आया,
कौन अपना कौन पराया.,
जब सारे अपनो ने अपना रंग दिखाया,
तब अंधेरे में वो चिराग़ नजर आया,
बहोत से रिस्ते नाते बन कर बिगड़ जाते है,
पर सच्चे दोस्त हमेशा काम आते है.,
रिश्तों में दुरी बना लेना,
रिश्तों को कोसने से बेहतर है.,
लोग रिश्ते इस तरह निभाए जा रहे है,
बोझा बन गया है जैसे,
फिर भी उठाये जा रहे है,
ना उन्हें फिकर है हमारी,
ना हमें फिकर है तुम्हारी,
फिर भी ये रिश्ते यूं ही निभाए जा रहे है.,
ना जाने कैसा रिश्ता था,
टहनी से उस पंछी का,
उसके उड़ जाने पर,
वो कुछ देर काँपती रही.,
कौन किसका रक़ीब होता है,
कौन किसका हबीब होता है,
बन जाते हैं रिश्ते नाते,
जहाँ जिसका नसीब होता है.,
रूह से जुड़े रिश्ते पर फरिश्तो के पहरे होते हैं,
कोशिश कर लो तोड़ने की और ये गहरे होते हैं.,
हज़ार तोड़ के आ जाऊँ उस से रिश्ता वसीम,
मैं जानता हूँ वो जब चाहेगा बुला लेगा.,
नये-नये रिश्तों में नई-नई सी महक साथ है,
अब कौन कितनी देर महके, ये वक्त की बात है.,
रिश्ता पौधों का ऐसे ही बड़ा नहीं होता,
परवाह रुपी पानी इसमें रोज़ है देना होता.,
जी भर के रो लेता हूँ अब,
मन ही मन में,
रिश्ते मशरूफ जो हो चले है,
अपने जीवन में.,
रिश्ता वो नहीं होता,
जो दुनियां को दिखाया जाता है,
रिश्ता वह होता है,
जिसे दिलों से निभाया जाता है.,
खुदा से हमारा रिश्ता भी चश्मे और निगाह सा है,
वो जब साथ होता है सब कुछ साफ़ नज़र आता है.,
जो जैसा है उसे वैसा ही अपना लो,
रिश्ते निभाने आसान हो जाएगे.,
Shayari on Rishta Nibhana
अब आइए आपको हम यह Shayari on Rishta Nibhana पर पढ़ाने जा रहे जो आपको और भी अधिक पसंद आएगी साथ मे आपको हम Rishta Shayari की सभी अनमोल शायरी पढ़ाएंगे जो आप किसी को भी सेंद कर सकते है।
तीन रिश्ते तीन वक्त में ही पहचाने जा सकते हैं,
पत्नी गरीबी में औलाद बुढ़ापे में दोस्त मुसीबत में.,
वो रिश्ते बहुत कमजोर होते हैं,
जो किसी दूसरों की बातों में आ के तोड़ दिए जाते हैं.,
रिश्ते तोड़ने भी तो नहीं चाहिए,
लेकिन जहां कदर ना हो वहां निभाने भी नहीं चाहिए.,
मुलाकात जरूरी है अगर रिश्ते निभाने हो वरना,
लगाकर भूल जानेसे पौधा भी सुख जाता है.,
हाथ में मोबाइल फोन लेकर,
कितने भी रिश्ते बना लिजीये,
लेकिन जब तक कोई हाथ न पकड़े,
रिश्तो की गर्माहट का अहसास नहीं होता.,
जिन रिश्तों को आपकी मौजूदगी से परहेज़ होने लगे,
वहां से मुस्कराकर चले जाना ही बेहतर होता है.,
नसीब में कुछ रिश्ते अधूरे ही लिखे होते हैं,
लेकिन उनकी यादें बहुत खूबसूरत होती है.,
ख्वाहिशों से भरा पड़ा है घर इस कदर,
रिश्ते जरा सी जगह को तरसते हैं.,
नसीब में कुछ रिश्ते अधूरे लिखे होते हैं,
लेकिन उन की यादें बहुत खूबसूरत होती है.,
रिश्तो को जोड़े रखने के लिए,
कभी अंधा कभी गूंगा और कभी बेहरा होना पड़ता है.,
कोशिश कर रहा हूँ कि कोई मुझसे न रूठे,
जिन्दगी में अपनों का साथ न छूटे,
रिश्ते कोई भी हो उसे ऐसे निभाउ,
कि उस रिश्ते की डोर जिन्दगी भर ना टूटे.,
रिश्ते अगर दिल में हों तो तोड़ने से भी नहीं टूटते,
और अगर दिमाग में हों तो जोड़ने से भी नहीं जुड़ते.,
मतलब पड़ा तो सारे अनुबंध हो गए,
नेवलों के भी सांपोंसे संबंध हो गए.,
रिश्ते निभाना हर किसी के बस की बात नहीं दोस्तों,
अपना दिल दुखाना पडता है किसी और की खुशी के लिए.,
नसीब में कुछ रिश्ते अधूरी लिखे हो ते,
लेकिन ताज्जुब है उस रिश्तो की,
यादें इतनी खूबसूरत क्यों होती है.,
जो रहते है दिलो मे,
वो रिश्ते जुदा नही होते,
कुछ ऐसे भी एहसास होते है,
जो लब्जो मे बया नही होते.,
कमियां एक दूसरे की क्या खूब देखी हमने,
खुबीया रिश्ते की गजब नजरअंदाज हुई.,
चंद फासला जरूर रखिए हर रिश्ते के दरमियान,
क्योंकि नहीं भूलती दो चीजें चाहे जितना भुलाओ,
एक गांव और दूसरा लगाव.,
रिश्ते तोड़ने से मुहब्बत खत्म नहीं होती है,
कह देना उससे लोग याद तो उन्हें भी करते हैं,
जो दुनिया छोड़ जाते हैं.,
कभी-कभी मजबूत हाथों से,
पकड़ी हुई उंगलियां भी छूट जाती है,
क्योंकि रिश्ते ताकत से नहीं,
दिल से निभाए जाते हैं.,
अच्छा दिल और अच्छा स्वभाव आवश्यक है,
अच्छे दिल से कई रिश्ते बनेंगे,
और अच्छे स्वभाव से हो जीवन टिकेंगे.,
रिश्ते और विश्वास दोनों ही मित्र है,
रिश्ते रखो या ना रखो पर विश्वास जरूर रखना,
जहां विश्वास होता है,
वहां रिश्ते अपने आप बन जाते हैं.,
कुछ रिश्ते किराये के घर जैसे होते हैं,
जितना भी मर्जी सजा लीजिये कभी अपने नहीं होते.,
रिश्ते हमेशा इमानदारी से निभाए,
चाहे बहन भाई का हो या दोस्ती का,
रिश्ते में हमेशा नियत साफ रखिए,
विश्वास बहुत बड़ी चीज है उसे टूटने ना दे.,
चलो कर्फ्यू के बहाने ही सही,
मुद्दतों बाद सभी रिश्ते इकट्ठा तो हुए.,
रिश्ते बनाना इतना आसान है,
जैसे मिट्टी पर मिट्टी से मिट्टी लिखना,
लेकिन रिश्ते निभाना उतना ही मुश्किल है,
जैसे पानी पर पानी से पानी लिखना.,
प्यार इंसान से करो उसकी आदत से नहीं,
रुठो उनकी बातों से मगर उनसे नहीं,
भूलो उनकी गलतियाँ पर उन्हें नहीं,
क्यों की रिश्तों से बढकर कुछ भी नहीं.,
अगर वह आपको याद नहीं करते,
आप याद कर लीजिए निभाते,
वक्त मुकाबला नहीं किया जाता.,
बच्चे वसीयत पूछते हैं,
रिश्ते हैसियत पूछते हैं,
वो दोस्ती ही है,
जो मेरी खैरियत पूछती है.,
रिश्ते कभी,
जिंदगी के साथ साथ नहीं चलते,
रिश्ते एक बार बनते हैं,
फिर जिंदगी रिश्तों के साथ साथ चलती है.,
रिश्ते निभाना शायरी { Rishte Shayari }
आप सभी अपने सभी प्यारे रिश्तेदारों के लिए एक से बढ़िया एक रिश्ते निभाना शायरी खोज रहे होंगे लेकिन यह अनलाइन खोजना मुश्किल है इस आपको हम यह अच्छी रिश्ते शायरी { Rishte Shayari } पढ़ाएंगे जो आपको पसंद आएगी।
कुछ कह गए, कुछ सह गए,
कुछ कहते-कहते रह गए,
मैं सही तुम गलत के खेल में,
न जाने कितने रिश्ते ढह गए.,
रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो,
उन्हे तोड़ना मत क्योंकि,
पानी चाहे कितना भी गंदा हो,
अगर प्यास नही बुझा सकता,
वो आग तो बुझा सकता है.,
बुद्धिमान व्यक्ति कई बार जवाब होते हुए भी,
पलट कर नहीं बोलते क्योंकि,
कई बार रिश्तों को जिंदा रखने के लिए,
खामोश रह कर हारना जरूरी होता है.,
वो रिश्ता क्या जिसको निभाना पड़े,
वो प्यार क्या जिसको जताना पड़े,
प्यार तो एक खामोश अहसास है,
वो अहसास क्या जिसको लफ़्ज़ों में बताना पड़े.,
रिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है,
रिश्ता वह होता है जिसे दिल से निभाया जाता है,
अपना कहने से कोई अपना नहीं होता,
अपना वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है.,
प्यार इंसान से करो उसकी आदत से नहीं,
रुठो उनकी बातों से मगर उनसे नहीं,
भूलो उनकी गलतियों को पर उन्हें नहीं,
क्योंकि रिश्तों से बढ़कर कुछ भी नहीं.,
दुनिया का सबसे अच्छा रिश्ता वही होता है,
जिसमे एक हल्की सी मुस्कुराहट और एक छोटी सी माफी,
से रिश्ता पहले जैसा हो जाता है.,
कुछ लोग बिना रिस्टो के रिश्ते निभाते है,
लगता है वहीं लोग सच्चा दोस्त कहलाता है.,
आपने सपने को आगे रखो,
रिश्तों का आज के जमाने मै कोई भरोसा नहीं.,
रिश्ते किसी से कुछ यूं निभा लूं,
के उसकी दिल की सारे गम को चुरा लूं.,
ज़िन्दगी में कुछ लोग इतने स्पेशल होते है,
कि अगर उनसे बात हो जाए तो दिल को,
सुकून मिल जाता है.,
हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छूटा करते,
वक़्त की शाख से लम्हे नहीं टूटा करते.,
मुलाकाते जरुरी हैं अगर रिश्ते निभाने हैं,
लगाकर भूल जाने से तो पौधे भी सूख जाते हैं.,
सख़्त हाथों से भी छूट जाते हैं हाथ,
रिश्ते ज़ोर से नहीं तमीज़ से थामे जाते हैं.,
सारी ज़िन्दगी रखा रिश्तों का भरम,
कोई अपने सिवा अपना ना मिला.,
होश का पानी छिड़को मदहोशी की आँखों पर,
अपनों से कभी ना उलझो गैरों की बातों पर.,
तू देख कि तेरी जफा के बाद,
रिश्तों का क्या हाल हुआ,
मोहब्बत गयी ऐतबार गया,
यूं हर रिश्ता हमारा हार गया.,
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्ते,
इनको तू बेकार न कर,
मेरा हिस्सा भी तू लेले मेरे भाई,
घर के आंगन में दीवार न कर.,
कुछ रिश्ते ऊपर वाला बनाता है,
कुछ रिस्ते लोग बनाते हैं,
वो लोग बहुत ही खास होते हैं,
जो बिना रिश्ते के रिश्ता निभाते हैं.,
अगर इंसान शिक्षा से पहले संस्कार,
व्यापर से पहले व्यवहार,
भगवान् से पहले माता-पिता को पहचान ले,
तो ज़िन्दगी में कभी कोई कठिनाई नहीं आएगी.,
रिश्ते और विश्वास दोनों मित्र है।
रिश्ते रखो या ना रखो पर,
विश्वास ज़रूर बनाये रखना,
क्यूंकि जहाँ विश्वास होता है,
वहां रिश्ते अपने आप ही बन जाते है.,
रिश्ता उस किताब की तरह होता है,
जिसे लिखने में सालो लग जाते है,
लेकिन इस किताब को जलने में,
कुछ ही क्षण का वक्त लगता है.,
कोई किसी का नहीं इस दुनिया में,
मैंने पैसो से रिश्तो को बनता देखा है,
मैले हो जाते है रिश्ते भी लिबासों की तरह,
कभी-कभी इनको भी मोहब्बत से धोया कीजिये.,
जिंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता,
नहीं सकते। दिल में आपकी जगह हम आपको,
दिखा नहीं सकते कुछ रिश्ते बेहद अनमोल होते हैं,
इससे ज्यादा हम आपको समझा नहीं सकते.,
रिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है,
रिश्ता वह होता है,जिसे दिल से निभाया जाता है,
अपना कहने से कोई अपना नहीं होता अपना,
वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है.,
रिश्तों में प्यार की मिठास रहे,
एक न मिटने वाल एहसास रहे,
कहने को छोटी से हैं ये जिन्दगी,
लम्बी हो जाए अगर अपनों का साथ रहे.,
लगे ना नज़र इस रिश्ते को जमाने की,
पड़े ना जरुरत कभी एक दूसरे को मनाने,
की, आप ना छोड़ना मेरे साथ वरना,
तमन्ना ना रहेगी फिर दोस्त बनाने की.,
कुछ रिश्ते ज़िन्दगी में सैलाब लाते है,
कुछ रिश्ते ज़िन्दगी में बदलाव लाते है,
पर कुछ रिश्ते ज़िन्दगी में एक ठहराव लाते है.,
नहीं कोई बात होती फिर भी बात होती हैं,
कुछ रिश्तो कि ऐसे भी सुरुआत होती हैं,
रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो गम या खुशी मे साथ दे,
रिश्ता तो वो है जो अपनेपन का एहसास दे.,
नहीं कोई बात होती फिर भी बात होती हैं,
कुछ रिश्तो कि ऐसे भी सुरुआत होती हैं,
रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो गम या खुशी मे साथ दे,
रिश्ता तो वो है जो अपनेपन का एहसास दे.,
मेरे होठो पे तुम्हारा ही नाम है,
दिल के इस झरोखे में तुम्हारा ही काम है,
दुनिया बदहवास हो चुकी है तुझे ढूंढने में,
मेरे दिल के कोने में तेरा ही मकान है.,
करीब रहो इतना कि रिश्तों में प्यार रहे,
दूर भी रहो इतना कि आने का इतज़ार रहे,
रखो उम्मीद रिश्तों के दरमिया इतनी कि,
टूट जाये उम्मीद मगर रिश्ते बरकरार रहें.,
हमारी गलतियों से टूट ना जाना,
हमारी शरारत से कभी रूठ ना जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी ज़िन्दगी है,
इस प्यारे से रिश्ते को कभी भूल ना जाना.,
Conclusion
यही सभी Rishte Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।