Rose Day Shayari – दोस्तों रोज़ डे तो आप सभी जानते होंगे जिस दिन हर कपल एक दूसरे को रोज़ देकर सामने वालों को अपने दिल की बाट बोलत है। लेकिन हर बार की तरह अगर इस बार भी हर कोई केवल रोज देकर अपने सामने वाले को प्रपोस करेगा तो इसमे ज्यादा कुछ मजा नहीं आएगा।

इस लिए आज हम आपको यह Rose Day Shayari पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा और अगर आप इस रोज डे पर अपनी पार्टनर को रोज के साथ – साथ यह Happy Rose Day Shayari भी सेंद करेंगे तो आपका पार्टनर आपको और भी अधिक प्रिय हो जाएगा तो आइए पढे और फी सेंद करे इन सभी रोज़ शायरी को अपने पार्टनर को।

 

Red Rose Shayari in Hindi

अब आइए आपको हम यह स्पेशल Red Rose Shayari in Hindi  पढ़ाने जा रहे जो आपको और भी अधिक पसंद आएगा साथ मे आप इन सभी Rose Day Shayari को अपने पार्टनर को सेंद करके एक अलग स फिल इस रोज़ डे पर ला सकते हो अपने मन मे।

 

आशिक़ों के महबूब के पैरो की धुल हूँ,
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ.,

 

गम में हँसने वाले को रूलाया नहीं जाता,
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता,
होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने,
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता.,

 

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक़ नहीं.,

 

अगर कुछ बनना है तो,
गुलाब के फूल बनो,
क्योंकि ये फूल उस के हाथ मैं भी,
खुश्बू छोड़ देता है,
जो इसे मसल कर फेंक देता है.,

 

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं,
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं,
हर शख्स का अपना अंदाज होता हैं,
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता हैं.,

 

Rose Day Shayari

 

मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लायें लाखों में एक गुलाब आपके लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरूआत बन जाये.,

 

जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तूम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तूम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन,
मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तूम.,

 

इस कदर हम उनकी मोहब्बत में खो गये,
बस एक नजर पड़ी और हम उनके हो गये.,

 

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है,
इनकार करने पर चाहत का इजहार क्यों है,
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में मैं शायद,
फिर हर मोड़ पे उसी का इन्तजार क्यों है.,

 

रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे जिन्दगी से शिकायत क्या होगी.,

 

Munawwar Rana Shayari

 

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ,
क्या खूबसूरत सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ.,

 

आपके होंठो पे सदा खिले गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आप के पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हें चाहते हैं वो हमेशा आपके पास रहें.,

 

गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूँ हीं मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती है.,

 

फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आया,
गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया,
तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया,
जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आँखों में आया.,

 

आपका मुस्कुराना हर रोज हो,
कभी चेहारा कमल तो कभी रोज़ हो,
सौ पल खुशी हजार पल मौज हो,
बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज हो.,

 

Rose Day Shayari

 

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ,
क्या प्यारा सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ.,

 

तुम हसीन हो, गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होंठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे
सर से पाँव तक शराब जैसी हो.,

 

मेरे आंसुओं में तू ही छुपी रहती हैं,
रोज आंखों से तू ही तो बरसती हैं,
किसी गुलाब की बेटी है तू शायद,
इसलिए मुरझाकर भी महकती हैं.,

 

गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए,
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे,
तू ऐसा खूबसूरत हिरा हैं,
की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए.,

 

मैं तोहफा बनकर पहुँच जाता हूँ जहाँ,
मुझे देख मुस्कुरा देता है सारा जहां.,

 

Javed Akhtar Shayari 

 

रोज डे मुबारक हो: तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,

तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,

ऐसा में कुछ आज करू,

ना होने दू कभी मोहब्बत कम,

इतना जी भर कर तुझे प्यार करू.,

 

फूल बनकर मुस्कुराना जिंदगी,

मुस्कुरा के ग़म भूलाना जिंदगी,

जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,

हार कर खुशियाँ मनाना भी जिंदगी.,

 

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक़ नहीं.,

 

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,
बिता हुआ पल यादें दे जाता है,
हर शख्स का अपना अंदाज होता है,
क्यूंकि जिन्दगी में प्यार तो है,
क्यूंकि प्यार में जिन्दगी दे जाता है हैप्पी रोज डे.,

 

फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में छलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते हैं हम याद तुम्हारी,
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम.,

 

Rose Day Shayari

 

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है,
इनकार करने पर चाहत का इजहार क्यों है,
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में मैं शायद,
फिर हर मोड़ पे उसी का इन्तजार क्यों है.,

 

आपके होंठो पे सदा खिले गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आप के पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हें चाहते हैं वो हमेशा आपके पास रहें.,

 

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह.,

 

मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लायें लाखों में एक गुलाब आपके लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरूआत बन जाये.,

 

Happy Rose Day Shayari

दोस्तों अगर आप इस रोज डे को खास बनाना चाहते हो बिना पैसे खर्च किए तो आप अपने पार्टनर को एक गुलाब के साथ हमरी यह Happy Rose Day Shayari भी सेंद कर सकते हो जिससे आपका पार्टनर आपको और भी ज्यादा पसंद करने लगेगा तो आइये पढ़े इन सभी shayari on Rose day को.

 

रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे जिन्दगी से शिकायत क्या होगी.,

 

आपका मुस्कुराना हर रोज हो,
कभी चेहारा कमल तो कभी रोज़ हो,
सौ पल खुशी हजार पल मौज हो,
बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज हो.,

 

हर गुलाब आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको नया सलाम दे,
ये दुआ है अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा आपको उससे दुगनी पहचान दे.,

 

होंटो पे आपके सदा ही खिलते गुलाब रहे,
खुदा ना करे कि आप कभी उदास रहे,
हो सकता है हम आपके पास रहे ना रहे,
पर आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे.,

 

एक टूटा हुआ गुलाब भी खुशबू दे जाता हैं,
हर बिता हुआ पल कुछ यादें दे जाता हैं,
जिंदगी में हर शख्स का अपना अंदाज होता हैं,
कोई प्यार तो, कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता हैं.,

 

बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्बख्त उस गुलाब की खुशबू ने,
सारे शहर में हंगामा कर दिया.,

 

Rose Day Shayari

 

जब भी कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता हैं,
जब भी लब खोलूं तो तेरा ही नाम आता हैं,
तुमसे कब तक मैं छिपाऊं अपने दिल की बात,
तुम्हारी हर एक अदा पे हमें ऐसे ही प्यार आता हैं.,

 

इस साल फिर से गुलाब का दिन आया हैं,
इन आँखों में बस तेरा ही सुरूर छाया हैं,
जरा आकर देख तो लो तुम एक बार,
आज तुम्हारे इंतजार में मैंने पुरे घर को सजाया हैं.,

 

हमारा रिश्ता अनोखा है,
ना गुलाब सा है न काँटों सा,
दोस्ती का रिश्ता तो उस डाली की तरह है,
जो गुलाब और कांटे दोनों को
एक साथ जोड़े रखता हे आखरी दम तक.,

 

लोग मंजिल को मुश्किल समझते हैं,
हम मुश्किल को मंजिल समझते हैं,
आदत अलग है हमारी दुनिया वालों से,
हम दोस्तों के रूप में गुलाब रखते हैं.,

 

फिजाओं गईं बहारों का मौसम आया,
अब गुलाब का रंग भी तेरे गालों पर आया,
काली घटा का तेरे नैनो ने जब काजल लगाया,
हाय ये जवानी जो तुम पर आई तो,
तो उसका नशा मेरी आँखों में आया.,

 

पहले सोचा की तुम्हें एक गुलाब भेजूँ,
अपने जिंदगी का एक खूबसूरत ख्वाब भेजूं,
फिर सोचा की वो तो खुद एक गुलाब है,
अब एक गुलाब को मैं कैसे गुलाब भेजू.,

 

हम गुलाब बनकर महकना जानते हैं,
हर गम भूलना मुस्कुरा के हम जानते हैं,
इसीलिए तो लोग खुश होते है हमसे,
क्योंकि हम बिना मिले ही रिश्ते निभाना जानते हैं.,

 

मैं तुम्हारी अदा का अब क्या जवाब दूँ,
सोचता हूँ तुन्हे कोई प्यारा-सा उपहार दूँ,
अगर कोई तुमसे भी खुबसूरत गुलाब होता तो ले लाते,
अब जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूँ.,

 

तेरे आगे गुलाब की खूबसूरती भी फिकी लगती हैं,
जब जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं,
यूँ ही तुम मुस्कुराते रहना पूरी जिंदगी,
तेरी खुशियों देखकर ही मेरी साँसे जी उठती हैं.,

 

हसीन यादों की बरसात लिए,
ढेरों दुआओं की सौगात लिए,
मेरे दिल की असीम गहराई से,
चाँद की मदमस्त रौशनी से,
आप के लिए सिर्फ 3 लफ्ज.,

 

Rose Day Shayari

 

होठों जैसे पंखुड़ियाँ मेरी कोमल,
काँटों से बच के ज़रा कहीं हो न जाओ घायल,
मैं तोहफा बनकर पहुँच जाता हूँ जहाँ,
मुझे देख मुस्कुरा देता है सारा जहां.,

 

बड़ी नाजुकता से पली हो तुम,
तभी तो गुलाब सी खिली कली हो तुम,
जिससे मिलने को बेक़रार है हम,
दिल में आने वाली खलबली हो तुम.,

 

क्या अजीब चलन है दुनिया दारी का,
गुलाब पसंद है, वो भी वक़्त के हिसाब से.,

 

आपके होंठो पे सदा खिलते ख़ुशी के गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप ज़िन्दगी में कभी उदास रहे,
हम आपके पास ज़िन्दगी में चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हे चाहे वो ताउम्र आपके पास रहे.,

 

इश्क़ के सवाल का क्या जवाब दूँ,
जी करता है तुझे प्यार बेहिसाब दू,
सोचा आज दू तुझे भी एक गुलाब,
जो खुद गुलाब है, उसको क्या गुलाब दूँ.,

 

कल मुझे सपना नायाब आया,
मेरे खत का जवाब आया,
लिफाफे में एक गुलाब आया.,

 

आओ ज़िन्दगी बसर कर ले, गुलाब की तरह,
खुशबू भी रहे, रंगत भी रहे और कांटे भी.,

 

दिल में एक खलबली सी है,
दिल को कोई धड़कन मिली सी है,
प्यार है, रंगत है खुशबू भी,
मेरा महबूब एक गुलाब की कली सी है.,

 

ज़िन्दगी तुम और इश्क़, बस अब बेहिसाब हो,
चमन महकता है जिससे मेरे, तुम वो गुलाब हो.,

 

तुमने जो भेजा मुझे, सबसे छुप के जो गुलाब,
उसकी खुशबू के चर्चे अब सारे शहर में है.,

 

Rose Day Shayari

 

ज़िन्दगी में कौन है, अपना पहचान जाओ,
मै गुलाब और तुम मेरी खुशबू जान जा.,

 

मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है,

ये तो दो दिलों की मुलाकात है.,

 

हर फूल आपको नए अरमान दे,

हर सुबह आपको एक नया सलाम दे,

जो आपका एक आंसू भी निकले,

तो खुदा आपको उससे दोगुनी खुशी दे.,

 

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा

कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,

की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से,

बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा.,

 

फूल बनकर मुस्कुराना जिंदगी,

मुस्कुरा के ग़म भूलाना जिंदगी,

जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,

हार कर खुशियाँ मनाना भी जिंदगी.,

 

Rose Day Special Shayari

दोस्तों अब आपको हम यह Special Rose Day Shayari पढ़ाने जा रहे जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी और जिससे आप अपने खास दोस्त को शेयर करके उसका दिल जीत सकते हो तो एयर पढे इन सभी Rose Day Shayri को बिना परेशानी।

 

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,

कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,

कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,

सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी.,

 

तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं,

तेरे होने का अहसास मेरी सांसे बयां कर जाती हैं,

ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं,

जिन्हें देख फिर से वो खुशियां जवां हो जाती हैं.,

 

हर सुबह आपको एक सलाम दे,

हमारी ये दुआ है तहे-दिल से,

अगर आपका एक आंसू भी निकले,

तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे.,

 

बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया है,

मेरी आंखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया है,

जरा तुम आकर तो देखो एक बार

तुम्हारे इंतजार में पूरे घर को सजाया है.,

 

फरवरी की धूप लेकर देखो आ गया प्यार का मौसम,

जाहिर है कई फूल खिलेंगे इस गुलशन में,

चलो एक बार फिर मिलते है भुलकर पुराने गम,

क्या फ़ायदा है यूँही ताउम्र तन्हा तन्हा गुजारने में.,

 

 

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं,
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं,
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता हैं,
कोई ज़िन्दगी में प्यार तोह,
कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता हैं.,

 

हर फूल आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से,
अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे.,

 

फूल खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राहो में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में,
कदम कदम पर मिले खुशियाँ आपको,
दिल देता हैं यही दुआ बार बार आपको.,

 

तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं,
तेरे होने का अहसास मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं,
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं,
जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं.,

 

गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं,
यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं.,

 

आपके होंटो पे सदा खिलते गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे.,

 

जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी ज़िन्दगी का पहला खवाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप.,

 

फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी,
मुस्कुराके गम भुलाना ज़िन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मानना भी ज़िन्दगी.,

 

बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं,
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं,
जरा तुम आकर तोह देखो एक बार,
तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं.,

 

जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तूम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तूम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन,
मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तूम.,

 

 

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ,
क्या खूबसूरत सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ.,

 

गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं,
यूँ ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं.,

 

मेरे आंसुओं में तू ही छुपी रहती हैं,
रोज आंखों से तू ही तो बरसती हैं,
किसी गुलाब की बेटी है तू शायद,
इसलिए मुरझाकर भी महकती हैं.,

 

गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए,
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे,
तू ऐसा खूबसूरत हिरा हैं,
की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए.,

 

लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे,
बन के महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे,
खुद को कभी अकेला मत समझना,
हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ख्यालों में मिलेंगे.,

 

इस चमन से जुदा हुआ एक गुलाब हूँ मैं,
खुद अपनी ही तबाही का जवाब हूँ मैं,
यूँ नजरे न फेर मुझसे ऐ मेरे सनम,
तेरी चाहतों में ही बर्बाद हुआ हूँ मैं.,

 

फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको.,

 

गुलाब तो टूट कर बिखर जाता है,
पर खुशबु हवा में बरकरार रहती हैं,
जाने वाले तो छोड़ कर चले जाते हैं,
पर एहसास तो दिलों में बरकरार रहते हैं.,

 

फूलों जैसी लवों पर हँसी हो,
जीवन में आपको कोई न बेबसी हो,
ले आये हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए,
बस इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो.,

 

प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं,
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं,
तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं.,

 

Conclusion

यही सभी Rose Day Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *