Saheli Shayari – दोस्तों हर लड़की की एक बेस्ट फ्रेंड जरूर होती जिसे हम सभी सहेली कहते है इनकी दोस्ती इतनी पक्की होती की यह अपने हर बात को एक दूसरे से शेयर करती और फिर किसी समस्या आने पर उसका खड़े होकर सामना भी करती है।

सहेली बहुत ही अच्छी होती जो आपका हाल चाल लेने के लिए आपके हमेशा करीब रहती साथ मे जब वह कुछ भी काम करती तो वह अपने साथी को अपने साथ रखती है। भले ही कहने को यह सहेली होती लेकिन कभी भी यह अपने आप को सहेली नहीं मानती बल्कि अपने आप को हमेशा बहन मानती है।

इस लिए अगर आपके पास भी ऐसी सहेली हो तो आप भी हमारी यह Saheli Shayari को पढ़ सकते हो साथ मे आप इनको अपने सहेली को भी भेज सकते हो क्योंकि आपकी सहेली आप को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानती और फिर जब आप उसे यह Saheli Shayari Image भेजेंगे तो उसे यह प्रतीत होगा की हमने आपको अपना सच्चा दोस्त बना के कोई गलती न की है।

इस लिए आप सभी इन Saheli Shayari को एक बार जरूर पढ़ना ताकि आप इन सभी Saheli Shayari Hindi को पढ़ने के बाद आप अपने दोस्तों को खूब याद करोगे खास कर अपनी सहेली को क्योंकि यह कोई ऐसी वैसी सहेली शायरी नहीं बल्कि बहुत की खास लेखकों द्वारा काही गई यह स्पेशल Meri Saheli Shayari है। इन्ही के साथ इनको भी पढे Mp4Moviez & Filmywap जानकारी के लिए।

 

Saheli Shayari Hindi

सहेली एक ऐसा अनमोल रत्न होता जिसकी जितनी ज्यादा तारीफ करो उतना काम होगा इस लिए आज हम आपको सबसे अच्छी Saheli Shayari Hindi आपको पढ़ाएंगे जो आपको काफी पसंद आने वाली है तो आइए सुरू करे पढ़ना इन सभी saheli shayari को बिना परेशानी।

 

तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे,

तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे,

क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त,

कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे.,

 

अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है,

चाँदनी के बिना चाँद कब पूरा होता है,

दोस्तों की भूल कर ज़िन्दगी कटती नहीं,

क्यूँकी हर एक फ्रेंड जरूरी होता है.,

 

शायरी मेरी सहेली की तरह ।मेंहदी वाली हथेली की तरह,

हर्फ़ की परतों में खुलती जा रहीज़िन्दगी जो थी पहेली की तरह.,

 

Sharab Shayari

 

आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,

मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है.,

 

तारों में अकेले चांद जगमगाता है मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता है,

काटों से मत घबराना मेरे दोस्त क्योंकि काटों में भी गुलाब मुस्कुराता है.,

 

saheli shayari

 

कुछ लड़कियों ने अपनी आइडी में प्राइवेसी सेटिंग तो ऐसे लगाई है,

जैसे अलकायदा के सारे आतंकवादी उनके ही पीछे पड़े हो.,

 

भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं हैं मेरा,

बल्कि भीड़ जिसके लिए खडी है वो बनना है मुझे.,

 

अंजाम की परवाह होती तो,

हम मोहब्बत करना छोड़ देते,

मोहब्बत में तो जिद्द होती है,

और जिद्द के बड़े पक्के हैं हम.,

 

हम अच्छे सही पर लोग ख़राब कहतें हैं,

इस देश का बिगड़ा हुआ हमें नवाब कहते हैं,

हम ऐसे बदनाम हुए इस शहर में,

कि पानी भी पिये तो लोग उसे शराब कहते हैं.,

 

एक मुस्कराहट का सही अर्थ,

बस’ एक बच्चा बता सकता है,

बड़े लोगों की मुस्कराहट में,

काफ़ी अर्थ हुआ करते हैं.,

Chai Shayari

 

लोग रूप देखते है हम दिल देखते है,

सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,

लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,

हम दोस्तो मे दुनिया देखते है.,

 

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,

मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,

कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,

होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी.,

 

तू दूर है मुझसे और पास भी है,

तेरी कमी का एहसास भी है,

दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहाँ में,

पर तू प्यारा भी है और खास भी है.,

 

हर तरफ कोई कीनारा न होगा,

गैरों का क्या अपनों का भी सहारा न होगा,

कर लो आजमाइश तुम सारी दुनियाँ की,

मेरे जैसा कोई और दोस्त तुम्हारा न होगा.,

 

रौशनी के लिए दिया जलता हैं,

शमा के लिए परवाना जलता हैं,

कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं,

और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं.,

 

saheli shayari images

 

रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो,

की उसके दिल के सारे गम चुरा लो,

इतना असर छोर दो किसी पे अपना,

की हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो.,

 

ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती,

दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,

ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,

अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती.,

 

दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,

जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था.,

 

सवाल पानी का नही प्यास का है,

सवाल मौत का नही साँसो का है

दोस्त तो बहुत है दुनिया में,

मगर सवाल दोस्ती का नही विश्वास का है.,

 

दोस्त तो दोस्त होता है, उसकी कोई जात या धर्म नही होता,

वो ख़ुशी के टाइम पे भी गालियाँ सुनता है और बुरे टाइम पे भी.,

 

Nida Fazli Shayari

 

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है.

ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है.,

 

तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे,
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे,
क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त,
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे.,

 

हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे,
हम गहरी उदासी में भी प्यार ले आएंगे,
दोस्तों आप एक बार दिल से आवाज़ तो दो,
हम तो आपके लिए मौत से भी साँसे उधार ले आएंगे.,

 

अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है,
चाँदनी के बिना चाँद कब पूरा होता है,
दोस्तों की भूल कर ज़िन्दगी कटती नहीं,
क्यूँकी हर एक फ्रेंड जरूरी होता है.,

 

दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं,
चाँद-सितारों से हो तो जन्नत कहते हैं,
हसीनों से हो तो मोहब्बत कहते हैं,
और आपसे हो तो उसे किस्मत कहते हैं.,

 

saheli shayari hindi

 

सवाल पानी का नहीं, प्यास का है,
सवाल मौत का नहीं, साँस का है,
दोस्त तो दुनिया में बहुत है मगर,
सवाल दोस्ती का नहीं प्यार का है.,

 

आपके प्यार की इनायत चाहिए,
दिल है बे-घर उसे एक घर चाहिए,
बस यही साथ चलते रहो ऐ-दोस्त,
ये साथ हमें उम्र भर चाहिए.,

 

कभी अँधेरा तो कभी शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी,
कभी कुछ माँग के तो देखो यारो,
होंठो पे हसी और हथेली पे जान होगी.,

 

कुछ मीठे पल हमेशा याद आते है,
पलकों पे आंसू छोड़ जाते है,
कल कोई और मिले तो हमें न भूलना,
क्योंकि दोस्ती के रिश्ते जिंदगी भर काम आते है.,

 

नज़र हमारी नज़र तुम्हारी,
दिल की नज़र उतारी,
नज़र ने देखा नज़र को ऐसे,
की नज़र न लगे इस दोस्ती को हमारी.,

 

Meri Saheli Shayari

दोस्तों अब आइए आपको कुछ अलग और बहतरीं स Meri Saheli Shayari की अच्छी और स्पेशल शायरी आपको पढ़ाने जा रहे जिसे आपको जरूर पढ़ना चहाइए साथ मे हम आपको Saheli Shayari Pic भी आपको देंगे।

 

इतना भी न रूठो मेरे यार की,
मेरे दोस्त मेरा भी दिल टूट जाये,
हम इतने बेदर्द दोस्त नहीं है की,
आपको दर्द देकर ये दोस्त चुप रह जाये.,

 

हमारे पास आपकी “दोस्ती” का नजराना है,
लेकिन दिल तो आपकी दोस्ती का दीवाना है,
नए दोस्त मिले तो भुला न देना हमें,
क्यूंकि यह दोस्त आपका पुराना है.,

 

मुद्दत से दूर थे आप और हम,
किस्मत ने जब मिलाया तो अच्छा लगा,
सागर से गहरी आपकी दोस्ती,
तैरना तो आता था मगर डूबना अच्छा.,

 

बेशक कुछ पल का इंतजार मिला हमको,
पर खुदा से बढ़ कर प्यार मिला हमको,
न रही तमन्ना किसी जन्नत की,
ऐ दोस्त तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला हमको.,

 

खुशियाँ इतनी हो की आँखों में आँसू जम जाये,
लम्हें हो इतने हसीन कि वक्त भी थम जाये,
दोस्ती निभायेंगे हम आपसे इस तरह,
की साथ गुज़रा हर पल ज़िन्दगी बन जाये.,

 

saheli shayari pic

 

पूछा मुझ से चाँद सितारों ने,
तुझे भुला दिया तेरे जिगरी यारो ने,
मैंने मुस्कुराते हुए कहा,
भूल तो नहीं सकते कमिने,
बस लगे होंगे किसी को पाटने में.,

 

खुदा की बनाई कुदरत नहीं देखी,
दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी,
जो कहता है दूरी से मिट जाती है दोस्ती,
उस ने शायद हमारी दोस्ती नहीं देखी.,

 

God ने इश्क़ का रिश्ता बना दिया,
किसी को दुश्मन किसी को कातिल बना दिया,
डूब न जाए कोई इश्क के दरिया में इसलिए,
आप जैसे दोस्तों को साहिल बना दिया.,

 

दोस्त की दोस्ती से ज़िन्दगी सुनहरी होती है,
साथ उसके टूटि हर आस पूरी होती है,
मिले दोस्त ऐसा समझ जाये दिल की बात,
फिर कहा कोई भी बात ज़रूरी होती है.,

 

रिश्तों के बंधन को विश्वास नहीं कहते,
हर आंसू को जज़्बात नही कहते,
किस्मत से मिलते है दोस्त जिंदगी में,
इसलिए दोस्ती को कभी इत्तेफ़ाक़ नहीं कहते.,

 

हम वो फूल है जो रोज़ रोज़ नहीं खिलते,
है वो होंठ हैं जो कभी नहीं सिलते,
हम से बिछडो गे, तो एहसास होगा तुम्हें,
हम वो दोस्त हैं जो रोज़ रोज़ नहीं मिलते.,

 

लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,

सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,

लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,

हम दोस्तो मे दुनिया देखते है.,

 

हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,

दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,

चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,

आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता.,

 

ज़िन्दगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हों,

याद हमें रखना चाहें पास हम ना हों,

कयामत तक चकता रहे ये प्यारा सा सफर,

दुआ करे कि कभी ये रिश्ता खतम ना हो.,

 

तारों में अकेले चांद जगमगाता है,

मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता है,

काटों से मत घबराना मेरे दोस्त,

क्योंकि काटों में भी गुलाब मुस्कुराता है.,

 

 

हर नमी में तेरी कमी तो रहेगी,

आँखे कुछ नम तो रहेगी,

ज़िन्दगी को हम कितना भी सवांरेगे,

हमेंशा आप जैसे दोस्त की कमी रहेगी.,

 

दोस्त का प्यार दुआ से कम नही होता,

दोस्त दूर हो फिर भी कोई गम नही होता,

प्यार में अक्सर कम हो जाती है दोस्ती,

पर दोस्ती में प्यार कभी कम नही होता.,

 

अगर आपकी पलखो पे ख़्वाब रख जाएं कोई,

अगर आपकी सांसो पे नाम लिख जाएं कोई,

इस लिए ये वादा करो भूलोगे नही हमे,

अगर हमसे भी प्यारा दोस्त मिल जाएं कोई.,

 

यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो.,

 

दोस्ती किस से न थी किस से मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था.,

 

जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,
यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,
खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,
अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते.,

 

एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे.,

 

अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा.,

 

जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है.,

 

प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो.,

 

 

एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा,
तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है,
दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ,
वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है.,

 

एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे.,

 

कहीं अँधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी,
कुछ माँग कर तो देखो दोस्त,
होंठों पर हँसी और हथेली पर मेरी जान होगी.,

 

शुक्रिया ऐ दोस्त मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए,
हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है तो हर ख़ुशी पर मेरा नाम लिख गया है,
शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए.,

 

वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे.,

 

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है,
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है.,

 

वादा करते हैं आपसे हमेशा दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेगी आपको नहीं सतायेंगे,
जरुरत कभी पड़े तो दिल से पुकार लेना,
किसी और के दिल में होंगे तो भी चले आएंगे.,

 

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है.,

 

Conclusion

यही सभी Saheli Shayari आप सभी को काफी पसंद आई होंगी अगर नहीं तो आप हमे कमेन्ट मे बताए हम अपने अगले पोस्ट व  Hindi Shayari मे कुछ अच्छा सुधार करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *